Translate

Thursday, May 17, 2018

कश्मीर में आतंकवादी घटना के विरोध में हिंदूवादियों में आक्रोश किया पुतला दहन

आगरा। जम्मू कश्मीर में हुए आतंकवादी हमले से हिंदूवादीयों  में जबरदस्त आक्रोश उत्पन्न है। आतंकवादी घटना के विरोध में आज श्री महामाई मित्र मंडल सेवा समिति ने रामबाग चौराहे पर जम्मू कश्मीर की मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती और आतंकवाद का सामूहिक रूप से पुतला दहन कर अपना आक्रोश व्यक्त किया। पुतला दहन समिति की मंडल संयोजिका श्रीमती मीना दिवाकर के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर समिति की मंडल संयोजिका मीना दिवाकर ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के बयान से कि रमजान के दौरान सेना व पुलिस घाटी में किसी पर गोली नहीं चलाए। प्रधानमंत्री के इस बयान से आतंकवादियों के हौसले बुलंद हो गए हैं । जिससे आतंकवादी रोज घाटी में आतंकवाद की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं । हाल ही में सेना के जवान की आतंकवादियों ने हत्या कर दी। प्रधानमंत्री के बयान से सेना का मनोबल टूटा है। साथ ही उन्होंने मांग की है कि प्रधानमंत्री अपना बयान वापस लें और भारतीय सेना व पुलिस को आतंकवादियों को उनके घरों में घुसकर गोली मारने का आदेश दें। पुतला दहन में मीना दिवाकर, अर्चना सविता, बेबी, राजेश्वरी देवी, शकुंतला कुशवाहा, रोनक ठाकुर, अंकुर शर्मा, बबीता, गुड्डू, संजू आदि मौजूद रहे।

आगरा से सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेरी प्राथमिकता शासन की जन कल्याण योजनाओं को संचालित करना : उप जिलाधिकारी

लखीमपुर खीरी।। नवागंतुक उप जिलाधिकारी वीडी वर्मा  ने प्रेस वार्ता में बताया कि मै मूल रुप से  जालौन बुंदेलखंड का रहने वाला हूं तथा 2009 में मेरी पोस्टिंग हुई जिसमें पहली पोस्टिंग  बांदा से शुरू हुई उसके उपरांत कासगंज, फर्रुखाबाद और जनपद शाहजहांपुर में उप जिलाधिकारी के रूप में मेरा कार्यकाल रहा  उसके उपरांत आपके जनपद लखीमपुर खीरी के मोहमदी तहसील की कमान  मिली उप जिलाधिकारी  श्री वर्मा ने बताया मेरी प्राथमिकता शासन की जन कल्याण योजनाओं को संचालित करना तथा निचले स्तर पर उसको पहुंचाना प्राथमिकता के आधार पर रहेगी उपजिलाधिकारी ने बताया कि फर्रुखाबाद में रहते हुए नकली तेल बनाने और बेचने वालों पर बड़ी कार्यवाही की गई थी उन्होंने कहा मेरा पूरा ध्यान सभी को न्याय मिले और कानून व्यवस्था पर पूरी नजर रखी जाऐगी , एक सबाल के जबाब मे उन्होंने कहा कि शिक्षा  ,स्वास्थ्य और पूर्ति विभाग जो आम जनता की मूलभूत जरूरत है उस पर विशेष रूप से टीम भावना के अंतर्गत काम किया जाएगा उन्होंने बताया कि रात में अवैध खनन करने वालों पर विशेष नजर रहेगी और ऐसा करते पाए जाने पर बड़ी कार्यवाही बगैर किसी दवाओं के की जाएगी  ,डग्गामार वाहन और अतिक्रमण के संबंध में बताया की रणनीति बनाकर इस समस्या से निजात दिलाने का काम किया जाएगा उन्होंने कहा मोहमदी की भौगोलिक स्थिति जानने और समझने में कुछ समय अवश्य लगेगा लेकिन शासन की मंशा के अनुरूप योजनाओं को अमली जामा पहनाना और उसको धरातल पर पहुंचाना मेरी प्रथम प्राथमिकता पर रहेगी प्रतिदिन  प्रात काल 9:00 बजे से  11:00 बजे तक  अपने कार्यालय पर बैठकर  आम जनता की समस्याओं  को सुनने और उसको निराकरण करने का  काम किया जाएगा उन्होंने मीडिया से सहयोग करने का भी अनुरोध किया जिससे आपसी सामंजस्य बना रहे और  सटीक जानकारी भी उपलब्ध हो सके।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन द्वारा कोई भी सुविधा नहीं पेट पालने को मजबूर हैं गली गली फेरी लगाकर

बिलारी, मुरादाबाद।। जनपद मुरादाबाद के बिलारी निवासी सीता राम (90)जो गलियों में आवाज लगाकर हाथ के पंखे बेचते हैं और अपना पेट पालते हैं और आवाज लगाते है मोदी के पंखे ले लो योगी के पंखे ले लो पर प्रशासन का इनकी ओर कोई ध्यान नहीं जाता है इनसे बात करने पर पता चला कि इनके पास अपना गैस का कनकशन भी नहीं है तहसील में चक्कर लगा कर थक गए हैं पर कोई इनकी सुनने को तैयार नहीं है अकास टाइम्स के पत्रकार बीनू सक्सेना ने इनको पहले बैठाया पानी पिलाया चाय पिलायी तब इनहोने अपनी कहानी सुनाई इनके परिवार में एक बेटा और एक बेटी है जिनकी इनहोने शादी कर दी है ।इनकी कहानी सुनकर बस दिल ने यही कहा कि जो उम्र आराम करने की है उसमें ये बुजुर्ग काम करके अपना और अपनी पत्नी का पेट पाल रहा हैं ।

बिलारी मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

धूमधाम से मनाया गया शनि देव का जन्मदिन

बिलारी,मुरादाबाद।। किला रोड रूसतम नगर सहसपुर में संजू शर्मा के प्रतिष्ठान पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से शनि देव का जन्मदिन मनाया ।जन्म दिन के उपलक्ष्य में खिचड़ी का प्रसाद बांटा गया शनि देव के जन्मदिन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला ।कार्यक्रम में मुख्य रूप से संजू शर्मा,राकेश गुप्ता,राजेश कश्यप,राजीव शर्मा,सचिन शर्मा,राजेश,ऑदि उपस्थित रहे ।

बिलारी मुरादाबाद से राघवेंद्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सपना छबिग्रह मे लगी आग कई दमकल की गाडिया जुटी आग बुझाने मे

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर शहर के माल रोड स्थित सपनापैलेस सिनेमा हॉल में लगी भीषण आग । दमकल की कई गाड़ियां मौके पर आग पर काबू पाने पर कर रही मशक्कत फिलहाल आग लगने के कारण का खुलास न हो पाया है। न किसी के हताहत होने की खबर है।

रिपोर्ट लगाने मे कोताही न बरते : विद्या शंकर सिंह

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर,कानपुर देहात।। मंगलवार को मैथा तहसील परिसर में संपूर्ण  समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपर  जिलाधिकारी वित्त विद्या शंकर सिंह की अध्यक्षता में संपन्न हुआ।  जिसमें 38 फरियादियों ने अपनी अपनी शिकायतें सुनाते हुए न्याय की गुहार लगायी।फरियादियों की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए ए डी एम श्री सिंह ने कहा कि  सम्पूर्ण समाधान दिवस में आने वाली शिकायतों के निस्तारण में कोई भी कोताही न बरतें  । अन्यथा  रिपोर्ट लगान वाले  को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है। सम्पूर्ण समाधन दिवस में अपर जिलाधिकारी वित्त श्री सिंह ने कहा कि सम्पूर्ण समाधान दिवस  में आने वाली शिकायतों की जांच करते समय जानकारी सही तरीके से करें । जब फरियादी किसी भी तरह की शिकायत करता है। तो उस में कहीं न कहीं सत्यता जरूर होती है । लेकिन जांच अधिकारी ले-देकर गलत रिपोर्ट लगाकर मामले का निस्तारित कर देते हैं।जबकि सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी हुई शिकायतों का सीधे शासन स्तर पर संज्ञान लिया जा रहा है।कहीं झूठी रिपोर्ट लगाने के चक्कर में घिर जाये। आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में राजस्व संबंधी 13 वन विभाग की 01पुलिस की 11नगर पंचायत 01 आपूर्ति विभाग की 02 विद्युत विभाग की 03 विकास की 06 विपणन विभाग की 01शिकायत आयी जिसमें राजस्व विभाग की  02 शिकायतों का मौके पर  निस्तारण किया गया । व अन्य शिकायतों के निस्तारण के लिए टीमें गठित कर मौके पर पहुँच जमीनी स्तर पर शिकायतों के निस्तारण के निर्देश दिया । वही मंगलवार को आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में सहायक अभियंता लघु सिंचाई,डूडा,खाद्य एवं औषधि सुरक्षा,सहायक विकास अधिकारी सहकारी समितियां सी ओ रसूलाबाद अनुपस्थित रहने पर अपर जिलाधिकारी वित्त  विद्या शंकर सिंह का पारा चढ़ गया । और उन्होंने उप जिलाधिकारी  विजेता को कारण बताओ नोटिस जारी करने का फरमान सुनाया।इस दौरान प्रमुख रूप से तहसीलदार अजय कुमार सिंह खंड विकास अधिकारी महेंद्र प्रसाद शुक्ल प्रभारी चिकित्सा अधिकारी डॉ सिद्धार्थ पाठक चौकी इंचार्ज बाघपुर शमसेर सिंह बाल विकास परियोजना अधिकारी अनीता ए बी आर सी ब्रजेश यादव समाज  कल्याण अधिकारी जहीर खान एस डीओ एस के मिश्र सहित      काफी संख्या में अधिकारी कर्मचारी व फरियादी गण मौजूद रहे।

हेमवती नन्दन बहुगुणा को किया गया याद लगाया गया बाल मेला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । रोटरी क्लब त्रिमूर्ति के तत्वावधान मे दस दिवसीय बाल मेला का आयोजन किया गया।पूर्व मुख्यमंत्री हेमवती नन्द बहुगुणा को काफी सिद्दत से याद किया गया। उनकी समाज और देश के प्रति किये गए कार्यो को याद किया गया। 15 से 23 तक चलने वाले बाल मेला मे सास्कृतिक कार्यक्रम के अलावा कई प्रतियोगिताएं भी रक्खी जाएगी जिसमे कानपुर महानगर के आमंत्रित पाँच सौ विद्यालयों के बच्चे हिस्सा ले सकेगे ये जानकारी मिक्की हाउस के संस्थापक कमल कान्त तिवारी ने पत्रकार वार्ता मे दी।मौके पर सतीश चन्द्र गुप्त,देवेन्द्र प्रताप सिंह  आदि मौजूद थे।

कार वाले ने युवक को मारी टक्कर

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। रेलबाजार थाना क्षेत्र के  बंदरिया बाग नाके पर अज्ञात वाहन ने  यूवक को मारी टक्कर । गंभीर हालत में पुलिस व क्षेत्रीय नागरिको की मदद से उसे कृष्णा हॉस्पिटल में भर्ती तो कराया गया । जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया ।मृतक कौन है कहा रहता इसकी तलाश पुलिस कर रही है ।

अकेले पीएम कुछ कर नही सकते सरकारी तंत्र जब भ्रष्ट है

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।  पूरे सरकारी तंत्र में जंग लग चुका है। जरूरत से ज्यादह धन कमाना अब फैसन बन गया है। अकेले मोदी क्या-क्या करेगा? आपका अपना देश है, कुछ जिम्मेदारियां तो आपको भी निभानी पड़ेंगी। अब एफसीआई को लेले कुछ भ्रष्ट अफसर शराब  कंपनियों से घूस लेकर किसानों से खरीदे गए गेहूँ पर पानी का छिड़काव कर के उस को सड़ने के लिए छोड़ देते हैं।और किसानों को बदनाम करते हैं। बाद में उस सड़े गेहूँ को शराब बनाने के लिए कंपनियों को 50 से.70 पैसे किलो के भाव पर बेच देते हैं। ये वीडियो साबित करता है कि किसानो की कडी मेहनत कैसे जाया की जाती है । सूत्र तो बताते है विभागी अधिकारी गेहू खरीद के लिए खजाने से धन आहरण कर एक तरफ सरकार को चूना लगाते है वीडिओ को देख हाथ चन्दन को आर सी क्या पढे लिखे को फारसी क्या की उक्ति सटीक बैठती है।

अमिताभ ने एडीएम सिटी को सौपा ज्ञापन

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर कानपुर शहर में बिजली , पानी, सड़क व सीवर की दिन व दिन बढती समस्या  को लेकर समाजवादी पार्टी के विधायक अमिताभ बाजपेई व अन्य कार्यकर्ताओ ने एडीएम सिटी सतीश पाल  को ज्ञापन देकर सुनवाई करने की मांग की । सुनवाई ना होने पर कमिश्नर का घेराव करने की बात भी कही ।