अराँव ब्लाक के ग्राम जरैला से बूढ़ा भरथरा को जाने वाले मैन रस्ते की हालत ख़स्ता प्रशासन मौन
फिरोजाबाद ।।अराँव ब्लाक के ग्राम जरैला से बूढ़ा भरथरा को जाने वाले मैन रास्ते पर पानी भरने से नरक राहगीरो का निकलना हुआ बेहाल
जरैला से बूढा भरथरा के रास्ते पर जगह पानी भर जाता है जिससे प्राईमरी व जूनियर स्कूल जाने वाले छात्र छात्राओ को होती है खाशी दिक्कत पानी मे घुसकर निकलना पडता है कई शाल से प्रशाशन का नही है इधर कोई ध्यान।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र