Translate

Tuesday, August 21, 2018

आशा सम्मेलन का आयोजन 23 अगस्त का

शाहजहाँपुर से गौरव शुक्ला की रिपोर्ट 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि आशा सम्मेलन का आयोजन 23 अगस्त को किया जाना था, परन्तु अपरिहार्य कारणों से न होकर उक्त दिवस में आशा सम्मेलन का आयोजन कार्यक्रम 23 अगस्त को गाँधी भवन प्रेक्षागृह में किया जायेगा।

Monday, August 20, 2018

नगर पंचायत बरवर एवं नगर मोहम्मदी मे कांवरियों का किया गया स्वागत , कांवरियों को कराया गया जलपान

लखीमपुर खीरी।। जनपद में बरबर कस्बे के पुलिस चौकी के सामने नगर पंचायत बरबर की
चेयर पर्सन नसरीन बानो व उपजिलाधिकारी मोहम्मदी वी डी वर्मा ने कांवरियों को फल वितरण कर जलपान कराया । बरबर नगर पंचायत  की चेयरपर्सन नसरीन बानो ने कहा इंसानियत पर चलने के लिए सभी धर्म कहते हैं और सभी को इंसानियत के रास्ते पर चलना चाहिए इस मौके पर सभासद राहुल शुक्ला वसीम पवन गुप्ता राम साईं बरबरर्चौकी इंचार्ज रवि बालियान सहित नगर पंचायत के सभी कर्मचारी मौजूद रहे  l वहीं दूसरी ओर बार एसोसिएशन की ओर से मोहम्मदी नगर में कांवरियों को रोककर फल एवं हलवा वितरण किया गया तथा कांवरियों का स्वागत बड़ी धूमधाम से किया गया।

लखीमपुर खीरी से दिनेश सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सावन का आखिरी सोमवार को श्रद्धालुओं ने किया गंगा में स्नान

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l सावन के आखिरी सोमवार पर बिठूर के आधा दर्जन कच्चे-पक्के घाटों पर श्रद्धालुओं ने हर हर भोले जय शिव शंकर का जय घोष कर गंगा की  निर्मल  धारा मैं गंगा स्नान कर दान पुण्य किया l जैसे कि आज सावन का आखिरी सोमवार था इस पावन पर्व पर जहां कानपुर के अलावा अन्य जनपद उरई कालपी पुखराया इटावा मैनपुरी जालौन से आए हजारों श्रद्धालुओं ने एवं कांवरियों ने बिठूर के ब्रह्मावर्त घाट बारादरी घाट पत्थर घाट भरत घाट भैरव घाट सीता घाट लक्ष्मण घाट सहित अन्य घाटों पर स्नान कर दान पुण्य किया इसके अलावा वनखंडेश्वर खेरेश्वर ब्रह्मेश्वर पत्थर घाट स्थित महाकालेश्वर शिवालयों में श्रद्धालुओं ने रुद्राभिषेक कर अपने परिवार की कुशलता की कामना की l इन शिवालयों में प्रातः काल से ही श्रद्धालुओं का दर्शन करने के लिए तांता लगा रहा l  वृंदावन शहर से आए आचार्य रुद्र कृष्ण शास्त्री जी से सावन व्रत के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने बताया सावन के सोमवार में भगवान शंकर का रुद्राभिषेक एवं पूजन करने से ग्रहों में चंद्रमा का जिन राशियों पर दोष होता है वह शांत होता है वैसे तो प्रत्येक व्यक्ति को सावन के सोमवार का व्रत रहना चाहिए क्योंकि भगवान शंकर समस्त प्राणियों का कल्याण करने वाले हैं l सावन का अंतिम सोमवार होने की वजह से बिठूर के स्नान करने योग्य घाटों पर सुरक्षा की दृष्टि से कड़े इंतजाम किए गए थे सभी घाटों पर जल पुलिस के अलावा अतिरिक्त गोताखोर की व्यवस्था की गई थी जिससे भी जिससे किसी भी परिस्थिति से निपटा जा सके यह जानकारी बिठूर थाना अध्यक्ष शैलेंद्र कुमार सिंह ने दीl

त्योहारों को देखते हुए कोतवाली में एक शांति सभा बैठक का आयोजन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। बकरीद, जन्माष्टमी और रक्षाबंधन के त्योहारों को देखते हुए प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह द्वारा कोतवाली में एक शांति सभा बैठक का आयोजन किया गया जिसमें बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि, वरिष्ठ नागरिक, और बुद्धिजीवी वर्गों ने भाग लिया बैठक की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी बीडी वर्मा ने की बैठक को संबोधित करते हुए उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा और पुलिस उपाधीक्षक विजय आनंद ने आपसी भाईचारे से त्यौहार मनाने की अपील की तथा यह भी कहा ऐसे किसी जानवर की कुर्बानी न करें जिससे आपसी भाईचारा खतरे में हो सूचना मिलने पर ऐसे व्यक्ति के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी कोई नयी परंपरा डालने का प्रयास न करें वही प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने कहा कि  असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखी जा रही है कस्बे में घूम रहे सूअर पर प्रतिबंध लगाने की बात कहीं उन्होंने कहा गड़बड़ी फैलाने वालों के साथ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी हमारा उद्देश्य बकरा ईद, रक्षाबंधन और जन्माष्टमी का त्योहार आपसी  सहयोग से मनाया जाए वही चेयरमैन संदीप मल्होत्रा ने कहा नगरपालिका की ओर से हर तरीका का सहयोग किया जाएगा बैठक बैठक का सफल संचालन पत्रकार मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया बैठक में  कस्बा इंचार्ज जेपी यादव ,मौलाना अखलद सिद्दीकी ,मौलाना यूनुस व्यापार मंडल के अध्यक्ष अतुल रस्तोगी ,पूर्व चेयरमैन मोहम्मद मोबीन खान ,सत्य प्रकाश शुक्ला, आशीष त्रिवेदी ,डीके गुप्ता ,मनोज गुप्ता , रामजी रस्तोगी ,मोहम्मद उमर ,गोपाल मोहन रस्तोगी ,अजय कुमार सिंह राम कैलाश यादव , सगीर आलम सिद्दीकी , रमाकांत द्विवेदी ने भी संबोधित किया वही विद्युत विभाग की ओर से जूनियर इंजीनियर मनीष गौड़ और नगर पालिका की ओर से सफाई इंचार्ज उदित सैनी मौजूद रहे।

विद्युत व्यवस्था की आंख मिचोली से जनता परेशान

लखीमपुर खीरी।। जनपद के विकासखंड मोहम्मदी के क्षेत्रवासियों ने विद्युत व्यवस्था पर उठाए सवाल बताते चलें भयंकर गर्मी कई दिनों से पड़ रही है जिससे आम जनमानस का जीना दुश्वार हो रहा है परंतु बिजली विभाग की डामा डोल व्यवस्था के चलते कनेक्शन धारियों पर्याप्त  बिजली नही मिल पा रही है जिससे काफी समस्यएं उत्पन्न हो रही है इस समस्या को देख कर एैसा लगता है की सरकार के हर घर रोशन दाबे जिम्मेदार लगा रहे है पलीता ग्रामीणो की माने तो सरकार के 18घंटे बिजली उपलब्ध करने का बादा खोखला साबित हो रहा है। इस समस्या के सम्बन्धित ग्रामीणो कई बार एस डी ओ मोहम्मदी को सुचित भी कराया परन्तु कोई सुधार होता नजर नही आया है। बिजली न होने पर मजबूरन लोग आपना गॉव घर छोड कर पेडो़ की छाव मे बैठते है। क्या कनेक्सन धारियों ने इसलिए बिजली कनेक्सन करवाया था की वो पडो और तालाबो के पास सोये। क्या जिम्मेदार जनता के साथ-साथ जनता की हम दर्द सरकार को भी गुमरह कर रहे है। य सरकार ही है डामा डोल

लखीमपुर खीरी से शिबेन्द्र सिहं सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मोहम्मदी इकाई ने दो मिनट का मौन रखकर पूर्व पीएम को श्रद्धांजलि दी

लखीमपुर खीरी।। परम आदरणीय परम श्रद्धेय भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी के देहांत पर अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की मोहम्मदी इकाई द्वारा एक श्रद्धांजलि सभा रियासत अली उर्फ छोटे संगठन मंत्री के प्रतिष्ठान  निकट पी डी इंटर कॉलेज पर आयोजित की गई जिसमें सभी साथियों ने 2 मिनट का मौन रखकर परमपिता परमात्मा से उनकी आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की श्रद्धांजलि सभा में संगठन के संरक्षक मुजीब अहमद सिद्दीकी अध्यक्ष दिनेश सिंह सोमवंशी महामंत्री योगेश श्रीवास्तव एडवोकेट कोषाध्यक्ष मोहम्मद उमर मंसूरी संगठन मंत्री रियासत अली और छोटे मंत्री रवि उल्ला खान संयुक्त मंत्री रुपेश राठौर ऑडिटर शाहबाज अहमद सदस्य तनवीर अहमद सदाकत मंसूरी सुभदीप सिंह महेश श्रीवास्तव शादाब खान शिवेंद्र सिंह सोमवंशी रितिक सैनी फिरोज मंसूरी मोनिस कुरैशी संजय राठौर आदि लोग मौजूद रहे।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी की अस्थिया विसर्जित की गई

हरिद्वार।। हरिद्वार में हर की पौड़ी पर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री माननीय अटल बिहारी बाजपेई जी की गंगा में अस्थिपुष्प विसर्जन के अवसर पर श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित हिंदू रक्षा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी प्रबोधानंद गिरि महाराज एव अनिल कृष्ण  महाराज प्रदेश अध्यक्ष जगदीश सक्सेना, संत समिति के प्रवक्ता बाबा हठयोगी जी महाराज दुर्गा दास जी महाराज हरिद्वार के अनेकों महामंडलेश्वर महंत तथा अपार संतों का समूह रहा साथ ही बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह जी गृहमंत्री राजनाथ सिंह जी उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तराखंड मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत जी एवं बीजेपी के सैकड़ों। मंत्री सांसद विधायक अस्थि पुष्प विसर्जन श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित रहे।

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई

नवाबगंज।। त्यौहार के मद्देनजर थाना परिसर में पीस कमेटी के सदस्यों की बैठक हुई। बैठक में आपसी सौहार्द व शांति का पाठ पढ़ाया गया। इस मौके पर एसडीएम, सीओ, कोतवाल ,चौकी प्रभारी नगर पंचायत अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी जी सभी सभासद व पीस कमेटी के सदस्यों के साथ गांव-गांव से आये लोगों की बातें सुनीं। कहा कि पुलिस हर तरह से क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए कटिबद्ध है। किसी भी प्रकार की अड़चन बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। लोगों से शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की अपील की। पर्व सौहार्द के साथ मनाने को कहा गया। साथ ही नवाबगंज के लोगों की दिक्कतें व शिकायतों के बारे जानकारी प्राप्त की। साथ ही हर संभव निस्तारण का भरोसा दिलाया।

नवाबगंज से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वृक्षारोपण कर पौधों को गोद लिया व आजीवन उसके सरंक्षण की शपथ ली

नवाबगंज,उन्नाव।। नगर पंचायत नवाबगंज के वार्डो व स्कूलों और अस्पतालों में सभी जगह पर अध्यक्ष श्री दिलीप लश्करी जी ने अधिशाषी अधिकारी श्री कुलवंत सिंह जी ,वरिष्ठ सहायक संजीव मिश्र जी,रवि प्रताप सिंह, धर्मेश प्रताप सिंह, सद्धल दीक्षित, अंकित कराटे,शिवा दीक्षित ,तुफैल अहमद ,सभी सभासदो ने मिलकर वृक्षारोपण का आयोजन कर लोगों को पर्यावरण के लिए जागरुक किया  अध्यक्ष दिलीप लश्करी ने अपने विचार प्रकट किए और कहां जल और वायु दोनों ही जीवनदायिनी चीजों को प्रकृति ने हमें मुफ्त में दिया है ऐसी स्थिति में हमें इसे संरक्षित करने का दायित्व भी हमारा बनता है लेकिन सब कुछ जानते हुए भी इसके विपरीत कार्य कर रहे हैं प्रकृति को संरक्षण बजाय हम अपनी पूरी उर्जा लगाए बैठे हैं इसे खत्म करने पे। तथा सभी लोगों ने एक साथ कसम ली कि आने वाली पीढ़ी को सुरक्षित करेंगे और 15 अगस्त से लेकर अभी तक नगर में 150 पौधे व ट्री गार्ड के साथ लगाए जा चुके हैं वार्ड के लोगो ने पौधे को गोद लिया व आजीवन उसके सरंक्षण की शपथ ली।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि लगभग 100 पेड़ लगा कर दी

उन्नाव।। माडल स्कूल सोहरामऊ मे प्रधान शिक्षिका स्नेहिल पाण्डेय की निर्देश पर  विद्यालय परिवार और छात्रों के माध्यम से स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी जी को अश्रुपूरित श्रद्धांजलि अर्पित की गई।और लगभग 100 पेड़ लगाए गए। एक अटल वृक्ष भी लगाकर उनके कार्यों को याद किया गया। कार्यक्रम में ग्राम प्रधान पति सुरेश यादव और ग्राम विकास अधिकारी सोहरामऊ मनोज कुमार न्याय पंचायत समन्वयक विनय शुक्ला भी उपस्थित थे।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र