Translate

Saturday, May 5, 2018

जनता को शासन से जारी योजनाओं की जानकारी के साथ लाभार्थी को लाभ भी मिले : योगी आदित्यनाथ

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । आज कानपुर पहुचे उत्तर प्रदेश के प्रभाव शाली मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथ ने अधिकारियो सै कहा आपदा प्रभावित वाले गांवो में राजस्व वसूली न कि जाये।आपदा प्रभावित गांवों को ग्राम स्वराज योजना के तहत संतृप्त किया जाये । पीड़ित परिवार की बेटियों की शादी मुख्य मंत्री  सामूहिक विवाह योजना के  अन्तर्गत करायी  ।गांवो में आई आपदा से सप्ताह भर के अंदर बिधुत  आपूर्ति बहाल करे इसके लिए युद्ध स्तर कर विधुत  विभाग कार्य करे। आपदा पीड़ित परिवार को प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभांवित कराये तथा अधिकारी पहले से ही कच्चे मकान वालो को प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दे इस हेतु धनराशि की कोई कमी नही है ।पशुधन छति  के अन्तर्गत दुधारू पशु ,  बकरी ,मुर्गी ,घोड़ो आदि की छति के अनुसार अनुदान दिया जाये । वन विभाग आंधी में टूटे पड़े पेड़ो  का निरीक्षण कराये जो लटकी हुए पेड़  हो उन्हें  तत्काल हटवाए ताकि कोई घटना न हों । आपदा प्रभावित गांवों में पेयजलापूर्ति सुनिश्चित की जाये इसके लिए जरूरत पड़ने पर टैंकरों से भी पेयजल आपूर्ति की जाये ।आपदा से पीड़ित  घायलों के उपचार की  समुचित व्यवस्था हो तथा सहायता राशि उन तक समय से  पहुचे । आपदा से जिन फसलों का नुकसान हुआ उन्हें प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना से आच्छादित किया जाये। उक्त निर्देश मा 0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश  श्री योगी आदित्यनाथ जी ने कानपुर नगर , कानपुर देहात के आपदा प्रभावित गावो की समीक्षा करते हुए सर्किट हाउस के सभगार में अयोजित बैठक में   अधिकारियों को निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन गांवों में आपदा से प्रभावित परिवार जो बेघर हो गए है उनको प्रधानमंत्री आवास योजना  में आवास दिया जाये और उनकी बेटियों की शादी मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत कराया जाये इस बात का भी ध्यान रखा जाये कि समूहिक विवाह कार्य्रकम का इंतजार न करके उन बेटियों का विवाह जनप्रतिनिधियों की उपस्थित में कराया जाये। उन्होंने कहा कि आपदा प्रभावित ग्रामो को 7 दिनों के अंदर बिधुत आपूर्ति बहाल की जाये । मुख्यमंत्री जी ने निर्देशित करते हुए कहा कि जिन फसलों का नुकसान हुआ है उन्हें  प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना  में लाभ दिलाया जाये तथा  जिन कटी सफलो  का नुकसान हुआ है उनको भी 10 से 15 प्रतिशत फसलों का   मुआवजा दिलाया जाये। आय , जाति तथा निवास प्रमाण पत्र तीन दिनों में निर्गत करा दिया जाये। नोकरियों में पुलिस वैरिफिकेश 24 घटे में कराया जाये  इसमे  देरी  करने वाले कर्मचारियों की जवाबदेही भी सुनिश्चिय की जाये। विधवा  , दिव्यांगों आदि   लाभार्थियों की पेंशन के प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चिय करे । मुख्यमंत्री जी ने ग्राम स्वराज योजना की समीक्षा करते हुए जनपद कानपुर नगर के चयनित  46  तथा कानपुर देहात के 37 चयनित ग्रामो में ग्राम स्वराज योजना से अनुसूचित जाति जनजाति के लाभार्थियों को  गावो में संचालित केंद्र सरकार तथा राज्य सरकार की चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी की , जिस पर जिलाधिकारी  श्री  सुरेंद्र सिंह ने बताया कि चयनित 46  ग्रामो में चौपाल लगाकर  योजनाओ से लाभार्थियों को लाभान्वित किया जा रहा है जिसमें  प्रधानमंत्री आवास योजना , उज्ज्वला योजना , प्रधानमंत्री सहज हर घर बिजली योजना , प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री जनधन योजना, आयुष्मान भारत योजना, इंद्र धनुष योजना के अन्तर्गत टीकाकरण  के तहत लाभार्थियी को लाभान्वित किया जा रहा है । ग्राम स्वराज योजना के  अन्तर्गत चयनिय ग्रामो के मजरों का भी विधुतीकरण कार्य 10 मई तक पूर्ण करा दिया जाएगा ।इसी प्रकार जिलाधिकारी कानपुर देहात ने बताया कि चयनित ग्रामो में  चौपाल लगाकर ग्राम वासियो को शासन की लाभकारी योजनाओ की जानकारी देकर उन्हें भी लाभान्वित किया जा रहा है । बैठक में  औधोगिक विकास मंत्री श्री सतीश महाना , सांसद  अकबरपुर श्री देवेंद्र सिंह भोले , महापौर श्रीमती प्रमिला पाण्डेय , विधायक  श्री अभिजीत सिंह सांगा , विधायिका  श्रीमती नीलिमा कटियार , एमएलसी श्री  अरुण पाठक  मण्डलायुक्त श्री सुभाष चंद शर्मा , एडीजे , आईजी , डीआईजी कानपुर नगर  सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

देश हित जो योगदान निर्माणी संस्था ने दिया उसे शब्दो से बया नही किया जा सकता : एस के चौरसिया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर। आर्डिनेंस फैक्ट्री कानपुर के 75 वर्ष पूर्ण होने पर आयोजित किया गया प्लेटिनम जुबली समारोह । बतौर मुख्यअतिथि  आयुध निर्माणी बोर्ड के महानिदेशक एवं अध्यक्ष सुनील कुमार चौरसिया ने अपने सम्बोधन मे कहा कि राष्ट्र की सेवा में समर्पित एवं सशस्त्र सेनाओं को रक्षा सामग्री आपूर्ति में आयुध निर्माणी का खासा योगदान रहा है। निर्माणी की क्रियाशीलता मेें कर्मचारियों की भूमिका सराहनीय है। उन्होने कहा कि घर परिवार व समाज से कही बड़ा होता है देश। हर ब्यक्ति को चाहिये वह देश हित मे जितना बन सके कार्य करे । उनका कार्यक्रम आयोजको ने मुख्य अतिथी का मालाओ से स्वागत किया।आयुध निर्माणी के वरिष्ठ  महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन पूर्व वरिष्ठ महाप्रबंधक कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर किया। साथ ही अतिथियों ने सारगर्भित उद्बोधन किए। अतिथियों के स्वागत उपरांंत अर्मापुर विद्यालय आयुध निर्माणी के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम स्वागत गीत पेश किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों से सजी शाम
आयुध निर्माणी प्लेटिनम जुबली समारोह के दौरान आरमरीना ग्राउंड के मंच पर  बच्चो द्वारा सांस्कृति संध्या आयोजन भी किया गया। कार्यक्रम में कलाकारों और सिंगर ने
अपनी प्रस्तुतियां से जहाँ  लोगो का दींल जीता वही दीगयी प्रस्तुती पर तालिया भी बटोरी। निर्माणी जुबली कार्यक्रम के दौरान आयुध निर्माणी प्लेटिनम द्वार का लोकार्पण भी मुख्य अतिथि द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन, फील्डगन फैक्ट्री महाप्रबंधक शैलेंद्र नाथ,  स्माल आर्म्स फैक्ट्री महाप्रबंधक एचआर दीक्षित,अपरप्रबंधक राजीव कुमार, रितु राज द्विवेदी, विनय अवस्थी, विनोद तिवारी, प्रेम शंकर गुप्ता, शशि कान्त उपाध्याय, अवधेश तिवारी, शैलेन्द्र पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में निर्माणी के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

प्रभात फेरी निकाल मनाया गया स्थापना दिवस 

कानपुर । आयुध निर्माणी कानपुर संस्था के 75 वां  वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में सुबह 6 बजे प्रभात फेरी निकाली गई। यह रैली समाज सदन से शुरू होकर सीनियर क्लब पर समाप्त हुई। इस दौरान ऑर्डिनेंस फैक्ट्री बोर्ड के चेयरमैन सुनील कुमार चौरसिया ने ध्वजा रोहण कर सभी को स्थापना दिवस की बधाई दी। इसके साथ ही सीनियर क्लब में प्लेटिनम जुबली के नाम पर उद्घाटन किया गया।

स्वास्थ्य जागरूकता शिविर मे 275 का किया गया परीक्षण

कानपुर से मधुकर कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर । परियर ग्राम मे रामा मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल एवं रिसर्च सेंटर कानपुर व जनता मेडिकल स्टोर परियर के द्वारा  शुक्रवार को स्थानीय बाबा बलखण्डेस्वर मंदिर परिसर में निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें सैकड़ो मरीजों की जाँच कर दवा व उचित सलाह दी गई।शिविर में बाल रोग,स्त्री रोग,हड्डी, ह्रदय,नाक, कान, गला,मधुमेह, दमा ,आंख ,मनोरोग सहित 275  मरीजो का निः शुल्क स्वास्थ्य परीक्षण डॉक्टरो द्वारा किया गया। गम्भीर मरीजो को शनिवार को  रामा मेडिकल  हॉस्पिटल में लेजाकर भर्ती कर समुचित इलाज किया जाएगा। डॉ जीशान,डॉ खलिद, डॉ आशीष गुप्ता,डॉ अपूर्वा गुप्ता,डॉ अनम आदि डॉक्टरो ने आए हुए सभी मरीजो का चेकप किया।नर्सिंग स्टाफ में नेहा,दीप कुमार,देवेंद्र फार्मेसी में अक्षय तिवारी व मार्केटिंग के अजीत कुमार ,निशांत मौजूद रहे।

2 मई को आए तूफान और भारी बारिश में हुए घायलों का हाल जानने पहुंचे : योगी

आगरा। 2 मई को आये तूफान और भारी बारिश से प्रभावित ईलाकों और राहत कार्य की मॉनिटरिंग करने आये सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ ने सुबह सर्किट हाउस में अधिकारियो के साथ मीटिंग की और फिर उसके बाद घायल लोगों का हालचाल जानने के लिए एसएन मेडिकल कॉलेज पहुँचे। सूबे के मुखिया के आगमन को लेकर चिकित्सक भी सतर्क नजर आये। एस एन मेडिकल कॉलेज पहुचने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने मरीजों से बातचीत की और उनका हाल जानने के साथ साथ उपचार कैसा मिल रहा है इसकी भी जानकारी ली। सूबे के मुखिया ने सभी पीड़ित और घायलों को आश्वासन दिया कि इस दुःख की घडी में सरकार सरकार उनके साथ खड़ी है।
इसके बाद सीएम योगी आदित्यनाथ जिला अस्पताल पहुंचे, यहां भी बड़ी संख्या में तूफान के दौरान घायल हुए लोग भर्ती हैं। सूबे के मुखिया ने मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल जाना और अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि घायलों के इलाज में किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए। घायल मरीजों ने सूबे के मुखिया को अपने बीच पाकर खुश दिखाई दिए और सरकार से मदद मिलने की आस भी जागी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेईस किलो गाजा बरामद कर छह विक्रेताओं को भेजा जेल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अखिलेश कुमार के निर्देश पर अपराध पर नियत्रण व अपराधियो की धर पकड़ के तहत एसपी पूर्वी अनुराग आर्या के नेत्रत्व मे कानपुर नगर समेत अन्तर प्रदेशीय तस्कर सरगना बिन्दकी निवासी सन्दीप तिवारी,अखिलेश अवस्थी, लाल जी सैनी,हर्ष द्विवेदी विकास नगर,अमर सिंह यादव रासदपुर शिवली,छोटे लाल सान्तीनगर काकादेव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। एसएसपी अखिलेश ने बताया कि पकडे गए शातिर मादक पदार्थ विक्रेता है ये जनपद के अलावा दूरदराज इस धन्दे को चला रहे थे। इससे यूवा वर्ग नशे की चपेट मे आरहा था।

शासन की शुशान को बल मिले प्रशासन ऐसे कार्य करे : निर्मला संखवार

कानपुर से मधुकर कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर। कानपुर देहात के रसूलाबाद विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्रों की एवं नगरीय क्षेत्रों की राशन संबंधी समस्याओं को देखते हुए क्षेत्र के कोटेदारों की एक बैठक तहसील सभागार में की गई ।जिसमें कोटेदारों की  समस्याएं भी सुनी गई। जिसमें तौल संबंधी व्यवस्थाओं को सुधारने की बात कही गई । जिस पर कार्रवाई का आश्वासन दिया गया इसके बाद कोटेदारों को संबोधित करते हुए रसूलाबाद विधायक निर्मला संखवार ने राशन लाभार्थियों के प्रति नरम रवैया बरतने एवं उन्हें पूरा राशन देने के लिए व्यवस्था सुधारने की बात कही साथ ही साथ अधिकारियों से राशन व्यवस्था पर कड़ी नजर रखने के लिए कहा ।राशन कार्ड का सत्यापन एवं पात्र लाभार्थियों का चयन पारदर्शिता से हो इसके लिए कोटेदारों से सहयोग करने के लिए कहा गया । एवं सभी लाभार्थियों के राशन कार्ड आधार से जल्द से जुड़े जाए इसलिए अधिकारियों को निर्देशित किया । इसके बाद रसूलाबाद कार्यालय स्थित जनसुनवाई केंद्र में समस्याएं सुनते हुए कई समस्याओं का निस्तारण फोन वार्ता के द्वारा भी  किया गया एवं अधिकारियों से पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान एवं सफाई व्यवस्था का भी ध्यान रखा जाए विधायक ने कहा जनता की समस्याओं को गंभीरता से एवं संवेदनशीलता से अधिकारी सुने ताकि शासन की सुशासन मंशा पूरी हो सके कार्यक्रम में एस डी एम् , तहसीलदार, सप्लाई इंस्पेक्टर एवं अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।

आपस में बाइक टकराई, बच्चे सहित दो की मौत

आगरा।। थाना एत्मादपुर क्षेत्र के मितावली में बाइक की तेज रफ्तार एक युवक को उस समय भारी पड़ गई जब सामने से आ रही बाइक से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। उसके बाद दूसरी बाइक पर सवार बच्चे सहित बाइक चालक की मौत हो गई। हाथरस के सिकंदराराऊ निवासी लगभग 28 वर्षीय मोहित अपनी ससुराल थाना एत्मादपुर के सिकंदरा गांव से घर लौट रहा था। तभी रास्ते में थाना क्षेत्र एत्मादपुर के गांव मितावली के पास सामने से आ रहे जलेसर निवासी इकबाल जिसकी बाइक पर उसकी मां एवं एक छोटा बच्चा था से उसकी भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि मोहित और दूसरी बाइक पर बैठा बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई तथा एक बार और उसकी मां गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना की सूचना राहगीरों को पड़ी तो तुरंत सूचना डायल 100 नंबर को दी । सूचना पाकर मौके पर पहुंची पीआरबी नंबर 39 ने आनन फानन में घायलों को पास ही के एफ एच हॉस्पिटल में भर्ती करा दिया। मौके पर मौजूद लोगों की मानें तो मोहित बहुत ही तेज रफ्तार से बाइक के साथ बरहन की ओर जा रहा था। जिसकी बात सामने से आ रही बाइक में मोहित की बाइक टकरा गई और मोहित का सर जमीन में लगते ही मौके पर ही मौत हो गई।मौके पर पहुंची थाना पुलिस और डायल 100 पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया और मृतको को पोस्टमार्टम के लिए आगरा भेज दिया। और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

आगरा से क्राइम रिपोर्टर राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नशीला पाउडर के साथ तस्कर किया गिरफ्तार भेजा जेल

एक किलो नशीला पदार्थ किया बरामद भेजा जेल

आगरा ।। थाना जगदीशपुर क्षेत्र के  वायु विहार थाना जगदीशपुरा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा  बड़े नशीले पदार्थ तस्कर  से नशीला पदार्थ बरामद कर जेल भेज दिया  जगदीशपुरा  थाने की संयुक्त पुलिस टीम पुलिस  जिसमें एस आई नदीम उप निरीक्षक प्रदीप कुमार सिंगर उप निरीक्षक राजीव कुमार कांस्टेबल पवन कुमार संजीव कुमार आदि हमरा के गत दिवस पुलिस  टीम क्षेत्र में अपराधियों अवैध कार्य करने वालों के विरुद्ध इलाके में गश्त कर रही थी इसी दौरान एक संदिग्ध अवस्था में वायु विहार के पास एक व्यक्ति दिखाई दिया पुलिस ने ललकारा तो वह पीछे की ओर भागने लगा इसी दौरान पुलिस ने साहस का परिचय देते हुए उस संदिग्ध व्यक्ति को धर दबोचा और उस की जामा तलाशी भी मौके पर पुलिस को भारी मात्रा में नशीला पाउडर बरामद हुआ  पुलिस सूत्रों ने बताया कि नशीले पदार्थ   किसी को तस्कर सप्लाई करने के लिए देने जा रहा था क्योंकि पुलिस की पैनी निगाह से बच ना सका पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम संजू पुत्र रामनाथ वर्मा निवासी रामबाग सीता नगर  हाल पता नीलगिरी अवधपुरी  जगदीशपुरा  तलाशी के दौरान पॉलिथीन में पैक नशीला पाउडर बरामद किया गया जिसका वजन करीब 1 किलो  है  जोकि  जगदीशपुरा थाने की संयुक्त टीम के लिए एक बड़ी कामयाबी है अवधपुरी क्षेत्र आदि इलाके में जुआ-सट्टा अवैध कार्य को अंकुश लगाने के लिए पुलिस की संयुक्त टीम बराबर अपराधियों को पकड़ने के लिए प्रयासरत थी और पुलिस को बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, May 4, 2018

हिन्दू पति को छोड़ कर मुस्लिम युवक से निकाह करने के लिए दबाब बनाता चौकी इंचार्ज

आगरा।। थाना जगदीशपुरा  के अन्तर्गत चौकी इंचार्ज मौ. नदीम द्वारा मुस्लिम महिला पर हिन्दू पति को छोड़ कर मुस्लिम युवक से निकाह करने के लिए दबाब बनाता आ रहा है। मुस्लिम युवती हिन्दू युवक से बालिग होने के बाद अपनी स्वेच्छा से कानूनी रूप से दो वर्ष पूर्व विवाह किया था जिनके एक वर्ष का पुत्र भी है। किन्तु दरोगा हिन्दू पति को इस्लाम धर्म का सजग प्रहरी बनकर झूठे मामले में नशीला पाउडर एक किलो लगाकर जेल भेजने की धमकियाँ देता रहता है। जिससे मुस्लिम महिला और हिन्दू युवक में पुलिस के खौफ का माहौल बना रहता है। इससे पुलिस की छवि नष्ट हो रही है। इस संबंध में विश्व हिन्दू महासंघ आगरा द्वारा जिलाधिकारी आगरा को ज्ञापन सौंपा गया। जिसमें आलोक चौधरी, सुमित कटियार, गोपाल सिंह चाहर, रामविनय राय, सुरेन्द्र सिंह, महेश चौधरी, किशोर राठौर, डॉ. एस. कुमार, जय प्रकाश राजपूत आदि मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अच्छी रैंक लाने वाले छात्र व छात्राओं का स्कूल स्टाफ ने किया सम्मान समारोह

आगरा।। आंवलखेड़ा, श्री दान कुंवर सिंह इंटर कॉलेज में छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह हुआ।आगरा पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी की मां के नाम से आवलखेड़ा स्थित इंटर कॉलेज दॉन कुंविर में छात्र छात्राओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया आगरा  जिले में 8वीं रैंक प्राप्त कर चुके प्रथम द्वितीय तृतीय चतुर्थ श्रेणी में आने वाले छात्र छात्राओं के  साथ उनकी पिताओं को  भी सम्मानित किया गया। सम्मान करने वालों में नदीम खान, हाइस्कूल 85%, शिबाँसु सिंह, इंटर, 88%, कु प्रभुता, इंटर, 83.8%, टीनू शर्मा, हाइस्कूल, 88.5% इस मौके पर कॉलेज की प्रधानाचार्या डॉ ममता शर्मा, प्रबंधक अरविंद माहेश्वरी, पंजाब नेशनल बैंक मैनेजर डी के सिंह, डॉ रेणु दास, गायत्री शक्ति पीठ के बाबा बालकदास, रामबाबू शर्मा, स्कूल स्टाफ एविन सिंह, पुष्पेंद्र सिंह,शैलेंद्र सिंह, ब्रजेश्वर उपाध्याय, राजकुमार, भरत किशोर, कृष्णकांत शर्मा, जगदीश सिंह, टीना सिंह, बन्दना शर्मा, बबली, विनोद गुप्ता, जयप्रकाश, प्रधानपति बंटी चौहान, संचालन राजकुमार चौरसिया ने किया। इसके साथ ही क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र