Translate

Tuesday, April 17, 2018

एक बार फिर अमोल शर्मा ने पुलिस का सर किया ऊँचा

फिरोजाबाद।।  थानाध्यक्ष नगला खंगर अमोल     शर्मा कुछ न कुछ नया करते रहते है ऐसा ही मानवता का  परिचय देते हुए न केवल पुलिस महकमा का सिर ऊंचा बल्कि हजारो ग्रामीणो व पूरी थाना क्षेत्र का दिल जीत लिया क्योकि दो दिन पूर्व उन्होंने एक सूचना के आधार पर एक युवक को फाँसी के फंदे पर झूलने से पूर्व ही मौके पर जाकर बचा लिया यह घटना थाना क्षेत्र के गांव बीरई की है  युवक का नाम पंकज पुत्र जसवंत बताया गया है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सुनारी गांव में ग्रामीणों ने लगाया जाम 11 अप्रैल को आये प्राकृतिक आपदा के बाद से अभी तक गांव में बिजली नही

आगरा।। थाना सिकन्दरा के सुनारी गांव में ग्रामीणों ने लगाया जाम 11 अप्रैल को आये प्राकृतिक आपदा के बाद से अभी तक गांव में बिजली नही आई है जिससे पानी की तमाम किल्लतें पैदा हो गयी है जिससे तमाम दिक्कतों का सामना ग्रामीणों को करना पड़ रहा है ग्रामीणों का कहना था कि अधिकारियों की ओर से बिजली चालू कर दी गयी है फिर भी बिजली अब तक क्यों  नही।। गांव के प्रधान ने चेतावनी दी यदि मांग पूरी नही हुई तो यह बड़े आंदोलन का रूप धारण करेगा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर में मोर्चा खोलते हुए अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण की मांग को लेकर ऐलान कर दिया

आगरा। विश्व हिंदू परिषद में बगावत के सुर अब उठने लगे हैं। बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर में मोर्चा खोलते हुए अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर के भव्य निर्माण की मांग को लेकर ऐलान कर दिया है। सोमवार को बजरंग दल के तमाम कार्यकर्ताओं के साथ में बजरंग दल के सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर जिला मुख्यालय पहुंचे जहां देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम सभी बजरंग दल कार्यकर्ता और बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने एक पत्र लिखा।पत्र में तमाम ऐसी बातें लिखी जो साफ दर्शाती है कि हां अब विश्व हिंदू परिषद में बगावत के सुर उठने लगे हैं। अगर इस पत्र की बात करें तो बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम जो पत्र लिखा और जिला प्रशासन आगरा को जो ज्ञापन सौंपा। उसमें अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण की मांग की गई साथ ही साथ अन्य मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जाहिर की गई। कार्यकर्ताओं ने इस पत्र में धारा 370 हटाने गौ हत्या पर पूरी तरीके से लगाम लगाने की मांग की है। इस पत्र के जरिए बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा और विश्व हिंदू परिषद बगावत के सुर उठाने वाले बजरंग दल के सह सुरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने ऐलान कर दिया है कि जब तक अयोध्या में भगवान श्री राम के मंदिर का भव्य निर्माण नहीं होगा तब तक बजरंग दल के कार्यकर्ता लगातार आंदोलन करते रहेंगे और केंद्र सरकार से लेकर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखते रहेंगे। ज्ञापन के जरिए जिला प्रशासन से मांग की है कि जनपद आगरा में हो रही गौ हत्या पर जिला प्रशासन प्रभावी कार्यवाही करें और गौ हत्या करने वाले लोगों को रासुका के तहत जेल भेजा जाए।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

योगी सरकार में बेटियां नहीं सुरक्षित : मालती चौधरी

मजाक बनकर रह गई कानून-व्यवस्था अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं महिलाएं

आगरा ।। बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत आज संजय पहले शहीद स्मारक पर मालती चौधरी लोक दल के जिला अध्यक्ष के नेतृत्व में कैंडल मार्च किया गया जिसमें मां की चौधरी ने का कहना है कि आज देश में जिस तरह से बेटियों की अस्मत के साथ खिलवाड़ हो रहा है यह मौजूदा सरकार मोदी और योगी बेटी बचाओ बेटी  पढ़ाओ का नारा दे रही है यह कितना सार्थक है कि किसी से बचा नहीं है आज कानून व्यवस्था इतनी लचर हो गई है की आम परिवार के बच्चे घर से निकलने में अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे वहीं दूसरी ओर मुस्लिम संप्रदाय की महिला महिलाओं ने भी बढ़ चढ़कर इस शांति कैंडल मार्च में हिस्सा लिया मुस्लिम महिलाओं ने  योगी मोदी सरकार को निशाना बनाते हुए कहा कि अभी आसपास कांड उन्नाव महिला के साथ जो सत्ताधारी पार्टी के विधायक ने जो गलत कार्य किया क्या उसे सरकार सजा  अधिकारी सत्ताधारी विधायक के परिजनों को बचाने का कार्य कर रहे हैं क्या यह लोकतंत्र कुठाराघात नहीं है लगता है कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था एक मजाक बनकर रह गई है जिससे कि हम सभी परिवार की बहू बेटियां सुरक्षित ना होने की वजह से   बाहर निकलने में अपने आप को असुरक्षित महसूस कर रही हैं जबकि मोदी सरकार से अपेक्षा की गई थी कि यह सरकार आएगी हम सभी को प्रोत्साहन मिलेगा और कानून व्यवस्था में सुधार आएगा हम सभी लोग सुरक्षित जीवन जाएंगे ठीक इसका उल्टा ही हुआ आज हम सभी लोग शांति पुरस्कार के माध्यम से इस देश को संदेश देना चाहते हैं आवाज मोदी जी के कानों तक भी  जाए और इस पर हम सभी आमजन की बेटियों को सुरक्षा प्रदान हो।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बलात्कार के विरोध मे केन्डिल मार्च निकाला

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र                 
कानपुर  । देश में हो रहे बलात्कार की घटनाओं के विरोध में विकास मोर्चा एवम काकादेव रामनवमी समिति के तत्वाधान में कारगिल पार्क मोती झील कानपुर में कैंडल प्रज्वलित करके श्रद्धांजलि अर्पित की गई विकास मोर्चा के संस्थापक विनोद शुक्ला जी ने कहां देश में बच्चियों के साथ हो रहे इस  दुर्व्यवहार को विकास मोर्चा सहन नहीं करेगा देश के प्रधानमंत्री कोई ठोस कदम उठाएं और जल्द दुराचार की शिकार हुई बच्चियों को न्याय दिलाने का कार्य करें श्रद्धांजलि अर्पित करने में मुख्य रूप से, विकास मोर्चा के (प्रदेश अध्यक्ष) पवन चौहान अनुराग श्रीवास्तव (प्रदेश उपाध्यक्ष) रागिनी सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष) नीरज मिश्रा (प्रदेश प्रवक्ता) उमेश भार्गव प्रदेश सचिव कौशलेंद्र पांडे प्रदेश सचिव आदित्य दीक्षित जिला मंत्री रितिका भार्गव जिला मंत्री शालिनी सिंह एवं काकादेव रामनवमी समिति के (आयोजक) बउआ केसरवानी (अध्यक्ष) राहुल (महामंत्री) सोनू राठौर (सुरक्षा मंत्री) विमल गोस्वामीराज केसरवानी जी सम्मी ठाकुर जी गुड्डू केसरवानी गौरव सिंह जी  सौरव गुप्ता जी एवं समस्त पदाधिकारी आदि ने गमगीन श्रद्धांजलि अर्पित की और बच्चियों के लिए न्याय की गुहार लगाई गई।

अपहरण कर्ताओ के चंगुल से पुलिस ने छात्र को बचाया

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र             
कानपुर। पुलिस का नेत्रित्व गर सही हाथों मे हो तो अपराधी कभी सफल नही हो सकता। सूत्रो के मुताबिक ऐसा ही कुछ आज गुजरा । हुआ यू कानपुर के लाजपत नगर जैसे पाश इलाके के निवासी आदित्य शुक्ला का  7 वर्षीय र्तीसरी कच्छा मे पढने वाला उनका पुत्र मंजीत  रोज की तरह इ रिक्सा मे सवार हो रवाना हुआ । ज्योही जे के धर्मशाला निकट ई रिक्सा पहुंचा बाइक सवार असलहा धारी बदमाशो ने ओवरटेक कर बच्चे को ई रिक्सा से उठा लिया। राहगीरो अलावा दुकान दारो ने पुलिस को फोन पर सूचना देदी सूचना ही कुछ ऐसी थी। कि पुलिस अधिकारियो के हाथ पैर फूल गये भई  एक बच्चे का दिन दहाडे अपहरण का मामला जो था। पर तेज तर्रार एसएसपी अखिलेश कुमार ने बच्चे के अपहरण कर्ताओ ने आदित्य से मोबाइल पर पाच करोड माग लिए बस यही बदमाशो चूक हो गयी।उनकी यही चूक पुलिस के काम आगया जहाँ सर्विलास टीम को आरोपियो की फोन काल ट्रेस पर लगा दिया। वही कई टीमो को बदमाशो के पीछे लगा दिया। फिर क्या था बदमाशो का पीछा करना काम आया और पतेहपुर से मंजीत को पुलिस ने बरामद कर लिया।शायद बदमाशो को  संदेह हो गया  था कि पुलिस उनके पीछे है सो खुद के पकडे जाने के डर से मंजीत को वही छोड फरार हो गए ।

मानवता को बढावा ह्यूमन आर्गेनाइजेशन का पहला पाठ "उस्मान"

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर  । हम दो पैर दो हात लिए उस खुदा इश्वर की गढी अनुप क्रति है। हमे चाहिए अपने कर्तब्यो के प्रति सजग और सचेत रहे। हमसे समाज और देश को काफी अपेक्षा है यह सन्देश एन एच आर सी के चेयरमैन उस्मान अली ने अम्बेडकर पुरम मे आयोजित शपथ ग्रहण समारोह मे कमेटी के सदस्योको दिया। उन्होने राजा राम,पैगम्बर मोहमद साहब के जीवन कर्म व उनके दिये सन्देश का हवाला देते हुए कहा कि सभी धर्म मानवता भाईचारा का सन्देश दिया था।मतलब मानवता सर्वो परी है। ब्यक्ति की मानसिकता कुत्सिक्त हो चली है जिसपर नियंत्रण करना बहुत जरूरी है। शब्दो मे कहना तो बहुत है पर चाहिये ये कि इस संगठन से जुडने के बाद अपने किए हुए काम से समाज मे अपनी प्रतिष्ठा कायम करने के साथ संगठन के विश्वसनीयता बढाने का काम करे। जिन लोगो ने सदस्यता ली उन्हे आई कार्ड,प्रमाण पत्र प्रदान किये गए। विशेष रूप से आमंत्रित मधुकर राव मोघे का माला पहना सम्मान करते हुए कहा कि ये राजाराम मोघे जिन्होने देश की आजादी मे नाना साहब,तात्या टोपे,अजीमुल्ला खां,रानी लक्ष्मीबाई जैसे नामवर सेनानियों के  सहयोगी और बाजीराव पेशवा के राज्य कार्य के सलाहकार परिवार के सदस्य है इनकी उपस्थित से हम सभी को गर्वान्वित है। इस मौके पर सदस्यो ने बावन किलो की की माला पहना चेयरमैन उस्मान जी का स्वागत किया।मौके पर मो मस्तकीम अकित अग्रवाल केएस राना नुसरत अली आशीष मिश्रा राजेन्द्र गुप्ता राजकिशोर विशाल शंकर गुप्ता आदि ने गोपनीयता की शपथ ली।

गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर आर्गेनाईजेशन का वार्षिकोत्सव संपन्न

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र       
कानपुर । गोकुल धाम धर्मशाला में गवर्नमेंट पेंशनर्स वेलफेयर ऑर्गनाइजेशन का वार्षिकोत्सव सम्पन्न होगया। कार्यक्रम की शुरुआत पूर्व जिलाधिकारी लखनऊ के द्वारा दीप प्रज्वलन से हुआ। बाद  वंदेमातरम गीत गाया गया। सम्मेलन में आये गणमान्य सदस्यों को फूलों की माला पहनाकर एवं  प्रतीक चिन्ह देकर उनको सम्मानित किया गया।संगठन के अध्यक्ष ने अपने उद्बोधन में सरकार से वन रैंक वन पेंशन की सुविधा देने, 65 वर्ष से 75 वर्ष की आयु वाले वरिष्ठ पेंशनरों की पेंशन में 5 प्रतिशत की वृद्धि करने, तथा राशिकरण की धनराशि 12 वर्ष में बहाल करने, छोटी-छोटी बीमारियों पर 2 हजार रुपये का मासिक भत्ता देने, अन्य राज्यों की तरह परिवहन की बसों में 50 प्रतिशत की छूट देने तथा 2 वर्ष में एक बार भारत भ्रमण आदि मांगें रखी। सम्मेलन में आये लोगों द्वारा राष्ट्रगान गाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गयी। इस अवसर पर मुख्य रूप से सुधीर निगम, मयंक श्रीवास्तव, गोपीलाल गुप्ता, हरि सिंह राजपूत, देवदत्त त्रिपाठी, श्री नारायण गुप्ता, बी० के० निगम, रामखिलावन विश्वकर्मा, राजेश कुमार बाजपेयी, अवधेश कुमार मिश्रा, छोटे लाल साहू, हरि निगम व अन्य पदाधिकारी एवं सदस्य उपस्थित रहे।

एसएसपी अखिलेश कुमार ने शेयर किये अपने अनुभव

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
कानपुर।आज पुलिस लाइन कानपुर में एसएसपी अखिलेश कुमार के निर्देशन में और एसपी पूर्वी अनुराग आर्य , एसपी पश्चिम संजीव सुमन की उपस्थिति में भादस की धारा 420, 467, 468, 471,472 की लंबित विवेचनाओं के निस्तारण के लिए बारीकियां समझाने को कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें 80 विवेचक मौजूद रहे । देर तक चली इस कार्यशाला मे विवेचन की गढता बताते हुए एसएस पी ने गम्भीरता एवं विवेचना की संवेदनशील रहने पर बल दिया।

Monday, April 16, 2018

समाजबादी पार्टी के प्रेमसिंह बघेल ने थामा बसपा का दामन

आगरा।। एत्मादपुर, पूर्व सपा प्रत्याशी प्रेमसिंह बघेल ने दिल्ली जा कर बसपा का दामन थाम लिया है। लोकसभा चुनाव के लिए सपा और बसपा की चर्चाएं चल रही हैं।ऐसे में सपा से विधानसभा चुनाव लड़ चुके प्रेमसिंह बघेल ने रविवार को दिल्ली में बसपा की सदस्यता ग्रहण की। उन्हें बघेल समाज को बसपा से जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गयी है।आपको बता दें कि उनके पिता बसपा सरकार में मंत्री रहे किशनलाल बघेल के पुत्र हैं। प्रेमसिंह बघेल ने एत्मादपुर विधानसभा ने 2012 में सपा से चुनाव लड़ा था वे कुछ ही अंतर के वोटों से चुनाव हार गए थे। 2017 के चुनाव में सपा से उन्हें टिकट नहीं दिया गया था। इस वजह से वे सपा से नाराज चल रहे थे। ऐसे में दिल्ली में बसपा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायाबती के निर्देशन पर प्रेमसिंह बघेल ने बसपा का दामन थाम लिया।उन्हें आगरा सुरक्षित, फतेहपुर सीकरी, हाथरस लोकसभा सीट पर बघेल समाज को जोड़ने की जिम्मेदारी सौंपी गई। प्रताप सिंह बघेल ने उन्हें सदस्यता दिलाई। उन्होंने कहा कि बसपा से सर्व समाज के लोग जुड़ रहे हैं। लोकसभा में बसपा की बड़ी जीत होगी। इस सेंधमारी पर सपा और बसपा दोनों में खामोशी है।सपा और बसपा की आगामी लोकसभा चुनाव में गठबंधन की तैयारी है। इस सेंधमारी में कोई नेता कुछ कहने से गुरेज रख रहे हैं। उनका कहना है कि हाईकमान के आदेशों का पालन किया जा रहा है। इधर सपा खेमा प्रेमसिंह बघेल को निष्क्रिय नेता बताने में लगे हुए हैं।

आगरा से राकेश यादव की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र