Translate

Saturday, September 30, 2017

मिनी मैराथन की तैयारी में जुटे बच्चे ,गांधी जयन्ती पर होगा आयोजन

मिनी मैराथन की तैयारी में जुटे बच्चे ,गांधी जयन्ती पर होगा आयोजन

5 कि०मी० लम्बी होगी मैराथन , लगभग 200 बच्चों सहित 500 लोग लेंगे भाग

मंडी समिति से नगरपालिका तक होगी मैराथन

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी।।नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी के बच्चों तथा शिक्षकों द्वारा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती तथा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किये गए स्वच्छता पखवाड़े के अंतिम दिन किये जा रहे  मिनी मैराथन का आयोजन की तैयारियां जोरों पर हैं।स्कूल के बच्चे और शिक्षक अवकाश होने के बाबजूद पूरे जोरों-शोरों से तैयारियों में जुटे हैं, उत्साहित शिक्षक तथा बच्चे रोजाना सुबह टी शर्ट पहन 5 किलोमीटर दौड़ का अभ्यास कर रहे हैं। ज्ञात हो कि स्कूल द्वारा 2 अक्टूबर को 5 कि०मी० की मिनी मरथान का आयोजन किया जा रहा है जिसमें 200 बच्चों सहित 500 लोग प्रातः 5 बजे मंडी समिति से सरैया, नत्थू तिराहे, बाज़ार गंज, बरबर चौराहे होते हुए नगर पालिका तक नगरवासियो को स्वच्छता के महत्त्व बताते हुए जायेंगें।कार्यक्रम का समापन नगर पालिका परिसर में होगा जिसमें गांधी जी की प्रतिमा पर मालार्पण कर ध्वजारोहण होगा तत्पश्चात स्कूल के बच्चों द्वारा नगर के 10 प्रमुख चौराहों पर लगाये गए बड़े कूड़ेदानों का अनावरण होगा, बच्चे 100 ठेलेवालों से कूड़ा न फ़ैलाने का अनुरोध करते हुए उनको कूड़ेदान देंगे, नगर पालिका के 100 सफाईकर्मियों को बच्चे सुरक्षा जैकेट देंगे और अंत में बच्चे मोहम्मदी की स्वच्छता के लिए नगर पालिका के कोष में 1,21,000 का नगद सहयोग करेंगें। कार्यकम के संयोजक तथा वरिष्ठ शिक्षक पी० एस० मिश्र ने बताया कि कार्यक्रम के आयोजन का उद्देश बच्चों में देशभावना तथा स्वच्छता की भावनाओं को प्रेरित करना है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त

आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त

जंगबहादुरगंज ।पसगवां कोतवाली के ग्राम  खड़सरा में आँगनबाड़ी कार्यकर्त्री के घर से पोषाहार को लेकर जा रहे क्रेता और ग्रामीणों में भिड़त हो गई ।बताते चले कि खड़सरा निवासी धर्मेंद्र कुमार ने कोतवाली पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया कि उनके गांव का  रवींद्र  आंगनबाड़ी  कार्यकत्री सुरजदेवी  के घर से दो बोरी पोषाहार साईकल से लेकर अपने घर जा रहा था।रास्ते में  आंगनबाड़ी कार्यकत्री के घर से 100 मीटर  दूर धर्मेंद्र कुमार  आदि ने पोषाहार पकड़ लिया ।इसी दौरान क्रेता और आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के पक्ष के मध्य विवाद हो गया।पोषाहार रास्ते में गिर पड़ा ।संख्याबल में अधिक होने के कारण क्रेता आंगनबाड़ी पक्ष के लोग पोषाहार सड़क से उठा ले गए लेकिन इस दौरान वीडीओ बना लिया ।धर्मेंद्र कुमार ने पसगवां कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर जांच कराने की मांग की है। उधर सुरजादेवी की टिटिप्पणी नहीं मिल सकी।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस ने दबाव में किया शांति भंग की धारा में चालान

पुलिस ने दबाव में किया शांति भंग की धारा में चालान

फिरोजाबाद।। जनपद में सूदखोरी किस कदर कोढ़ बनती जा रही है इसका एक उदाहरण जनपद में दिखाई दिया। यहां एक दबंग सूदखोर कर्ज के ब्याज पर ब्याज लिए जा रहा है ।ब्याज न अदा कर पाने से कर्जदार की पत्नी को सरे राह उठा ले गया और कई घंटों तक घर पर बंधक बनाए रखा। पति की शिकायत पर पुलिस ने दबिश देकर महिला को तो मुक्त करा लिया लेकिन रसूखदार सूदखोर पर अपहरण और मारपीट का मुकदमा दर्ज करने के बजाय शांतिभंग की धारा में चालान कर दिया।बताते चले कि जनपद के थाना उत्तर के नीम चौराहा निवासी अरुण शर्मा और उनकी पत्नी ज्योति ने अपने परिचित गांधी नगर निवासी कविल अग्रवाल को दस हजार रुपये मथुरा नगर निवासी सूदखोर सन्नू चौधरी से ब्याज पर दिलाए थे। अरुण के मुताबिक परिचित रुपये लेने के बाद भाग गया। उसकी मां ने दस हजार के 70 हजार रुपये सूदखोर को चुकाए, लेकिन अब वह उनसे दो लाख रुपये की मांग कर रहा था। उन पर भी दबाव बनाया।।अरुण ने आरोप लगाया कि 27 सितंबर को उनकी पत्नी ज्योति कहीं गई थी। रास्ते में सन्नू अपने साथियों के साथ मिला। ज्योति को जबरन बाइक पर बैठाकर मथुरा नगर कार्यालय ले गया। वहां ज्योति के साथ मारपीट की और बंधक बना लिया। इसके बाद अपनी कोठी पर ले जाकर बंधक बना लिया। फिर फोन कर उसे मुक्त करने की एवज में दो लाख रुपये मांगे।अरुण का आरोप है कि थाने पहुंचने पर पुलिस ने उसे भगा दिया। देर रात वह एसएसपी से मिला। इसके बाद पुलिस ने उसकी पत्नी को सूदखोर के घर से मुक्त कराया। पुलिस ने पहले पहले आरोपी सन्नू के खिलाफ अपहरण, बंधक बनाने एवं मारपीट की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया, फिर दबाव में शांति भंग की धारा में चालान कर दिया।

कश्मीर सिंह मण्डल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सांसद महेश गिरी ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन

सांसद महेश गिरी ने किया प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उद्घाटन


ब्यूरो समाचार
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
नई दिल्ली। भाजपा राष्ट्रीय मंत्री व पूर्वी दिल्ली संसदीय क्षेत्र से सांसद महेश गिरी के कर कमलों द्वारा आज जी-143/एस-3 सीमापुरी गोल चक्कर दिलशाद कॉलोनी में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का उदघाटन किया। सांसद महेश गिरी ने उद्घाटन मे उपस्थित सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही अन्य योजनाओं के बारे में भी बाताया। उन्होंने जन औषधि के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह जन औषधि मेडिकल स्टोर एक ऐसा माध्यम है जहां से वह कम खर्चे में इसका लाभ उठा सकते हैं। इस योजना में सरकार द्वारा उच्च गुणवत्ता वाली जैनेरिक दवाईयां,बाजार मूल्य से 60 प्रतिशत से 70 प्रतिशत कम कीमत पर मिलती हैं। इसे खोलने हेतु सरकार द्वारा 2.5 लाख रूपये अनुदान राशि भी दी जाती है। यह खोलकर आप स्वयं के साथ-साथ दूसरो को भी रोजगार दे सकते है।उद्धघाटन कार्यक्रम में सर्वश्री संजय गोयलए इन्द्रा झा, जितेन्द्र सिंह शंटी, राम नारायण दूबे, प्रमोद हांडा तथा अन्य भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता व स्थानीय नागरिक उपस्थित रहे।

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पड़ी करने वाले के खिलाफ दर्ज हुई एफ आई आर

शहर के चैक चैराहे पर फूंका गया मौलाना अब्दुल रहमान आबिद का पुतला


आशीष कुमार वैश्य की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
शाहजहाँपुर।।मौलाना अब्दुल रहमान आबिद के द्वारा हिन्दू आराध्य मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम जी के खिलाफ आपत्ति जनक टिप्पड़ी किये जाने पर आज चैक चैराहे पर मौलाना का पुतला जलाकर व उसके खिलाफ चैक कोतवाली में एफ आई आर लिखवाकर विरोध प्रदर्शन किया।इस मौके पर देवेश ठाकुर, सुमित खन्ना, वैभव खन्ना , अन्नू ठाकुर, स्वपनिल शर्मा, गौरव गुप्ता,हिमांशु रस्तोगी, संकेत श्रीवास्तव, पवन गुप्ता, अक्षय श्रीवास्तव, शिवम वर्मा आदि लोग मौजूद रहे।

रेलवे यात्रियों को खाने की जगह परोसा जा रहा जहर

रेलवे यात्रियों को खाने की जगह परोसा जा रहा जहर
आगरा ।। रेलवे यात्रियों को खाने की जगह जहर परोसा जा रहा है।दूषित तेल से पूरी पकोड़ी और ब्रेड बनाये जा रहे है।मैदा और कलर मिला कर खट्टी चटनी बना दी जाती है।
बताते चले कि रेलवे खाद्य आपूर्ति विभाग की देखरेख में यह जहरीला खाना बन रहा है जिसको यात्रियों के सामने परोसा जा रहा है देखा जाए तो खाने के नाम पर लाखो का घोटाला किया जा रहा है।
सवांददात सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर( आगरा)

मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा

मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी ।।मोहर्रम के सातवी का आलम का जुलूस बड़े अकीदत के साथ देवस्थान से उठ कर बाजार खुर्द में स्थित इमामबाड़ा पहुंचा जहां से दोनों जुलूस हाय हुसैन हाय हुसैन की सदाओं के बीच में निकाला गया जिसमें अंजुमन हुसैनिया के नोहा खान और मातम यारों ने बड़े जोश के साथ में मातम किया  जिसमें बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया जुलूस से पहले इमामबाड़े में मौलाना हैदर हुसैनी  सुल्तानपुरी ने मजलिस कोखिताब  करते हुए कहा कि रसूल के नवासे और हज़रत अली के बेटे की शहादत जिससे सभी की आखो से आसू आ गये   उन्होंने कहा सात मोहर्रम से यजीदी फौज  ने इमाम हुसैन के परिवार का पानी बंद कर दिया बच्चे प्यास से तड़प रहे थे लेकिन बचपन में नाना से किया गया इमाम हुसैन का वादा निभाने के लिए आपने शहादत पेश करने के लिए आगे बढ़े उसके  बाद और हक पर कायम रहते हुए अपनी और अपने परिवार की कुर्बानी पेश की अंजुमन हुसैनिया के मातम दारो ने या हुसैन की सदाओं के बीच अलम का जुलूस निकाला जो शुक्लापुर ,देवी स्थान, नत्थू चौराहा ,पुततनी चौराहा तालिब अली चौराहा लक पेड़ा सरैया कटटा होते हुए इमामबाड़े में देर रात समाप्त हुआ इस जुलूस का नेतृत्व अंजुमन के अध्यक्ष मोहम्मद अब्बास नकवी ने किया जुलूस में अफजल जैदी रानू जैदी   मोहम्मद सईद मोहम्मद अहसन  मो ,हसन नकवी मनजूर कासिम अकील अली जमीर हसन भोला जैदी सोहरा् जैदी चमन अली जववाद हुसैन मेराज हुसैनससाजिद अली असलम रिजवी  सहित बड़ी संख्या में मातम दार मौजूद रहे ,जुलूस मे महिलाओ ने भी शिरकत कर खिराज ेअकीदत पेश की जुलूस इमामवाडे मे देर रात समाप्त हुआ ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं

स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं

मोहम्मदी ,लखीमपुर खीरी ।। स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत भले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाड़ू उठा लिया हो मगर इसका असर गांवो व कस्बों में देखने को बिलकुल नहीं मिल रहा है जिससे नालियों व कूडो के ढेर दिखाई पड़ रहे है जहां पर कूड़ों के ढेर हो जाते है वहां का माहौल काफी खराब दिखाई पड़ता है और वहाँ पर फैली गंदगी आसपास का वातावरण भी प्रदूषित करती है जिससे मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारियां पैदा हो जाती है और वहां पर रहने वाले लोगों को इन बीमारियों का शिकार होना पड़ता है मगर शासन प्रशासन की लापरवाही के चलते सरकार ने सफाई का जिम्मा जिन लोगों को सौंपा है वो अपने घरों में सोयें हुए है जिससे इसकी सजा गरीब जनता को मिल रही है और सफाई कर्मी सरकारी पैसो से मजे काट रहे है। क्षेत्र में अधिकांश लोगों को ये तक नहीं पता की हमारे क्षेत्र का सफाई कर्मी कौन है ऐसा इसलिए है क्योंकि सफाई कर्मी अपने अपने घरों से निकलते ही नहीं है जिससे सफाई कर्मियों के झाड़ू भी अपनी दशा पर अंशु बहाते है। अगर सफाई कर्मी अपने अपने क्षेत्र की सफाई कर अपनी जिम्मेदारी बखूबी निभाने लगे तो भारत को स्वच्छ भारत होने से कोई नहीं रोक सकता मगर शासन प्रशासन का इस पर बिलकुल ध्यान नहीं अगर कोई अधिकारी इन गांवों का भ्रमण करे तो इन सफाई कर्मियों की पोल खुल जाये और फिर सफाई सही से होने लगे। मगर कोई अधिकारी भी क्षेत्र की सफाई और सफाई करने वाले सफाईकर्मियों पे कोई ध्यान नहीं दे रहे है ।जिससे सफाईकर्मियों के हौसले बुलंद है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

व्यक्ति को गोली मार किया घायल तीन गोली लगीं

व्यक्ति को गोली मार किया घायल तीन गोली लगीं

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना जसराना क्षेत्र के गाँव उतरारा में 40 वर्षीय फिरोज पुत्र मुंशीलाल को घर से जबरन काम पर ले जाने के प्रयास में उसे गोली मार घायल कर दिया गया। जिसे तीन गोली कमर व पीठ में लगीं हैं। हमलावार पूर्व ब्लॉक प्रमुख का देवर बताया गया है ।जिसके पास से पुलिस को रिवॉल्वर भी बरामद हुआ है। थाना पुलिस ने उसे कस्टडी में ले लिया है। घायल को आनन फानन में फ़िरोज़ाबाद लाया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

विद्युत विभाग कार्यालय में कार्य कर रहे जेई के ऊपर गिरा कांच का फ्रेम,सिर में आई गंभीर चोट,निजी अस्पताल में कराया भर्ती

विद्युत विभाग कार्यालय में कार्य कर रहे जेई के ऊपर गिरा कांच का फ्रेम,सिर में आई गंभीर चोट,निजी अस्पताल में कराया भर्ती

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद की टूंडला में विद्युत उपखंड कार्यालय पर छुट्टी के दिन भी विद्युत सम्बंधी कार्य निपटा रहे एसडीओ टूंडला अनिल शर्मा के साथ कार्य कर रहे जेई मोहम्मदाबाद धर्मेन्द्र राजपूत पर आफिस में लगा कांच का फ्रेम अचानक टूटकर जेई मोहम्मदाबाद के ऊपर गिरा,सिर में लगी गंभीर चोट हाथ भी हुआ चुटैल,स्टाफ ने आनन फानन में निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया ।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र