Translate

Friday, June 1, 2018

डॉक्टर व स्टाफ रहते नदारत अब मरीज़ों की आखिर कैसे हो सुनवाई साहब

आखिर क्यों नही पड़ती है इन बड़े अधिकारियों की नज़र रायबरेली के जिला अस्पताल पर

रायबरेली।जिला अस्पताल ताजा मामला गुरुवार को देखने को मिला जब गौरीगंज अमेठी से रिफर हो कर देर रात आये एक मरीज जिसको गोली लगी थी लेकिन कई घंटे गुजरने के बाद भी उसकी गोली नही निकाली गई।जब परिजनों ने दबाव डाला तो जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इलाज़ की बात कही गई।दरअसल गौरीगंज अमेठी के अस्पताल से सुनील कुमार नाम के एक मरीज़ को जिला अस्पताल रिफर करा गया क्योंकि उसके गोली लगी हुई थी।मरीज़ रात 2 बजे जिला अस्पताल पहुचा।ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने उसे देखा और चले गये।मरीज के साथ आये उसके चाचा ने चिकित्सक से उसे लगी गोली निकालने की गुहार लगाई लेकिन उन्होंने जांच करने की बात कहकर चलते बने।दोपहर हो जाने पर भी जब मरीज की गोली नही निकाली गई तो परिजनो ने अपनी नाराजगी जाहिर की लेकिन चिकित्सक जांच की बात करते रहे और मरीज़ की हालत सामान्य बताते रहे।मरीज के चाचा राजनरायन ने बताया की रात नौ बजे मेरे भतीजे को गोली मारी गई थी हम लोगों को गौरीगंज से यंहा रिफर कर दिया गया।डॉक्टर आये और एक्सरे कराया अल्ट्रासाउंड कराया लेकिन अभी तक गोली नही निकाली।प्रभारी सी एम एस डॉ बीरबल से जब बात की गई तो उन्होंने बताया की मरीज का एक्सरे कराया गया है  डॉ एसपी ने जो रिपोर्ट बनाई है उसमे गोली के अंदर होने का मामला संदिग्ध प्रतीत हो रहा फिलहाल उन्हें निर्देशित कर दिया गया है।अभी जांच की जा रही है। मरीज़ की हालत सामान्य है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

समाजवादी पार्टी की जीत के जश्न में झूमते सपा कार्यकर्ता आशीष चौधरी

रायबरेली।। जनपद के डिग्री कालेज चौराहे पर  झूमते थिरकते समाजवादी कार्यकर्ता कैराना और नूरपुर की विधानसभा में समाजवादी पार्टी के जीत का जश्न आज रायबरेली में भी देखने को मिला रायबरेली में समाजवादी पार्टी के युवा कार्यकर्ताओं ने डिग्री कॉलेज चौराहे पर स्थित  शहीद चौक पर ढोल नगाड़े के साथ खूब नाचे गाए और अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारे लगाए और समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता ने जश्न में नाच रहे हैं जीत का जश्न मना रहे सपा कार्यकर्ताओं की माने तो मौजूदा बी जे पी सरकार ने जनता को गुमराह किया उसी का नतीजा है कि जनता ने उपचुनाव में बीजेपी को हराया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खाद्य विभाग के बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने घूस लेते किया गिरफ्तार

रायबरेली।। बुधवार को जिले के कलेक्ट्रेट परिसर मे उस समय सनसनी मच गई जब जिला खाद्य विभाग के बाबू को एंटी करप्शन ब्यूरो ने एक नमकीन व्यापारी से सैम्पल न भेजने के नाम पर  हजारो की घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया।बाबू को लेकर टीम सदर कोतवाली पहुची और वंहा कार्यवाही करने लगी।जानकारी के अनुसार लालगंज मे नमकीन का व्यापार करने वाले विजय रस्तोगी  का हाल ही मे खाद्य विभाग की टीम ने सैम्पल भरा था।जिसे जांच के लिए जाना था इसी बीच विभाग मे तैनात संजय नाम के बाबू ने उससे 1 लाख रुपये की मांग की मामला 50 हजार मे तय हुआ लेकिन विजय एंटी करप्शन के कार्यालय पहुच गया और सारे मामले से उन्हें अवगत कराया।आज लेन देन का दिन तय होने पर कलेक्ट्रेट के बाहर जब बाबू व्यापारी से रुपये ले रहा था तो टीम ने उसे गिरफ्तार कर लिया और कार्यवाही के लिए कोतवाली ले गई। एंटी करप्शन ब्यूरो के निरीक्षक जटा शंकर सिंह ने बताया की खाद्य सुरक्षा व औषधि प्रशासन विभाग मे तैनात संजय कुमार नाम के एक वरिष्ठ लिपिक है उन्हें गिरफ्तार किया गया है।उनके खिलाफ शिकायत मिली थी की एक सैम्पलिंग की गई थी जो की आगरा लैब से फेल हो गई थी और उसे केंद्रीय लैब भेजे जाना था।उसके लिए इन्होंने पैसे की मांग की थी और आज वो पैसा लेते हुए इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, May 31, 2018

भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता देंगे धरना

आगरा।। भारतीय किसान यूनियन भानु के कार्यकर्ता फतेहाबाद टोल प्लाजा पर धरना प्रदर्शन करेंगे। यह जानकारी राष्ट्रीय सचिव लक्ष्मन कुमार उर्फ बॉबी यादव ने दी। उन्होंने कहा कि यह धरना गुरुवार  को  समय सुबह 11 बजे दिया जाएगा। इस धारना प्रदर्शन को राष्ट्रीय अध्यक्ष ठा भानुप्रताप  सिंह सम्बोधित करेंगे।यह धरना प्रदर्शन  आगरा लखनऊ के के सभी टोल प्लाजा पर होगा। उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं व पदाधिकारीयों से आग्रह किया है कि समय से पहुचे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सीवर की सफाई करते वक्त हुए हादसे में तीन लोगों की मौत

आगरा। एत्मादपुर के कस्बा बरहन में मंगलवार रात हुए हादसे में 3 लोगों की मौत हुई थी। सुबह जब उनके शव गांव में आये तो परिजनों का शोक रोष में बदल गया।दरअसल मंगलवार रात को सीवर गटर की सफाई करते समय गटर में गैस बनने से दो मजदूरों को बचाने के चक्कर में पिता और दो पुत्र गटर में गिर गए। जिससे उनकी तीनों की मौके पर मौत हो गई थी। बुधवार सुबह परिजनों ने मुआवजे की मांग को लेकर और डिप्टी सीएम को मौके पर आने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए। साथ ही ऐलान कर दिया कि जब तक उनकी मांगे नहीं मानी जाती तब तक शवों का अंतिम संस्कार नहीं किया जाएगा। इस दौरान पूरा बाजार बंद रहा।जाम की सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव, सांसद प्रतिनिधि टीकम सिंह तोमर, पूर्व विधायक धर्मपाल सिंह सहित एसडीएम एत्मादपुर अभिषेक सिंह, सीओ एत्मादपुर अतुल सोनकर, तहसीलदार सहित कई थानों के फोर्स मौके पर पहुँच गया लेकिन परिजन मानने को तैयार नही हुए।करीब 8 घंटे जाम के बाद आये सांसद कठेरिया और विधायक रामप्रताप सिंह परिजनों को समझाते रहे। लेकिन परिजन नहीं माने। जब प्रतिनिधियों ने मुआवजे के रूप में परिजनों को 10 लाख प्रत्येक मृतक को और ग्राम सभा की जमीन और घायलों को मुफ्त इलाज का आश्वासन दिया उसके बाद ही परिजन माने। तब कहीं जाकर लगभग शाम 3 बजे परिजनों ने जाम खोला और शवो के अंतिम संस्कार को तैयार किया। 

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जानवर चरा रही नाबालिक महिला को दबंगो ने जमकर पीटा

रायबरेली। जिले के जगतपुर थाना क्षेत्र के  पूरे भवानी बख्श सिंह मे भैस के खेत मे जाने पर दबंग ने जानवर चरा रही नाबालिग को जमकर पीट दिया और उसके साथ गलत हरकत करने की भी कोशिश की बालिका के शोर मचाने पर आस पास मौजूद लोगों के आने पर आरोपी वंहा से भाग गया।मामले की शिकायत करने पीड़िता का चाचा जब आरोपी के घर पहुचा तो उसे बंधक बनाकर पूरे परिवार ने पीटा।किसी तरह भागकर पीड़िता का चाचा थाने पहुचा तो पुलिस ने उसे भगा दिया नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी।मौके पर पहुचे सीओ ने ग्रामीणों को समझा बुझाकर जाम खुलवाया जानकारी के अनुसार पूरे भवानी बख्श सिंह गांव की रहने वाली कोमल अपने जानवरो को चारा चरा रही थी इसी बीच उसकी भैंस इंद्र बहादुर के खेत मे चली गई।नाराज इंद्र बहादुर ने कोमल को जमकर पीट दिया।पीड़िता का आरोप है की आरोपी ने उसके कपड़े भी फाड़ दिये।पीड़िता के शोर मचाने पर आस पास के लोगों को आते देख आरोपी मौके से भाग गया।पीड़िता जब घर पहुची और अपने चाचा हरिकेश को मामले की जानकारी दी।पीड़िता का चाचा जब आरोपी के घर शिकायत करने पहुचा तो उसे भी दबंगो ने बांधकर पीटा किसी तरह वंहा से भागकर पीड़ित थाने पहुचा तो वहां भी उसकी किसी ने नही सुनी।इससे नाराज़ ग्रामीणों ने लखनऊ इलाहाबाद मार्ग जाम कर दिया।मौके पर पहुचे सीओ के आदेश पर थानेदार ने मुकदमा तो लिख लिया लेकिन कार्यवाही न होने से नाराज़  ग्रामीण आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुच गये ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 30, 2018

अतिक्रमण की चपेट मे तालाब , बूॅद बूदॅ पानी को तरसते पशु व नागरिक

मोहम्मदी ।। तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर ग्रामीण अंचल तक गर्मी के मौसम मे पेयजल की समस्या से निपटने के लिए भले ही जिले के उच्चाधिकारियो द्वारा अपने अधीनस्थो को तालाब भरने के निर्देश दे दिए गए हो पर सवाल यह उठ रहा है कि जब अधिकांश तालाब अतिक्रमण की चपेट मे है तो पानी कहाॅ भरा जाएगा ? तालाबो की जगह कहीं आलीशान मकान बने है तो कहीं पर जानवार आदि बाॅधे जा रहे है ।ग्राम पंचायत स्तर पर तालाबो के नाम पर सरकारी धन का बन्दर बाॅट ग्राम प्रधान व ग्रामपंचायत सचिव द्वारा कर लिया गया ,आला अधिकारी अंजान बने रहे । अब गर्मी के मौसम मे तालाबो भरने की जरूरत है ।तालाबो को अतिक्रमण से मुक्त कराने को लेकर जिला प्रशासन अभी जगरूक दिखाई नही दे रहा है ।जिसके चलते नागरिको को काफी परेशानी का सामना करना पड रहा है ।प्रदेश सरकार द्वारा पेयजल संकट  को लेकर जागरूकता दिखाई है ।इसके लिए प्रदेश सरकार ने बजट की भी व्यवस्था की है ताकि पेयजल की समस्या को दूर किया जा सके ।नगर व ग्रामीण क्षेत्र की जनता ने तालाबो को अतिक्रमण मुक्त कराने  तथा पेयजल संकट को दूर कराने की माॅग जिला प्रशासन से की है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Sunday, May 27, 2018

एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया

उन्नाव।। जनपद के संस्थान शम्भू प्रसाद मिश्रा मेमोरियल सेवा संस्थान की तरफ से एक दिवसीय मुफ्त चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया सरस्वती मेड़िकल कालेज की तरफ से जिसमें हजारो की तादात में लोगों ने लाभ उठाया जिसमे हमारे संस्थान के सदस्य एवं पदाधिकारी मौजूद रहे।अध्यक्ष श्री ललित गुप्ता जी,उपाध्यक्ष अनुराग गुप्ता,सचीव विनय मिश्रा,संगठन मंत्री, जय गोपाल गुप्ता,महामंत्री राहुल गुप्ता जी सदस्य विनित अवस्थी जी,अमन राजपूत,अंकित कुमार कराटे, मुख्य अतिथि के रूप मे आये हुए सरस्वती मेड़िकल कालेज केMS Dr karnal praduman Singh को सरस्वती जी की सिल्ड़ देकर सम्मानित किया गया

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपा के राष्ट्रीय सचिव ने किया डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण

आगरा।। फतेहावाद के ग्यासियापुरा मे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी प्रतिमा कि अनावरण समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव व Ex केन्द्रीय मंत्री रामजीलाल सुमन ने किया जिसमे मा सुमन जी ने कहॉ है कि डॉ भीमराव अंबेडकर महान थे सविधान वनाने उसने योगदान को कौन भुला सकता है ।दलितो को सम्मान से जीने का रास्ता वताया ।और डॉ भीमराव अंबेडकर जी पद चिहन पर चलने का सकल्प लिया । कार्यक्रम का संचालन धमेन्द्र यादव ने किया । कार्यक्रम मे थे ।लाल सिह लोधी गोरव खण्डेलवाल नीरज चक मज्जू ठाकुर चेतन चोधरी सुनील नीलम कुलवंत लोधी डॉ सतीश चन्द सत्यप्रकाश विजेन्द सुरेन्द सिह नरेश सिह यशपाल सिह मुन्ना लाल काली चरन पंचम सिह लखन सिह शहजाद खान मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन में इंटरलॉकिंग खड़ंजा की अनदेखी का गलत आरोप

आगरा।। ब्लॉक एत्मादपुर के बरहन क्षेत्र नगला छविला में इस समय प्रधानपति विजय सिंह बघेल की उपस्थिति में इंटरलॉकिंग खड़ंजे का कार्य मानक के अनुरूप हो रहा है।जब कि किसी विपक्षी व्यक्ति ने इसकी शिकायत मीडिया से की गई तो मीडिया टीम ने मौके पर जाकर कार्य को देखा गया। कार्य मानक के अनुरूप सही पाया गया। वही ग्रामीणों ने बताया कि यह खड़ंजा 25 साल बाद हो रहा है। जो प्रधानपति के अथक प्रयासों से कराया जा रहा है। ग्रामीणों ने कहा कि मानक के अनुसार गिट्टी व बालू के ऊपर इंटरलॉकिंग की जा रही है। अतः विपक्षी लोंगो को आरोप विल्कुल गलत है। विपक्षी लोग चाहते हैं कि यह खड़ंजा कभी न हो।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र