Translate
Thursday, July 6, 2017
मांगों का निस्तारण ही समस्या का हल-आशीष
05 जुलाई से 31 अगस्त,तक धारा-144 लागू
05 जुलाई से 31 अगस्त,तक धारा-144 लागू
शाहजहाँपुर। श्रावण मास में काँवड़ियों द्वारा शिवालयों में जलाभिषेक करने, रक्षाबन्धन, स्वतंत्रता दिवस, जन्माष्ठमी आदि त्योहारों को दृष्टिगत रखते हुए पूरे जिले में कानून एवं शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के लिए 05 जुलाई, से 31अगस्त,तक धारा-144 लगाई गयी है। उक्त आदेश निर्गत करते हुए अपर जिला मजिस्ट्रेट प्रशासन श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा है कि उनके आदेश के किसी अंश का उल्लघंन करने पर भा0द0सं0 के अन्तर्गत दण्डनीय होगा।
रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया
रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया
शाहजहाँपुर। प्रभारी अधिकारी नगर मजिस्ट्रेट श्री विनय प्रकाश श्रीवास्तव की अध्यक्षता में रैपिड सर्वे का प्रशिक्षण गाँधी भवन में 400 प्रशिक्षर्थियों को दिया गया।इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट ने नगर पालिका के कर्मचारियों, तहसील के लेखपाल शिक्षा विभाग आदि को निर्देश देते हुए कहा कि नगर निकायों में वार्डवार जनसंख्या के आधार पर सर्वे किया जायेगा। उन्होंने कहा कि प्रमुख सचिव नगर विकास अनुभाग एक के आदेशानुसार पूर्व में किये गये रैपिड सर्वे को निरस्त कर अब दोबारा से रैपिड सर्वे का कार्य किया जायेगा। उन्हांेने कहा कि नगर पालिका परिषद शाहजहाँपुर की कुल जनसंख्या के पिछड़े वर्ग के व्यक्तियों की जनसंख्या के अनुपात में पिछड़ी जाति के लिए स्थान आरक्षित किये जाने हैं। उन्होंने कहा कि पिछड़ी जाति के परिवारों की गणना वार्डवार रैपिड सर्वे वार्ड वार किया जायेगा। इस अवसर पर तहसीलदार नगर पालिका अधिशाषी अधिकारी नगर पालिका रोजा टी0सी0 नगर पालिका टी0आई0 नगर पालिका आदि उपस्थित रहे।
छात्रावास में निवास पूर्णरूप से निःशुल्क है जिसका प्रवेश आवेदन पत्र 30 जुलाई तक प्राप्त करें
छात्रावास में निवास पूर्णरूप से निःशुल्क है जिसका प्रवेश आवेदन पत्र 30 जुलाई तक प्राप्त करें
मासिक राजस्व स्टाक एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक 11जुलाई को
मासिक राजस्व स्टाक एवं कर-करेत्तर की समीक्षा बैठक 11जुलाई को
शाहजहाँपुर। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री जितेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया है कि जिलाधिकारी श्री नरेन्द्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मासिक राजस्व स्टाक एवं कर-करेत्तर की बैठक समीक्षा बैठक 11 जुलाई, को कलेक्ट्रेट सभागार में अपरान्ह 3 बजे से आहूत की गयी है। जिसमें सम्बन्धितों को माह जून,की अद्यावधिक सूचनाओं सहित बैठक में समय से नियत स्थान पर प्रतिभाग करने के निर्देश दिये है।
आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को
आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को
शाहजहाँपुर। क्षेत्र पंचायत बण्डा, सचिव/खण्ड विकास अधिकारी ने बताया है कि क्षेत्र पंचायत बण्डा जनपद की आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को दिन शनिवार प्रातः 11 बजे ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार में आयोजित की जायेगी। समस्त सम्मानित सदस्य इस बैठक में सादर आमंत्रित हैं।
जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें
जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें
अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्रबिक्की बाॅक्सर गैंग का 15 हजार रूपए इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार
बिक्की बाॅक्सर गैंग का 15 हजार रूपए इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार।
फिरोजाबाद।। आगरा ज़ोन का 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार। बिक्की बाॅक्सर गैंग की पुलिस ने तोड़ी कमर बताते चले कि बहुचर्चित संजय मित्तल अपहरण काण्ड को सनसनीखेज़ तरीके से पुलिस की वर्दी में अंजाम देने वाले आधा दर्जन कुख्यात बदमाशों के गैंग का आखिरी शातिर भी फिरोज़ाबाद पुलिस से बच पाने में नाकाम हुआ था परन्तु बीती मध्य रात्रि के आसपास कुख्यात अपराधी जय प्रकाश दीक्षित उर्फ़ जेपी को मुठभेड़ के दौरान काफ़ी मशक्कत के बाद गिरफ़्तार किया गया। इसके पास से रिवाल्वर समेत 2 असलाह और करीब 2 दर्जन ज़िन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार भी बदमाश से बरामद की गयी गिरफ़्तार अभियुक्त जेपी कुख्यात बिक्की बाॅक्सर गैंग का सक्रिय अपराधी है। और, चौथी बार जेल जा रहा है। एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय ने गिरफ़्तार करने वाली टीम को प्रशस्ति-पत्र और नकद ईनाम प्रदान करने की घोषणा की है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
आसफाबाद एसडीओ प्रवोद राजपूत की रिश्वत ख़ोरी छिपाने में लगे विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता
आसफाबाद एसडीओ प्रवोद राजपूत की रिश्वत ख़ोरी छिपाने में लगे विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता
फिरोजाबाद ।। जनपद के विद्युत विभाग के एसडीओ प्रबोध राजपूत का ठगी का मामला सामने आया है 2 माह होने को आए लेकिन पीडता सोना बेगम को अभी तक न्याय नहीं मिला मामला है टूटी पुलिया आसफाबाद का पीड़िता ने अपनी गुहार जिलाधिकारी के अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों से लगा चुकी है जिसमें विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो ने कार्रवाई कर दो अधिशासी अभियंता की टीम का गठन कर दिया गया अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार और आरपी वर्मा ने पीड़ित की नही सुनी जो विभाग के अधिकारी एसडीओ प्रबोध राजपूत को रिश्वतखोरी के मामले में बचाना चाहते हैं अब देखना यह महिला को न्याय मिलेगा या नहीं।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश
बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए
हंगामा करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के
खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश
फीरोजाबाद।। ईद से एक दिन पूर्व सड़क पर पेचवर्क का विरोध कर हंगामा करने वाले भाजपा समर्थकों के खिलाफ डीएम ने निगम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। विभागीय अधिकारी आदेश को दबाए हुए हैं, लेकिन कार्रवाई से डर रहे हैं। ईद-उल-जुहा से एक दिन पूर्व 25 जून की रात आर्य नगर, गांधी पार्क में नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य कराया था। इस दौरान एक दर्जन से अधिक भाजपा समर्थकों ने बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इस दौरान जेई से अभद्रता भी की गई साथ ही निर्माण सामग्री को फेंक दिया था। जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और फिर थाना पुलिस को बुला लिया था। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा कर रहे भाजपा समर्थक भाग गए थे। डीएम नेहा शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को जांच आख्या रिपोर्ट भेजी गई, जिस पर डीएम ने हंगामा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए। आदेश निगम अधिकारियों के पास आ गये हैं, लेकिन अब तक थाने में तहरीर नहीं दी है। वहीं हंगामे एवं अभद्रता में मुकदमा दर्ज करने संबंधी आदेश की जानकारी से भाजपा समर्थकों में खलबली मच गई है। वे कार्रवाई से बचने के लिए सिफारिशें लगा रहे हैं। इस संबंध में एक्सईएन एसपी मिश्रा का कहना है आदेश की हमें जानकारी नहीं है। अगर आदेश हुए हैं तो कार्रवाई की जाएगी।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र