Translate

Wednesday, March 14, 2018

दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को बांटे हेलमेट

आगरा। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरुक अभियान चलाया। साथ ही दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को हेलमेट बांटे। जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहीम हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं में सहयोग करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज और बजरंग दल सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने छात्राओं को हेलमेट बांटे। उन्हें जीवन से करते हो प्यार, हेलमेट पहनो मेरे यार, यह सूत्र भी दिया। हेलमेट वितरण के दौरान एडीएम सिटी के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के इस तरह के प्रयास की सराहना की और शहर की तमाम संस्थाओं से ऐसे ही लोगों में जागरूकता लाने की अपील भी की। पिछले कई दिनों से एसएसपी अमित पाठक की ओर से चलाए जा रहे हेलमेट के प्रति अभियान का नतीजा है कि अब शहर की सड़कों पर ज्यादातर दोपहिया वाहन चालक हेलमेट पहन के ही निकलते हैं। हाँलाकि छात्राओं और महिलाओं में अभी भी हेलमेट पहनने की प्रवृत्ति कुछ कम नजर आ रही है। लिहाजा इसे देखते हुए अब कई संस्थाएं वाहन चलाने वाली महिलाओं को को ही जागरुक करने पर ज्यादा जोर दे रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में दोपहिया वाहन चलाने वाले को ज्यादा नुकसान ना हो। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने सड़कों पर चलने वाले दोपहिया वाहन चालकों की सुरक्षा के मद्देनजर जागरुक अभियान चलाया। साथ ही दोपहिया वाहन चलाने वाली महिलाओं व छात्राओं को हेलमेट बांटे। जिला मुख्यालय में जिला प्रशासन की ओर से चलाई जा रही मुहीम हेलमेट नहीं तो प्रवेश नहीं में सहयोग करते हुए विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों ने हेलमेट वितरण का कार्यक्रम किया जिसमें विश्व हिंदू परिषद के प्रांतीय संगठन मंत्री मनोज और बजरंग दल सह गौरक्षा प्रमुख गोविंद पाराशर ने छात्राओं को हेलमेट बांटे। उन्हें जीवन से करते हो प्यार, हेलमेट पहनो मेरे यार, यह सूत्र भी दिया हेलमेट वितरण के दौरान एडीएम सिटी के पी सिंह भी उपस्थित रहे। उन्होंने संगठन के इस तरह के प्रयास की सराहना की और शहर की तमाम संस्थाओं से ऐसे ही लोगों में जागरूकता लाने की अपील भी की।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन के गांव गोवल में ट्रैक्टर पलटा, तीन भाई घायल

आगरा ।। बरहन एत्मादपुर रोड़ पर गोवल गांव पर ओवरब्रिज के पास आलू खुदाई की मशीन लेकर बरहन की तरफ आ रहा ट्रैक्टर पलट गया तीन भाई गभीर रूप से घायल हो गये गांव गोवल थाना बरहन निवासी नाहर सिंह ,शिवा व राम सुंदर पुत्र लक्षमण सिंह मंगलवार की शाम करीब 6बजे अपने ट्रैक्टर और उसमें लगीं खुदाई की   मशीन को लेकर बरहन की तरफ जा रहे थे  सड़क खराब होने के कारण ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर आरओबी के पास जाकर पलट गया

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पानी भरने के लिए दो भाइयों के परिजनों के बीच हुआ वाद-विवाद

आगरा। भीषण गर्मी शुरू होते ही आगरा जिले में पानी के लिए खूनी संघर्ष शुरू हो गया है। पानी के लिये आपसी रिश्ते भी खून के प्यासे हो गए हैं।ऐसा ही कुछ मामला बाह विधान सभा के थाना मंसुखपुरा क्षेत्र के सुखभान पूरा में देखने को मिला। पानी भरने के लिए दो भाइयों के परिजनों के बीच वाद-विवाद हुआ। विवाद देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। लोग एक दूसरे के खून के प्यासे हो गए। घरो से डंडे लाठी लेकर एक दूसरे पर टूट पड़े। इतना ही नहीं लोगो ने एक दूसरे के ऊपर ईट पत्थर भी फेंके।इस खूनी संघर्ष में दोनों ओर से आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए। पानी के लिए खूनी संघर्ष की सूचना मिलते ही क्षेत्रीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी।लहूलुहान आधा दर्जन से अधिक लोगों को पुलिस ने ईलाज के लिये अस्पताल में भर्ती कराया तो वहीं दोनों और से खूनी संघर्ष करने वाले लोगों को गिरफ्तार भी किया। जिन घायलों की स्थिति नाजुक बनी थी पुलिस ने उन्हें इलाज़ के लिए भेज दिया। पुलिस के मुताबिक दोनों भाइयों ने साझे में समर लगवाई थी। इस समर पर पहले से एक परिवार का व्यक्ति नहा रहा था। पानी भरने को लेकर उससे कुछ कहा सुनी हुई जिसके चलते विवाद हुआ जो खूनी संघर्ष में बदल गया। इस घटना की जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही होगी।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कारोबारी खन्ना परिवार के सदस्य ने की खुदकुशी

आगरा।। थाना न्यू आगरा के निर्भय नगर में रोमसन्स  कंपनी के मालिक विकास खन्ना के चचेरे भाई रजनीश  खन्ना ने खुद की लाइसेंसी बंदूक से गोली मारकर खुदकुशी कर ली।खुदकुशी करने की वजह अभी सामने नहीं आई है। और बताया जा रहा है कि काफी समय से अवसाद  में होने की वजह से यह कदम उठाया है। खुदकुशी करने से पहले ठीक एक दिन पहले रजनीश खन्ना ने अपने पूरे परिवार के साथ अपना जन्मदिन मनाया था। खुदकुशी करने के पीछे क्या  वजह थी। इसके बारे अभी तक खुलासा नही हुआ है। रजनीश खन्ना बहुत समय पहले  रोमसन्स कंपनी के पाटर्नर हुआ करते थे। लेकिन बाद में कम्पनी का बंटवारा होने के बाद दोनों भाई बीनू खन्ना व रजनीश खन्ना को सी वन कंपनी में श्रेयर दे दिए थे। उसके बाद किन्ही परेशानियों की बजह से रजनीश खन्ना ने रोमसन्स कंपनी से अलग हो गए । व अलग अपना कारोबार शुरू किया । लेकिन रजनीश खन्ना रोमसन्स कम्पनी से अलग हो कभी खुश नही थे। क्योंकि कंपनी  को उन ऊंचाइयों तक पहुंचाने का सपना उनके पिता प्रेम नारायण खन्ना ने देखा था। जब कम्पनी उस मुकाम तक पहुँची । तो उन्हें उस कंपनी से अलग होना पड़ा।

सोनू सिंह ब्यूरो चीफ आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिलारी में टाटा मैजिक से टकराई डीएमयू

बिलारी,मुरादाबाद।।  मानव रहित रेल फाटक पर टाटा मैजिक डीएमयू टेन से टकरा गई ।इसमें तीन मजदूर घायल हो गए ।सभी चीनी मिल में काम करते थे और मैजिक से घर जा रहे थे ।तीनों को अस्पताल में भर्ती कराया गया  है ।मंङल रेल प्रबंधक अजय कुमार सिंघल मेडिकल टीम के साथ घटना स्थल पहुंच गए हैं ।सहसपुर  (बिलारी)स्टेशन के होम सिग्नल के पास मानव रहित रेल फाटक है ।मंगलवार रात साढ़े आठ बजे बिलारी शुगर मिल के मजदूर टाटा मैजिक से जरगाव अपने घर जा रहे थे रास्ते में मानव रहित रेल फाटक पार करते हुए संभल से मुरादाबाद जा रही डीएमयू से मैजिक की टक्कर हो गई ।स्थानीय लोगों ने मैजिक से घायलों को निकालकर बिलारी के अस्पताल में भर्ती कराया ।हादसा कैसे हुआ इसकी जानकारी के लिए अधिकारियों को जांच के लिए लगाया गया है ।

राघवेन्द्र सक्सेना वीनू की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एआरटीओ कार्यालय में होती है खुली दलाली प्रशासन मौन

मथुरा।। जनपद के एआरटीओ विभाग में होने वाले खेल से रूबरू कराते हैं।जहां एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी बेझिझक खुलेआम रिश्वत ले रहा है। विभाग की पोल खोलने के लिये सोशल मीडिया पर हो रहे वीडियो वायरल में साफ जाहिर है, जब विभाग के अधिकारी स्वयं को स्वच्छ छवि का होने का दावा करते हों।लेकिन वीडियो सच्चाई को बयां कर रहा है क्या विभागीय अधिकारी अब भी कार्यालय में पारदर्शिता से कार्य होने की दुहाई देंगे।दरअसल, विभाग में चपरासी के पद पर कार्यरत एक कर्मचारी पेड़ के नीचे खड़े होकर पीड़ित से गाड़ी के पेपर सरेन्डर करने के ऐवज में रुपयों की मांग कर रहा है। हतास पीड़ित ने जब कर्मचारी को 1000 रुपये दिये तो उसका पारा चढ़ गया और दो हज़ार रुपये की डिमांड करने लगा। पीड़ित से रुपये लेकर अपनी जेब में रखता ये सरकारी मुलाज़िम न जाने कितने लोगों से इस तरह खुली रिश्वत लेकर अपनी जेब गर्म करता होगा। आखिर चुप्पी साधे आला अधिकारी कब तक यूं ही बैठे तमाशा देखते रहेंगे। बताते चले कि पूर्व में आतंकी अजमल कसाब के लाइसेन्स जारी होने के बाद भी ये कार्यालय सुर्खियों में आया था।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पूर्व चेयरमैन शिकोहाबाद रघुवर दयाल गुप्ता की बतायी जा रही कार

फ़िरोज़ाबाद।। थाना जसराना क्षेत्र श्योडा निवासी 60 वर्षीय अमर सिंह पुत्र सुल्तान सिंह अपनी स्कूटी द्वारा शिकोहाबाद से लौट कर आ रहा था। इसी दौरान थाना जसराना के बनवारा रोड पर पीछे से तेज गति से आती स्विफ्ट डिजायर कार संख्या यूपी 83 एए 0777 ने टक्कर मार दी, इतना ही नहीं पास ही खड़ी दूसरी कार जो कि शिकोहाबाद के आवास विकास कालोनी निवासी महेश चंद्र माथुर की है में भी चपेट मार दी, जिसमे वो तो बाल बाल बच गए, पर स्कूटी सवार वृद्ध अमर सिंह गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सीधे आगरा रैफर किया गया है। वहीँ जिस वाहन से टक्कर हुयी है वह शिकोहाबाद नगर पालिका के पूर्व चेयरमैन रघुवर दयाल गुप्ता का बताया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शिकोहाबाद के पूर्व चेयरमैन रामप्रकाश यादव ने रामगोपाल यादव को बताया बीजेपी का एजेंट

फ़िरोज़ाबाद।। सपा विधायक हरिओम यादव के भाई व शिकोहबाद के पूर्व चेयरमैन रामप्रकाश यादव उर्फ नेहरू ने प्रो रामगोपाल पर किया कटाक्ष और कहा कि प्रोफ़ेसर ने अपने पुत्र और पुत्रवधु को सीबीआई से बचाने के लिए दी सपा की कुर्बानी,विधायक हरिओम यादव के जेल से आने पर होगा जनआंदोलन, रामगोपाल यादव को बीजेपी का एजेंट बताया और कहा कि विधायक और  उनके पुत्र विजय प्रताप को साजिश के तहत फंसाया गया है उनपर लगाए गए सारे आरोप निराधार।
कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी ने जब शिक्षक बन कर पढ़ाया तो बच्चे हुए खुश

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने मंगलवार को अपने गोद लिए विद्यालय उच्चतर प्राइमरी विद्यालय दखिनारा का औचक निरीक्षण किया। विद्यालय में बच्चे कम उपस्थित थे। उन्होंने बच्चों की कम उपस्थिति का कारण पूछा। मैडम ने बच्चों से भूगोल में राज्य की राजधानियां पूछी बच्चों ने जिसके जवाब भी दिए। डीएम ने बच्चों को इतिहास, भूगोल, अंग्रेजी, गणित से संबंधित प्रश्न पूछे और स्वयं ही बच्चों को पढ़ाया।डीएम से पढ़कर बच्चे भी प्रसन्नता की अनुभूति कर रहे थे। उन्होंने बच्चों को समझाया कि पढाई के दौरान जो भी प्रश्न दिमाग में आये उनका निराकरण तुरंत कक्षा में ही कर लें। प्रश्न पूछने की आदत से ज्ञान में वृद्धि होती है और सभी संशय भी दूर हो जाते हैं। उन्होंने बच्चों से बोर्ड पर कुछ कठिन शब्द भी लिखवाएं। उन्होंने विद्यालय की साफ सफाई कि स्थिति देखी और बच्चों से एमडीएम के बारे में जानकारी ली एमडीएम मीनू के अनुसार बना था। इसके बाद जिलाधिकारी उसी प्रांगण में स्थित प्राइमरी स्कूल में भी गई विद्यालय में बने शौचालय का भी निरीक्षण किया। डीएम के प्रयासों से जनपद में शिक्षा का स्तर लगातार सुधर रहा है।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

काले तेल के काले कारोबार पर जिलाधिकारी का छापा, 3 टैंकर पकड़े

जिलाधिकारी ने कहा कराई जायेगी गहन जांच, अवैध रूप से रखा गया मिट्टी का तेल भी मिला, दोषियों पर लगेगा गैंगस्टर

फिरोजाबाद।। जिलाधिकारी नेहा शर्मा और अपर जिलाधिकारी उदय सिंह ने पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों व पुलिस बल के साथ गोपनीय सूचना मिलने पर एन एच 2 पर सिरसागंज के पास स्थित नगला राधे क्षेत्र में छापा मारा। सूचना मिली थी कि यहाँ पर मथुरा रिफाइनरी से आने वाले टैंकरों से सड़क निर्माण में प्रयोग होने वाले डाबर को कुछ मात्रा में निकाल कर उसमे अन्य मिश्रण मिलाकर मात्रा को पूरा किया जाता है। श्रीराम होटल के पास एक टैंकर खड़ा हुआ मिला जबकि दो अन्य टैंकरों ने मौके से भागने का प्रयास किया जिसे आगे पकड लिया गया। इसी श्रीराम होटल से लगभग 100 मीटर आगे एक बाउन्द्री वाल से घिरे क्षेत्र में एक काफी पुराना टैंकर जिसका पंजीकरण नं एचआर 55  4669 प्रतीत हो रहा था, खड़ा हुआ मिला  । इसमें आग लगाकर डाबर पिघलाया जा रहा था और आस पास भी आग जलती हुयी मिली। कोई भी व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं मिला। इसी बाउन्द्री वाल के भीतर कई संदिग्घ प्रतीत होने वाली सामग्री के साथ बड़ी मात्रा में मिट्टी का तेल बरामद हुआ। स्थानीय लोगों द्वारा यह जगह मेहरबान सिंह व अन्य का बताया जा रहा हैं। जिलाधिकारी ने इस परिसर को सील करते हुए इसपर कड़ी निगरानी रखने के निर्देश दिए। इसी से कुछ दूरी पर नव ज्योति होटल के पीछे सुबोध कुमार पुत्र लाखन के प्लाट पर भी इसी प्रकार की गतिविधि होती मिली । सुबोध कुमार ने बताया की उमेश कुमार पुत्र रामलक्षन याद निवासी दक्षिणी मोहनगंज इटावा रोड सिरसागंज द्वारा उक्त प्लाट गत 21 फरवरी को 2000 रु प्रतिमाह की दर से किराये पर दिया गया था। इसके साथ ही एक टैंकर यूपी 80 एएम 9610 भी होटल के सामने खड़ा हुआ पाया गया जो कि मथुरा रिफाइनरी से सुबह निकला हुआ था। पूछताछ के बाद जिलाधिकारी ने एसएचओ सिरसागंज को निर्देश दिए कि मौके पर मिले ट्रक ड्राइवर व अन्य से तथ्यों की जानकारी करके पूरे प्रकरण का पर्दाफाश करें । जिलाधिकारी जिला पूर्ती अधिकारी को मौके पर बुलाकर मिट्टी के तेल प्राप्ति पर सुसंगत धाराओं मी मुकदमा दर्ज करने के निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जिन मालिकों के प्लाट पर इस प्रकार के अवैध कारोबार संचालित हो रहे हैं उनके विरुद्ध भी मुकदमा दर्ज कराते हुए कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने बताया कि इस क्षेत्र में पहले भी इस प्रकार की गतिविधियों में अनेक लोगों की संलिप्तता मिली थी जिस पर कार्यवाही की गयी थी। उन्होंने कहा कि यदि कोई व्यक्ति बार बार इस प्रकार के गलत कार्यों में संलिप्त पाया जाएगा तो उस पर गैंगस्टर के तहत भी कार्यवाही की जायगी । उन्होंने कहा कि जांच के बाद इसमें किसी बड़ी गड़बड़ी निकलने की सम्भावना से इंकार नहीं किया जा सकता है। इस दौरान एडीएम उदय सिंह,क्षेत्राधिकारी सिरसागंज, पीडब्ल्यू डी के अधिकारी, एसएच ओ सिरसागंज, जिला पूर्ति अधिकारी विशेष रूप से मौजूद  रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र