Translate

Monday, April 2, 2018

मुन्नीलाल शर्मा का हुआ विदाई समारोह

आगरा ।। थाना बरहन क्षेत्र के गांव युसफपुर के प्राथमिक विद्यालय में  तैनात प्रधानाध्यापक श्री मुन्नीलाल शर्मा का हुआ विदाई समारोह ।समारोह की अध्यक्षता सेवानिवृत्त अध्यापक  श्री सबोध कुमार जैन  की  एवं बी.आर.सी .एत्मादपुर से आये सभी स्कूलों के  अध्यापकों  ने  मुन्नीलाल शर्मा को सम्मानपूर्वक विदाई दी एवं एत्मादपुर बी.आर.सी.से आये मुख्य अतिथि श्री बृजराजसिंह   खण्ड  शिक्षा अधिकारी एत्मादपुर आगरा एवं श्री हरिओम यादव जिला महामंत्री उत्तरप्रदेशिय शिक्षा संघ आगरा भी  इस विदाई समारोह समिल्लित हुए।

आगरा से धर्मपाल की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम पंचायत नगला स्वरूप के स्कूल में स्कूल चलो रैली निकली गयी

एत्मादपुर ,आगरा ।। थाना बरहन के ग्राम पंचायत नगला स्वरूप के स्कूल में स्कूल चलो रैली निकली गयी ।।  जिसमें काफी संख्या में बच्चे पहुंचे स्कूल। जिसमें प्रथामिक स्कूल की प्रधानाचार्या  श्रीमती प्रीती शर्मा एवं सहायक अध्यापिका शैली रजौरिया एवं जूनियर स्कूल की प्रधानअध्यापिका पल्लवी  मौजूद रही और गांव के लोगों को अपने बच्चों को स्कूल भेजने का आग्रह किया। रैली आगाज गांव की प्रधान श्यामो देवी  के पति  रामकिशन ने किया ।

एत्मादपुर ,आगरा से देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस उपमहानिरीक्षक ने गीतेश को किया सम्मानित

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर  । पत्रकार और प्रशासन के अक्सर छत्तिस के आकड़े हुआ करते है। ऐसे मे सम्मान पाने के लिए पत्रकार को लीक से हट कर कुछ ऐसे काम करने होते है । ऐसा ही कुछ बीते बीस सालो से क्षेत्र मे सफाई को लेकर किए गए समाज सेवी प्रयास के चलते गत दिनो पुलिस उप महानिरीक्षक कानपुर देहात रतनकान्त पाण्डेय ने निष्पक्ष पत्रकारिता अलावा समाज सेवा के लिए प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। फिलहाल समाचार जगत से जुडे भाई बन्धुओ को अनुशरण करना होगा।

प्रजातंत्र में सबको अपने हक मे बोलने का अधिकार "उस्मान अली"

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
कानपुर । आज एस सी एस टी मुद्दे पर हुए दगे फसाद आगजनी देशके लिए दुर्भाग्यपूर्ण बताया।यह कहा ह्यूमन राइट्स के चेयरमैन उस्मान अली ने कहा। उन्होने कहा देश मे प्रजातंत्र है ऐसे मे हर ब्यक्ति को अपने अधिकार के लिए बोलने का पूरा हक है। वह फिर आरक्षण की बात ही क्यो न हो पर दंगे फसाद किया जाना किसी मसले का हल नही है। सरकारी हो या प्राइवेट सम्पत्ति तो सम्पत्ति है।वायलेशन फैलाने का हक किसी को नही है।

पुलिस को मिली भारी सफलता ट्रक से बरामद नब्बे किलो गाजा

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र       
कानपुर ।रेलबाजार थाने  की पुलिस एवं आईजी की क्राइम ब्रांच टीम को मिली एक और सफलता।  आईजी की टीम और रेलबाजार टीम ने पकड़ा हाई लेवल गाजा तस्कर कानपुर के थाना रेलबाजार ने पुलिस महानिरीक्षक महोदय तथा परिक्षेत्र कानपुर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानपुर नगर पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्या के निर्देश  वा छावनी की देखरेख  मे सर्विलांस सेल स्वाट टीम कानपुर नगर प्रभारी के द्वारा रेल बाजार थाना अंतर्गत सीओडी क्रासिग के निकट मुखबिर की सूचना पर एक 10 टायर ट्रक को सघन चेकिंग की तलाशी ली गई तो उसमे भारी मात्रा मे गाजा भरे बोरे बरामद हुए । पूछ ताछ के दौरान तीन गाजा तस्करो ने बताया की वो उत्तर प्रदेश बिहार दिल्ली तथा अन्य कई बड़े बड़े शहरो मे वो गांजा की तस्करी करते है । जिसमे  रेलबाजार पुलिस ने खुलासे के दौरान  बताया की मौके पर पकड़े गए  ट्रक मे लगभग 90 किलो 100 ग्राम गाजा बरामद हुआ है । पकड़े गये अभियुक्त के नाम प्रेम पाल पुत्र महेश चन्द निवासी कायमगंज जिला फर्रुखाबाद ,
राहुल सिंह चौहान पुत्र रमेश सिंह थाना कायमगंज जनपद कन्नौज ,झान सिंह पुत्र शोभा सिंह उतरीपुरा थाना बिल्हौर कानपुर नगर।
गिरफ्तार करने वाली टीम के सदस्यों मे क्षेत्रा अधिकारी छावनी अजीत सिंह चौहान,
मनोज कुमार सिंह रघुवंशी थाना रेल बाजार कानपुर नगर उत्तर प्रदेश निरीक्षक अब्दुल कलाम थाना रेल बाजार कानपुर नगर
शैलेन्द्र  कुमार यादव चौकी प्रभारी थाना रेल बाजारअतुल कुमार सिंह थाना रेल बाजार
कानपुर नगर , धर्मेंद्र सिंह यादव चौकी प्रभारी सुजातगंज , विपिन कुमार थाना रेल बाजार, सुशील कुमार , परवेज खान ,अमरदीप , विनोद  कुमार मिश्रा प्रभारी क्राइम ब्रांच , धीरेंद्र सिंह , ललित कुमार ,जीतू सिंह ,मनोज कुमार क्राइम ब्रांच से रहे।

गंगा मे गिरने वाले छोटे नाले बन्द न होगे तो बडे नाले " सतपाल सिंह "

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र            
कानपुर।  कहते है साच को आच नही ऐसा ही कुछ केन्द्रीय मंत्री सतपल जी के सामने आया जिसे देख उनका प्रशासनिक अधिकारियों पर भडकना लाजमी था। वे जब बिठूर के खास ब्रह्मावर्त घाट पहुचे घाट के ठीक बाई तरफ गंगा की धारा में ठीक  सीढियो से  लग कर गिर रहा गन्दा नाला उनके लिए नाराज होने का सबसे बडा कारण था। उन्होने आखीर अधिकारियों से पुछ दिया ये नाला अब तक गंगा में कैसें गिर रहा है। जब तीर्थ पर गिरने वाले नाले न हटाए गए तो गंगा स्वच्छता अभियान कैसे कारगर होगा।केन्द्र सरकार द्वारा करोडो रुपये प्रदूषण विभाग को दिए जारहे है । यहाँ पहुचने पर उनका स्वागत युवा भाजपा विधायक अभिजीत सिंहा ने आगे बढकर किया। इस मौके का फायदा उठाते हुए गंगा जल जीव सुरक्षा समिती के सदस्यों मे बच्चा तिवारी राजू दीक्षित,कल्लू मिश्रा,गौरव द्विवेदी,शैलेस  ने उन्हे गंगा रीवर पुलिस चौकी स्थापना मुद्दे पर एक ज्ञापन सौपा जिसमे गंगा में शिकारियों द्वारा अवैध शिकार पर रोक लगाए जाने की मांग भी थी। तिवारी ने सन 1956 मे तत्कालीन एस डी एम द्वारा निषिद्ध घाटो पर जल जीव शिकार पर रोक लगाए जाने को अब प्रशासन द्वारा न माने जाने की बात भी कही। हालाकि वे नमामि गंगे पखवाडा के अन्तिम दिन कार्यक्रम के आयोजक दानिश, रजत,संदीप,ए एन सिह के अलावा एस डी एम शदर मौजूद ।

प्राईवेट स्कूलो की लूट से टूट रही अभिभावको की कमर

कहां है शिक्षा विभाग ? कहाँ है सरकार

लखीमपुर खीरी।। जनपद की तहसील मोहम्मदी मे प्राईवेट स्कूलो की मनमानी देखने को मिली। जहां एक तरफ योगी सरकार प्राइवेट स्कूलों की मनमानी पर रोक लगा रही है वहीं दूसरी तरफ सरकार के नियमों को ताक पर रखते हुए शिक्षा को बिजनेस बनाया जा रहा है। स्कूल के प्रबंधक वा प्रधानाध्यापकों के द्वारा जिस किताब का मूल्य 1000 रुपए हैं उसे बाहर अपनी सेटिंग की हुई दुकान पर 1200 -1500 के दामों पर बेची जा रही  है तथा शिक्षा के नाम पर  अभिभावकों की महंगाई से कमर तोड़ी जा रही है सरकार का ध्यान ऐसे स्कूल पर क्यों नहीं पहुंच पा रहा है जबकि ऐसे स्कूल हर शहर की हर गली में भरे पड़े हैं

रिपोर्टर- शिबेन्द्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गांव नगला चौहान अवागढ़ में 74 लोगों ने ली मदिरा मुक्ति की शपथ

ग्रामीणों ने बताया शराब के सेवन से हो चुकी हैं कई मौतें कई बार हो चुके हैं विवाद

एटा।। उत्तर प्रदेश से शराब उन्मूलन हेतु लोक नागरिक कल्याण समिति द्वारा रतन सिंह चौहान के संयोजन में एक संगोष्ठी का आयोजन गांव नगला चौहान अवागढ़  में किया गया मदिरा मुक्ति अभियान के तहत आयोजित संगोष्ठी में 74 लोगों ने कभी भी शराब का सेवन ना करने अभियान में सहयोग करने और उत्तर प्रदेश सरकार से प्रदेश में शराबबंदी की मांग की इस मौके पर  अभियान के संयोजक सत्येंद्र जैन सोली ने कहा कि शराब के सेवन से गांव के युवाओं का भविष्य बर्बाद हो रहा है वही ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में शराब के सेवन से  कई मौतें हो चुकी हैं  अक्सर शराब पीकर विवाद होते हैं डॉ DPS राठौर ने कहा कि हम समाज में सुधार के लिए अपना योगदान नहीं दे रहे हैं इसीलिए समाज में विकृतियां पैदा हो रही है कार्यक्रम में धर्म सिंह के साथ कई ग्रामीणों ने विचार व्यक्त करते हुए  शराब के उत्पादन बिक्री सेवन पर रोक लगाने के लिए जागृति पैदा करने की बात कही कार्यक्रम का संचालन रतन सिंह ने किया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शातिर हिस्ट्रीशीटर पुलिस के हाथों से बच निकला

फिरोजाबाद।। जनपद के थाना एका क्षेत्र के परीक्षत कुण्ड पर मेला लगा हुआ था अचानक वहां भगदड़ मच गयी। क्योकि पुलिस को पता चला कि मेले में हिस्ट्री शीटर लीला आ गया है। फिर क्या था। पुलिस ने अपना जाल फैलाना शुरू किया ही था कि लीला को खबर लग गयी कि पुलिस उसे पकड़ने आ रही है। उसने वहा से भागना शुरू किया तो पुलिस घेराबन्दी करते हुए पकड़ने की कोशिश की। लेकिन वह भाग गया। उसका मुख्य कारण था वहां की डयूटी पर तैनात होमगार्डस। क्योकि वहां मेले में जिन होमगार्डस की डयूटी लगी थी वो सभी लीला को जानते थे। अगर वो लीला को पकड़ते तो उन होमगार्डस की दुश्मनी हो जाती। इसलिए उन्होने उसे भगाना ही सही समझा।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वी मार्ट के बाहर बिना परमीशन के बजता है तेज आवाज में साउंड , आस पास के लोगो को होती है परेशानी

फ़िरोज़ाबाद जनपद के थाना दक्षिण के क्षेत्र के स्टेशन रोड पर वी मार्ट मॉल है जहाँ पर बिना परमीशन के रोजाना तेज आवाज में साउंड बजता है और अवैध पार्किंग भी बना रखी है जिससे काफी लोगो को परेशानी होती है पर थाना क्षेत्र पुलिस का कोई ध्यान नही है तेज़ साउंड बजने से आस पास के दुकानदारों को काफी परेशानी होती है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र