Translate

Sunday, September 24, 2017

छात्र अपने परिजनों के साथ बैठा धरने पर

छात्र अपने परिजनों के साथ बैठा धरने पर

फिरोजाबाद।। जनपद के अमर दीप स्कूल ने छात्र को फीस बढ़ोतरी और मनमाने रबैया को लेकर स्कूल प्रशासन ने निकाला दिया। बताते चले की जनपद  अमर दीप स्कूल में पढ़ रहे छात्र ने स्कूल पर आरोप लगाते हुए बताया कि निरन्तर फ़ीस की बढ़ोतरी की जा रही है साथ ही साथ स्कूल प्रशासन का रवैया भी छात्र के प्रति सही नही है जिससे तंग आकर धरने पर बैठा हूँ और कहा कि जब तक स्कूल प्रशासन रवैया ठीक नही होता और फीस बढ़ोतरी सरकारी प्रावधान के अनुसार नही होती व स्कूल प्रशासन की मनमानी ख़तम नही होती तब तक ये धरना चलता रहेगा।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लोगों ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा करके भगवान श्रीराम का स्वागत किया

लोगों ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा करके भगवान श्रीराम का स्वागत किया

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के टूंडला क्षेत्र में बारात का शुभारंभ टूंडला चौराहे से हुआ जहा मनप्रीत सिंह कीर ने श्रीराम के डोले का फीता काटकर व स्वरूपों की आरती उतारकर बारात को रवाना किया ।वही मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बारात के हजारों लोगों ने नयनाभिराम नेत्रों से दर्शन किये।इस मौके पर भगवान का डोला जहां जहां से निकला वहाँ के लोगों ने आरती उतारकर और पुष्प वर्षा करके भगवान श्रीराम का स्वागत किया। कुछ झांकियों ने बुराई से दूर रहने का संदेश दिया। कुछ झांकियों ने लोगों को आकर्षित किया, भगवान श्रीराम की बारात पूरे टूंडला मैं भर्मण करती हुई रामलीला मैदान स्तिथ जनकपुरी पहुची।जहां जनक के रुप मे प० सत्यप्रकाश ने स्वागत किया।रात मैं यहाँ श्रीराम व सीता का विवाह कराया गया।टूंडला पुलिस की चाकचौबंद व्यवस्था रही।इस मौके पर सयोजक शशांक प्रताप सिंह, हनी सिंह, सुशील शर्मा, जयजीव पाराशर, विक्रम सिंह परमार, रघु सिंह, मुकेश उपाध्याय, राजीव भाटिया उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकारी अभिलेखों में भूमि मंदिर के नाम पर दर्ज होने पर भी तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल ने मूर्ति को तोड़ा

सरकारी अभिलेखों में भूमि मंदिर के नाम पर दर्ज होने पर भी तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल ने मूर्ति को तोड़ा

फ़िरोज़ाबाद ।। जनपद के थाना मक्खनपुर के गांव सन्दलपुर में गाँव वालो द्वारा सजाये गए देवी पंडाल में शिकोहाबाद के तहसीलदार ,कानूनगो, लेखपाल ने मूर्ति को तोड़ा कहा सरकारी जमीन पर बनाया गया है पंडाल बताते चले पूरे मामले को तो सरकारी अभिलेखों में उक्त भूमि मंदिर के नाम पर दर्ज है ग्रामीणों में रोष व्याप्त। एसडीएम शिकोहाबाद नही उठा रहे हैं फोन। राज्य महिला आयोग की सदस्य सुमन चतुवेर्दी ने घटना की निंदा की कहा अधिकारी मानसिकता बदले, पूर्व जिला अध्यक्ष अरविंद पचौरी मोके पर मौजूद।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगला मिलिक में एक घायल ,तीन बकरियां दबीं

नगला मानसिंह कुसियारी में परिवार बाल बाल बचा

नगला मिलिक में एक घायल ,तीन बकरियां दबीं

फ़िरोज़ाबाद।। बीती दोपहर से देर रात तक हुयी तेज बरसात के चलते जसराना में दो स्थानों पर मकान गिरने से जहाँ नगला मानसिंह कुसियारी में एक परिवार बाल बाल बच गया तो वहीँ दूसरी घटना में नगला मिलिक में पक्का मकान गिरने से एक व्यक्ति घायल और उसकी तीन बकरियां दब गयीं।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

तेजगति से आती बाइक और गाय की भिड़ंत युवक और गाय दोनों की हुयी मौत

तेजगति से आती बाइक और गाय की भिड़ंत
युवक और गाय दोनों की हुयी मौत

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना जसराना क्षेत्र के नगला घनी निवासी 25 वर्षीय राजकुमार पुत्र अनिल कुमार जिला मैनपुरी के औंछा से वापिस लौट कर अपने घर आ रहा था। इसी बीच फ़िरोज़ाबाद थाना जसराना के बड़ागाँव रोड पर खड़ी गाय से टक्कर हो गयी। जिससे राजकुमार और गाय दोनों की मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया जा रहा है।

कश्मीर सिंह मंडल संवाददाता आगरा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरहन में रेलवे स्टेशन पर देवी जागरण का आयोजन

बरहन में रेलवे स्टेशन पर देवी जागरण का आयोजन

आगरा ।। कस्बा बरहन में रेलवे स्टेशन पर देवी जागरण का आयोजन किया जा रहा है जय मां भवानी जागरण पार्टी आगरा दुआरा किया जा रहा है आस पास के गाँव के काफी लोग देवी जागरण सुने के आ रहे है देवी जागरण का फीता जिला पंचायत सदस्य सपा युवा नेता दिनेश यादव ने काटा ।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

अंत्योदय मेला, प्रदशर्नी एवं विचार गोष्टी

अंत्योदय मेला, प्रदशर्नी एवं विचार गोष्टी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष में सूरसदन में आयोजित कार्यक्रम अंत्योदय मेला, प्रदशर्नी एवं विचार गोष्टी का उद्धघाटन मुख्य अतिथि चौधरी बाबूलाल ने की व समस्त विधायकगण मौजूद रहे कार्यक्रम आयोजक सूचना एवं जनसम्पर्क विभाग ने किया...
1
सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

वसूली का खेल उजागर होने पर बौखलाया कथित आरएसएस नेता

आगरा ।।वसूली का खेल उजागर होने पर बौखलाया कथित आरएसएस नेता,। वायरल ऑडिओ में सीओ से लेकर एसओ को रिश्वत पहुंचाने का मामला प्रकाश में आया वही गांव के युवक पर सीओ को रिश्वत की रकम पहुचाने का  दवाब बनाया गया है  कथित आरएसएस नेता की दंबगई का थाना मलपुरा क्षेत्र में कहर, युवक को आरएसएस नेता ने फोन कर दी उठवाने की धमकी, 3 लाख रुपए देकर भी नही छूटेगा युवक बोला अजीत चाहर, मूछ मुड़ाने तक का दिया युवक को चेलेंज, दबंग नेता की शिकायत लेकर पहुँचे युवक को फिर मिली धमकी, बड़ा सवाल सत्ता धारी नेताओं के आगे कैसे होगी आगरा कानून व्यवस्था बहाल।


सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचर पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

विदेशी पर्यटक से ठगी का मामला ,आगरा लाने की एवज में पर्यटक से 14000 रुपए बसूले

विदेशी पर्यटक से ठगी का मामला ,आगरा लाने की एवज में पर्यटक से 14000 रुपए बसूले

आगरा ।जनपद के एक और विदेशी पर्यटक से ठगी का मामला सामने आया है  शताब्दी ट्रेन को केंसिल बता कर कार से लाया गया था पर्यटक को आगरा लाने की एवज में पर्यटक से 14000 रुपए बसूले गए थे, नमस्ते बिहार कंपनी के नाम से दिल्ली में ट्रैवल एजेंसी है।ठगी के पूरे मामले को लेकर पर्यटन थाने पहुँचा विदेशी पर्यटक। पुलिस जुटी मामला दबाने में सूत्र बताते है कि कई बार हुई है जनपद में विदेशी पर्यटकों से ठगी।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)

जिलाधिकारी ने जिले के 11 अधिकारियों को नोटिस जारी

जिलाधिकारी ने जिले के 11 अधिकारियों को नोटिस जारी

आगरा। जिलाधिकारी ने जिले के 11 अधिकारियों को नोटिस जारी कर लगाई फटकार। पूरे मामले को बताते चले तो समाधान दिवस में शिकायतों के निस्तारण में देरी पर लिखित में स्पष्टी करण मांग गया है इससे पूर्व में भी जिलाधिकारी ने कई अधिकारियों को चेतावनी दी थी परंतु आपूर्ति निरीक्षक सदर, एडीए अधिशाषी अभियंता, जीएम जलकल, सहायक संभागीय अधिकारी, जिला अग्रणी बैंक प्रबंधक, जिला कृषि अधिकारी, सहित पांच थाना प्रभारी, जगदीशपुरा, शाहगंज, सिकन्दरा, मलपुरा और डौकी, इन अधिकारियों से लिखित में स्पष्टी करण मांग है।

सवांददाता सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र
तहसील एत्मादपुर (आगरा)