Translate

Wednesday, January 17, 2018

विकास के मॉडल को अमली जामा पहनाने के लिए 10 करोड़ के पैकेज की मांगा

फतेहाबाद,आगरा ।। जनपद में आये उप्र के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से फतेहाबाद नगर पंचायत की चेयरमैन आशा देवी चक ने मुलाकात की। इस मुलाकात के दौरान फतेहाबाद चेयरमैन ने प्रदेश मुखिया के सामने फतेहाबाद विकास का खाका रखा और इस विकास के मॉडल को अमली जामा पहनाने के लिए 10 करोड़ के पैकेज की मांगा की। जिससे फतेहाबाद का पूरी तरह से विकास ‌हो ‌सके।नगर पंचायत अध्यक्ष आशा देवी चक ने इसके लिए मुख्यमंत्री को ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से फतेहाबाद चेयरमैन आशा देवी चक ने कहा कि 10 करोड़ के पैकेज के माध्यम से नगर में पुरानी तहसील के पास नजूल ‌की काफी जमीन जिसका उपयोग गंदगी डालने के लिए किया जा रहा है उस पर पार्क बनवाकर स्वछता की ओर कदम बढ़ाया जा सकता है। साथ ही नगर में सीवर लाइन, जल भराव की समस्या से निजात पाने के लिए नाले का निर्माण तथा पेयजल की व्यवस्था में सुधार लाया जायेगा।उन्होंने मुख्यमंत्री के समक्ष बाह रोड पर पं.दीनदयाल उपाध्याय चौराहा पर पं. दीनदयाल की प्रतिमा लगाये जाने और अन्य चौराहों के सौंदर्यीकरण कराये जाने के लिए धनराशि उपलब्ध कराये जाने की मांग की। मुख्यमंत्री ने उन्हें लखनऊ आकर अपनी समस्या रखने को कहा है। उनके साथ प्रमुख रूप से विकास शल्या, राजकुमार चक, तरूण असौलिया आदि लोग थे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

CNG गैस डलवाने पर हुआ विवाद

आगरा। हरीपर्वत थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में उस समय स्थिति विवादास्पद हो गई जब CNG पंप पर ऑटो चालक के दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला CNG पंप पर गैस डलवाने को लेकर था। बताया जा रहा है कि CNG पंप पर गैस डलवाने को लेकर ऑटो चालकों की लंबी लंबी लाइन लगती है। इस लाइन में पहले नंबर पाने की चाह में ऑटो चालकों मैं पहले वाद विवाद हुआ, गाली गलौज हुई और फिर जमकर लात-घूंसे भी चले। ऑटो चालकों के बीच मारपीट लात-घूसों का वीडियो वायरल हो गया है। यह वीडियो पूरे शहर में चर्चा का विषय बना हुआ है। बताते चलें थाना क्षेत्र के ट्रांसपोर्ट नगर में CNG गैस पंप पर सीएनजी गैस पंप पर सीएनजी गैस भरवाने जाते हैं जहां पर गैस डलवाने को लेकर मारामारी होती है। इसी वजह से वाद-विवाद होता है। मंगलवार को भी CNG गैस पंप पर वाद विवाद हुआ, कहा सुनी, गाली-गलौज और उसके बाद जमकर मारपीट हुई। वायरल वीडियो में देख सकते हैं कि किस तरह से ऑटो चालक आपस में भिड़ रहे हैं और गाली गलौज कर रहे हैं।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दस बारह मोटर एल्यूमीनियम और तेईस हजार रुपये नगद चोर चुरा ले गए

आगरा ।। जनपद के संजय शर्मा पुत्र दिनेश शर्मा निवासी चीनी का रोजा राम बाग घर के पास ही आशा एंड कंपनी के नाम से ज्वैलरी चेन मेकिंग के नाम से मशीन की फैक्ट्री है। बीती रात चोरों ने फैक्ट्री के मेन गेट का ताला तोड़ दिया और अंदर घुस गए। फैक्ट्री में लगे सीसीटीवी कैमरों को भी तोड़ दिया और मीटर से पूरी फैक्ट्री की लाइट बंद कर दी। सुबह फैक्ट्री मालिक को घटना की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे। फैक्ट्री मालिक के अनुसार चोर उनके यहाँ से दस बारह मोटर एल्यूमीनियम और तेईस हजार रुपये नगद चोरी कर ले गए। सूचना पर थाना एत्मादौला पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस चोरों की तलाश में जुट गई है।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोहड़ी प्रज्वलित कर खुशियों मनाई

आगरा।। साडा पंजाबी क्लब के सभी सदस्यों द्वारा गुरद्वारा गुरु का बाग गुरद्वारा मधुनगर पर  गुरु महाराज जी की अरदास कर कर्नल कामरान दत्ता द्वारा लोहड़ी की अग्नि प्रज्वलित की गई  व सभी बुजर्गो के आश्रीवाद से  बड़े हर्षोल्लास के साथ खूब नाज नाच कर ढ़ोलक की थाप के साथ भांगडा गिद्दा डांस कर लोहड़ी की  परिक्रमा लगा सोडे सोडे लोहड़ी गीत गाये 1तिल गुड़ मूंगफली रोडिया रबा अरदास साडीऐ 2 धीया पुतादी वडो लोहड़िया सबनु लोहड़ी दी वधाई होवै  3 घर घर बने लोहड़ी खुशी रल मिल मनाईये,  साथ ही नोजवानो ने अपने बुजर्गों को अपना मार्गदर्शक बताते हुवे कहा हमे हमेशा अपने माता पिता को अपना आदर्श मानना चाहिए  माता पिता की ही सेवा भगवान की सेवा है बुजर्गो ने दिल से बच्चो को आश्रीवाद दिया खूब फूलो फ्लो लोहड़ी माता सदैव बच्चो की झोलियाँ भरे सद्भावना की मिसाल कायम करते लोहड़ी पर्व  का उत्सव मनाया  व  मूंगफली मक्के पॉपकॉर्न गजक तिल की रेवड़ी का प्रसाद पाया साडा पंजाबी क्लब के मेम्बरों द्वारा बुजुर्गों का शॉल पहनाकर सम्मान किया गया  नवयुगल कपिल वह न्यू बेबी बच्चों की पहली लोहड़ी पर खूब डी जे पर पंजाबी डांस के साथ भांगड़ा किया डांस के साथ में ढोल की थाप पर गिद्दा भांगड़ा  डांस किया सभी ने अपनी अपनी गरिमामई उपस्थिति प्रस्तुत की  बुजर्गो ने डांस करने वालों उत्सावर्दन कर नवयुगल कपिल व न्यू  बेबी बच्चों को सम्मानित किया  वह खरची के साथ  आश्रीवाद  दिया कार्यक्रम स्थल आकर्षक रोशनी व गुब्बारे की सजावट की गई  फूलों की खुशबू की महक के साथ सभी ने मिल जुलकर पंजाबी स्वादिष्ट भोजन  सरसो का साग मक्के की रोटी राजमा चावल गुड़ मक्खन के साथ लजीज व्यंजन का आनंद लिया। कर्नल कामरान दत्ता, रविन्द्र पाल सिंह टिम्मा,अशोक आहूजा,चारुल अरोडा, नरेंद्र सिंह लालिया,समाज सेवी श्याम भोजवनी, अरजिन्दर सिंह,संजय सत्यदेव,शंटी ओबराय, पिंटू अरोड़ा,नीरू आहूजा ,प्रताप अरोड़ा,आरती अरोड़ा,सन्नी पूरी,मनमीत पूरी बलविंदर कोर, शम्मी ओबरॉय,डॉ अंजना अरोड़ा, चांदनी भोजवनी आदि लोग मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अराजक तत्वों ने किसान को लूटा और घायल किया

एत्मादपुर,आगरा।। एत्मादपुर खेत में खाद डालकर लौट रहे किसान को अराजक तत्वों द्वारा रास्ते में गाड़ी रोक कर लाठी डंडों से पीटकर घायल किया ।गाड़ी भी क्षतिग्रस्त की गई। अराजक तत्व मोवाइल व पर्स नगदी लूट फायरिंग करते हुए भागे पुलिस मौके पर पहुंची एत्मादपुर थाने पर घायल किसान देवेंद्र पुत्र रघुवीर सिंह ने तहरीर दी।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मौनी अमावस्या पर महिला मंडली ने कराया विशाल भंडारा

आगरा। स्नान, दान और पुण्य का सिलसिला मंगलवार को शहर भर में चला। माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या पर  पार्शवनाथ पंचवटी की महिला मंडली की ओर से ताजनगरी फेस दो स्थित राधा कृष्ण मंदिर परिसर पर  मंडली  सदस्यों ने प्रभु के समकक्ष भक्ति गीत गाये। अपने पूर्वजों को याद कर प्रभु को भोग लगाया। भंडारे की सेवा महिलाओं ने संभाली। आचार्य गिरीश उपाध्याय ने मौनी अमावस्या के दिन का महत्व कथा के माध्यम से भक्तो को बताया। आचार्य गिरीश उपाध्याय ने कहा कि माघ कृष्ण पक्ष अमावस्या को मौनी अमावस्या भी कहते हैं इस पर्व पर गंगा स्नान औऱ दान व्रत का विशेष महत्व है। शास्त्रों में मौन रहने का विशेष महत्व बताया गया है इससे शरीर को ऊर्जा प्राप्त होती है एवं समरथ शक्ति बढ़ती है तथा पूर्वजों के नाम से दान-पुण्य करने  पितृ प्रसन्न होकर हमें धन संतान एवं सुखी रहने का आशीर्वाद देते हैं। इस मौके पर उमा वर्मा,चांदनी भोजवानी, भारती अरोड़ा,उर्मिला शर्मा,जया पालटा, निशा गुप्ता,सुमन यादव,जया गुलाटी,गीता आहूजा शिखा गुप्ता,, साधना अग्रवाल, पल्लवी अग्रवाल ,  श्वेता चावला, अध्यक्ष श्याम भोजवानी,  उपेन्द्र सिंह,गुरमीत सलूजा,जसवंत पसरीजा,नरेंद्र अरोड़ा मौजूद रहे।

सोनू सिंह जिला संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Tuesday, January 16, 2018

ऑस्कर पुरस्कार अपने नाम करेगी फिल्म- पहल

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
मुबंई ।। अक्राॅस टाइम्स ।।भारतीय सिनेमा, गीत ,संगीत जिसकी अपनी अलग ही पहचान है हाल ही में रिलीज हुई बाहुबली 2 ने चीन और ताईवान जैसे देशों को भारतीय सिनेमा, अदाकारी का लोह मानना पडा उसी श्रंखला में थियेटर के मंझे हुऐ कलाकारो द्वारा भारत के सूबे उत्तर प्रदेश में निर्मीत फिल्म पहल भारतीय फिल्म जगत को नई दिशा देते हुए आम आदमी की जिन्दगी पर आधारित,मधुर,संगीत और प्रेम को जिस तरीके से वास्ताविक लोकेशन पर फिल्मांकन किया उसे साफ जाहिर होता है फिल्म लगान तो आस्कर पुरूस्कार की दौड में ही रही परन्तु फिल्म पहल आस्कर अपने नाम करेंगी बताते चले राम सूरत बिन्द द्वारा एकलव्य फिल्म्स एंड टेलीविजन मुंबई के बैनर तले बनाई जा रही हिंदी फीचर फिल्म ‘पहल’ जिसका निर्देशन- संजय आर निषाद ने किया है। इस फिल्म की पटकथा और गीतों को सुरेश कुमार एकलव्य ने लिखा है । और संगीत दिया है पंचम निषाद ने । यह फिल्म पूर्णतया ग्रामीण पृष्ठ भूमि पर आधारित है ,फिल्म की  चर्चा का बड़ा पहलू है किसी काल्पनिक सैट का निर्माण फिल्म निर्माता ने नही किया है । पहल देखने से दर्शक वास्तविक दृश्यों से अभिभूत हो उठेंगे । फिल्म की ऐसी पारदर्शिता शायद ही किसी फिल्म मे देखने को मिलती हो । पहल में मुख्य भूमिका निभा रहे राजशेखर साहनी थियेटर के बड़े कलाकार हैं ।इस फिल्म मे उनका एक साधारण से लड़के का रोल है जो भटककर एक गाँव मे पहुंच जाता है ।  नायिका की भूमिका प्रियंका रघुवंशी निभा रही है जो एक ड़ाक्टर के किरदार में है। इसके अतिरिक्त ओमप्रकाश ओम, सुनील निषाद,  आशा, बृजनाथ, विपिन गोर, मुकेश जायसवाल और अजय प्रजापति जैसे कई परिपक्व कलाकार फिल्म मे बड़ी भूमिकाओं में है । फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी संभाल रहे ।निर्देशक - संजय आर निषाद  पहल की लोकेशन, कहानी और कलाकारो के अभिनय से काफी आश्वस्त है । उन्हे इस फिल्म से बहुत उम्मीदे  है यह तो  फिल्म के रिलीज के बाद ही साबित हो पायेगा कि निर्माता, निर्देशक और लेखक के प्रयासो को दर्शक कितनी स्वीकृति दे पाते हैं। मगर पहल ने जो सुर्खियां बटोरी है उसे देखकर यही कहा जा सकता है कि यह फिल्म खास जरूर है । बताते चले फिल्म पहल की शूटिंग पूरी हो चुकी है जल्द ही दर्शकों के बीच होगी फिल्म पहल।

उत्तर प्रदेश बीज गन्ना एवं गन्ना प्रजाति स्वीकृत उप समिति की बैठक सम्पन्न

ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिला गन्ना अधिकारी, ने बताया है कि गन्ना आयुक्त की अध्यक्षता में गठित ‘‘उत्तर प्रदेश बीज गन्ना एवं गन्ना प्रजाति स्वीकृत उप समिति’’ की बैठक सम्पन्न, जोनल जातीय परीक्षणों के औसत के आधार पर 26 गन्ना प्रजातियों की चीनी रिकवरी एवं उपज के प्रदर्शन को किया गया प्रस्तुत, 03 अगेती एवं 01 मध्य एवं देर से पकने वाली प्रजाति की स्वीकृति हेतु हुई चर्चा, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद 150 हेक्टेयर में उत्पन्न कर रही है अभिजनक बीज, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव का अध्ययन कर अंतिम निर्णय की संस्तुति हेतु प्रबन्ध निदेशक, उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ की अध्यक्षता में एक समिति का हुआ गठन, अतिरिक्त बीज उत्पादन हेतु चीनी मिल के फार्मों/प्रगतिशील कृषकों का भी अभिजनक बीज उत्पादन में लिया जायेगा योगदान, यह समिति स्वीकृत हेतु प्रस्तावित प्रजातियों की उपज, चीनी रिकवरी, रोग/कीट रोधी क्षमता का करेगी अध्ययन, अभिजनक बीज की आवश्यकता, उपलब्धता एवं त्रिस्तरीय बीज उत्पादन एवं वितरण के सम्बन्ध में देगी सुझाव, पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में सामान्य प्रजाति को.0233 में उकठा एवं लाल सड़न के प्रकोप तथा कम चीनी रिकवरी के दृष्टिगत आगामी 03 वर्षों में फेस आउट करने का लिया गया निर्णय, बिना वैज्ञानिक परीक्षण के दूसरे प्रदेषों/विदेशों से लाई गई गन्ना प्रजातियों के विस्तार को किया जायेगा हतोत्साहित। सम्बन्धित का उत्तरदायित्व होगा निर्धारित। उन्होंने बताया कि प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त, श्री संजय आर0 भूसरेड्डी की अध्यक्षता में आज गन्ना किसान संस्थान, लखनऊ के सभागार में ‘‘बीज गन्ना एवं गन्ना प्रजाति स्वीकृत उप समिति’’ की बैठक सम्पन्न हुई। उक्त बैठक में उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर द्वारा चीनी मिल प्रक्षेत्र के जोनल जातीय परीक्षणों के औसत आंकड़ों, जोकि वर्ष 2015-16 एवं 2016-17 पर आधारित हैं, ‘‘बीज गन्ना एवं गन्ना प्रजाति स्वीकृत उप समिति’’ के समक्ष प्रस्तुत किया गया। प्रस्तुत में 26 गन्ना प्रजातियों का अक्टूबर से मार्च तक पोल इन केन एवं इनकी औसत उपज एवं मानक प्रजाति के सापेक्ष प्रदर्शन आदि के आकड़े प्रस्तुत किये गये हैं। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद द्वारा यह सूचित किया गया कि 150 हे0 क्षेत्रफल में अभिजनक बीज उगाया जा रहा है। यह उपलब्धता कम पाते हुए अतिरिक्त अभिजनक बीज उत्पादन हेतु प्रस्ताव तैयार करने हेतु निर्देशित किया गया। उपर्युक्त के सम्बन्ध में परीक्षण कर संस्तुति हेतु एक समिति का गठन किया गया। पूर्वी उत्तर प्रदेश के तराई क्षेत्रों में सामान्य प्रजाति को.0233 में उकठा एवं लाल सड़न के प्रकोप तथा कम चीनी रिकवरी के दृष्टिगत आगामी 03 वर्षों में फेस आउट करने का निर्णय लिया गया। उन्होंने बताया कि यह समिति उचित गन्ना प्रजाति की स्वीकृति संस्तुत करने के लिए अपनी विस्तृत रिर्पोट एक सप्ताह में प्रस्तुत करेगी। समिति प्रबन्ध निदेशक उत्तर प्रदेश सहकारी चीनी मिल संघ की अध्यक्षता में गठित की गई है। समिति के अन्य सदस्यों में केन्द्रीय गन्ना अनुसंधान संस्थान, लखनऊ के निदेशक, उत्तर प्रदेश गन्ना शोध परिषद शाहजहाँपुर के निदेशक, अपर गन्ना आयुक्त (मुख्यालय), अपर गन्ना आयुक्त (शोध एवं समन्वय), 2 चीनी मिल प्रतिनिधि बिसवाँ एवं अजवापुर एवं कृषक प्रतिनिधि के तौर पर श्री आदित्यनाथ सिंह तथा श्री कल्वे हसन रहेंगे।बैठक में यह प्रकरण संज्ञान में आया कि कुछ चीनी मिल क्षेत्रों में गन्ना प्रजाति स्वीकृति समिति या प्रदेश गन्ना प्रजाति स्वीकृति समिति से इतर किसी भी प्रजाति को बढ़ावा न दिया जाये। प्रकाश में आया में आया तो सम्बन्धित चीनी मिलों के खिलाफ कार्यवाही होगी तथा अस्वीकृत गन्ना प्रजाति पर कड़ाई से रोक भी लगायी जायेगी।

442 शिकायतें में से 30 मौके पर ही शिकायतों का मौक पर निस्तारण


 ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी श्री अमृत त्रिपाठी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील तिलहर में सम्पन्न हुआ। जिसमें कुल 442 शिकायतें प्राप्त हुई। जिनमें से 30 मौके पर ही शिकायतों का निस्तारण किया गया जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित शिकायतों का मौके पर ही निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, और आप लोगों को कोई कठिनाई हो तो मुझसे किसी भी समय सम्पर्क किया जा सकता है। सभी अधिकारी अपने-अपने विभाग से सम्बन्धित विभागीय योजनाओं की जानकारी शिकायतकर्ताओं एवं कृषकों तथा लाभार्थियों आदि को उपलब्ध कराये जाने हेतु विभागीय कैम्प भी लगवायें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस की शिकायतों को प्राप्त करते हुए अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका एवं एन0एच0 अधिकारियों को निर्देष दिये कि मेन हाईवे से तिलहर के अन्दर आने वाली सड़क बहुत ही जर्जर अवस्था में है, इसको शीघ्र ही ठीक करायें। जिलाधिकारी ने अतिरिक्त मजिस्ट्रेट श्रीमती पूजा यादव को निर्देश दिये कि जिन विभागों की विगत सम्पूर्ण समाधान दिवस एवं जी0आई0आर0एस0 पेन्ंिडग शिकायतों को अवगत कराते हुए सम्पूर्ण समाधान दिवस के उपरान्त निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान तहसील के प्रांगण में लगे शिकायती कैम्पों से विभाग की जानकारी जनमानस तक पहुँचाने हेतु ग्रामों का भ्रमण कर अपने-अपने विभागों से सम्बन्धित  जो जानकारियाँ एवं योजनाओं से जनता को अवगत करायें। शिकायतकर्ताओं एवं लाभार्थियों को जानकारी प्राप्त कराते हुए उनका रजिस्टर में नाम, पता तथा मोबाइल नम्बर अंकित किया जाये। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी सत्यप्रिय सिंह को निर्देष दिये कि सम्पूर्ण समाधान दिवस में जो दिव्यांग आते हैं उनके लिए आज ही 2 स्टील चेयर तहसील सभागार में रखवायें। जिलाधिकारी ने 2 दिव्यांग श्री रफीक पुत्र बशीर अहमद निवासी बहादुरगंज तिलहर, श्री मो0 तैयब पुत्र जमील अहमद निवासी मोअज्जमपुर तिलहर को दिव्यांग प्रमाण-पत्र वितरित किये। जिलाधिकारी ने रंजीत पुत्र राजेश्वर निवासी निचैरा ब्लाॅक खुदागंज ने बताया कि तालाब गाटा संख्या 254 पर अवैध निर्माण है, जिसकी शिकायत परिवाद में दायर की थी जिस पर कोई भी कार्यवाही नहीं की गयी। जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी व तहसीलदार को निर्देष दिये कि तालाब की जाॅचकर आवश्यक कार्यवाही करें। जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस से पूर्व जिला स्तरीय अधिकारियों की उपस्थिति रजिस्टर में अंकित करने पर 2 अधिकारी पी0ओ0 डूडा व जी0एम0डी0आई0सी0 अनुपस्थित रहने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देष दिये कि उनके खिलाफ आवश्यक कार्यवाही की जाये।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने लगभग 300 (तीन सौ)राशन वितरण, आॅन लाइन फार्म की शिकायतों को गम्भीरता से लेते हुए जिला पूर्ति अधिकारी एवं उप जिलाधिकारी तिलहर को निर्देश दिये कि सभी फार्मों की जाॅच कर जो पात्र हैं उन्हें राशन आदि दिया जाये, एवं जो अपात्र हैं उनको निरस्त करते हुए अपात्रों की सूची में अंकन किया जाये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह, मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर0पी0रावत, उप जिलाधिकारी तिलहर सत्यप्रिय सिंह, विधायक कटरा श्री वीर विक्रम सिंह (प्रिन्स), परियोजना निदेषक डी0आर0डी0ए0 तहसीलदार तिलहर, क्षेत्राधिकारी तिलहर आदि उपस्थित रहे।


विद्युत कटौती न रूकी तो होगा आन्दोलन-माता प्रसाद

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बछरावां रायबरेली ।
स्थानीय कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र की विद्युत कटौती अभी तक प्रातः काल हो ही रही थी परन्तु अब तो उससे भी 4 कदम आगे बढ़ते हुए सांयकालीन कटौती भी प्रारम्भ कर दी गयी है। आलम यह है कि प्रातः 6 बजे से 11ः30 बजे तक सायंकाल 3ः45 से 7 बजे तक तथा रात्रि में 9ः30 से 11 बजे तक कटौती के अलावा जिस समय आपूर्ति मिलती है उतने वक्त में भी कम से कम 5 बार बिजली का गायब होना एक साधारण सी बात बन गयी है। क्षेत्र के उपभोक्ताओं का कहना है कि प्रातः कालीन कटौती से लेकर जहां आम जनमानस नहाने के लिए पानी भी तरस जाता है वहीं सायं कालीन कटौती भी बच्चों की पढ़ाई के लिए बाधक बन रही है। कांग्रेस पार्टी के नेता माता प्रसाद कोरी नें इस कटौती पर व्यंग करते हुए कहा कि किसान के खेतों को आवारा जानवर बरबाद कर रहें है। बिजली की कटौती से आम आदमी बूँद-बूँद पानी के लिए तरसने लगा है। जी0एस0टी0 व नोट बन्दी नें पूरे व्यापार को बैठा दिया है। फिर भी देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुखिया योगी आदित्य नाथ जी मंदिरो और मस्जिदों की गिनती करवा रहें है। तथा अच्छे दिन दिखा रहें है। श्री कोरी नें कहा कि जब अन्र्तराष्ट्रीय बाजार में पेट्रोल और ड़ीजल के दाम गिरे तो नरेन्द्र भाई मोदी नें 4 बार उस पर अधिभार लगाया और जनता को उसका लाभ नहीं लेने दिया। आज पेट्रोलियम की कीमते आसमान चूम रही है। और आम आदमी उसका शिकार हो रहा है। उन्होंने चेतावनी देते हुए अगर बछरावां क्षेत्र की विद्युत कटौती में तत्काल सुधार न किया गया और आवारा जानवरों पर रोक न लगायी गयी तो कांग्रेस पार्टी सड़कों पर उतरनें के लिए मजबूर होगी।