Translate

Thursday, July 6, 2017

करीब 19.83 करोड़ की लागत से कराए जाएंगे चौराहों के कार्य , कहीं बनेंगे फुट ओवर ब्रिज तो कहीं होगा चौराहों का सोन्दर्यीकर्ण

करीब 19.83 करोड़ की लागत से कराए जाएंगे
चौराहों के कार्य , कहीं बनेंगे फुट ओवर ब्रिज
तो कहीं होगा चौराहों का सोन्दर्यीकर्ण

फिरोजाबाद।। जनपद के प्रमुख चौराहों की सूरत जल्द बदलने वाली है क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा चुनाव से पूर्व इसकी घोषणा की गई थी। बुधवार को एनएचएआइ अधिकारियों ने शहर के चौराहों का सर्वे किया। चौराहों पर फुट ओवर ब्रिज के साथ सुन्दरीकरण की कार्ययोजना बनाते हुए रूपरेखा तैयार की। जिसमे सुभाष तिराहा,बरी का नगला,जाटवपुरी पुलिया,आसफाबाद यहां बनेंगे फुट ओवर ब्रिज और शहर के निम्न चौराहों का  सुन्दरीकरण सुहाग नगर, सुभाष तिराहा,बरी का नगला, जाटवपुरी पुलिया,आसफाबाद ,बच्चू बाबा आश्रम का होंना के आवश्यक है क्योंकि चौराहों पर हादसे एवं जाम की स्थिति को देखते हुए नगर विधायक मनीष असीजा कई सालों से इन चौराहों पर फुट ओवर ब्रिज के लिए प्रयास किए जा रहे थे। चुनाव से पूर्व सिक्सलेन का शुभारंभ करने आए केंद्रीय मंत्री ने उसी दिन करीब 20 करोड़ की लागत से चौराहों के सुन्दरीकरण की घोषणा की थी। बुधवार को डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिजेंद्र कुमार के साथ टीम इंजीनियर जेके जैन, इंजीनियर मो.कफील ने फीरोजाबाद में पहुंच कर चौराहों का जायजा लिया। सुभाष तिराहा पर फुट ओवर ब्रिज के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया तो इसके साथ जाटवपुरी चौराहा, बरी का नगला, सुहाग नगर, सुभाष तिराहा, रसूलपुर एवं आसफाबाद का सर्वे भी किया। नगर विधायक ने उक्त संबंध में अपने सुझाव दिए। इस दौरान प्रमोद बघेल, मेघ सिंह शंखवार, लक्ष्मी नरायन कुशवाहा, किशोर अग्रवाल बंटी उपस्थित थे। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि करीब 19.83 करोड़ की लागत से चौराहों के कार्य कराए जाएंगे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 वर्षीय किशोरी ने फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी

15 वर्षीय किशोरी ने फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी

फ़िरोज़ाबाद।। थाना नारखी क्षेत्र गाँव जरारा निवासी 15 वर्षीय रेखा उर्फ़ कल्लो का विगत दिवस सायं किसी बात को लेकर माँ से झगड़ा हो गया। माँ ने डांट दिया जिससे क्षुब्ध होकर रात उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शव को देर रात पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा के प्रति जागरुक कर 20 से 22 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय में कराया

आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा के प्रति जागरुक कर 20 से 22 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय में कराया

शाहजहाँपुर। जनपद में समय-समय पर लोगों को सरकार की नीतियों से जागरुक करने तथा लोगों को स्वावलंबी बनाने का कार्य करने वाली आदर्श जन कल्याण समिति ने एक अहम कदम उठाकर जनपद के पिछडे क्षेत्रों में जाकर  बालक बालिकाओं को और उनके माता पिता को शिक्षा का महत्व तथा सरकार की योजनाओं को बताकर समाज में फली भ्रांतियों को  खत्म कर उनके बच्चों को शिक्षित करने का यह कदम उठाया क्योंकि अशिक्षा अज्ञानता को दूर करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं दे रही है लेकिन आज भी कुछ परिवार ऐसे हैं जो पुराने खयालात आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने बेटे बेटियों को पढ़ाने नहीं भेजते जबकि सरकार ने स्कूल चलो अभियान, निशुल्क बालक बालिका शिक्षा जैसी तमाम योजनाओं के माध्यम से बेटे बेटियों को निशुल्क पढ़ाने और घर घर में बच्चा बच्चा शीक्षित हो जैसी सरकार की मंशा है  इसी श्रखला में आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच जाकर उनको जागरुक कर बच्चों को और उनके माता-पिता को शिक्षा का महत्व तथा सरकार द्वारा मिलने वाली शिक्षा की योजनाओं को बता कर नजदीक के प्राथमिक विद्यालय में तक़रीबन 20 से 22 बच्चो का एडमिशन कराकर उनके भविष्य को उज्जवलता  की ओर ले जाने तथा शिक्षा के प्रति संकल्पित करने का सराहनीय कदम आदर्श जन कल्याण समिति ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा सभासद प्रशांत सक्सेना,एबीआरसी सरदार अहमद खा,आदर्श जन कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष अक्षय सक्सेना नगर उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा का विशेष सहयोग रहा तथा अन्य संस्था कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश चंद्र दीक्षित ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 5, 2017

वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में

वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में

फिरोजाबाद।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन के सभागार में एमएसीटी  के वादों को निस्तारित किए जाने के संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के अधिकारी विद्वान अधिवक्ता गण तथा वाद कार्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जनपद ने तैनात समस्त अपर जिला जज भी उपस्थित हुए तथा एमएसीटी के वादों के  संबंध में चर्चा की गई राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी लोगों ने अमूल प्रयास किया जिसके अंतर्गत प्री टायल के स्तर पर एमएसीटी के कई वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु वादकारियों और बीमा कंपनी के अधिकारियों के मध्य सहमति बनी।

 कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा

सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा

फिरोजाबाद ।।  शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा जी से मिले वार्ड नंबर 3 आप गंगा रोड के लोग उन्होंने सुनाई अपनी व्यथा राठौर गली आ गंगा रोड ओम नगर मैनपुरी चौराहा के लोगों ने शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा जी को  ज्ञापन देकर अवगत कराया कि हम लोग इस गली में लगभग 30 वर्ष से रह रहे हैं पर अभी तक कोई भी प्रशासन ,ना ही कोई राजनेता इस गली का निर्माण करा सका लोगों का कहना है कि इस गली में एक जात के लोग अधिकांश रहते हैं एक विशेष जाति के लोगों के कारण इस गली का निर्माण नहीं कराया गया उन्हों का कहना है कि कई बार नगर पालिका अध्यक्ष के पास जाकर कहा पर उन्होंने एक जात के लोगों के कारण गली का निर्माण नहीं कराया लोगों का कहना है की नगरपालिका में जाकर कहें तो कहते हैं कि हमें क्या आपने वोट दिया है उन्होंने  शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा  से कहा अब तो हमारी सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा हम लोग शुरू से ही भाजपा को वोट देते हैं इसी कारण हमारी गली नहीं बनी आप हमारे विधायक हैं आपसे आग्रह करते हैं कि आप जांच कराकर गली का निर्माण कराएं मुकेश वर्मा जीने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्दी वह गली का निर्माण कराएंगे  ज्ञापन में मौजूद नंदकिशोर राठौर जयवीर सिंह राठौर श्री राम राठौड़ राम सिंह राठौड़ श्याम सिंह राठौर और कई अन्य राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पेट्रोल पम्प संचालक लगाएं प्रदूषण चेकिंग सेंटर-डीएम

पेट्रोल पम्प संचालक लगाएं प्रदूषण चेकिंग सेंटर-डीएम

कहा-15 वर्ष से पुराने वाहन नियमानुसार चलन से हटाये जाएँ

फ़िरोज़ाबाद।। डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की बैठक संपन्न हुयी। बैठक में डीएम ने गत बैठक की अनुपालन आख्या न प्रेषित करने वाले विभागों को फटकार लगाते हुए कल दोपहर 12 बजे तक कृत कार्यवाही की सूचना उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। आरटीओ को प्रदूषण नियंत्रण हेतु प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने शहर के सभी पेट्रोल पम्पो पर प्रदूषण चेकिंग सेंटर लगाने एवं पंद्रह वर्ष से पुराने वाहनों का नियमानुसार चलन से हटाये जाने पर कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए। उन्होंने जोर देकर कहा किसी भी दशा में कूड़ा जलाया न जाए। अगर कोई कूड़ा जलाता पाया जाये तो उसके विरुद्ध कार्यवाही की जायेगी। नगर निगम द्वारा शुरू किये गए डोर टू डोर कूड़ा क कलेक्शनके व्यापक प्रचार प्रसार एवं व्यापक रूप से लागू किये जाने की आवश्यकता पर जोर दिया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है परंतु प्रशासन मौन।

जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है परंतु प्रशासन मौन।

मोहम्मदी खीरी ।  स्वच्छ भारत मिशन के भले ही दो वर्ष पूरे हो चुके हो लेकिन यहाँ पर अभी भी भीषण गंदगी से बजबजा रही सहकारी गन्ना विकास परिषद की सड़क जिम्मेदार गन्ना विकास परिषद व समिति के अधिकारी बने मूक दर्शक देखकर भी कर रहे अनदेखा । पसगवां ब्लाक क्षेत्र के कस्बा जंगबहादुरगंज में स्थापित गन्ना विकास परिषद व समिति की सड़क काफी समय से गंदगी से बजबजा रही है । जहाँ से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में किसानों का आना जाना होता है । इसी मार्ग के सटे में केन ग्रोवर्स इण्टर कालेज भी बसा है जहाँ से छात्रों छात्राओं का भी आना जाना होता रहता है । लेकिन गन्ना विकास समिति व परिषद के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी ये सब देखकर भी अनदेखा कर रहे है । और अपनी जिम्मेदारियो से मुकरते नजर आ रहे है । जब कि इसी मार्ग से परिषद व समिति के अधिकारियों व कर्मचारियों का भी आना जाना होता है । बाबजूद इसके देश व प्रदेश के मुखिया के आदेशों को भी इन लोगो ने ताक पर रख दिया है । और  स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखाते नजर आ रहे है । ये सड़क हाइबे से होकर गन्ना दफ्तर व समिति को जाती है । इस मार्ग पर सिर्फ ज्यादातर किसानों और समिति व परिषद के ही अधिकारियों व कर्मचारियों का ही आना जाना होता है । लेकिन यहाँ की सफाई व्यवस्था सिर्फ राम भरोसे ही चल रही है।

दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मामूली विवाद में मासूम को बेरहमी से पीटा ,इलाज के दौरान मौत हो गयी

मामूली विवाद में मासूम को बेरहमी से पीटा ,इलाज के दौरान मौत हो गयी

फ़िरोज़ाबाद ।। थाना सिरसागंज क्षेत्र के दक्षिणी मोहनगजं निवासी सुशील कुमार अवस्थी के पुत्र पुषेन्द उर्फ पूषा उम्र 11 वर्ष की चार दिन पहले मोहल्लों के कुछ लड़कों से मामूली विवाद हो गया और मासूम को मोहल्ले के लड़को ने बहुत बुरी तरह से लाठी डन्डो से बुरी तरह मारा पीटा जिससे गम्भीर चोटे आयी जिसको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया और इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गयी पुलिस ने शव को पोस्ट मार्डम के लिए भेजा गया ।  पुलिस फरार आरोपियों की तलाश में जुटी ।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फ़िरोज़ाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

पानी की समर ना चलाने पर नाबालिग़ लड़कियों को लाठी डंडो से मारा पीटा

पानी की समर ना चलाने पर नाबालिग़ लड़कियों को लाठी डंडो से मारा पीटा

फ़िरोज़ाबाद ।।थाना नारखी क्षेत्र के गाँव कोटला में पड़ोस में रहने वाले दबंग पूरन चंद उर्फ़ लालू उम्र 38 वर्ष , बबलू उम्र 25 वर्ष नाम के युवकों ने 17 वर्षीय सधना व 14 वर्षीय आराधना को पानी की समर ना चलाने पर नाबालिग़ लड़कियों को लाठी डंडो से मारा पीटा जिसकी रिपोर्ट दर्ज और पुलिस जाँच में जुटी !!

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

छात्र-छात्राओं को किट देकर किया सम्मानित

छात्र-छात्राओं को किट देकर किया सम्मानित

फिरोजाबाद।। जनपद शिकोहाबाद में कौशल विकास ईजीट्रैक कंप्यूटर सेंटर का उद्घाटन हुआ जिसमे  शिकोहाबाद  के विधायक श्री मुकेश वर्मा व भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री ब्रजेश यादव  ने एम पी फार्म मैनपुरी रोड गेस्ट हाउस में पहुँचकर कौशल विकास ईजी ट्रैक कम्प्यूटर सेंटर का मुख्य अतिथि उद्दद्याटन  किया। संजय अवस्थी , ईजीट्रैक कंप्यूटर सेंटर के प्रबंधक सोनू सिंह ने मुख्य अतिथियों  का माला पहना कर स्वागत किया  उसी दौरान शिकोहाबाद विधयाक मुकेश वर्मा ने छात्र व् छात्राओं को कंप्यूटर सेंटर सम्वधित किट देकर छात्र व् छात्राओं का मनोबल बढ़ाया तथा विधायक जी ने छात्र छात्राओ से  कहा भाई बहिन की तरह पढाई करे और अपने माँ बाप का नाम रोशन करें।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र