Translate

Sunday, May 20, 2018

प्रभारी जिला अधिकारी नेहा जैन के साथ एसएसपी राहुल यादवेन्दु ने थाना जसराना व थाना एका में लगाया थाना दिवस

जनता की समस्या का तत्काल कराया समाधान

फिरोजाबाद।। नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह व सीओ सिटी डाक्टर अरुण कुमार की उपस्थिति में थाना दिवस लगाया गया। थानों में लगाया समाधान दिवस शिविर, दर्जनों फरियादियो की समस्या का निराकरण किया ।हर माह के त्रतीय शनिवार को प्रत्येक थानों ने समाधान शिविर शासन के आदेश पर नियमित रूप से लगाया जाता हैं जिसमे वरिष्ठ अधिकारिओ के निर्देशन पर लोगो की रुके हुई समस्याओ पर कार्यवाही कर मामलो का निस्तारण कराया जाता हैं वही शहर के विभिन्न थानों में सेकड़ो फरियादी अपनी समस्याओं को लेकर आज अपने अपने थाना क्षेत्र पहुचे और अपनी समस्या को वरिष्ठ अधिकारिओ के समक्ष रखा जिन पर  सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार और नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ने तत्काल मामलो की जाँच कर कार्यवाही कर मामले को निस्तारण करने के निर्देश नही दिए वही नगर मजिस्ट्रेट प्रियंका सिंह ओर सीओ सिटी डॉ अरुण कुमार ने  थाना उत्तर और थाना दक्षिण में समाधान दिवस में थानाध्यक्ष उत्तर प्रबेश कुमार ,राजस्व लेखपाल नेपाल सिंह शिविर में मोजूद रहे ।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लगातार जारी है नगला खंगर के थानाध्यक्ष अमोल शर्मा का गुड़ वर्क

फिरोज़ाबाद।। थाना नगला खंगर पुलिस को मिली फिर सफलता बताते चले देर शाम चेकिंग के दौरान थानाध्यक्ष नगला खंगर अमोल शर्मा ने एक अभियुक्त को  225 पऊआ अवैध देशी शराब के साथ किया गिरफ्तार । पूछताछ करने पर आरोपी ने अपना नाम अशोक कुमार पुत्र रामौतार निबासी फतेहपुर थाना नसीरपुर जिला फ़िरोज़ाबाद बताया है।  पुलिस ने आरोपी के विरुध्द मुकद्दमा पंजीकृत कर जेल भेज दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना फूलबेहड़ में हुआ समाधान दिवस का आयोजन जिस में पहुंचे डीएम व एसपी खीरी

लखीमपुर खीरी।  समाधान दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी खीरी व पुलिस अधीक्षक खीरी द्वारा थाना फूलबेहड़ में उपस्थित रहकर जन समस्याएं सुनी गई तथा उनका त्वरित व विधिक निस्तारण हेतु संबंधित को निर्देश दिया गया।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

समाधान दिवस पर सुनी जन समस्या आर के सिंह ने

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।। कानपुर देहात शनिवार जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह  व पुलिस अधीक्षक रतनकांत पांडेय द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर थाना शिवली पर जनता की समस्याओं को सुनकर उनके साथ निस्तारण हेतु सम्बंधित को निर्देशित किया गया। इस दौरान उपजिलाधिकारी विजेता ,सीओ रामकृष्ण मिश्रा आदि मौजूद रहे ।

जहरीली शराब पीने दरोगा समेत चार की मौत जाँच मे जुटी पुलिस

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के सचेन्डी  कस्बा में बीते शनिवार की सुबह भायनाक घटना हो गई। जहरीली शराब पीने से रिटायर्ड दरोगा समेत चार लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक दर्जन से अधिक लोगों की आंखों की या तो रोशनी चली गई है या फिर उन्हें दिखना कम हो गया है। सूचना पर पुलिस और प्रशासन के आला अधिकारी मौके  पर पहुंचे। पीड़ितों को हैलट अस्पताल भेजा गया है। सचेन्डी स्थित दूलगांव में रामबालक का देशी शराब ठेका है। ठेका खुलने का समय दोपहर 12 से रात 10 बजे तक का है। मगर इस ठेके के बंद होने के बावजूद सुबह छह बजे से चोर दरवाजे से शराब बिकने लगती है। इसी ठेके से सचेन्डी स्थित दूलगांव, सुरार, हेतपुर आदि गांव के लोग शराब लेते हैं। शनिवार सुबह लगभग छह बजे सुरार निवासी राजेन्द्र कुमार की मौत हो गई। इसके ठीक बाद हेतपुर निवासी उमेश और दूलगांव निवासी रिटायर्ड दरोगा जगजीवन राम और रजनीश शुक्ला की मौत हो गई। वहीं हेतपुर निवासी भूपसिंह यादव की हालत ज्यादा खराब हो गई। डाक्टरों ने उसे जवाब दे दिया है। अलग अलग गांवों में एक दर्जन से अधिक लोगों को या तो दिखना कम हो गया या उनकी आंखों की रोशनी चली गई। सूचना होने पर सचेन्डी थाने की फोर्स मौके पर पहुंची। इसके बाद डीएम सुरेन्द्र सिंह, एसएसपी अखिलेश कुमार, एसपी ग्रामीण, एसडीएम, आबकारी अधिकारी और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची। ठेका संचालक मौके से फरार हो गया है। प्रशासन और पुलिस अधिकारियों के सामने ठेके का ताला तोड़कर शराब के नमूने भरे गए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मामले में एफआईआर दर्ज करा सख्त कार्रवाई की जाएगी इसके अलावा ठेके का लाइसेंस भी निरस्त किया जाएगा। शराब जहरीली होने की आशंका पर जांच के आदेश दिए गए हैं। शराब में मिले केमिकल की जांच होगी। जांच का यह बिंदु होगा कि आखिर शराब जहरीली कैसे हुई।

सुशील कटियार का हुआ भव्य स्वागत

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। भाजपा के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष सुशील कटियार जी का भव्य स्वागत आज मन्जू मैरिज हाल चौबेपुर में किया गया। व बूथ व सेक्टर प्रमुख की बैठक भी हुई। इस अवसर पर बिल्हौर बिधायक भगवती प्रसाद सागर जी , जिलाध्यक्ष आ० सुशील कटियार जी ,जिला महामंत्री  उमांशकर दुवेदी चुन्नू दादा , भार्गवीनारायण पाण्डेय  मण्डल महामंत्री अमिताभ त्रिपाठी ,सन्तोष कश्यप ,अरविन्द पाल  शन्कुर जायसवाल ,धुव मिश्रा ,नीरज पाण्डेय  ,सन्जू बाबा  ,गिरिजा शंकर शुक्ला ,राजा रंजीत सिंह  ,रावेन्द्र सिंह  ,गीता गुप्ता ,नरेन्द्र सिंह ,मनोज पाण्डेय जी ,अनुराग श्रीवास्तव ,अनुराग शुक्ला ,तनू पाण्डेय  धरमवीर पटेल जीशैलेद्र दद्दा प्रेमप्रकाश तिवारी अजीत सिह चन्देल ,वीरेन्द्र कुमार, शिवमोहन कमल राजेश कमल, शिवमंगल सुमन जी ,ओमकार कठेरिया कॄष्ण बिहारी पाल श्रीकिशन निषाद विनोद शुक्ला अनुराग शुक्ला ध्रुव नरायण मिश्रा राणा जी मोहन जी अग्निहोत्री सूर्य नरायण पाण्डे सत्येन्द्र सिंह जी,रमाशंकर मिश्रा जी ,राधारमण त्रिवेदी जी ,बिनोद शुक्ला जी जेपी कटियार दीपक श्रीवास्तव अकुर दीक्षित  हिमांशु दीक्षित अज्जू गुप्ता उमाशंकर तिवारी ,रामबहादुर बर्मा जी ,उत्तम शुक्ला जी  ब्रजेश व्यापारी व काफी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।

उप जिलाधिकारी ने सीएनजी बसो के लिए अतिक्रमण हटवाया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । बिल्होर मे आए दिन यात्रियो को वाहनो को लेकर होने वाली दिक्कतों को ध्यान मे रखते हुए वरुण कोल्ड स्टोर के सामने खड़ी होंगी सी.एन. जी.  बसें | बस स्टाप के लिए जगह चिन्हित कर आज एसडीएम बिल्हौर विनीत सिंह ने अतिक्रमण हटवाया |उन्होने कहा अब नगरपालिका में जाम की समस्या से जनता को मिलेगी राहत |

Saturday, May 19, 2018

झूठ का पर्दाफाश होगा जीटीएम का

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र           
कानपुर। शहर के अस्सी वार्डो मे सफाई का दावा करने वाले जीटीएम के सदस्य अभी तक एक वार्ड मे भी ठीक से नही गए होगे। सूत्रो की माने इन्द्रानगर याने वार्ड नं सत्रह के अलावा सफाई सदस्यों  को तीस प्रतिशत भी कूडा घरो से नही मिल रहा तो फिर सफाई कैसे होगी फिलहाल एक आरटीआई डाल चार बिन्दुओ पर जानकारी चाही है यह जानकारी आनन्द मंगल क्लब महामंत्री ज्ञान प्रकाश अग्रवाल ने दी बताते चले प्रधानमंत्री मोदी ने सफाई को लेकर कई योजना चलाई पर कानपुर नगर निगम इस दिशा मे सही सोच नही है।

पुलिस को मिली नेकनामी पकडे गये पाँच सटोरिये

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर के नवाब गंज थाना क्षेत्र की पुलिस को मिली बढ़ी सफलता। पालीटेक्निक गुरुदेव के पास गस्ती के दौरान पकड़े गये बड़े सटोरी राजा यादव के द्वारा बताई गई निशान देही पर फजल गंज पुलिस के साथ अन्य अभियुक्त आशू उफ् पृदीप भाटिया,भोला उफ् सुरेन्द्र सिह  धर्मेंद्र उफ् बब्लू गिरफ्तार किया। जिनके पास  से जामा तलाशी मे 15,65,000 रुपये 7 मोबाइल व दो मेमोरी तथा पर्चियां बरामद हुयी।पुलिस ने पकडे गए  सटोरियों से पूछताछ भी की गयी।

Friday, May 18, 2018

आजादी के 70 दशक पूरे होने के बाद भी गांव में नहीं पहुंची लाइट

बिछिया,उन्नाव ।। विकास खण्ड बिछिया के ग्राम पंचायत मुर्तजानगर में आजादी से अब तक बिजली आने की आस में रहते हैं  ग्रामीण करीब 2 वर्ष पहले बिजली के खंबे बिजली विभाग द्वारा लगाए गए थे और उनमें तार खींचने के साथ-साथ तीन 10 केवी के ट्रांसफार्मर भी लगा दिए गये थे लेकिन लाइन का कनेक्शन बिजली विभाग के द्वारा नहीं किया गया था। ग्रामीणों का मानना है कि सरकार सिर्फ बिजली के खंभे लगवाकर ही अपनी पीठ थपथपा रही है। आईजीआरएस संख्या 40015617013 320 पर15 अप्रैल 2018 को सूर्य कुमार ने लाइन चालू करवाने की शिकायत की थी। अधिशासी अभियंता के द्वारा 26 दिसम्बर 2017 को आख्या लगाई गई कि मय एल एंड टी द्वारा कार्य कराया जा रहा है और उसके बाद 24 अप्रैल 2018 को अधिशासी अभियंता आर के कृष्णानी द्वाराआख्या लगाई गई की उक्त ग्राम सभा में मैं एक्यूरेट कंपनी द्वारा कार्य कराया गया था कंपनी अधूरा कार्य छोड़कर चली गई । आजादी से अब तक ग्राम पंचायत मुर्तजानगर में आधे ग्रामसभा में लाइट की व्यवस्था नहीं है।

उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र