Translate

Monday, May 7, 2018

पुलिस की सूझ बूझ से प्लास्टिक व्यापारी के हत्यारे भेजे गए जेल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर ।। कानपुर पुलिस ने प्लास्टिक व्यापारी की हत्या का किया खुलासा 30 साल पुराने नौकर ने अपराधी साथियो के साथ मिलकर पैसे के लिये हत्या की थी। बताते चले कानपुर में थाना चमनगंज अन्तर्गत बीते माह 9 अक्टूबर 2017 को प्लास्टिक व्यापारी विमल गुप्ता की निर्मम हत्या की गई थी । जिसमे पुलिस ने आज हत्या का खुलासा कर दो अभ्युक्तो सहजी और अकरम को गिरफ्तार कर उनके पास से 1 सोने की चेन और अंगूठी  बरामद की।एस पी पश्चिम संजिव सुमन ने बताया की दोनों को गिफ्तार कर फिलहाल जेल भेजा जा रहा है ।

माँ गंगा स्पर्श सफाई महा अभियान घण्टों चलाया गया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। प्रत्येक रविवार की तरह बिठूर के गंगा घाटों पर चलाया गया स्पर्श गंगा स्वच्छता एवं जागरूकता अभियान इस महाभियान में भैरव घाट सीताघाट कौरव घाट पांडव घाट सहित गंगा तट गंगा में पड़े कूड़े कचरे की की गई साफ़-सफ़ाई। वहीं पर मौजूद तीर्थ पुरोहित व तीर्थ यात्रियों से गंगा में हवन सामग्री पॉलिथीन मूर्ति आदि विसर्जन ना करने की अपील भी की गई । इस मौके पर बच्चा तिवारी राजू बाबा कल्लू मिश्रा पवन चौहान मोहित द्विवेदी छमाकांत हरिप्रसाद भूरा आदि ने दिल खोलकर सहयोग किया रहे प्रदीप शुक्ला भी मौके पर।

प्रिंट एवंम इलेक्ट्रॉनिक मीडिया क्लब गठन साहिल,आर जे बने अध्यक्ष

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया प्रेस क्लब की बाँगरमऊ इकाई का गठन आज दोपहर नगर के ब्लाक रोड स्थित सार्वजनिक निर्माण विभाग के विश्राम गृह में सम्पन्न होगया। जिला अध्यक्ष वीरेंद्र सिंह यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष दयाशंकर यादव व महामंत्री विशाल सिंह तथा सलमान खाँ की उपस्थित थे।चुनाव बडे मितब्यता पूर्ण वातावरण मे हुआ। बाँगरमऊ इकाई के अध्यक्ष पत्रकार साहिल आर०जे० व वरिष्ठ उपाध्यक्ष अमरउजाला के गंजमुरादाबाद संवाददाता आनंद प्रकाश जोशी, उपाध्यक्ष अविरल राज अग्निहोत्री तथा महामंत्री देवेंद्र तिवारी व संगठन मंत्री देवेंद्र पटेल को चुना गया |वरिष्ठ मंत्री हेतु ऐराज खाँ बबलू,मंत्री इरफान खाँ सांस्कृतिक मंत्री रमाकांत यादव व मीडिया प्रभारी विक्रम निषाद को चुना गया वहीं कोषाध्यक्ष हेतु पुन्नू पांडे का चयन हुआ | वरिष्ठ पत्रकार रामसेवक यादव को संस्था का मुख्य सरंक्षक मनोनीत किये जाने का सभी उपस्थिति पत्रकारों ने स्वागत किया |इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि व बाँगरमऊ नगरपालिका परिषद के अध्यक्ष इजहार खाँ ने सभी अतिथियों व उपस्थिति क्षेत्रीय पत्रकारों का स्वागत करते हुए प्रेस क्लब हेतु एक बिसवा जमीन देने का ऐलान व हर संभव मदद का आश्वासन दिया |मुख्य अतिथि वीरेंद्र यादव व विशाल सिंह ने पत्रकार हितो की हर लड़ाई संगठित होकर लड़ने व हर संभव मदद देने का आश्वासन अपने संबधोन में दिया |समारोह में वरिष्ठ पत्रकार व साहित्यकार अनुपम आलोक, विमल अग्निहोत्री एवं रामसेवक यादव को प्रतीक चिन्ह देकर व हामिद अली, राजेश गुप्त व सतीश बाजपेयी को माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया | समारोह में व्यापार मंडल अध्यक्ष रवीकांत गुप्ता, पत्रकार फजलुर्हमान, अभिषेक पांडेय (शालू) संजीव त्रिवेदी, आशू श्रीवास्तव, सुशील कुमार, शफीक खाँ सहित बड़ी तादाद में प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के पत्रकार तथा क्षेत्रीय गणमान्य लोग उपस्थिति रहे |समारोह का संचालन भाई फजलुर्हमान ने किया वही समारोह के मुख्य संयोजक व प्रेस क्लब के नवमनोनीत अध्यक्ष साहिल आर०जे० ने सभी अतिथियों व उपस्थिति क्षेत्रीय पत्रकारों एवं गणमान्य नागरिकों के प्रति आभार व्यक्त किया |

ब्लॉक कार्यलय की जगह पर बन रहा है 80 लाख की लागत से किसान केंद्र

आगरा। एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख के निर्वाचन के बाद ब्लॉक कार्यालय पर पहली बैठक आहूत की गई जिसमें एत्मादपुर ब्लाक क्षेत्र के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्यों ने अपने क्षेत्र के विकास के लिए प्रस्ताव रखे।एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख राजा बेटी बघेल के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव के बाद पुनर चुनाव में सत्यवीर सिंह तोमर ने एत्मादपुर के नए ब्लॉक प्रमुख के रूप में शपथ ली थी। इसके बाद आज सोमवार को ब्लॉक कार्यालय पर एक बैठक का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता ब्लाक प्रमुख सत्यवीर सिंह तोमर तथा वी डी ओ तूलिका श्रीवास्तव ने की। एत्मादपुर ब्लाक प्रमुख के भाई तथा वरिष्ठ भाजपा नेता जगबीर सिंह तोमर ने बताया कि बैठक के दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य उन्हें अपने क्षेत्र की समस्याओं जिनमें पानी बिजली खड़ंजा तथा जल निकासी जैसी समस्याओं को लेकर अपनी बात कही साथ ही इनके निस्तारण की मांग की। साथ ही बताया कि सदस्य द्वारा बताई गई समस्याओं के प्रस्ताव ले लिए गए हैं और 15 दिन के अंदर इन पर कार्यवाही शुरू हो जाएगी।
बैठक के दौरान अवगत कराया गया कि ब्लॉक कार्यालय की जमीन पर ही किसान सुविधा केंद्र बनने जा रहा है जिसके लिए शासन से करीब 80 लाख रूपय भी स्वीकृत हो चुके हैं इसमें किसानों की खाद बीज से लेकर सभी समस्याओं का समाधान किया जा सकेगा। यह किसान केंद्र जून तक बनकर किसानों की सेवा के लिए तैयार हो जाएगा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

6 ट्रको के साथ पुलिस ने 12 अभियुक्तो को किया गिरफ्तार

रायबरेली।  जिले की सदर कोतवाली पुलिस को सोमवार को बड़ी सफलता हाथ लग गई जब मुखबिर की सूचना पर घोसियाना ओवर ब्रिज के नीचे दबिश देने पर चोरी के 6 ट्रको सहित 12 लोग पुलिस की पकड़ मे आ गये,पकड़े गये लोगों की जामा तलाशी मे बीस हजार की नकदी सहित कई मोबाइल बरामद किये गये।इस बीच 10 लोग मौके से फरार हो गये। जानकारी के अनुसार पुलिस को जरिये मुखबिर सूचना मिली की घोसियाना पुल के नीचे कुछ लोग ट्रको को बेचने के लिए आये है।पुलिस ने मुखबिर को साथ लेकर जब मौके पर छापा मारा तो मौके से छ ट्रक,एक स्कार्पियो गाड़ी समेत एक दर्ज़न लोग पकड़ मे आ गये वही 10 लोग मौके से फरार हो गये।पकड़े गये लोगों से जब पुलिस पूछताछ की तो उन्होंने ट्रक लूट व चोरी की बात कबूल कर ली।बरामद गाड़ियों की कीमत करोड़ो मे बताई जा रही है। पुलिस लाइन मे आयोजित पत्रकार वार्ता मे पुलिस अधीक्षक शिव हरि मीणा ने बताया की सदर कोतवाली पुलिस ने ट्र्क लूट व चोरी करने वाले एक अंतर्जनपदीय गिरोह को गिरफ्तार किया गया है।इनके पास से चोरी के छः ट्रक जिनकी कीमत दो करोड़ रुपये व एक स्कार्पियो के साथ ही 12 लोगों को हिरासत मे लिया गया है।अभी 10 लोगों को तलाश किया जा रहा है।ये लोग कई राज्यो मे चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे ।ट्रको से आते थे और स्कार्पियो से रेकी करते थे उसके बाद वारदात को अंजाम देते थे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नवीन उधान रोपड़ अमरूद कार्यक्रम किसान के लिए शुरू

आगरा।। ताजनगरी में गरीब किसानों के लिए  जिला उद्यानिक मिशन योजना शुरू की गई इसमे योजना का लाभ 4 हेक्टेयर तक जमीन वाले किसानो की शुरू की गई है इस योजना के अंतर्गत 3 साल में प्रति हेक्टेयर 19,170 रुपये दिए जायेंगे पहले वर्ष 60%दूसरी वर्ष 20%, तीसरी वर्ष 20% देने  का प्रावधान किया गया है। इस योजना में किसान ऑनलाइन फॉर्म भरेगा उसके बाद बाग दिखाने पड़ेगा उसके बाद उद्यान अधिकारी द्वारा सत्यापन किया जाएगा।भरकर उद्यान अधिकारी द्वारा किया जाएगा इस योजना का  गरीब किसान जुलाई अगस्त से लाभार्थी लाभ ले सकते है  रजिस्ट्रेशन कराने की प्रकिया शुरू कर दी गयी है  किसान   के अपना रजिस्ट्रेशन एग्रीकल्चर की वेबसाइट www.agriculture.com  पर कर सकते है अधिक जानकारी के लिए संजू चौधरी (9997283589)जो कि इस योजना के प्रभारी नियक्त किये गए उनसे संपर्क कर कर सकते है।

आगरा से सोनू सिंह ब्यूरो चीफ की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जमाल नगर भैंस के विद्यालय में शौचालय व पानी न देख भड़कीं बीएसए

आगरा।। ब्लॉक एत्मापुर के ग्राम पंचायत जमाल नगर भैंस के मजरा डेरा बंजारा स्तिथि प्राथमिक विद्यालय के नजारे को देख बीएसए अर्चना गुप्ता भड़क उठीं। बताते चले कि पिछले अंक में अक्रॉस हिंदी समाचार पत्र ने पानी व शौचालय की समस्या व विद्यालय बंद की सूचना को प्रकाशित किया था । इस समस्या को बीएसए ने गंभीरता से लेते हुए निरीक्षण किया। ग्रामीणों की शिकायत थी कि विद्यालय में न पानी न शौचालय न ही विजली की व्यवस्था है। और समय से अध्यापक नहीं  आ रहे थे।सोमवार सुबह निरीक्षण करने पहुंची बीएसए अर्चना गुप्ता को देख अध्यापकों में हड़कंप मच गया। निरीक्षण में बीएसए को अनेक प्रकार की खामियां मिली । विद्यालय में न तो बच्चों के लिए पानी शौचालय, रसोई, न बीजली थी। रोटियां चूल्हे पर बनाई जा रही थीं। बीएसए ने नाराजगी जाहिर करते हुए प्रधान प्रतिनिधि को फटकार लगाई साथ ही स्कूल बनाने बाले की जांच के आदेश दिए। और अध्यापिकाओं के खिलाफ कार्यवाही की बात कही। बीएसए के आने की सूचना मिलते ही सपा नेता दिनेश यादव भी मौके पर पहुंचे।और उन्होंने ने बीएसए से कहा कि बच्चों की समस्या का समाधान 4 दिन के अंतर्गत होना चाहिए। यदि समस्या का समाधान नहीं हुआ तो 5 वें दिन जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन किया जाएगा और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की माँग की जाएगी। वहीं सपा नेता ने मिड डे मील की गुडवक्ता परखने के लिए बच्चों के साथ मिड डे मील खाया।

आगरा से ब्यूरो चीफ सोनू सिंह की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बुलेरो गाड़ी ट्रक से टकराई ,तीन लोंगों की हुई मौत। कई घायल

आगरा। एत्मादपुर के छलेसर के क्षेत्र में उस समय हड़कंप मच गया जब एक बुलेरो गाड़ी एक ट्रक में टकरा गई। शादी के घर की खुशियां  मातम में बदल गईं। जब लग्न सगाई का कार्यक्रम करके लौट रहे परिवार के लोग की सोमवार तड़के हादसे का शिकार हो गए। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गयी। इस घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी। और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।  मृतकों के शव को पोस्टमार्टम गृह भेज दिया गया। घटना की सूचना मिलते ही परिजन भी पोस्टमार्टम गृह पहुँच गए। घटना सुबह एत्मादपुर क्षेत्र के छलेसर के पास की है।फर्रुखाबाद से लग्न सगाई करके बोलेरो से लौट रहे थे। तभी अचानक बोलेरो  ट्रक में घुस गई। इस हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि कैंट स्थित मुस्तफा क्वार्टर नगला काछीयान निवासी महेंद्र यादव की बेटी राखी की शादी फर्रुखाबाद में तय की गई थी। रविवार को लड़की पक्ष लग्न सगाई का कार्यक्रम करने बोलेरो से गया था। रविवार को कार्यक्रम समाप्त करके परिवार लौट रहा था। तभी एत्मादपुर के निकट छलेसर पर बोलेरो ट्रक में घुस गई। जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में बंटी यादव पुत्र देवेंद्र यादव उम्र 24 वर्ष, रामविलास 65 वर्ष, और सुरेंद्र पुत्र रामविलास उम्र 35 वर्ष शामिल है। हादसे में मारे गए । पुलिस ने आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व सांसद शीमा उपाध्यक्ष खेरागढ़ पहुँची, और घायलों का जाना हाल चाल

आगरा।। खेरागढ़ की पूर्व सांसद सीमा उपाध्याय आज खेरागढ़ क्षेत्र, में  तूफान से पीड़ित कक्षेत्रों का दौरा किया। इस दौरान वह बुरहैरा, खुशीयापुर, नगला उदईया, महुहा खेड़ा आदि  गांवों का दौरा किया। मृतक परिवारों के बीच संवेदना व्यक्त की और तूफान पीड़ितों की हर संभव मदद करने के लिए शासन तक बात पहुंचाने का प्रयास करने का भरोसा दिया है। वह घायलों को देखने सरोजनी नायडू अस्पताल में पहुंची और घायलों का हाल चाल जाना। वही लोंगो ने पूर्व सांसद के सामने बिजली, पानी व अन्य समस्याओं से अवगत कराया। इस पर पूर्व सांसद ने खेद व्यक्त करते हुए कहा कि इतने दिन बीत जाने के बाद भी बिजली व्यवस्था आज तक शुरू नहीं हुई है, जिससे गांवो में पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित नहीं हो पा रही है।प्राकृतिक आपदा के बाद पेयजलापूर्ति बहुत बड़ी समस्या बन गई है। सीमा उपाध्याय ने शासन से मांग की है कि जो लोग घायल हुए हैं और संपत्ति का जो नुकसान हुआ है उसके लिए भी उचित मुआवजे की व्यवस्था की जाए।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार ने बाइक सवारों को रौंदा दो की हालत गंभीर

आगरा ।। थाना बरहन के आवलखेड़ा आगरा रोड घड़ी राम रामबक्स मोड़ पर कार ने 2 बाइक सवारों को अपनी चपेट में ले लिया। जिससे दोनों युवक गंभीर  रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही चौकी इंचार्ज आंवलखेड़ा अतवीर सिंह मय पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुंचे और घायलों को आवलखेड़ा स्थित अस्पताल मैं भर्ती कराया । अस्पताल में डॉक्टर न होने के कारण घायलों को एसएन हॉस्पिटल आगरा में रैपर किया। इस दुर्घटना घायल जगवीर सिंह पुत्र साहब सिंह गढ़ी सहजा व राजू शर्मा निवासी खांडा गम्भीर रुप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही जिला पंचायत सदस्य पति व सपा नेता दिनेश यादव पहुचे। और उन्होंने तुरंत एम्बुलेंस बुलाकर घायलों को अस्पताल तक पहुंचा।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र