Translate

Saturday, March 17, 2018

पंचायत अधिकारी व ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानो सहित रोजगार सेवको के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय के संबंध में विस्तार से चर्चा की

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। ब्लॉक सभागार में खण्ड विकास अधिकारी से ए ०के० सिंह की अध्यक्षता में समस्त ग्राम  पंचायत अधिकारी /ग्राम विकास अधिकारी एवं ग्राम प्रधानो  सहित रोजगार सेवको के साथ प्रधानमंत्री आवास योजना एवं शौचालय के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई । खंड विकास अधिकारी अशोक कुमार सिंह बताया कि जिन  लाभार्थीयो के आवास अभी का पूर्ण नहीं हो सके उन्हे एक सप्ताह के अंदर पूर्ण कराले । समय सीमा मे यदि आवास पूर्ण नहीं किया जाता है तो संबंधित कर्मचारी एवं लाभार्थी पर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी जिसका स्वयं जिम्मेदार होगा । बैठक में मौजूद एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई ने बताया कि जिन गांवों में शौचालय निर्माण कार्य अभी तक पूर्ण नहीं हो सका हैं उसको जल्द ही पूर्ण कराले । शौचालय निर्माण कार्य मानक के अनुसार ही पूर्ण करें । इस मौके पर एडीओ समाज कल्याण लालजी मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के बारे में सभी को सहयोग करने की बात कही । इस बैठक में ग्राम विकास अधिकारी रघुनंदन लाल वर्मा अनूप कुमार अमन सिंह उमेश कुमार सिंह ग्राम प्रधान संघ अध्यक्ष सर्वेश कुमार सिंह सहित सैकड़ों की संख्या में ग्राम प्रधान व ग्राम रोजगार सेवक उपस्थित रहे ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लखीमपुर मोहम्मदी क्षेत्र वासियों को मिलेगी पोस्टमार्टम हाउस की सौगात- लोकेंद्र प्रताप सिंह

लखीमपुर खीरी मोहम्मदी खीरी ।। क्षेत्रीय विधायक लोकेंद्र प्रताप सिंह उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से वार्ता कर अपने क्षेत्र के विकास हेतु मुख्यमंत्री महोदय से जनहित में कोई भी घटना होने पर 65 किलोमीटर दूरी तय कर लखीमपुर पोस्टमार्टम के लिए चक्कर लगाने पड़ते है। जिसके समाधान हेतु मोहम्मदी में पोस्टमार्टम हाउस जल्द बनवाने की मांग की है।साथ ही टेढ़ेनाथ बाबा जंगली नाथ मंदिर के मध्य गोमती पर पुल निर्माण हेतु मोहम्मदी मुख्यालय पर स्वास्थ्य व्यवस्था खराब है।उस संबंध में एक ड्रामासेंटर बनवाने की मांग रखी।अग्निशमन केंद्र खुलवाने जंग बहादुर गंज ग्रामसभा को नगर पंचायत का दर्जा दिलाने अथवा मोहम्मदी को जिला बनाने की मांग पुनः मुख्यमंत्री महोदय के समक्ष रखी।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंगों ने किया महिला के पति पर जानलेवा हमला ,पुलिस प्रशासन मौन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। कोतवाली  क्षेत्र पसगवां के ग्राम भोगीपुर सेवाराम की निवासिनी सीमा देवी ने पुलिस क्षेत्राधिकारी मोहम्मदी सहित आलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देते हुए कहा है कि उसकी कोई सुनवाई नही कर रहा है। महिला ने घटना को कुछ इस प्रकार बताया है कि 3 मार्च को महिला अपने घर पर घरेलू कार्य कर रही थी तभी गांव के कुछ लोगो ने शराब आदि पीकर उसके गेट पर जमकर हंगामा काटना शुरू कर दिया जिसको देख महिला का पति उन्हें मना करने के लिए गेट पर गया तो उक्त लोग उसके पति को मारने व पीटने लगे व धक्का देकर घर में घुस आये जिससे महिला के पति का सर बड़ी बेरहमी से फोड़ दिया व महिला व महिला की पुत्री के साथ अश्लील हरकतें भी की जिससे महिला ने शोर शराबा शुरू किया जिसको सुन आसपास के लोग दौड़े तब जाकर महिला की व महिला के पति की जान बची। जिसकी शिकायत महिला ने चौकी इंचार्ज सल्लिया से की परन्तु कोई सुनवाई न होने के कारण महिला ने पुनः शिकायत पसगवां थाना में की जिसके उपरान्त भी दबंगों पर कोई भी फर्क पड़ता नजर नही आया व पुनः दबंगों ने महिला के साथ-साथ महिला की बेटी को उठा ले जाने की धमकी दी है। जिसके संदर्भ मे  महिला ने पुलिस प्रशासन से कार्यवाही की मांग की है

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जाम में फंसा रायबरेली शहर अब आखिर कैसे मिले जाम से राहत

रायबरेली।।  जिस तरह दिन पर दिन बद से बदतर होती नजर आ रही है रायबरेली शहर की हालत नहीं मिल रहा है जनता को जाम से राहत जिस गली में देखो उस गली में जाम ही जाम नजर आ रहा है बताते चलें कि रायबरेली शहर हमें जाम से परेशान है आम जनता ज्यादा से ज्यादा देखा जाए तो रायबरेली शहर के हर चौराहे जैसे के सबसे ज्यादा लगने वाला जाम बस अड्डा चौराहे पर और रायबरेली शहर का कोई ऐसा चौराहा या गली नहीं बची है जिससे आम जनता ना परेशान हो निकलने की भी कोई रास्ता नहीं मिलती जिससे कि आम जनता निकल सके यहां तक एंबुलेंस या किसी अधिकारी की भी गाड़ियां भी देखा जाए तो जाम में अधिकतर फसी दिखाई देती है और यही नही एम्बुलेंस में जो मरीज़ को लाया ले जाया जाता है  वो एम्बुलेन्स भी जाम में बहोत बुरी तरह फसी रहती  है जिससे मरीज़ के परिवार वालो को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है आखिर कब और कैसे  इस जाम से राहत मिलेगी।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इमरजेंसी हो या महिला वार्ड बद से बदतर होती नजर आ रही है हालत

रायबरेली ।। जनपद के जिला अस्पताल में नहीं बाज आ रहे डॉक्टर व उनके बाहर के कर्मचारी है दलालों का लगा रहता है जमावड़ा चाहे वह सफाई कर्मी हो  या फिर वार्ड बॉय से लेकर आशा बहुओं नहीं बज आ रहे हैं यह डॉक्टर आखिर अब कौन करेगा इन डॉक्टरों पर कारवाही जनता की जेबों पर खुलेआम डाल रहे हैं डाका बाहर के प्राइवेट दलालों से करवा है दलाली चाहे वह वार्ड बॉय हो या फिर आशा बहु  अब देखना यह है कि यह डॉक्टर आखिर कब सुधरेंगे यह एक चर्चा का विषय बना हुआ है आखिर क्यों नहीं सुधरने का नाम ले रहे हैं यह डॉक्टर कोई भी मरीज जाता है तो सीधा उठाया कलम और लिख दी बाहर की पर्ची डॉक्टर  मरीज को भेज देते हैं जहां पर मेडिकल स्टोरों पर उनका कमीशन फिट रहता है अब कौन करेगा इन डॉक्टरों पर कार्यवाही महिला वार्ड से लेकर इमरजेंसी से लेकर कोई भी वार्ड  हो खुलेआम गरीब जनता मरीजों की  जेबों पर डाका डाल रहे।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रवि प्रताप सिंह ने भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री श्री गोविंद नारायण शुक्ला जी का जोरदार स्वागत

नवाबगंज,उन्नाव।। अनंतभोग नवाबगंज पर  भारतीय जनता के प्रदेश महामंत्री श्री गोविंद नारायण शुक्ला जी का स्वागत किया जिस में मोहन विधान सभा के लोक प्रिय विधायक श्री ब्रजेश रावत जी  रवि प्रताप सिंह ज़िला उपाध्यक्ष नूतन जी  अखण्ड प्रताप सिंह जी  रोहित प्रधान जी राज मोहन जी अतुल जी  भोला जी सुरेश प्रधान जी मनोज जी ओर सभी  मित्र जिन के सहयोग से स्वागत कार्यक्रम सफल हुआ मैं उन सब का ह्रदय से आभार धन्यवाद देता हु।

नवाबगंज उन्नाव से अंकित कुमार की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बढ़ती गर्मी के साथ बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।। गर्मी के दस्तक देते ही बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू हो गया है।अभी तक सुबह और शाम 4 घंटे की कटौती हो रही थी।जो बढ़ाकर 6 घंटे की हो गई। कि यह पता ही नहीं कि कब आएगी और कब चली जाएगी बोर्ड परीक्षाओं के समय जब बच्चों की प्रातः और शाम पढ़ाई का समय होता है तो बिजली दो-दो घंटे के लिए गुल होती थी।परीक्षाएं खत्म होते ही आम जनजीवन पर उसका सीधा असर पड़ता दिखा। साथ ही स्नातक एवं गृह परीक्षाएं शुरू हो जाने पर छात्र-छात्राओं के सामने परीक्षा की तैयारी में समस्या पैदा होने लगी है प्रदेश सरकार का तहसील मुख्यालय को 20 घंटे और गांव को 16 घंटे विद्युत आपूर्ति के दावे की हवा निकलती दिखाई दे रही है गर्मी की दस्तक के साथ विद्युत मांग भी बड़ी जिसके साथ थी विद्युत संकट भी पैदा होने लगा तमाशा जनवरी खत्म होते ही बिजली की आंख मिचौली का खेल शुरू कर दिया था जो मार्च शुरू होते ही गंभीर होता जा रहा है मार्च शुरू में गर्मी ने प्रचंड रूप दिखाना शुरू कर दिया जिसके साथ ही बिजली की मांग भी बढ़ी मांग बढ़ने के साथ विद्युत की गाड़ी पटरी से उतरती दिखाई दे रही है गत सोमवार को प्रातः से ही बिजली शुरू हुई आंख मिचोली नगरवासी चिंतित दिखाई पड़े जब गर्मी की शुरुआत में ही बिजली की आंख मिचौली की स्थिति यह है तो गर्मी अपने पर होगी तब विद्युत आपूर्ति की स्थिति क्या होगी । इससे  अंदाजा लगाया जा सकता है कि  प्रदेश सरकार के  वादा हवा हवाई साबित होने लगा है ।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Friday, March 16, 2018

6 वर्षीय मासूम बच्ची का गला दबाकर हत्या

फिरोजाबाद ।। जनपद थाना नगला सिघीं क्षेत्र के गॉव घुरूकुआ निवासी चन्दन सिहं की 6 वर्षीय पुत्री कुमारी अंजली की गला दवाकर हत्या कर दी परिजनों को आशंका है कही  अंलजी के साथ रेप करने के बाद हत्या तो नही की गई पुलिस जांच में जुटी शव को पोस्टमार्डम के लिए जिला आस्पताल भेजी गॉव घुरूकुआ निवासी चन्दन सिहं की 6 वर्षीय पुत्री अंजलि की गला दवाकर हत्या जहॉ पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस  फोर्स के साथ थानाध्यक्ष टूण्डला एसपी सिटी राजेश सिंह थानाध्यक्ष नगला सिघीं मान्वेन्द्र सिहं मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुच गए ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पत्रकारों पर हुए हमले में मुकद्दमा हुआ पंजीकृत

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मटसैना क्षेत्र के अंतर्गत RTO कार्यालय में बंटू यादव, हेमन्त सिंह व अन्य पांच अभियुक्तों द्वारा  पत्रकार सौराज सिंह,व जे० जी० गौतम के साथ की गई मारपीट व छीना झपटी के चलते थाना मटसैना पुलिस ने उपरोक्त लोगों के खिलाफ किया मुकद्दमा दर्ज ,पीड़ित पत्रकार  के अनुसार उपरोक्त लोगों ने उसका कैमरा छीन लिया था व उनकी एक सोने की अंगूठी भी छीन ली गई है इसी के चलते सौरज सिंह की तरफ से सुसंगत धाराओ में मुकद्दमा पंजीकृत कराया गया है यह जानकारी थानाध्यक्ष मटसैना ने दी है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पगर

विधायक चाहेगी तो हो जाएगा काम :- ज्ञानप्रकाश अग्रवाल

कानपुर से मधुकर मोघे की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 
कानपुर।  इन्द्रानगर के आनन्द मंगल क्लब के महामंत्री ज्ञानप्रकाश अग्रवाल ने नगर निगम के प्रशासनिक अधिकारियों जिसमे सुपरवाइजर के के सिंह के गैर जिम्मेदारान जवाब से हैरानी के साथ काफी कोफ्ते भी है। अग्रवाल का कहना है कि जहाँ महिनो से इन्तजार कर रहे है 18 मार्च तक और सही क्यो कि विधायक बहन निलिमा जी ने भरोसा दिलाया है। वैसे वे सम्बन्धित विभाग को भी निर्देशित कर सकती थी पर उनकी व्यस्तता का ही नगर निगम इतने अहम मुद्दे को दर किनार कर रहा है