Translate

Sunday, September 9, 2018

देश को चलाने के लिये योग्य नौजवानो की जरूरत : डॉ असीम यादव

आगरा।। समाजवादी छात्र जागरुकता सप्ताह के अंर्तगत समाजवादियो ने आगरा पब्लिक स्कूल मे छात्र नौजवानो को उनके हक अधिकारो से परिचित कराया है ।कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने की कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि के रूप मे समाजवादी पार्टी के शिक्षक सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डा0 असीम यादव ( एम,एल.सी,) एंव विशिष्ठ अतिथि के रूप मे लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप तिवारी उपस्थित रहे।मुख्य अतिथि डा0 असीम यादव ने छात्र नौजवानो साथियो को राजनीति मे आने का आवाहन किया उन्होने कहा महात्मा गांधी बैरिस्टर थे अगर वो चाहते तो एक बहुत सुख सुविधा युक्त जीवन जी सकते थे सुभाषचंद्र बोस उस समय की प्रशासनिक  सेवा मे चयनित हो चुके थे चाहते तो एक बडे अधिकारी के रूप मे जीवन जी सकते थे लेकिन उन्होने देश के लिये अपना जीवन न्योछावर किया तब जा कर हम और आप आज आजाद हवा मे सांस ले पा रहे है । इसलिये नौजवानो आज देश को चलाने के लिये योग्य नौजवानो की जरूरत है जो राजनीति मे आकर देश की सेवा कर सके। प्रदेश अध्यक्ष लोहिया वाहिनी प्रदीप तिवारी जी ने सभी छात्र नौजवानो को मा0 राष्ट्रीय अध्यक्ष का संदेश पढकर सुनाया और छात्रो से  राजानीतिक हालातो पर चर्चा की।जिला अध्यक्ष रामसहाय यादव ने अपने अध्यक्षीय सम्बोधन मे सभी का धन्यवाद अर्पित किया और छात्रो को बढचढ कर राजनैतिक गतिविधियो मे भाग लेने की अपील की। कार्यक्रम मे शिक्षको का सम्मान किया गया जिसमे डा0 अशोक यादव दयालबाग विश्व विद्यालय,डा0 निर्भय सिंह,डा0 मृदुला सिंघल, डा0 सुशील सत्संगी आर.बी.यस. , डा0 अरुणा यादव सीबीएस कालेज, डा0 राजीव यादव, डा0 प्रवीण यादव, विजय यादव,डा0 मनोज यादव का शाल उढाकर स्वागत किया गया।कार्यक्रम का संचालन पिछडा वर्ग  के जिला अध्यक्ष दिलीप प्रताप यादव ने किया । इस अवसर पर पूर्व दर्जा प्राप्त मंत्री अभिनव शर्मा,चौ0 वाजिद निसार,राजपाल यादव,जिला अध्यक्ष छात्र सभा जयंत ठाकुर,दयांशकर जसावत, अमित यादव,गौरव यादव, शिवराम यादव, डा0 राजीव यादव , पुष्पेंद्र शर्मा, अनूप यादव,सचिन चतुर्वेदी , निर्वेश शर्मा, फिरोज खान , देवेन्द्र यादव , देवेंद्र राठौर ,चाँद कुरैशी , पल्ल्वी महाजन, ज्योती सूरी आदि उपस्थित रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्षय रोगी को पांच सौ और एमडीआर रोगियों को मिलेगा यात्रा भत्ता

जिले में पुनरीक्षित राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम

आगरा।। क्षयरोग जो कि अभी भी देश में एक समस्या बना हुआ है, अब पीएम मोदी देश को क्षयरोग से मुक्त करना चाहते हैं और इसके लिये पूरे देश में राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का संचालन किया जा रहा है। जिसमें प्रथम चरण 11 जून  2018 से 29 जून 2018 तक संचालित किया जा चुका है जिसमें 148 से नए टीवी के मरीज खोजे गए थे इसी क्रम में जनपद आगरा में द्वितीय चरण 0 4 सितंबर से 14 सितंबर 2018 में चलाया जा रहा है जिसमें जनपद आगरा की कुल जनसंख्या 48 61016 के लगभग 10% जनसंख्या घनी आबादी वाले क्षेत्र मलिन बस्तियां वृद्ध आश्रम जेल मजदूरों व फैक्ट्रियों में काम करने वाले समय तथा अन्य जगहों को चिन्हित करते हुए कार्य शुरू कर दिया गया है जहां पर स्वास्थ्य विभाग के कर्मी  टीवी के लक्षणों वाले व्यक्तियों को पहचानेंगे इस कार्यक्रम में 39 सुपरवाइजरों के साथ 195 टीम कार्य कर रही है प्रत्येक टीम में 03 सदस्य रखे गए हैं सीएमओ  ने प्रेसवार्ता कर इस योजना की जानकारी दी और लोगों से अपील की कि इस योजना को सफल बनायें। कार्यकर्ती,एएनएम और आशा कार्यकर्तियों को इस अभियान में लगाया गया है।सीएमओ ने बताया कि इस  कार्यक्रम में 39  सुपरवाइजरों के साथ 195 की कार्य कर रही है प्रत्येक टीम में 03 सदस्य रखे गए हैं  प्रत्येक टीम घर-घर भ्रमण करेगी घर घर भ्रमण करना ही टीम का मुख्य लक्ष्य होगा ।टीम के सदस्य घर-घर जाकर क्षय रोगियों की खोज करेंगे और संभावित क्षय रोगियों का बलगम परीक्षण के लिये एकत्र करेगी। टीमों  पर एक चिकित्सा अधिकारी की ड्यूटी लगायी गयी है।टीम जिन रोगियों का परीक्षण करेगी उनका बलगम नजदीकी डीएमसी सेंटर पर पहुँचायेगी।जाँच रिपोर्ट उसी दिन शाम 5 बजे तक जिला क्षयरोग अधिकारी को उपलब्ध करायी जायेगी।जिला क्षयरोग अधिकारी ने बताया कि अभी तक क्षयरोग के जो कार्यक्रम चलाये जा रहे हैं उसके अनुसार क्षयरोग  मरीजों की संख्या 3992 है प्रधानमंत्री की मंशा है कि क्षयरोग 2025 तक न्यूनतम स्तर पर आये या समाप्त हो जाये।पीएम की इसी मंशा को देखते हुये जनपद में कुल 20 टीवी यूनिट स्थापित है जिनके अंतर्गत 40 माइक्रोस्कोपी केंद्र संचालित हैं और कुल 697 डॉट्स सेंटर संचालित के साथ 04 सीबी नॉट मशीन ग्रीन एक्सपर्ट जांच हेतु संचालित है आगरा में पिछले साल किए गए 03 चरणों में सक्रिय क्षय रोग खोज अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में सताने में मरीज द्वितीय चरण में 120 मरीज एवं तृतीय चरण में 197 एवं वर्ष 2018 के पिछले साल किए गए 03 चरणों में सक्रिय क्षयरोग खोज अभियान के अंतर्गत प्रथम चरण में 97 मरीज द्वितीय चरण में 120 मरीज एवं तृतीय चरण में 197 एवं वर्ष 2018 के प्रथम चरण में 148 मरीज खोजे गए एवं उपचार पर रखे गए 10 वर्तमान में कुल उपचारित नए रोगी 4957 एमडीआर क्षय रोगी 205 है निशुल्क परामर्श जांच उपचार सी वी नॉट जांच वही टीवी प्रत्येक रोगी को 500 रुपये की दर से डीबीटी के माध्यम से चीजें उनके खाते में हस्तांतरित किए जा रहे हैं लेकिन टीवी रोगी का बैंक खाता आधार कार्ड आवश्य होना चाहिए साथ ही एमडीआर रोगियों हेतु यात्रा भत्ता का भी प्रावधान है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, September 8, 2018

घरेलू गैस सिलैंडर का बिना किसी डर के किया जा रहा धड़ल्ले से कमर्शियल इस्तेमाल

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। सबसिडी वाले घरेलू गैस सिलैंडर का बिना किसी डर के धड़ल्ले से  कमर्शियल इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है। गत दिनों मोहम्मदी में गैस सिलैंडर मारूति वैन मे इस्तेमाल किया जा रहा लेकिन इसके बावजूद अभी भी मोहम्मदी में घरेलू गैस का कमर्शियल इस्तेमाल होता आसानी से देखा जा सकता है।वही 14.2 किलो वाला घरेलू गैस सिलैंडर सबसिडी मिलने के बाद 500 रुपए में पड़ता है जबकि करीब 19 किलो का कमर्शियल सिलैंडर 1426 रुपए में मिलता है वही कुछ पैसे बचाने के लिए अधिकतर दुकानदार आदि घरेलू सिलैंडर का कमर्शियल इस्तेमाल करते हैं व सरकार को चूना लगाते हैं। वहीं घरेलू सिलैंडर भी ब्लैक में 800 से 900 रुपए में मिलता है, जिसके बाद इसका अंतर भी कुछ अधिक नहीं रह जाता।

बिना किसी डर के चलता है गोरखधंधा

मिटाई की दुकानों में यहां तक कि सिलैंडर दुकानों में चुपके से इस्तेमाल हो रहा है।

मोहम्मदी में दौरा किया तो सामने आया कि शायद कोई ऐसी सड़क हो जहां पर लगी दुकान पर घरेलू सिलैंडर देखने को मिल रहा जैसे हनुमान द्वार गेट से लेकर कई इलाकों में जहां पर घरेलू गैस का इस्तेमाल हो रहा था। कई दुकानों में भी इसका इस्तेमाल होता देखा गया।कि घरेलू उपभोक्ताओं को कई बार समय पर गैस सिलैंडर न मिलने के कारण परेशानी उठानी पड़ती है लेकिन कमर्शियल इस्तेमाल करने वालों को आसानी से उक्त सिलैंडर मिल जाती है।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में स्थित कार्यालयों पर मारा छापा, आबकारी विभाग के अधिकारी और कर्मचारी मिले अनुपस्थित

फ़िरोज़ाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने शुक्रवार को सुबह कलेक्ट्रेट में स्थिति  कार्यालयों एवं सभी पटलों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान में आबकारी विभाग में कोई भी कर्मचारी उपस्थित नही मिला।  जिलाधिकारी ने अनुपस्थित कर्मचारियों का एक दिन का वेतन काटे जाने के निर्देश दियें। उन्होेने सभी पटलों पर साफ सफाई व्यवस्था पत्रावलियों के रख रखाव को देखा और निर्देश दिये कि सभी पटल सहायक साफ सफाई व्यवस्था दुरूस्त रखें एवं नाम पटिटकायें प्रदर्शित कि जाये। उन्होने पंचस्थानीय विभाग के अधिकारियों को साफ सफाई न होने पर फटकार लगाते हुये उसे ठीक कराये जाने के निर्देश दियें साथ ही पटल पर अभिलेखों को व्यवस्थित करते हुये उसकी सूची भी सभी अलमारियो पर चस्पा किये जाने के निर्देश दियें।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिविर लगा बाटी खाद्या सामग्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर।। आपदा मे राहत पहुचाए उसे मानवता कहते है। ऐसा ही कुछ  बाढ़ पीड़ित गांव हरि, प्रतापपुर मे पूरे दिन नास्ता भोजन वितरण किया जीसका आयोजन मुख्य रूप से चाचा  मनोज शुक्ला (गोपाल) , व सहयोगी,श्री अनिल तिवारी, अजय मिश्रा, विमल मिश्रा , अमित दीक्षित , प्रदीप दीक्षित , सोनु बाजपेयी जी , विपिन दीक्षित,व संडीला के समस्त ग्रामवासियों द्वारा किया गया।

Friday, September 7, 2018

सिंचाई मंत्री ने बाढ इलाके का किया निरिक्षण बटवाई राहत सामग्री

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स समाचार पत्र के लिए
कानपुर। सिंचाई मंत्री,उ0प्र0,सरकार धर्मपाल सिंह ने प्रदेश उपाध्यक्ष,मछुआरा प्रकोष्ठ रमेश वर्मा एकलव्य के साथ आज बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दाैरा किया।जिसमे बाढ शिविराे मे जाकर ग्रामीणाे की समस्याओं काे जाना और जिलाधिकारी को निर्देशित किया की बाढ प्रभावित सभी ग्रामीणाे काे 50-50 किलाे राशन दिया जाये और तिरपाल, मिट्टी का तेल, पेयजल की व्यवस्था, लाइट व शौचालय की व्यवस्था काे और बढाया जाये तथा प्रदेश उपाध्यक्ष,मछुआरा प्रकोष्ठ श्री रमेश वर्मा एकलव्य जी ने माननीय मंत्री जी को गंगा बैराज से बिठूर तक तटबंध बनवाने के लिए ज्ञापन दिया।

दौड़ प्रतियोगिता का फीता काटकर किया शुभारंभ

आगरा। बरहन क्षेत्र ग्राम खाण्डा के नगला दयाली में बाग विधाता दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि राकेश यादव व राकेश गौतम आध्य्यापक थे। विशिष्ट अतिथि के रूप में मनोज कुमार यादव रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कान्हा बघेल ने की। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने प्रतियोगिता का फीता काटकर उद्घाटन किया। इस अवसर पर सभी अतिथियों का माला पहनाकर स्वागत किया गया। दौड़ प्रतियोगिता में 4 टीमों ने भाग लिया। जिसमें प्रथम स्थान पर 11000 हजार रुपये, द्वितीय स्थान पर 5100 रुपये व तृतीय स्थान पर 2100 रुपये रहे। मुख्य अतिथि ने प्रथम द्वतीय व तृतीय स्थान पाने वालों को रुपए देकर सम्मानित किया। इस प्रतियोगिता के अवसर पर कृष्णा, हेमंत, दिलीप, जितेंद्र, शिवकुमार, देव आदि सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।

आगरा से धर्मपाल सिंह वघेल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

क्राइम ब्रांच व चौबिया थाने की संयुक्त टीम ने मुठभेड़ कर 25 हजार का इनामी अपराधी पकड़ा

इटावा।। जनपद में चैकिंग के दौरान चौबिया थाना क्षेत्र के राहिन पुल के पास बुधवार की रात करीब 10 बजे अचानक से पुलिस को देख भाग रहे पल्सर सवार को पुलिस ने रोकने की कोशिश की तो उसने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी। जिसपर पुलिस ने भी जबाबी फायरिंग की। घटना की जानकारी क्राइम ब्रांच को मिली तो वो भी अपनी पूरी टीम के साथ घटना स्थल पर पहुचे और मोर्चा संभाला फोर्स की तादाद ज्यादा देख अपराधी ने भागने की कोशिश की तो उसके पैर में लगी गोली अपराधी की पहचान पंची उर्फ ध्यान सिंह उर्फ आकाश पुत्र महरम सिंह निवासी संघहा नसीरपुर (सलगापुर)थाना बरनाहल जिला मैनपुरी में हुई जिसपर 25 हजार का इनाम घोषित हैं घायल अपराधी जिला अस्पताल में उपचार के लिए लाया गया।

ब्यूरो समाचार
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

चाइल्ड लाइन के प्रयास से मंदबुद्धि बालिका को उसके माता पिता से मिलाया गया

फिरोजाबाद।। प्राप्त जानकारी के अनुसार बुधवार को लावारिस अवस्था में भटकती हुई एक मंदबुद्धि लड़की डायल 100 को मिली जिसे थाना बसई मोहम्मदपुर पुलिस आशा ज्योति केंद्र सुपुर्दगी में सौंप दिया गया जो अपने नाम के सिवा कुछ भी नहीं बता सकी तब आशा ज्योति केंद्र ने 1098 के माध्यम से चाइल्डलाइन  फिरोजाबाद से सम्पर्क किया।चाइल्डलाइन की महिला काउंसलर श्रीमती फिरदोष अंजुम और जीत चांदना ने बालिका की काउंसलिंग कराई और काउंसलिंग के आधार पर बालिका के परिजनों की तलाश शुरू कर दी। चाइल्ड लाइन के प्रयासों के चलते मंदबुद्धि बालिका की पहचान गौंछ, थाना नारखी फिरोजाबाद के रूप में हो सकी।

बृहस्पतिवार को आशा ज्योति केंद्र ने मंदबुद्धि बालिका और उसके परिजनों को CWC फिरोजाबाद के समक्ष प्रस्तुत किया।

बाल कल्याण समिति/ न्यायपीठ की चार सदस्यीय बेंच जफर आलम, संगीता पांडे,कुमुद शर्मा और जगजीवन राम शर्मा ने आवश्यक अभिलेख प्राप्त करने के पश्चात मंदबुद्धि बालिका का विशेष ध्यान रखने व उसके हाथ पर एक मोबाइल नंबर अंकित कराने के निर्देश परिजनों को दिये ताकि भविष्य में कभी भी ऐसी घटना की पुनरावृत्ति होती है तो बालिका को घर तक आसानी से पहुंचाया जा सके। मंदबुद्धि बालिका को परिजनों की अभिरक्षा में सौंप दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में सवर्ण समाज द्वारा किया प्रदर्शन

आगरा। एससी एसटी एक्ट संशोधन के विरोध में 6 सितंबर को सवर्ण समाज द्वारा किया गया भारत बंद का जोरदार असर देखने को मिला। कई जगह रोड जाम करने को लेकर प्रदर्शनकारियों की पुलिस के साथ तीखी झड़प हुई लेकिन एत्मादपुर क्षेत्र के थाना खंदौली यमुना एक्सप्रेस-वे पर जाम लगाने से रोकने पर प्रदर्शनकारियों ने पुलिस पर ही पथराव कर दिया। इसके साथ ही पुलिस के बैक फुट पर जाने के बाद उपद्रवियों ने आगरा जलेसर मार्ग को भी अपने कब्जे में ले लिया और वहां से गुजर रही रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दी। दरअसल सुबह करीब 10 बजे सैकड़ों की संख्या में प्रदर्शनकारी थाना खंदौली टोल के पास यमुना एक्सप्रेस-वे पर ऊपर चढ़ आने के बाद प्रदर्शनकारियों ने यमुना एक्सप्रेसवे को जाम कर दिया। सूचना पाकर कई थानों की फोर्स के साथ सीओ एत्मादपुर अतुल कुमार सोनकर और sdm एत्मादपुर अवनीश कुमार बिंद मौके पर पहुंच गए और प्रदर्शनकारियों को समझाने की कोशिश की। लेकिन प्रदर्शनकारी मानने को तैयार नहीं हुए तो पुलिस ने उन्हें खदेड़ने की कोशिश की जिससे माहौल बिगड़ गया और मौजूद भीड़ ने पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया पथराव में कई पुलिसकर्मी घायल भी हुए। एसडीएम के ड्राइवर के भी चोट लग गई। यमुना एक्सप्रेस-वे से जैसे-तैसे करके भीड़ को पुलिस ने नीचे उतार दिया लेकिन भीड़ ने आगरा जलेसर मार्ग को पूरी तरह अपने कब्जे में ले लिया और वहां से गुजर रही रोडवेज बसों में तोड़फोड़ करना शुरू कर दिया। जिसे देख प्रशासन के हाथ पांव फूल गए।मौके पर डीएम आगरा एन जी रवि कुमार और डीआईजी लव कुमार भी पहुच गए, आनन फानन में और फोर्स बुलाया गया और प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा गया। उसी वक्त एत्मादपुर थाना क्षेत्र के कुबेरपुर चौराहे पर प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग नं 2 को जाम कर दिया लेकिन पुलिस और प्रशासन की सक्रियता के चलते कोई अनहोनी ना हो पाई। ज्ञापन देने के बाद प्रदर्शनकारी सड़क से हट गए। इस तरह करीब 3 घंटे नेशनल हाईवे जाम रहा। वहीं दोपहर करीब 1 बजे तहसील क्षेत्र के थाना बरहन में बड़ा रेलवे स्टेशन पर प्रदर्शनकारी रेलवे स्टेशन पर पहुंच गए और ट्रेन रोक दी। सूचना मिलते ही पुलिस स्टेशन की ओर पहुंच गई जिसे देख प्रदर्शनकारी भाग खड़े हुए। कुछ देर बाद करीब 2 बजे थाना खंदौली क्षेत्र के मुड़ी चौराहे पर प्रदर्शनकारी सड़क पर आ गए और चौराहे पर वाहनों को रोककर जाम लगा दिया। हाथों में लाठी डंडे लेकर करीब 2 घंटे तक युवक हंगामा करते रहे उसके बाद मौके पर पहुंचे सीओ एत्मादपुर SDM एत्मादपुर तहसीलदार एत्मादपुर ने युवकों को समझा-बुझाकर शांत कर दिया। इस तरह पूरे एत्मादपुर तहसील क्षेत्र में भारत बंद का असर काफी देखा गया। नगर एत्मादपुर कस्बा बरहन और कस्बा खंदौली के बाजार पूरी तरह से बंद रहे। चारों ओर सवर्णों के भारत बंद की चर्चाएं होती देखी गई। फिलहाल कुछ भी हो सवर्णों द्वारा किए गए भारत बंद में सभी प्रतिष्ठान स्कूल कॉलेज दुकाने कोचिंग आज बंद रहे। काफी हंगामा भी कई जगहों पर देखा गया है। अब देखना यह है कि आज के बंद का भारत बंद एससी एसटी एक्ट के संशोधन में क्या रंग लाता है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र