Translate

Thursday, July 6, 2017

आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को

आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

शाहजहाँपुर। क्षेत्र पंचायत बण्डा, सचिव/खण्ड विकास अधिकारी ने बताया है कि क्षेत्र पंचायत बण्डा जनपद की आगामिक क्षेत्र पंचायत की बैठक 15 जुलाई को दिन शनिवार प्रातः 11 बजे ब्लाॅक प्रमुख की अध्यक्षता में विकास खण्ड सभागार में आयोजित की जायेगी। समस्त सम्मानित सदस्य इस बैठक में सादर आमंत्रित हैं।

जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें

जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें

अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र


शाहजहाँपुर। मा0 मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश श्री योगी आदित्यनाथ जी ने वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग के द्वारा प्रदेश के समस्त मण्डलायुक्तों, डी0आई0जी0, जिलाधिकारियांे एवं पुलिस अधीक्षकों को निर्देश दिये कि वह जनशिकायतों को संवेदनशील एवं पारदर्शी ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करें।वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी ने कहा कि यदि तहसील, विकास खण्ड, थाना स्तर पर जनता की समस्याओं को संवेदनशील होकर गम्भीरता पूर्वक सुुनते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाये तो शिकायतकर्ता को लखनऊ आने की जरूरत नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा कि छोटी-छोटी समस्याओं का मौके पर ही सम्बन्धित अधिकारी द्वारा शीघ्र निस्तारण करना आवश्यक है। अन्यथा यही छोटी समस्या आगे चलकर बड़ी हो जाती है। उन्होंने समस्त जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि वह प्रति सप्ताह पुलिस अधीक्षकों के साथ बैठक कर प्राप्त शिकायत एवं उनके गुणवत्तापूर्ण निस्तारण की समीक्षा करें। मण्डल स्तर पर भी 15 दिन में निस्तारण की समीक्षा की जाये और माह में एक बार शासन स्तर पर भी समीक्षा होगी। मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये कि समस्त शिकायतों का निस्तारण अभियान के रूप में 31 जुलाई 2017 तक करके प्रमाण-पत्र देगें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि जिस विभाग की शिकायत हो उस विभाग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करायें। जनता को परेशानी नहीं होनी चाहिए। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि यदि सही पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ मिलेगा तो शिकायतें नहीं होगी। कोई गरीब भूखा नहीं रहना चाहिए। उसके पास राशन हो यह सम्बन्धित अधिकारी सुनिश्चित करें। उक्त अवसर पर मुख्यमंत्री जी ने भू-माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही, अपराधियों पर पूर्णता अंकुश लगाने, बिना भेदभाव के एफ0आई0आर0 दर्ज करने, रात्रि पेट्रालिंग करने आदि निर्देश देते हुए कानून व्यवस्था बनाये रखने के निर्देश दिये। वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग में मुख्यमंत्री जी ने कई जिलों के शिकायत कर्ताओं से भी सीधे वार्ता करते हुए निस्तारित हुई समस्या के सम्बन्ध में जानकारी की।  वीडियो कांन्फ्रेन्सिंग में जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक के0बी0सिंह, मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) जितेन्द्र कुमार शर्मा, अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 सर्वेश कुमार, अपर जिलाधिकारी न्यायिक सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी, विद्युत, पंचायत, बेसिक शिक्षा आदि विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

बिक्की बाॅक्सर गैंग का 15 हजार रूपए इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार

बिक्की बाॅक्सर गैंग का 15 हजार रूपए इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार।

फिरोजाबाद।। आगरा ज़ोन का 15 हजार रूपए का इनामी बदमाश पुलिस मुठभेड़ में गिरफ़्तार। बिक्की बाॅक्सर गैंग की पुलिस ने तोड़ी कमर बताते चले कि बहुचर्चित संजय मित्तल अपहरण काण्ड को सनसनीखेज़ तरीके से पुलिस की वर्दी में अंजाम देने वाले आधा दर्जन कुख्यात बदमाशों के गैंग का आखिरी शातिर भी फिरोज़ाबाद पुलिस से बच पाने में नाकाम हुआ था परन्तु बीती मध्य रात्रि के आसपास कुख्यात अपराधी जय प्रकाश दीक्षित उर्फ़ जेपी को मुठभेड़ के दौरान काफ़ी मशक्कत के बाद गिरफ़्तार किया गया। इसके पास से रिवाल्वर समेत 2 असलाह और करीब 2 दर्जन ज़िन्दा कारतूस बरामद किये गये हैं। घटना में प्रयुक्त बोलेरो कार भी बदमाश से बरामद की गयी गिरफ़्तार अभियुक्त जेपी कुख्यात बिक्की बाॅक्सर गैंग का सक्रिय अपराधी है। और, चौथी बार जेल जा रहा है। एसएसपी अजय कुमार पाण्डेय ने गिरफ़्तार करने वाली टीम को प्रशस्ति-पत्र और नकद ईनाम प्रदान करने की घोषणा की है।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आसफाबाद एसडीओ प्रवोद राजपूत की रिश्वत ख़ोरी छिपाने में लगे विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता

आसफाबाद एसडीओ प्रवोद  राजपूत की रिश्वत ख़ोरी छिपाने में लगे विद्युत विभाग के दो अधिशासी अभियंता

फिरोजाबाद ।। जनपद के विद्युत विभाग के एसडीओ प्रबोध राजपूत का ठगी का मामला सामने आया है 2 माह होने को आए लेकिन पीडता सोना बेगम को अभी तक न्याय नहीं मिला मामला है टूटी पुलिया आसफाबाद का पीड़िता ने अपनी गुहार जिलाधिकारी के अलावा विद्युत विभाग के अधिकारियों से लगा चुकी है जिसमें विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारीयो ने कार्रवाई कर दो अधिशासी अभियंता की टीम का गठन कर दिया गया अधिशासी अभियंता बृजेश कुमार और आरपी  वर्मा ने पीड़ित की नही सुनी  जो विभाग के अधिकारी एसडीओ प्रबोध राजपूत को रिश्वतखोरी के मामले में बचाना चाहते हैं अब देखना यह महिला को न्याय मिलेगा या नहीं।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए
हंगामा करने वाले भाजपा कार्यकर्ताओं के
खिलाफ FIR दर्ज करने के आदेश

फीरोजाबाद।। ईद से एक दिन पूर्व सड़क पर पेचवर्क का विरोध कर हंगामा करने वाले भाजपा समर्थकों के खिलाफ डीएम ने निगम की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दिए हैं। विभागीय अधिकारी आदेश को दबाए हुए हैं, लेकिन कार्रवाई से डर रहे हैं।  ईद-उल-जुहा से एक दिन पूर्व 25 जून की रात आर्य नगर, गांधी पार्क में नगर निगम द्वारा पेचवर्क कार्य कराया था। इस दौरान एक दर्जन से अधिक भाजपा समर्थकों ने बिना टेंडर काम कराने का आरोप लगाते हुए हंगामा किया और निर्माण कार्य रुकवा दिया था। इस दौरान जेई से अभद्रता भी की गई साथ ही निर्माण सामग्री को फेंक दिया था। जानकारी पर सिटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और फिर थाना पुलिस को बुला लिया था। पुलिस के पहुंचने पर हंगामा कर रहे भाजपा समर्थक भाग गए थे। डीएम नेहा शर्मा ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पूरे मामले की रिपोर्ट मांगी थी। सोमवार को जांच आख्या रिपोर्ट भेजी गई, जिस पर डीएम ने हंगामा करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के आदेश जारी कर दिए। आदेश निगम अधिकारियों के पास आ गये हैं, लेकिन अब तक थाने में तहरीर नहीं दी है। वहीं हंगामे एवं अभद्रता में मुकदमा दर्ज करने संबंधी आदेश की जानकारी से भाजपा समर्थकों में खलबली मच गई है। वे कार्रवाई से बचने के लिए सिफारिशें लगा रहे हैं। इस संबंध में एक्सईएन एसपी मिश्रा का कहना है आदेश की हमें जानकारी नहीं है। अगर आदेश हुए हैं तो कार्रवाई की जाएगी।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

करीब 19.83 करोड़ की लागत से कराए जाएंगे चौराहों के कार्य , कहीं बनेंगे फुट ओवर ब्रिज तो कहीं होगा चौराहों का सोन्दर्यीकर्ण

करीब 19.83 करोड़ की लागत से कराए जाएंगे
चौराहों के कार्य , कहीं बनेंगे फुट ओवर ब्रिज
तो कहीं होगा चौराहों का सोन्दर्यीकर्ण

फिरोजाबाद।। जनपद के प्रमुख चौराहों की सूरत जल्द बदलने वाली है क्योंकि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी द्वारा चुनाव से पूर्व इसकी घोषणा की गई थी। बुधवार को एनएचएआइ अधिकारियों ने शहर के चौराहों का सर्वे किया। चौराहों पर फुट ओवर ब्रिज के साथ सुन्दरीकरण की कार्ययोजना बनाते हुए रूपरेखा तैयार की। जिसमे सुभाष तिराहा,बरी का नगला,जाटवपुरी पुलिया,आसफाबाद यहां बनेंगे फुट ओवर ब्रिज और शहर के निम्न चौराहों का  सुन्दरीकरण सुहाग नगर, सुभाष तिराहा,बरी का नगला, जाटवपुरी पुलिया,आसफाबाद ,बच्चू बाबा आश्रम का होंना के आवश्यक है क्योंकि चौराहों पर हादसे एवं जाम की स्थिति को देखते हुए नगर विधायक मनीष असीजा कई सालों से इन चौराहों पर फुट ओवर ब्रिज के लिए प्रयास किए जा रहे थे। चुनाव से पूर्व सिक्सलेन का शुभारंभ करने आए केंद्रीय मंत्री ने उसी दिन करीब 20 करोड़ की लागत से चौराहों के सुन्दरीकरण की घोषणा की थी। बुधवार को डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर ब्रिजेंद्र कुमार के साथ टीम इंजीनियर जेके जैन, इंजीनियर मो.कफील ने फीरोजाबाद में पहुंच कर चौराहों का जायजा लिया। सुभाष तिराहा पर फुट ओवर ब्रिज के लिए ब्लू प्रिंट तैयार किया तो इसके साथ जाटवपुरी चौराहा, बरी का नगला, सुहाग नगर, सुभाष तिराहा, रसूलपुर एवं आसफाबाद का सर्वे भी किया। नगर विधायक ने उक्त संबंध में अपने सुझाव दिए। इस दौरान प्रमोद बघेल, मेघ सिंह शंखवार, लक्ष्मी नरायन कुशवाहा, किशोर अग्रवाल बंटी उपस्थित थे। नगर विधायक मनीष असीजा ने कहा कि करीब 19.83 करोड़ की लागत से चौराहों के कार्य कराए जाएंगे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

15 वर्षीय किशोरी ने फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी

15 वर्षीय किशोरी ने फाँसी लगाकर ख़ुदकुशी

फ़िरोज़ाबाद।। थाना नारखी क्षेत्र गाँव जरारा निवासी 15 वर्षीय रेखा उर्फ़ कल्लो का विगत दिवस सायं किसी बात को लेकर माँ से झगड़ा हो गया। माँ ने डांट दिया जिससे क्षुब्ध होकर रात उसने कमरे में जाकर फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। शव को देर रात पोस्टमार्टम को जिला अस्पताल लाया गया।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा के प्रति जागरुक कर 20 से 22 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय में कराया

आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा के प्रति जागरुक कर 20 से 22 बच्चों का दाखिला प्राथमिक विद्यालय में कराया

शाहजहाँपुर। जनपद में समय-समय पर लोगों को सरकार की नीतियों से जागरुक करने तथा लोगों को स्वावलंबी बनाने का कार्य करने वाली आदर्श जन कल्याण समिति ने एक अहम कदम उठाकर जनपद के पिछडे क्षेत्रों में जाकर  बालक बालिकाओं को और उनके माता पिता को शिक्षा का महत्व तथा सरकार की योजनाओं को बताकर समाज में फली भ्रांतियों को  खत्म कर उनके बच्चों को शिक्षित करने का यह कदम उठाया क्योंकि अशिक्षा अज्ञानता को दूर करने के लिए सरकार तमाम योजनाएं दे रही है लेकिन आज भी कुछ परिवार ऐसे हैं जो पुराने खयालात आर्थिक स्थिति कमजोर होने के कारण अपने बेटे बेटियों को पढ़ाने नहीं भेजते जबकि सरकार ने स्कूल चलो अभियान, निशुल्क बालक बालिका शिक्षा जैसी तमाम योजनाओं के माध्यम से बेटे बेटियों को निशुल्क पढ़ाने और घर घर में बच्चा बच्चा शीक्षित हो जैसी सरकार की मंशा है  इसी श्रखला में आदर्श जन कल्याण समिति ने शिक्षा से वंचित बच्चों के बीच जाकर उनको जागरुक कर बच्चों को और उनके माता-पिता को शिक्षा का महत्व तथा सरकार द्वारा मिलने वाली शिक्षा की योजनाओं को बता कर नजदीक के प्राथमिक विद्यालय में तक़रीबन 20 से 22 बच्चो का एडमिशन कराकर उनके भविष्य को उज्जवलता  की ओर ले जाने तथा शिक्षा के प्रति संकल्पित करने का सराहनीय कदम आदर्श जन कल्याण समिति ने किया। कार्यक्रम में वरिष्ठ समाजसेवी व भाजपा सभासद प्रशांत सक्सेना,एबीआरसी सरदार अहमद खा,आदर्श जन कल्याण समिति के नगर अध्यक्ष अक्षय सक्सेना नगर उपाध्यक्ष सचिन मिश्रा का विशेष सहयोग रहा तथा अन्य संस्था कार्यकर्ता मौजूद रहे।

दिनेश चंद्र दीक्षित ब्यूरो चीफ शाहजहांपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, July 5, 2017

वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में

वादों को सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किया गया राष्ट्रीय लोक अदालत में

फिरोजाबाद।। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के एडीआर भवन के सभागार में एमएसीटी  के वादों को निस्तारित किए जाने के संबंध में अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्षता में बीमा कंपनी के अधिकारी विद्वान अधिवक्ता गण तथा वाद कार्यों के साथ एक बैठक का आयोजन किया गया । बैठक में जनपद ने तैनात समस्त अपर जिला जज भी उपस्थित हुए तथा एमएसीटी के वादों के  संबंध में चर्चा की गई राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु उपस्थित सभी लोगों ने अमूल प्रयास किया जिसके अंतर्गत प्री टायल के स्तर पर एमएसीटी के कई वादों को आपसी सुलह समझौते के आधार पर निस्तारित किए जाने हेतु वादकारियों और बीमा कंपनी के अधिकारियों के मध्य सहमति बनी।

 कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा

सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा

फिरोजाबाद ।।  शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा जी से मिले वार्ड नंबर 3 आप गंगा रोड के लोग उन्होंने सुनाई अपनी व्यथा राठौर गली आ गंगा रोड ओम नगर मैनपुरी चौराहा के लोगों ने शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा जी को  ज्ञापन देकर अवगत कराया कि हम लोग इस गली में लगभग 30 वर्ष से रह रहे हैं पर अभी तक कोई भी प्रशासन ,ना ही कोई राजनेता इस गली का निर्माण करा सका लोगों का कहना है कि इस गली में एक जात के लोग अधिकांश रहते हैं एक विशेष जाति के लोगों के कारण इस गली का निर्माण नहीं कराया गया उन्हों का कहना है कि कई बार नगर पालिका अध्यक्ष के पास जाकर कहा पर उन्होंने एक जात के लोगों के कारण गली का निर्माण नहीं कराया लोगों का कहना है की नगरपालिका में जाकर कहें तो कहते हैं कि हमें क्या आपने वोट दिया है उन्होंने  शिकोहाबाद विधायक मुकेश वर्मा  से कहा अब तो हमारी सरकार बन गई है अब तो हमारी गली बनवा दीजिएगा हम लोग शुरू से ही भाजपा को वोट देते हैं इसी कारण हमारी गली नहीं बनी आप हमारे विधायक हैं आपसे आग्रह करते हैं कि आप जांच कराकर गली का निर्माण कराएं मुकेश वर्मा जीने लोगों को आश्वासन दिया है कि जल्दी वह गली का निर्माण कराएंगे  ज्ञापन में मौजूद नंदकिशोर राठौर जयवीर सिंह राठौर श्री राम राठौड़ राम सिंह राठौड़ श्याम सिंह राठौर और कई अन्य राठौर समाज के लोग उपस्थित रहे।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र