Translate

Tuesday, July 18, 2017

तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर किया गया

तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर किया गया

मोहम्मदी।। मोहम्मदी विकासखंड सभागार में उप जिलाधिकारी सुखबीर सिंह की अध्यक्षता में तहसील दिवस का आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 49 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिनमें से नौ प्रार्थना पत्रो का निस्तारण मौके पर कर दिया गया। सबसे ज्यादा शिकायती  प्रार्थना पत्र राजस्व विभाग के प्राप्त हुए। मौके पर तहसीलदार रमेश मोर्य, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अधीक्षक सुरेंद्र कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस, विद्युत खंड अधिकारी संजय कुमार, खंड शिक्षा अधिकारी सुनील कुमार, पूर्ति निरीक्षक साधना श्रीवास्तव, बाल विकास परियोजना अधिकारी अभिषेक मिश्रा सहित समस्त विभागों के अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कार ने बाइक को टक्कर मार दी ,डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित किया

कार ने बाइक को टक्कर मार दी ,डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित किया

लखीमपुर।।मोहम्मदी ।कोतवाली पसगवाँ  क्षेत्र में सामने से आ रही कार ने बाइक को टक्कर मार दी पुलिस ने घायल बाइक सवार को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने बाइक सवार को मृत घोषित कर दिया । विकासखंड मोहम्मदी के राजेरा गांव निवासी राजेंद्र प्रसाद खेती करते है । उनका 22 वर्षीय बेटा सत्यम सल्लिया गांव स्थित मेडिकल स्टोर पर काम करता था सोमवार सुबह रोजाना की तरह सत्यम अपनी वाइक से मेडिकल स्टोर पर जाने के लिए घर से निकला कोतवाली पसगवाँ क्षेत्र के पाण्डेवारी गांव के पास पहुंचते ही सामने से आ रही कार ने उसकी कार को टक्कर मार दी हादसे में सत्यम के सिर में गंभीर चोटें आईं ।पुलिस ने परिजनों को सूचना दी घायल सत्यम को शाहजहांपुर जिला अस्पताल भेजा जहां डॉक्टरों ने सत्यम को म्रत घोषित कर दिया ।वही जानकारी मिलने पर जिला अस्पताल पहुंची सत्यम की मां कलावती बहन विजयलक्ष्मी ससुराल से आई बहन कांति सत्यम के शव को देख विलख पडी । भाई नवल ,सुनील भी अपने होश खो बैठे। नाते रिश्तेदारों ने सभी को संभाला परिजनों ने बताया कि सत्यम का पर्स व  मोबाइल गायब है ।पुलिस ने कार को पकड़ लिया है चालक से पूँछ ताँछ चल रही है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे दो महिलाएं जख्मी

रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे दो महिलाएं जख्मी

लखीमपुर।। मोहम्मदी खीरी कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम असौवा में रास्ते के विवाद को लेकर चले लाठी डंडे दो महिलाएं जख्मी होगई । बताया जाता है कि गांवअसौवा की मायावती के मकान के सामने पड़ी खाली जगह पर छोटी बिटिया के निकलने पर विवाद हो गया जिसमें दोनों पक्षों की महिलाओं में जमकर लाठी डंडे चले जिससे एक पक्ष की मायावती और दूसरे पक्ष कि जग रानी गंभीर रुप से जख्मी हो गई सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायल महिलाओं को सीएचसी में भर्ती करा कर मुकदमा दर्ज कर लिया है ।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Monday, July 17, 2017

भागवत कथा में साउण्ड का कार्य करते युवक की करंट लगने से मौत हो गई

भागवत कथा में साउण्ड का कार्य करते युवक की करंट लगने से मौत हो गई

फ़िरोज़ाबाद । जनपद के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के गाँव भांडरी में श्रीमद् भागवत कथा के दौरान आज सायं छः बजे करीब साउण्ड का कार्य करते समय गाँव डंडियामई निवासी एक युवक को करंट लग गया। साउण्ड स्वामी व् ग्रामीण युवक को सिरसागंज अस्पताल ले गये। जहाँ गेट पर छोड़ कर भाग गए। सूचना पर पहुँचे परिजन युवक को शिकोहाबाद के संयुक्त चिकित्सालय लाये। जहाँ चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया  शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा जा रहा है। परिवारी जन साउण्ड स्वामी पर हत्या का आरोप लगा रहे है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गाँव खड़गपुर में घोड़ी के रौंदने से वृद्ध की मौत

गाँव खड़गपुर में घोड़ी के रौंदने से वृद्ध की मौत,

फ़िरोज़ाबाद।। जनपद के थाना खैरगढ़ क्षेत्र के गांव खड़गपुर में किसी की घोड़ी छूट कर भाग रही थी। कि इसी दौरान घोड़ी ने एक 65 वर्षीय वृद्ध को रौंद दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया जा रहा है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जनसंख्या नियंतरण के लिए मेले का आयोजन

जनसंख्या नियंतरण के लिए मेले का आयोजन

एक रूपये के सिक्के के बंद होने की खबर पूरी तरह झूठी झूठ फैलाने वाले जायेंगे जेल – नेहा शर्मा जिलाधिकारी

फिरोजाबाद ।। विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े के अंतर्गत जिला स्वास्थ समिति के तत्वाधान में आज सुहागनगरी के जिला महिला चिकित्सालय में जनपद स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन प्रातः 8 बजे से किया गया जिसमें बतौर मुख्य अथिति नेहा शर्मा जिलाधिकारी  रहीं जिन्होंने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया | इस दौरान डा प्रताप सिंह अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा एस के दीक्षित मुख्य चिकित्सा अधिकारी सी०एम०एस०, व सभी डॉक्टर्स के साथ भारी संख्या में आम जन मानस उपस्थित रहा साथ ही जिलाधिकारी ने बताया कि इस मेले का आयोजन गरीब जनता को लाभ पहुचाने के लिए किया गया है जिसके माध्यम से जिले भर में जागरूकता अभियान चालाया जा रहा है जिसमें जनता को जागरूक किया जा रहा है कि जनसख्या नियंत्रण करें तथा इस मेले के माध्यम से आज सभी को इससे सम्बंधित सभी सुविधाए मुफ्त में मुहैया कराई जायेगीं वही संवाददाता द्वारा जिलाधिकारी से पूछा गया कि पूरे बाज़ार में अफवाह फ़ैली है कि एक रूपये के सिक्के बंद हो गए हैं इस विषय पर आपका क्या कहना है इस पर जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि RBI का ऐसा कोई आदेश नहीं है जिसमें ये कहा गया हो कि एक रुपये का सिक्का बंद हो गया है ये कोरी अफवाह इस जनता इस पर ध्यान न दे साथ ही आपके चैनल के माध्यम से मैं जनता से अपील करती हूँ कि इस अफवाह पर बिलकुल ध्यान न दें सभी सिक्के प्रचलन में है अगर कोई भी व्यक्ति या दुकानदार एक रूपये का सिक्का नहीं लेता तो आप उसका नाम नंबर पता लिखकर हमें भेजे हम तुरंत ऐसे व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जायेगी |  

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देर सायं ग़ांधी पार्क से हुयी बाइक चोरी

देर सायं ग़ांधी पार्क से हुयी बाइक चोरी

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना उत्तर क्षेत्र के गांधी पार्क में टहलने गए एक युवक की आज शाम को समय लगभग 6:45 पर वाहन चोर हीरो सुपर स्प्लेंडर जिसका no. UP 83 J 9975 चुराकर ले गये। पीड़ित हरीश कुमार पुत्र रामवीर अब चोरो के खिलाफ तहरीर देने की तैयारी कर रहा है।

कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

देर सायं खरसुली गाँव में सड़क किनारे मिली नवजात कन्या

देर सायं खरसुली गाँव में सड़क किनारे मिली नवजात कन्या

फ़िरोज़ाबाद।। थाना मटसेना क्षेत्र के गाँव खरसुली में सड़क किनारे लगभग दो दिन की नवजात कन्या मिली आज देर सायं वहां से निकलते ग्रामीणों ने पड़ी देखी। सूचना पर पहुँची इलाका पुलिस ने कन्या को अपने कब्जे में ले लिया। उसे उपचार को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल के ट्रॉमा सेंटर लाये। जहाँ उसका उपचार किया जा रहा है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बोलेरो चोरी पर डायल 100 का असंतुष्ट जबाव

बोलेरो चोरी पर डायल 100 का असंतुष्ट जबाव

फ़िरोज़ाबाद ।। बीती रात थाना टूण्डला के स्टेशन रोड अशोक वाटिका के पास से मोहम्मद इकराम की लोडिंग गाड़ी बोलेरो पिक अप UP83 L 9195 चोरी, गाड़ी मालिक ने डायल 100 को फोन पर दी सूचना,डायल 100 ने जबाब दिया कि अभी आज शाम तक तलाश करो उसके बाद कार्यवाही होगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

नगर निगम कर्मचारी के घर से चोरी

नगर निगम कर्मचारी के घर से चोरी

फ़िरोज़ाबाद।।थाना लाइनपार क्षेत्र लेबर कालोनी हेलिकम्पाउंड निवासी शाकिर अली जो की नगर निगम टैक्स विभाग में हैं के  घर से मध्य रात्रि चोरो में हजारो का सामान चोरी कर लिया। सुबह इसकी जानकारी परिजनों को हुयी। मौके पर पहुँचे व्यापारी अलकार कुरैशी ने बताया कि चोर अलमारी में रखा क़ुरआन को जमीन पर फेंक गए।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र