Translate

Thursday, October 25, 2018

अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने राष्ट्रीय जनता पार्टी के नाम से नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया

आगरा।। अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवीण तोगड़िया ने राष्ट्रीय जनता पार्टी के नाम से नई राजनीतिक पार्टी का गठन किया है। इसी उपलक्ष्य में राष्ट्रीय बजरंग दल के विभाग अध्यक्ष गोविंद पाराशर ने सेंट जॉन्स चैराहे पर मिष्ठान वितरण के साथ साथ आतिशबाजी भी की।गोविंद पाराशर ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राम मंदिर बनाने के वादे के साथ सत्ता में आई थी। विभाग अध्यक्ष ने यह भी कहा कि 2019 लोकसभा चुनावों में यदि राष्ट्रीय जनता पार्टी सत्ता में आती है तो सभी हिंदुओ को रोजगार, किसानों का कर्ज माफी, सस्ती शिक्षा के साथ साथ महिलाओं को सुरक्षा प्रदान करना प्राथमिकता रहेगी। कार्यक्रम में राष्ट्रीय बजरंग दल कर विभाग अध्यक्ष गोविन्द पाराशर, बल्देव बघेल, जिलाध्यक्ष संजय जाट, अतुल चौहान, नागेश शर्मा, अजय तोमर, जितेंद्र राजपूत, पारस राठौर, रंजीत कुमार, हिमांशु ठाकुर, आशीष कुशवाहा, पवन पाराशर आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मोबाइल की बैटरी फटने से तीन लोग झुलसे

आगरा ।। थाना खंदौली क्षेत्र के गाँव नादऊ में मंगलवार की शाम एक दुकान में मोबाइल की बैटरी फटने  से आग लग गई हादसे में दुकानदार सहित तीन लोग झुलस गये साथ ही हजारों रुपये का सामान जल कर खाक हो गया गाँव नादऊ निवासी विकाश रावत पुत्र धर्मवीर रावत की गाँव मे ही लक्ष्मी मोबाइल रिपेयरिंग सेन्टर के नाम से दुकान है। मंगलवार की शाम दुकानदार मोबाइल की मरम्मत कर रहा था इसी दौरान मोबाइल की बैटरी फट गई जिससे पास में रखे केमिकल ने आग पकड़ ली देखते ही देखते पूरी दुकान जलने लगी लपटों के कारण दुकान पर बैठ दुकानदार विकाश के अलावा वहा मौजूद रवि और पंकज निवासी नादऊ भी झुलसे गए चीख पुकार सुनकर लोगों की भीड़ जमा हो गई झुलसे से होए तीनो लोगों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया दुकानदार के मुताबिक आग से दुकान में रखा सारा सामान जल कर राख हो गया है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

यूपी के सभी न्यायालयो व दीवानी परिसरो पर रेम्प व सीसी टीवी केमरे लगवाये जाने की माँग

आगरा।। समाजसेवी विजयसिंह लोधी(मुखिया) ने उत्तर प्रदेश के मुखिया श्री आदित्य नाथ योगी से यूपी के सभी न्यायालय व दीवानी परिसरों मे दिव्यांग भाई -बहिनो की सुबिधा हेतु रेम्प व जनहित सीसीटीवी केमरा व दीवारों की सफ़ाई किये जाने की माँग की है ।श्री लोधी ने वताया कि दिव्यान्ग भाई बहिनो के लिये न्याय पाने के लिये किसी भी दीवानी परिसर में व्हील चेयरो के लिये रेम्प नही बनाये गये हैं जिससे दिव्यांगजनो को भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है 'तथा न्याय पाने के लिये किसी भी अधिकारी व श्री मान जज सहाब के न्यायालय मे नही पहुँच पाते हैं इसके लिये कई बार शासन को लिखा भी गया है लेकिन किसी भी विकलान्ग कल्यान अधिकारी व सचिव ने अभी तक उक्त कार्य को नही कराया है ।समाजसेवी विजय सिंह लोधी (मुखिया) ने सभी परिसरों मे जनता व वकीलों द्वारा दीवानी परिसरो को तम्बाकू की पीकों से लाल कर दिया है उनको तत्काल सफ़ा कराया जाय तथा सभी परिसरों में सी.सी.केमरे लगबाये जाये व गंदगी करने बालो पर कठोर कार्यवाही हो .जो गंदगी करे उसकी पहचान कर उसको दंडित करने का प्रावधान किया जाय । श्री लोधी ने अबिलम्ब मुख्यमंत्री महोदय से जनहित मे पूरे प्रदेश मे न्यायालय परिसरों सुबिधानुसार दिव्यान्ग भाई बहिनो की व्हील चेयरों के लिये रेम्प तथा सी.सी.केमरा व दीवारों की सफ़ाई कराये जाने की माँग की है ।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर मंडी में किसानों का हो रहा शोषण

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
लखीमपुर खीरी।। एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने के लिए वचनबद्ध है और दूसरी तरफ लखीमपुर मंडी में किसानों का धान उल्टी बोली लगाकर बेचा जा रहा है जबकि पूरे देश में किसी भी मंडी में उल्टी बोली नहीं लगाई जाती जब किसानों ने अपने संगठन को साथ लेकर व्यापारियों से बातचीत करनी चाही कि यहां पर फसलों को सीधी बोली लगाकर बेचा जाए इसमें सचिव महोदय को भी साथ लिया गया तो कल जब सीधी बोली लगाना शुरू करी गई तो धान अच्छे रेट पर बिका जिसमें सचिव मंडी समिति,एसडीएम लखीमपुर, सिख संगठन प्रदेश अध्यक्ष जसवीर सिंह विर्क व जिला कमेटी के पदाधिकारी गण मौजूद रहे धान की बोली बढ़िया रेट में दी गई जब सचिव,एसडीएम,व संगठन के लोग वहां से चले गये तो पवन गुप्ता की आढ़त पर धान का रेट डाउन कर दिया गया जिससे किसान असंतुष्ट हुए किसानों का कहना है कि बोली सीधी ही लगे जिस से हमें उचित मूल्य मिले ।बताते चलें कि इसमें कुछ व्यापारी जो बाहर देहात से किसानों के घरों से माल खरीद कर लाते हैं आढ़तियों से मिलकर सीधी वोली को सुचारू चलने देने में दिक्कत कर रहे हैं। सचिव महोदय ने किसानों को बताया कि किसान अपना पंजीकरण करायें व सरकार के मानक के अनुसार धान की फसल मंडी में लायें तो किसानों के धान की फसल सरकारी मुल्य पर सैंटर पर बिकवा दिया जाएगा।आप को वता दें कि आज भी उल्टी वोली ही लग रही है

Wednesday, October 24, 2018

थाना सदर बाजार पुलिस को मिली बडी सफलता

शाहजहाँपुर।सर्राफा व्यवसाई के यहां लाखों की डकैती का पुलिस ने किया खुलासा,पुलिस ने दो बदमाशों को लूट का माल सहित किया गिरफ्तार । 25 हजार नगदी, लाखों के जेवरात बरामद,7 अक्टूबर को बदमाशों ने सर्राफा व्यवसाई के  घर डाली थी डकैती, घटना स्थल से काफी दूर लगे सी सी टी वी कैमरे ने खोला डकैतों का राज । थाना सदर बाजार के जलाल नगर मोहल्ले की घटना। पुलिस अधीक्षक ने घटना का खुलासा करने बाली पुलिस टीम को इनाम देने की कही बात ।।

शाहजहांपुर से आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर भ्रमण करते हुए गल्लामंडी पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम

राज्याभिषेक के साथ श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी पदाधिकारियों का किया सम्मान

फिरोजाबाद।। श्री सनातन धर्म रामलीला कमेटी फिरोजाबाद के तत्वावधान में उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला मंचन का रविवार को राज्याभिषेक एवं राजगददी मिलने के साथ ही समापन हुआ। रामलीला मैदान से मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम, माता जानकी और भ्राता लक्ष्मण, भरत व शत्रुघ्न के साथ राम भक्त हनुमान के स्वरूप रथ में बैठकर  प्राचीन श्री राधा कृष्ण मन्दिर पहुंचे जहां विश्राम पश्चात रथ में बैठकर सदर बाजार, मुहल्ला अट्टावाला, सब्जी मंडी होते हुए गल्ला मंडी पहुंचे। मार्ग में जगह जगह पर स्वरूपों की आरती उतारी गई और प्रसाद वितरण किया गया। मार्ग में विधुत की आकर्षक सजावट और नगर निगम के जलकल विभाग फिरोजाबाद द्वारा टैंकर से जल का छिड़काव एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा विशेष सफाई की व्यवस्था पार्षद पति कृष्ण मुरारी अग्रवाल की देखरेख में किया गया।पंचमुखी महादेव मंदिर पहुंचकर सभी स्वरूपों ने शिवजी की पूजा अर्चना की। गल्ला मंडी समिति द्वारा मंच पर सभी स्वरूपों को स्थान दिया गया।राज्याभिषेक पश्चात परंपरागत तरीके से भगवान राम के राज्याभिषेक किया गया और रामदरबार के सभी स्वरूपों की श्री सनातन रामलीला महोत्सव समिति के पदाधिकारियों एवं नगर वासियों ने आरती उतार कर आशीर्वाद लिया। राज्याभिषेक पश्चात भगवान राम का डोला राजगददी हेतु रामलीला मैदान के लिये चला जहां मर्यादा पुरुषोत्तम श्री रामचन्द्र को राजगददी की लीला मंचन के साथ उत्तर भारत की प्रसिद्ध रामलीला मंचन का समापन हुआ। रामलीला मैदान में रात को रसिया के मंचन का दूर दूर से आये रामभक्तों ने आनन्द लिया।इस अवसर पर निगम महापौर सुश्री नूतन राठौर सहित, क्षेत्रीय पार्षद कृष्ण मुरारी अग्रवाल, सत्यवीर गुप्ता, आर.पी. सिंह यादव, श्याम सिंह यादव, उमेश यादव, गिर्राज यादव, सोनू यादव, मनीष अग्रवाल, पंकज परमार, अतुल अग्रवाल, जीतेश अग्रवाल, व अन्य रामभक्त कार्यक्रम में शामिल रहे।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्नी के प्रेमी ने की पति की हत्या खुला हत्या राज

आरोपी ने किया जुर्म कबूल कूड़े के ढेर में मिला शव

दो दिन पहले घर से गायब हुआ था मृतक थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी

आगरा।। एत्मादपुर के नजदीकी गांव सतोली  मोहल्ला  दो दिन पहले वे  एक व्यक्ति के अंधे कत्ल मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी व उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर अंधे कत्ल मामले की गुत्थी सुलझा दी है प्रेम में अंधे हुई युवक ने प्रेमिका संग मिलकर उसके पति की हत्या  कर सब कूड़े के ढेर मैं शव दबाकर वारदात को अंजाम दिया सूत्रों के मुताबिक मृतक को पत्नी के नाजायज संबंधों की भनक लग गई थी जिसको लेकर परिवार में आए दिन गृह क्लेश होना लाजमी हो गया था इसके चलते दोनों ने मिलकर उसे मौत के घाट उतार कर लाश को कूड़े के ढेर मे दवा दिया आरोपी के  निशानदेही पर  पुलिस ने शव को बरामद कर शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया है। मामला एत्मादपुर क्षेत्र के  सतोली मोहल्ला से दो दिन  से  गायब हुए युवक  की रेलवे ट्रैक के पास लाश मिलने से सनसनी फैल गई। मृतक के शव को घर से चंद कदमों की दूरी पर कूड़े के ढेर में दबाया गया। दो दिन  पहले से ही मृतक के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी दर्ज करा कर युवक की  तलाशने की गुहार लगाई थी।पुलिस ने जांच पड़ताल करते हुए मृतक के परिजनों के बयानों के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू की जांच में मृतक की पत्नी पत्नी का प्रेमी अशोक पुत्र जगदीश  दिवाकर को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया गया दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।जानकारी के मुताबिक 17 अक्टूबर को 38 वर्षीय  मृतक चंद्रपाल पुत्र करन सिंह गायब हो गया था। घर ना लौटने पर परेशान परिजनों ने एत्मादपुर थाने में उसकी गुमशुदगी और हत्या की आशंका को लेकर तहरीर दी थी। इसी के आधार पर पुलिस ने आरोपी अशोक पुत्र जगदीश दिवाकर को अपनी हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की। आरोपी के निशानदेही पर घर से चंद कदम दूरी पर रेलवे ट्रैक के पास कूड़े के ढेर से चंद्रपाल के शव को बरामद  कर  पोस्टमार्टम ग्रह भेज कर आरोपी के द्वारा दिये गए बयान के मुताबिक उसने अवैध संबंध मृतक की पत्नी से चले आ रहे थे जिसके चलते उसकी हत्या की गई थी और साक्ष्य मिटाने के साथ साथ अपना जुर्म छुपाने के लिए कूड़े के ढेर में उसके चंद्रपाल के शव को दबा दिया था लेकिन पुलिस ने पूरे मामले का पर्दाफाश कर दोनों को हिरासत में लेकर जेल भेज दिया।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

Tuesday, October 23, 2018

लम्बे समयके बाद हुई चीनी मिल में रामलीला

बिलारी। बिलारी चीनी मिल परिसर में काफी समय के बाद रामलीला का मंचन किया गया भगवान राम के द्वारा रावण का वध करने के साथ ही मिल के पुरोहित दिनेश चन्द्र सती के द्वारा रावण के पुतले को आग लगाई गई भगवान श्री राम के जयकारो से चीनी मिल परिसर गूंज उठा ।सतारन गाँव के सभी कलाकारों को सम्मानित किया गया ।चीनी मिल के उपाध्यक्ष हेमंत कुमार,अनुज आर्य,अमित कुमार,सूरज कुमार,बंटी,महेश आदि का विशेष सहयोग रहा ।

मुरादाबाद, बिलारी से राघवेंद्र सक्सेना बीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गणित पढ़ाने का हुआ प्रशिक्षण

बिलारी।। नगर में ब्लाक संसाधन केन्द्र पर तीन दिवसीय गणित विषय का प्रशिक्षण शुरू हो गया ।प्रशिक्षक संजय विशाल सिंह ने ब्लाक के गणित शिक्षकों को पहले दिन संखया ओर गिनती के बारे में बताया ।साथ ही छात्रों के मानसिक विकास के लिए गणित विषय को रोचक ढंग से पढ़ाने का प्रशिक्षण दिया गया ।प्रशिक्षण में गणित शिक्षकों ने भाग लिया ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक लाख परिवारों को मिलेगा पीएम का पत्र

मुरादाबाद।। जिले के एक लाख से ज्यादा परिवार के मुखिया को प्रधान मंत्री का हस्ताक्षर युक्त पत्र मिलेगा ।इस पत्र में पीएम की योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई है ।पत्र पर परिवार के मुखिया का नाम ओर सदस्यों की संख्या भी अंकित की गयी है इसके अलावा बार कोड भी दिया गया है,जिसे स्कैन करने पर परिवार की जानकारी मिल जायेगी ।इस पत्र में प्रधान मंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना,प्रधान मंत्री सुरक्षा बीमा योजना,अटल पेंशन योजना,प्रधान मंत्री दय वंदना योजना,मुद्रा योजना,प्रधान मंत्री जन आरोग्य योजना,आयुष्मान भारत,50करोड परिवार को पाँच लाख का स्वास्थय बीमा आदि योजनाओं के बारे में प्रधान मंत्री की ओर से पत्र जारी हुआ है ।इन् पत्रों का वितरण स्वास्थय विभाग के कर्मचारी करेंगे ।एक लाख से ज्यादा पत्र मुरादाबाद पहुँच चुके हैं ।

मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र