Translate

Saturday, October 27, 2018

डग्गेमार वाहनों से प्रशासन वेखबर, कभी भी हो सकता है हादसा

आगरा।। शहर में डग्गामार वाहनों पर अंकुश लगाने के तमाम उपाय नाकाम साबित होते नजर आ रहे हैं। यहां आगरा शहर के लोगों को डग्गामार वाहनों के आतंक से निजात नहीं मिल सकी है। सबसे ज्यादा बुरी हालत आगरा के खंदौली पर है। यहां डग्गामार वाहन चालकों का कानून चलता है अधिकारी आदेश जारी करते हैं दो-तीन दिन तक उसके आदेश का पालन होता है। और उसके बाद फिर से डग्गामार वाहन चालकों की कानून चलने लगती है। डग्गेमार वाहन चालक खंदौली और टेडी बगिया के बीच सड़क पर अड़े तिरछे वाहन खड़े कर धड़ल्ले से सवारि भरते हैं। सवारियों को पकड़ पकड़ कर अपने वाहनों पर बिठाया जाता है। इसके अलावा आगरा से खंदौली और टेडी बगिया के बीच चलने वाले टेंम्पो चालकों की आराजतक से लोग परेशान हैं। यहां भी जीटी रोड पर टेंम्पो खडे कर सवारिया भरी जाती हैं। इनकी इस हरकत को रोकने के लिए तैनात यातायात सिपाही मूकदर्शक बने रहते हैं। वहीं आगरा एआरटीओ का कहना है कि डग्गामारी मुख्य रूप से आगरा मार्ग पर टेम्प चालकों के खिलाफ समय-समय पर अभियान चलाया जाता है और कूछ दिनों पहले 6 वाहनों को बंद और 34 वाहनों का चालान हुआ था। और बसों की डग्गामारी जलेसर रोड और आगरा से दाऊजी रोड पर है। इसमें 3 बसें बन्द हुई थी और 5 बसों का चालान हुआ था जिसमें  जुर्माना भी वसूला गया। फिर भी डग्गेमार वाहन चालक अपनी मनमानी करने से नहीं चूक रहे हैं।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

प्रशासन पुलिस के द्वारा किसानों और आम लोगों पर हो रहे अत्याचार

आगरा।। थाना बरहन में पीआरवी 43 पर तैनात दरोगा और ड्राइवर सत्यपाल की दबंगई चलती है ,बनावटी बातों का हवाला देकर करते हैं अवैध वसूली  टैक्टर ड्राइवर के आरोपो के अनुसार बरहन नागला गोल फाटक पर ट्रैक्टर के आगे 100 नम्बर ग‍ाडी  निकल  रही थी तभी अचानक से ढलान होने के  कारण पीछे आ रहे ट्रैक्टर मे लग गई तभी ट्रैक्टर ड्राइवर को टैक्टर  से उतार लिया और 100 नम्बर ड्राइवर और दरोगा गाड़ी में नुकसान होने का हवाला देने लगे और ट्रेक्टर ड्राइवर को काफी धमकियां भी दी और बिना गलती के ट्रैक्टर ड्राइवर से मौजूदा स्थिति में 4500 रुपये भी छीन लिए मामला वहीं रफा दफा किया ट्रैक्टर ड्राइवर बरहन रेलवे फाटक के दूसरी तरफ से अपना ट्रैक्टर सही करा कर ला रहा था पहले भी दरोगा ड्राइवर के खिलाफ कई मामले सामने आ चुके हैं कुछ समय पहले आवलखेडा में एक टेम्पो चालक के साथ भी ऐसा ही कुछ हुआ था एक टेम्पो वाले का टेम्पू रात्रि में धोखे से खाई में पलट जाने पर उसे बिना गलती के थाने में लाकर बंद किया और पूरी रात उसे थाने में ही रखा मौके पर टेम्पू चालक ने अपने कागज भी दिखाये मगर 100 ड्राइवर फिर भी नहीं माना और थाने लाकर बंद करा दिया सुबह टेम्पू चालक के रिश्तेदारों को बुलाकर उनसे पैसों  की मांग की जब रिस्तेदारों ने 4000 दे दिये टेम्पो सहित टेम्पू चालक भी  को छोड़ा और मामला वहीं निपट गया आखिर क्या कर रहा है प्रशासन पुलिस के द्वारा क्या किसानों और लोगों पर इसी प्रकार होते रहेंगे अत्याचार क्या इसी प्रकार खुलेआम पुलिस वाले करेंगे वसूली उच्चा अधिकारी भी नहीं उठाते ऐसे पुलिस वालों के खिलाफ कोई भी कदम बरहन थाना बन कर रह गया है वसूली का अड्डा डग्गेमार से भी होती है हफ्ता वसूली।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, October 26, 2018

511 छात्रो पर एक सहायक अध्यापक पढाई का बंटाधार ,बीएसए का आदेश भी हवा मे

आगरा।। प्राथमिक विद्यालय श्यामो की हालत बहुत ही खराब है यहाँ 511बच्चो पर मात्र एक सहायक अध्यापक है व एक शिक्षामित्र तेनात है जिस सम्बन्ध में कई बार विभाग को लिखित शिकायती पत्र देकर अव गत कराया लेकिन कुछ नही हुआ ,पिछले दो महीने से तो लगतार लिखित मे शिकायत की जा रही है लेकिन कुछ नही हो रहा है हाँ पिछली आख्या मे बेसिक शिक्षा अधिकारी ने अपनी आख्या मे दो अस्थाई अध्यापक भेजने का लिखित आश्वसन 28 सितम्बर को दिया था लेकिन आज तक महावीर व फराज मलिक विध्यालय नही आये ,एक अध्यापक 16अक्तूबर से जरुर आया गया है। वही लोगो की मांग है कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य हेतु अबिल्म्ब 12अध्यापक भेजने का कष्ट करे।जेसे नोफरी मे 121 बच्चे रेजिस्टर्ड है। 7अध्यापक है !जुनियर हाई स्कूल फतेहाबाद (थानेके सामने) मे 30 बच्चे 7अध्यापक है। वही समाजसेवी विजयसिंह लोधी(मुखिया)ने मुख्य विकासअधिकारी से अबिल्मब गाँव का दौरा कर समस्या का हल करने की माँग की है।दूसरी ओर श्री लोधी ने चेतवनी दी है कि यदि आपने जल्दी ध्यान नही दिया तो 30 से श्यामो मे विद्यालय के गेट पर भूखहडताल पर बेठ जाऊंगा जिसकी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

75 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद के साथ पांच पर मुकदमा हुआ दर्ज

रायबरेली।। जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री व जिला आबकारी अधिकारी राजेश्वर के निर्देशन पर अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत आबकारी पुलिस टीम ने महाराजगंज थाना क्षेत्र व मिलएेरिया थाना क्षेत्र के कई गांव में छापेमारी कर 75 लीटर अवैध कच्ची शराब व शराब बनाने के उपकरण बरामद किया है पुलिस टीम ने 5 व्यक्तियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला पंजीकृत किया है आबकारी पुलिस टीम के मुताबिक थाना मिल एरिया के  दिल्लीहार व मक्कू का पुरवा थाना महाराजगंज क्षेत्र के खैरा गांव में छापेमारी कर अलग अलग लोगों के पास 75 लीटर कच्ची शराब बरामद किया है वही पुलिस टीम ने शराब बनाने के उपकरण सहित कुंतलों की तादात में लहन बरामद किया है, छापेमारी टीम में आबकारी निरीक्षक सदर पुष्पेंद्र मिश्रा राघवेंद्र तिवारी नृपेन्द्र तिवारी विनीत शुक्ला अभय सिंह गोविंद आदि आबकारी टीम मौजूद रही आबकारी  निरीक्षक सदर पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया कि त्यौहार को मद्देनजर रखते हुए संबंधित अधिकारियों के निर्देशन पर अवैध शराब बनाने व बेचने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है जिले के तमाम ऐसे नामित गांव है जहां पर अवैध शराब का कारोबार किया जा रहा है जिन्हें चिन्हित कर कार्यवाही की जा रही है मिश्रा ने बताया कि इसके बावजूद भी लगातार कार्रवाई चलती रहेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

परिवहन विभाग व लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी एवं चालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन

आगरा।।परिवहन विभाग व लोकल टूरिस्ट एसोसिएशन के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा संगोष्ठी एवं चालक स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें  शहर की यातायात व्यवस्था पर प्रकाश डाला गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी अनिल कुमार सिंह ने कहा कि एक नवंबर से जो भी यातायात नियमों का पालन नहीं करेगा उस पर प्रशाशनिक कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि जिस किसी ऑटो रिक्शा चालक के पास लाइसेंस, वर्दी व नेम प्लेट चस्पा नहीं होने पर उसके विरुद्ध कार्यवाही की जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे व चालकों, कुलियों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें दवाइयां वितरित की गईं। कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अनिल कुमार सिंह, सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन) ज्ञान मोहन, उप परिवहन आयुक्त जे.एस.कुशवाह आदि प्रमुख उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

अमर शहीद गणेश शंकर विधार्थी जी का बडी ही श्रद्धा भाव से जन्मदिन मनाया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।कानपुर नगर अमर शहीद महान पत्रकार स्वा०गणेश शंकर विधार्थी जी का जन्मदिन पूरे शहर मे अनेको जगह बडे ही उत्साह के साथ मनाया गया। पाण्डू नगर स्थित गणेश शंकर विधार्थी इण्टर कालेज मे सुबह 11 बजे विधालय उप प्रधानाचार्य  राजेन्द्र पाण्डेय के नेतृत्व मे विधालय के सभी अध्यापको और अध्यापिका व कर्मचारियों ने समस्त विद्यालय परिवार ने विधार्थी जी का जन्मदिन बहुत उत्साह के साथ मनाया विधालय मे लगी विधार्थी जी की प्रतिमा पर फूल माला चडाये तथा विधालय मे उपस्थित छात्र ,छात्राओ को सभी शिक्षकों ने बारी-बारी से विधार्थी जी के जीवन और देश के लिये किये गये त्याग के विषय मे बताया गया तथा छात्रों ने भी विधार्थी जी के जीवन पर छोटे छोटे कार्यक्रम किये कार्यक्रम के बाद छात्रों को बिस्कुट व टाफियां वाटी गयी वर्तमान मे विधालय की प्रबंध समिति भ्रष्टाचार के मामले मे शासंन द्वारा भंग कर दी गयीं है वहाँ पर शासन ने अपना कन्ट्रोलर नियुक्त कर रखा है विधालय परिवार ने विधार्थी जी का जन्मदिन हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी बडी धूम धाम से मनाया इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से के०के०चौबे,कुलदीप यादव, सुनीता, प्रमोद पाण्डेय,शुक्रलाजी,राजेश बाबू, आगिनिहोत्री जी ,विक्रम जी,अनूप तिवारी, महेन्द्र, विभूती, शिवप्रकाश,जय कुमार,कुलदीप, आदि अध्यापक व कर्मचारी मौजूद रहे।

वाल्मीकि जी ने रामायण की रचना कर मानवता का कल्याण किया है : जयप्रकाश अग्नीहोत्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । महानगर कांग्रेस कमेटी द्वारा आध्यात्मिक युगपुरुष महर्षि बाल्मीकि जयन्तीके पावन अवसर पर पूर्व की भांति इस वर्ष भी कांग्रेस मुख्यालय तिलक हाल मे उनके चित्र पर माल्यार्पण व पुष्पांजलि अर्पण के बाद आयोजित संगोष्ठी मे महानगर कांग्रेस अध्यक्ष हरप्रकाश अग्निहोत्री ने बाल्मीकि जी को विश्व का महान पद प्रदर्शक महापुरुष बताते हुए कहा कि बाल्मीकि जी ने जहां राम को आराध्य मानकर कठिन तपस्वी जीवन को अंगीकार करके रामायण जैसे महाकाव्य को रचकर सम्पूर्ण विश्व की मानवजाति के लिए पथ प्रदर्शन का कार्य किया वहीं मानवीय संवेदनाओं को उत्कृष्ट बनाने के लिए मनसा वाचां कर्मणा व्यवहार का उद्घोष करके विश्व मे अपनी विद्ववता के लिए महामानव बनकर अमर हो गये। महर्षि बाल्मीकि के आध्यात्मिक उपदेश आज भी प्रासंगिक है जिन्हे अपनाकर सम्पूर्ण मानव विश्व समाज सुख और सामृद्ध की ओर अग्रसर हो सकता है।कार्यक्रम का संयोजन राजू कश्यप एड0 ने व सभा संचालन के0के0 तिवारी ने किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भूधर नारायन मिश्र, निजामुद्दीन खां, शंकर दत्त मिश्र, शरद मिश्रा, इकबाल अहमद, कमल जायसवाल, ग्रीनबाबू सोनकर, श्यामदेव सिंह, सुबोध बाजपेयी, सैमुअल सिंह लकी, हलीम उल्ला खां, गुलाब सिंह कोरी, नौशाद आलम मंसूरी, महेन्द्र भदौरिया, संतोष शुक्ला, अफजाल चैधरी, बैतुल खां मेवाती, त्रिलोकी त्रिवेदी, राजेन्द्र बाल्मीकि, राकेश मिश्रा, माया बाजपेयी, सुषमा सोनकर, चन्द्रमणि मिश्र, बिपिन तिवारी, अफलाक अहमद, मुईन खां, इम्तियाज कुरैशी, सानू बुन्देला, अमिताभ मिश्रा, सुरेश गुप्ता, लालमन आजाद व महताब आलम आदि ने भी महर्षि बाल्मीकि को श्रृद्धासुमन समर्पित किए।

विधवा व वृद्धा पेंशन 500से 3000 तथा नियम बदलने की माँग

आगरा। समाज सेवी विजयसिंह लोधी( मुखिया) ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री आदित्य नाथ जी से विधवा व वृद्धा पेन्शन के नियम को बदलने तथा पेन्शन को 500से बढाकर 3000 रुपये किये जाने की माँग की है।श्री लोधी ने बताया कि उत्तर-प्रदेश सरकार ने बर्तमान मे विधवा वी वृद्धा पेन्शन का जो नियम बनाया है वो इस कलयुग मे इन बेसहाराओ के लिये ठीक नही है क्योंकि नियम के अनुसार विधवा महिला को तभी पेन्शन मिल सकती है जव उसका बारिस 18 वर्ष से कम का हो। तथा 18वर्ष का होने पर काट दी जाती है !एसा ही वृद्धा पेन्शन धारको के साथ होता है जिनके बारिस 18 वर्ष से कम उम्र के होते है उनको पेन्शन मिल सकती है जब उनका वारिस 18 बर्ष का हो जाता है उसकी पेन्शन विभाग काट देता है !श्री योगी जी से अनुरोध है कि पूरे प्रदेश मे आंख फेलाकर देख लो कि कितने वारिस(बेटे) की शादी होने के बाद अपने वृद्ध मातापिता की देखभाल करते है, बहुत कम लोग ही अपने माता पिता की देखभाल(सेवा) दूसरी ओर बिधवा का भी यही हाल होता है ! जब उसका वारिस 18वर्ष का हो जाता है तब उसकी पेन्शन काट दी जाती है !जबकि स्थिति बिल्कुल उल्टी होती है बेचारी विधवा का हाल बहुत ही खराब हो जाता है वारिस उससे अलग हो कर अपन बच्चो को पाल रहा होता है व मुड़कर भी अपनी माँ को नही देखता तथा लडाईया और शुरू हो जाती है वो दुश्मन बन जाता है साथ ही उन्होंने अबिल्म्ब इस कानून मे सशोधन कर विधवाओ को आजीवन व वृद्धजनो को 60 वर्ष की उम्र के बाद जीवन भर पेन्शन दी जाये की अपील की । पूरे प्रदेश मे एक जांच दल गठित कर पीड़ितों के मन की बात टटोल कर पता करे, समाजसेवी विजय सिंह लोधी मुखिया ने इन विधवा व वृद्धा व दिव्यांग पेन्सन जो 500 रुपये दी जा रही है जो ऊँट के मुँह मे जीरा है ! जो इनके साथ क्रूर मजाक है इतने रुपयो से चाय भी महीने भर की नही मिल सकती आप उसे देख सकते है कि केसे इनका गुजारा हो सकता है इसलिए पेन्शन 500 से बढाकर 3000 रुपये प्रति माह की जाये।।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

4 महीने से खराब टीटी एचपी की टंकी खराब,ग्रामीण परेशान

आगरा।। तहसील एत्मादपुर के ब्लॉक खंदौली क्षेत्र के ग्राम पंचायत हाजीपुर खेड़ा के गांव सोने में 4 महीने से खराब टीटी एचपी की टंकी खराब पड़ी हुई है जिसके चलते ग्रामीणों को पेयजल की समस्या गांव सोने महोशरी महिला का कहना है कई बार प्रधान राजकुमारी और तहसील दिवस में शिकायत के बाद भी समस्या का कोई निस्तारण नहीं हुआ है ग्रामीणों ने बताया  की प्रधान राजकुमारी का कहना है कि हमको आप ने वोट नहीं दिए तो हम आपकी क्या सुने और मिथिलेश का कहना है कि प्रधान द्वारा हमसे 500 रुपये की धनराशि मांगी गई जब हम ने मना किया तो उन्होंने हमारे शौचालय का फॉर्म कैंसिल करा दिया। सोचने की बात तो यह है कि उच्च अधिकारियों का कहना है कि अगर खुले में शौच जाओगे तो उनके खिलाफ कार्यवाही होगी अब सरकार द्वारा शौचालय आई नहीं तो गरीब जनता क्या करेगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार्तिक मास मे गंगा स्नान फलदायी होता है : शरदेन्दु त्रिपाठी

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र      
कानपुर। चातुर मास से कम नही होता कार्तिक का महीना जिसमे भोले नाथ के पुत्र कार्तिकेय का जन्म हुआ था। जिन्हे देव लोक की क्रतिकाओ से सज्जित किया गया था। भोले नाथ ने वरदान दिया था जिसके चलते इस मास मे जो भी भक्त गंगा मे डुबकी लगाता है उसे पूर्ण पुण्य फल की प्राप्ति होती है। उन्होने बताया आषाढ़ मास मे भगवान नारायण जो शयन करते है वे इस माह मे देव ठानी एकादशी को उठते है तुलसी की कथा जो शिवपुराण मे व्रितान्त आता है कुल मिलाकर यह माह पुण्यदायी माह है इस माह किया गया धर्म पुण्यदायी होते है।