Translate

Tuesday, June 12, 2018

भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शीघ्र स्वास्थ्य होने की ईस्वर से कामना को लेकर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया हवन

आगरा। कल भारत के पूर्व प्रधानमंत्री व भारत रत्न अटल बिहारी बाजपेई का स्वास्थ्य एक बार फिर अचानक से ख़राब हो जाने के कारण उन्हें एम्स में भर्ती कराया गया है। पूर्व प्रधाममंत्री अटल विहारी वाजपई के स्वस्थ खराब होने की सूचना मिलते ही भाजपा कार्यकर्ताओं की ओर से दुआओं का दौर शुरू हो गया। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बाजपेई के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना को लेकर अटल चौक सेवा समिति की द्वारा कैंट स्टेशन चौक के नजदीक जेतेश्वर महादेव मंदिर पर हवन किया गया। समिति के कार्यकर्ताओं ने हवन कुंड में आहुति दे कर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई के शीघ्र स्वस्थ होने की भगवान से प्रार्थना की। समिति के सदस्यों का कहना था कि अटल के मार्गदर्शन ने भाजपा ने कई बार देश की बागडोर संभाली। जिनका लोहा विपक्ष भी मानता है। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी के गृह जनपद बाह बटेश्वर में भी लोग मंदिरो में पूजा अर्चना कर उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना कर रहे हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ईद की नमाज सड़क पर पढ़ने के रोक की मांग लेकर विश्व हिंदू महासंघ ने सौंपा ज्ञापन

आगरा। विश्व हिंदू महासंघ आगरा ने ईद पर सड़कों पर नमाज़ पढ़ने पर रोक लगाने की मांग को लेकर महानगर प्रभारी गोपाल सिंह चाहर के नेतृत्व में कलेक्ट्रेट स्थित जिलाधिकारी कार्यालय पर नारेबाजी करते हुए पहुंचे। वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष/आगरा मण्डल प्रभारी सुमित कटियार ने जिलाधिकारी गौरव दयाल को बताया कि ईद पर सड़क रोककर नमाज पढ़ने पर प्रतिबंध लगे। कानून से खिलबाड़ करने की इजाजत किसी को नहीं दी जाये। भारतवर्ष में सिक्ख समाज, जैन समाज, बौध्द समाज, ईसाई समाज व हिंदू समाज भी रहता है लेकिन कोई भी इस तरह सड़क पर उतरकर कानून से खिलवाड़ नहीं करता हैं। हम नमाज का विरोध नहीं करते लेकिन धर्म के नाम पर कट्टरता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। नमाज पढ़ने की व्यवस्था मुस्लिम मोहल्ले या पार्क में हो सड़क पर नहीं  इससे संबंधित एक लिखित मांग पत्र सौंपा गया। इस दौरान महामंत्री राम विनय राय, उपाध्यक्ष राजीव कश्यप, निर्मल मथुरिया, डॉ०एस के सिंह, अर्जुन गिर्ज,नवीन नरवार, मनीष पचौरी, मातृशक्ति मंडल प्रभारी अरुणा गौर रामा शर्मा, तनीषा शर्मा, नेहा शर्मा, पूनम कुशवाहा, पार्वती कुशवाहा आदि मौजूद रहे।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एसओ बिठूर को डीआईजी ने किया ट्विट

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। कई वर्षो से बिठूर के घाटो पर जल जीव सुरक्षा के मद्देनजर जल जीव सुरक्षा समिति घाटो पर जहाँ  पहरा देती है।वही घाटों पर स्वच्छता को लेकर हर रविवार सफाई अभियान चला कर सदस्य गण स्वयं घाटों की सफाई करते है।वहीं यात्रियों को प्रेरित करने का काम करते है।माना कि समिति का कोई  रजिस्ट्रेशन नही किन्तु सन् 1956 मे तत्कालीन उपजिलधिकारी सदर आदेश की वह प्रति जिसमे कल वाली घाट से शमशान घाट तक के जलीय क्षेत्र को जल जीवों के शिकार पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। जो अपने आपमे इतिहास बन गया।पर मजे की बात यह है कि प्रशासन उस लिखित आदेश को मानना ही नही चाहता है।वर्ना समिति सदस्यो पर अवैध शिकारियों द्वारा होने वाले हमलों का करारा जवाब दे दिया जाता। फिलहाल समिति एवं जन अधिकार एसोशियेशन के द्वारा डीआइजी को की गयी अपील का कुछ अशर होता नजर आ रहा है। सूत्र बताते है कि डीआइजी आन-लाइन एस ओ बिठूर को ट्यूटर पर कोई आदेश जारी किया है। फिलहाल जल जीव शिकार पर रोक लगाने का आदेश है तो बेहतर कदम है ।क्योकि सुरक्षा न मिलने से समिति सदस्य अपनी जान जोखिम मे डालने से अब कतरा से रहे है सदस्यो मे बच्चा तिवारी राजू बाबा एवं अन्य का कहना है कि शिकारी हथियार बन्द होते है जो अक्सर हमला बोल देते है। पुलिस का सहारा होता है पर अब तो उनका भरोसा भी करना महंगा  पडता नजर आ रहा है। नमामि गंगा जैसी गंगा सफाई को बल देने वाले गंगा की सफाई क्या कर पाएंगे जब जल जीव ही रहोगे देखते है आगे क्या होता है।

हैंडपम्प तो बहोत दिखाई देंगे पर पीने को पानी नही मिलेगा

ग्राम सभा सगुनी में सालो से बन्द पड़ा हैंडपंप

रायबरेली। जनपद के ग्राम सभा सगुनी के अवसेरी खेड़ा गांव मे सालों से बन्द पड़ा हैंडपंप अभी तक नहीं हो पा रही है हैंडपम्प  की मरम्मत और  पीने के पानी से महरूम रहते है गांव वासी गांववासियों ने कई बार गांव के ग्राम प्रधान से कहा भी लेकिन इन प्रधानों पर इनका समस्या का कोई असर नही होता है।

रायबरेली खीरो से सतीश कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर पंचायत काँट के समस्त सभासद गणों ने जिला अधिकारी को दिया शिकायती प्रार्थना पत्र

शाहजहाँपुर ।। नगर पंचायत काँट के समस्त सभासद गणों ने जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया।नगर पंचायत कांठ में तैनात अधिशासी अधिकारी विकास महानंद द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों में मनमानी कमीशन खोरी घोर लापरवाही के चलते नगर पंचायत कांठ में कुल वार्ड 15 हैं जिसमें अधिकांश मोहल्ला की सड़कें एवं पुलिया क्षतिग्रस्त है वही ज्यादातर वार्डों में 237 लाइट लगभग 4 माह से खराब पड़ी है साथ ही सभी लाइटें नकली कंपनी की होती हैं अब हम नकली एलइडी लाइटिंग भारतीय मानक संस्था आईएसआई से प्रमाणित भी नहीं होती हैं जिनका होलोग्राम नाम कंपनी का होता है जो कंपनी के समय अवैध के रुप ही खराब हो जाती हैं जिन्हें भ्रष्ट अधिकारी अधिशासी अभियंता विकास आनंद द्वारा भारी कमीशन लेकर पर बाजार रेट से दुगने दाम पर उक्त फर्म से निकली LED लाइट क्रय की जाती हैं एल्बम इंडिया मार्का हैंडपंप बड़ी मात्रा में समस्त मोहल्लों में खराब पड़े हैं गर्मी का मौसम होने के कारण आम जनता को पानी की समस्या का अत्यंत दिक्कतों का सामना करना पड़ता है यदि कोई प्रार्थी पानी की समस्या को लेकर कार्यालय पहुंचता है तो अधिशासी अधिकारी उसे डांट, धमका कर भगा देते हैं और कहते हैं कि हम तुम्हारे पानी की समस्या के लिए यहां नहीं आए हैं मेरी शिकायत जिलाधिकारी से करो जाकर देखो मेरा क्या कर लेंगे जिस पर अधिशासी अधिकारी द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया जाता है उनके द्वारा जनता के लिए अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है नगर पंचायत कार्ड द्वारा पूर्वजों की तरह हर वर्ष नाला सफाई की निविदाएं निकाली जाती थे परंतु इस वर्ष निविदाएं न निकालकर तथा अधिशासी अधिकारी विकास आनंद द्वारा अपने मन अनुसार ग्राम पंचायत कांठ में कार्यरत सफाई कर्मियों द्वारा नाला सफाई कार्य कराया जा रहा है जिसमें समस्त वार्डों की सफाई व्यवस्था प्रभावित हो रही है जिसका अधिशासी अधिकारी विकास आनंद द्वारा 259 प्रतिशत मधुर के दर से 20 लेबर का घोटाला कर भुगतान नगर पंचायत कार्ड निकाल रहा है जिससे नगर पंचायत कार्ड राजेश सुहानी हो रही है अब से हम साथी अधिकारी गांव में आने वह अपनी जेब गर्म करने में लगे रहते हैं नगर पंचायत गांव के समस्त सभासदों द्वारा अपने अपने वार्डो की समस्याओं के लिए अधिशासी अधिकारी विकास आनंद को कई बार मौखिक व लिखित अवगत कराया गया मगर साथी अधिकारी अपने मन के अलावा कोई भी जनहित कार्य नहीं करना चाहते हैं वह सिर्फ मोटा कमीशन लेने के चक्कर में लगे रहते हैं वह शासन द्वारा चलाई जा रही आवास एवं शौचालय जैसी तमाम जन कल्याणकारी योजनाओं का जनता को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है जिससे जनता ने सरकार व प्रशासन को भी काफी रोष व्यप्त है ज्ञापन कर्ता में
आफताब रामनिवास रीना देवी रफी शाकिर चेतन ममता आज सभासद गढ़ उपस्थित रहे।

गौरव शुक्ला ब्यूरो चीफ शाहजहाँपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शराब के नशे में कार सवार युवकों को छेड़खानी करना पड़ा महंगा महिलाओं ने चप्पलों से पीटा

आगरा। कार सवार कुछ युवकों को महिला से छेड़खानी भारी पड़ गई। छेड़खानी का ऐसा तमाशा चौराहे पर हुआ कि कार सवारों की इज्जत मिट्टी में मिल गई। दरअसल यह मामला जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के बोदला सेक्टर 1 का है। बताया जाता है कि कार सवार कुछ युवकों ने सड़क चलती महिला के साथ छेड़खानी की। अभद्र भाषा का प्रयोग किया तो महिला भी रानी लक्ष्मीबाई बन गई। हाथों में चप्पल और कार का शीशा नीचे उतारकर मजनू का नशा उतार दिया। महिला अकेली नहीं थी। छेड़खानी का विरोध करने वाली इस महिला के साथ और भी महिलाएं आ गई और दनादन कार के अंदर चप्पलों की बरसात हो रही थी। साहब कार के अंदर अपनी जान बचा रहे थे। जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर 1 में चप्पलों से पिटाई का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसे लोग ज्यादा से ज्यादा सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं। तमाम ऐसे मामले सामने आए हैं जहां छेड़खानी के चलते युवकों को महिलाओं के आक्रोश का शिकार होना पड़ा। बीती रात जगदीशपुरा थाना क्षेत्र के सेक्टर सेक्टर 1 में भी कुछ ऐसा ही हुआ है। बताया जा रहा है कि नशे में धुत कार सवार रंगीन मिजाज महिलाओं से छेड़खानी कर रहा था। अभद्र भाषा का प्रयोग हो रहा था। इस पर महिला ने भी दो दो हाथ कर डाले। हाथ में चप्पल लेकर रंगीन मिजाज नशेबाज कार सवार युवकों की पिटाई कर डाली। हालांकि इस मामले में पुलिस को कोई भी लिखित शिकायत प्राप्त नहीं हुई है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सत्यदेव पचौरी ने झांसी हेतु का किया शिलान्यास

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर एक समारोह मे उत्तर प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री सत्यदेव पचौरी के द्वारा अर्मापुर में लखनऊ-झाँसी मार्ग पर अर्मापुर के कि0मी0 89 पर लागत रु0 322.48 लाख सेतु का शिलान्यास किया । इस मौके पर समर्थकों ने जम कर की नारेबाजी।

विवाह मे सामिल होने जा रही विवाहिता की दर्दनाक मौत पति नंद घायल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर l कहते है मौत किस रूप मे आ रही है कहा नही जा सकता है।ऐसा ही कुछ सोनम के साथ  तब हो गया जब वह बडी खुशी खुशी अपने पति के साथ  जारही थी । कि सड़क हादसे में उसकी दर्दनाक मौत  हो गयी । पति और नंद बुरी तरह घायल उपचार के लिए  हैलट अस्पताल में भर्ती कराया गया l मिली जानकारी के मुताबिक दीपक निषाद निवासी सफीपुर लाल बंगला थाना चकेरी अपनी पत्नी सोनम बहन सरस्वती के साथ अपने फूफा रामकुमार  निवासी चौबेपुर जहाँ  उनकी बिटिया की शादी समारोह था। में शामिल होने के लिए बाइक से जा रहे थे  । जैसे ही दीपक मंधना बिठूर रोड वाटर पार्क चौराहा से  मंधना की ओर कुछ ही दूर पहुंचे थे कि तभी आशीर्वाद गेस्ट हाउस के सामने मंधना की ओर से आ रही तेज रफ्तार इंडिगो ने उन्हें सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की दीपक उनकी बहन सरस्वती बुरी तरह घायल हो गए प्रत्यक्षदर्शियों ने घटनास्थल पर पहुंचे तो 100 नंबर और पुलिस को सूचना दी । जब तक पुलिस घटना स्थल पर पहुंचती तब तक सोनम की घटनास्थल पर ही मौत हो चुकी थी । पुलिस ने दीपक और उसकी बहन सरस्वती को उपचार के लिए हैलट अस्पताल भेज दिया l उधर घटना की विवाह स्थल पर सूचना पहुंची तो खुशी का माहौल गम के माहौल मे बदल गया।

आगरा किला में सर्प निकलने से मची भगदड़

आगरा। आगरा किला निहारने के लिए वहां पहुँचे सैलानियो में उस समय भगदड़ मच गयी जब अचानक से एक साँप पर्यटकों के सामने आ गया। साँप को अपने पास देखकर देशी-विदेशी सैलानी इधर उधर भागने लगे तो कुछ सैलानी अपने आप को बचने के लिए ऊँचाई पर चढ़ गए। इस घटना की जानकारी होते ही आगरा फोर्ट में मौजूद ASI अधिकारियों के भी हाथ पाँव फूल गए। ASI अधिकारी और कर्मचारी तुरंत मौके पर पहुँच गए और इसकी जानकारी तुरन्त वन विभाग के वाइल्ड लाइफ डिपार्टमेंट को दी। आगरा किला में 5 फुटा लंबा साँप निकले की सूचना पाकर वाइल्ड लाइफ वाले तुरंत पहुँच गए। कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद वाइल्ड लाइफ को सफलता मिली और साँप को पकड़ लिया गया। इस दौरान आगरा किला पर तनाव और दहशत का माहौल बना रहा। वाइल्ड लाइफ के सदस्यों का कहना था कि यह साँप जहरीला था जिसकी लंबाई करीब 5 फुट थी। इसे पकड़कर जंगल में छोड़ा जायेगा। आगरा फोर्ट में तैनात ASI विभाग के कर्मचारी  का कहना था कि साँप निकले की सूचना तुरन्त अधिकारियों को दी गयी और उतने क्षेत्र में कुछ देर के लिए पर्यटकों की आवाजाही रोक दी गयी थी लेकिन अब सब ठीक है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात वाहन के रौदने से एक युवक की मौके

आगरा ।। थाना बरहन अहारन रोड पर अज्ञात वाहन के रौदने से एक युवक की मौके पर मौत और युवती होइ घायल मृतक नजदीक के गांव गढ़ी भण्डार का निवासी है। जबकि युवती का बरहन मैं मायका है। युवती का के इलाज चल रहा है। घटना सोमवार साय 6 बजे की है।बरहन अहारन रोड पर गढ़ी भण्डार थाना बरहन निवासी पप्पू 28 वर्ष पुत्र जवाहर लाल व बरहन निवासी सपना पुत्री नरेश बरहन की तरफ आ रहे थे। पप्पू पैदल था जबकि सपना साइकिल पर थी रोड रोड पर जमुनीपुर की पुलिया के पास से पीछे से अज्ञात वाहन ने दोनों के टक्कर मार करे भाग गया वाहन की टक्कर से सपना घायल हो गई जबकि पप्पू की मौके पर ही मौत होंगे जबकि सपना का बरहन के निजी अस्पताल मैं इलाज चल रहा है।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र