Translate

Tuesday, June 13, 2017

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड मदनापुर में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप जलाकर माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण कर उद्घाटन किया

पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड मदनापुर में अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का फीता काटकर तथा दीप जलाकर माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण कर उद्घाटन किया


अक्राॅस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

 शाहजहाँपुर। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की जन्म शताब्दी वर्ष के अवसर पर जिले के विकास खण्ड मदनापुर में 12, 13, एवं 14 जून, 2017 को लगाये गये तीन दिवसीय ‘‘अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी’’ का जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु पूर्व विधायक श्री देवेन्द्र पाल सिंह एवं ब्लाक प्रमुख श्रीमती आरती देवी के साथ फीता काटकर तथा दीप जलाकर माँ सरस्वती व पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के चित्र पर माल्र्यापण कर उद्घाटन किया। जिलाधिकारी ने कहा कि वर्तमान सरकार का संकल्प है कि गरीबों, अतिगरीबों को शासन की योजनाओं से लाभान्वित कराते हुए उनको रोजगारपरक योजनाओं से आच्छांदित करते हुए ऊपर उठाया जाये। इसी परिपेक्ष्य में इस तीन दिवसीय मेला एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। इसका  मुख्य उद्देश्य है कि शासन द्वारा संचालित समस्त विभागों की योजनाओं, जन कल्याणकारी नीतियों कार्यक्रमों का जनता को उसके द्वार पर ही जाकर  व्यापक प्रचार-प्रसार करते हुए पात्रों को मौके पर लाभान्वित भी किया जाये। उन्होंने कहा कि इस मेला एवं प्रदर्शनी में सभी ग्रामवासी और ग्राम प्रधान सरकार की योजनाओं को अच्छी तरह जानकारी कर लें। यहां जितनी जानकारी दी जा रही है उतनी जानकारी विभाग मंे जाने पर भी नहीं मिलेगी। हम चाहते हैं कि हमारे किसान भाई यह अच्छी तरह जान ले कि उन्हें कौन-कौन सी सुविधाएं सरकार दे रही है। विभागों द्वारा लगाई गयी प्रदर्शनी का निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी ने ओ0डी0एफ0 हुए ग्राम उड़िया तालुके ग्राम खेड़ा के बच्चों से शौचालय बनाने की महत्ता के विषय में जानकारी की। उन्होंने ग्राम बरीखास की महिला समूह द्वारा गाय के दूध से बनाया गया घी का निरीक्षण करते हुए होने वोली आये के विषय में जानकारी की। महिलाओं ने बताया कि वह 5-6 किलो गाय का घी बनाकर बेचती हैं। जिसमें लगभग 3 हजार रुपये मिलते हैं। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 को निर्देश दिये कि वह इस क्षेत्र की 100 महिलाओं को चिन्हित करें उन्हें सिलाई का प्रशिक्षण दिलाकर अच्छी आमदनी कराई जायेगी। उन्होंने यह भी निर्देश कि इस विकास खण्ड की समस्त पात्र वृद्धावस्था विकलांग एवं विधवा पेंशन के लाभार्थियों को ग्राम प्रधान यहीं लाकर आॅनलाइन फार्म भरवायें। ग्राम पड़री की श्रीमती आशा ने बताया कि उनके पति मृत्यु के बाद से अभी तक उनको यह नहीं पता है कि उनकी कहां जमीन है। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी सदर रामजी मिश्रा को निर्देश दिये कि उक्त महिला को विधवा पेंशन तथा खेत की जानकारी दिलायें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने स्कूल, कालेजों के बच्चों द्वारा लगाई गयी स्टाल का अवलोकन करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी मदनापुर को निर्देश दिये कि वह जिला सूचना कार्यालय द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी के जीवन दर्शन पर लगाई गयी प्रदर्शनी के आधार पर बच्चों को पढ़वाकर एक प्रतियोगिता कल करा लें और उसमें जो बच्चे प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आयें उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी श्री टी0के0शिबु ने कहा कि इस अन्त्योदय मेला एवं प्रदर्शनी का उद्देश्य है कि सबसे निर्धतम व्यक्ति तक पहुँचकर उन्हें ऊपर उठाने हेतु शासकीय सहायता प्रदान की जाये। शासन की योजना का लाभ गरीबों को मिले इस पर विशेष बल दिया जा रहा है।पूर्व विधायक श्री देवेन्द्रपाल सिंह ने ब्लाॅक के पुराने भवन को गिरवाकर नया भवन बनाकर कृषि बीज वितरण केन्द्र के रूप में स्थापित करने की मांग रखी जिस पर जिलाधिकारी ने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वह कल चेक कर भवन के निष्प्रयोज्य होने का प्रमाण पत्र दंे। यहां बीज वितरण केन्द्र बनाया जायेगा। उन्होंने उप निदेशक कृषि को निर्देश दिये कि वह कल से ब्लाॅक मदनापुर के एक कक्ष में केन्द्र खोलकर किसानों को बीज वितरण करना सुनिश्चित करें। परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 अजय प्रकाश ने शासन की योजनाओं के विषय में अवगत कराया। ब्लाॅक प्रमुख आरती देवी ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम का संचालन ए0डी0ओ0 मदनापुर ने किया। उक्त अवसर पर बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान, किसान व अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Monday, June 12, 2017

जब ईश्वर ने एैसा बनाया है तो ये अभिषापित जीवन जीना हमारी मजबूरी क्यो

जब ईश्वर ने एैसा बनाया है तो ये अभिषापित जीवन जीना हमारी मजबूरी क्यों

अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र।
हम किन्नर है, अौर सभी जाति, समुदायो की तरह ही किन्नर समाज का होना भी एक वस्तविकता है ! किन्नर समाज ज़िसे एक अलग ही नजरिये से देखा जाता है,आखिर क्यों ? समाज का एक विशेष हिस्सा है किन्नर, ज़िन्हे सभी वर्गो की भांति महत्व नहीं देता ये सारा समाज, वजह बहुत बड़ी अौर सात्विक है क्योंकि किन्नर स्त्री-पुरूष की श्रेणी में नहीं आते! ज़िसकी वजह से भेदभाव का जो एक आडम्बर रचा गया है उसके परिणाम स्वरूप सारे समाज में लोगो की मानसिकता किन्नरो प्रति डगमगाती नजर आती है जबकि किन्नरो का व्यक्तित्व आईने की तरह चमकदार होता है, इनके व्यक्तित्व को समाज के लोग न तो महत्व देते है अौर न ही समझना चाहते है! लेकिन किन्नर समाज की वह खूबी हैं, ज़िसका आधारभूत किसी भी व्यक्ति विशेष के बराबर होता है! मेरे नजरिये से देखिये इनकी अहमियत क्या है, चन्द पंक्तियो में बय़ां कर रहा हूँ -
सारे जहान की शान है ये,
एक अनोखी पहचान है ये,
ज़िन्हे समझते है लोग समाज का अधूरा हिस्सा,
मेरी नजर से देखिये आखिर इंसान है ये,
भेदभाव का दीमक चाट रहा मन को,
समझो इनके ह्रदय को हमारा सम्मान है ये,
कतराते हो इनसे नजरें मिलाने से,
अब तो मान लो हमारा गुमान है ये,
सारे ज़हान की शान है ये,
एक अनोखी पहचान है ये.........
किन्नर समुदाय को अन्य जाति समुदाय की तरह ही सम्मान क्यों नहीं दिया जाता है! सम्पूर्ण भारतवर्ष में 20 लाख से ज्यादा किन्नर समाज के लोग है, लेकिन निरंतर इनकी संख्या घटती जा रही है फिर भी ईश्वर की कृपा से इन्हे संतान मिल ही जाती है, ज़िसका लालन-पालन ये बहुत अच्छे ढंग से करते है! यदि संतान लड़की है तो उसके बालिग होने के बाद उसकी शादी परम्परिक तरीके से करा देते हैं! अौर यदि संतान लड़का है तो उसके बालिग होने के बाद अपनी य़ानी किन्नर समाज की परम्पराओं द्वारा उसे बिरादरी में शामिल कर लेते हैं! बहुत बड़ी ज्यात्ती है ईश्वर की किन्नरो पर की मनुष्य रूप में जन्म लेने के बाद भी अभिषापित जीवन जीने के लिये मजबूर हैं! इनके साथ जो एक समाज द्वारा घृणित भेदभाव किया जाता है उससे इनका मनोबल टूटता रहता है! अौर सबसे बड़ी परेशानी जीवन-य़ापन के लिये रोजगार का न होना है, ज़िसपर किसी सरकार का ध्यान नहीं जाता! समाज द्वारा इनके प्रति भेदभाव की जो परिस्थितियां पैदा की गयी हैं, वे सदैव के लिये खत्म होनी चाहिये! समयानुसार दुनिया भर में मनवाधिकार उल्लंघन अौर मानवाधिकारों की बदतर स्थिती की चर्चा की जाती है, लेकिन सभी प्रकार की सुविधाओं से वंचित अौर सारे समाज में भेदभाव व प्रताड़ना के शिकार किन्नर समाज पर किसी व्यक्ति विशेष या अन्य का ध्यान नहीं जाता, आखिर एेसा क्यों? क्या ये इंसान नहीं होते, क्या इनके सीने में दिल नहीं धड़कता, क्या इनमे भावुकता नहीं होती, क्या स्त्री-पुरूष की भांति किसी का सुख-दुख नहीं बांट सकते! अरे साहब समाज के ठेकेदारो ये सब कुछ कर सकते है जरा इनकी ओर अपना हाथ बढ़ाकर तो देखो, एक बार गले से लगाकर तो देखो, आदर-स्त्कार, मान- सम्मान देकर तो देखो घृणा की जगह प्यार तो करके देखो अपनी ज़ान तक न्योच्छावर कर देगें ये किन्नर! अजि इनकी दुआओं में वो दम होता है, ज़िसे एक बार दुआ दे दे वो जीवन में कभी दुखी नहीं हो सकता अौर यदि बददुआ दे दे तो नरक से बदतर जीवन हो जाता है!  किन्नरो का इतिहास बड़ा ही अनोखा अौर दिलचस्प रहा है, कहा जाता है महाभारत के समय शिखंडी नामक किन्नर एक महान योद्धा था, ज़िसकी सहायता द्वारा अर्जुन ने भीष्मपितामह का वध किया था! अौर अर्जुन ने भी एक वर्ष अज्ञातवास में वृहन्नला नाम से किन्नर के रूप में समय व्यतीत किया था! मुगल शासन में भी किन्नरो को महाराजाओ व नबावो द्वारा अपने स्वार्थ के लिये महत्व दिया जाता था! लेकिन आज के दौर में किन्नरो को स्वार्थवश भी कहीं कोई महत्व नहीं दिया जाता है!जबकि राजनैतिक क्षेत्र में सन् 1994 में मुख्य चुनाव आयुक्त टी.एन.शोषन ने लैंगिक विकलांगो के मतदान करने के अधिकार को मंजूरी दे दी थी! जिस कारण किन्नर समाज के लिये राजनैतिक क्षेत्र में उपलब्धि हासिल करना आसान हो गया अौर मतदाताओं की सूची में किन्नरो को स्त्री रूप में स्थान दिया गया! राजनैतिक क्षेत्र में पहली महिला किन्नर हिसार, हरयाणा की सोभा नेहरू सन् 1994 में नगर निगम चुनाव में पार्षद चुनी गयीं! इसी प्रकार से अब तक किन्नरो ने देश भर में कई उपलब्धियाँ हासिल की है, फिर भी समाज में न तो इनके बारे में कोई सोचता है अौर न ही समाज में रहने के बाद भी सभी स्त्री-पुरूष की भांति इन्हे सम्मान प्राप्त होता है! क्या इन्हे समाज में सम्मान के साथ रहने व जीवन जीने का अधिकार नहीं है, ऐसे अभिषापित जीवन को आखिर ये कब तक ज़िये , हम आप सभी के नजरिये व सोच में बदलाव की ज़रूरत है, फिर देखियेगा किन्नर समाज को सम्मान अौर खुशियां खुद ब खुद ही प्राप्त हो जायेगीं! मै आशा करता हूँ कि आप लोग भी किन्नरो के प्रति अपना व्यवहार , अपना नजरिया ज़रूर बदलेगे !
     -लेखक-
नरेन्द्र कुमार सिंह
12/06/2017

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे

मोहम्मदी -तहसील क्षेत्र के अन्तर्गत ग्रामपंचायतो मे बने शौचालय अपनी बदहाली पर आॅसू बहा रहे है ।मानको को ताख पर रखकर कराया गया कार्य यह दर्शता है कि अधिकारी / कर्मचारियो की सहमति से कार्य कराया गया है ।ग्रामीणो की शिकायतो को भी अनदेखा कर कोई कार्यवाही नही की जाती है ।सूत्रो की माने तो शौचालय मे टैकं, टायल्स , सरिया आदि मे मानक को दरकिनारकर कार्य कराया गया है ।जिसके चलते ग्रामीणो को काफी परेशानी उठानी पड रही है ।अधिकारियो द्वारा जो जाॅच की जाती है वो भी महज एक खानापूर्ति मात्र प्रतीत होती है ।इस सम्बन्ध मे एडीओ पंचायत अभय प्रकाश बाजपेई से जानकारी चाही गयी तो उन्होने बताया कि जिन जिन ग्रामपंचायतो से शिकायत मिल रही है उसमे जाॅच की जा रही है ,दोषी कर्मचारियो को बक्शा नही जाएगा ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त ये आलम है अतिक्रमण का

कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त ये आलम है अतिक्रमण का

मोहम्मदी - नगर की  सडको के दोनों ओर पैदल यात्रियों के निकलने के लिए फुटपाथ है जिसपर नगर पालिका प्रशासन द्वारा इंटर लॉकिग कराई गई, लेकिन फुटपाथ पर पैदल चलने वाले राहगीर नहीं चल सकते हैं क्योंकि दुकानों से अधिक सामान व्यपारियों ने फुटपाथ पर रख कर कब्जा कर लिया है। ठेले, खोखे, खोमचे पर चाय, चाट पकौड़ी के होटल भी फुटपाथ पर ही खुले हैं। वाहन भी खड़े रहते है। सड़क से वाहनों का आना-जाना भी बना रहता है। इसलिए पैदल यात्री अपनी जान जोखिम में डाल सड़क से ही गुजरने को मजूबर है और हादसों के शिकार हो रहे हैं। अक्रिमण के कारण यह सड़क सिकुड़ कर पतली गली सरीखी लगने लगी है। कहीं-कहीं तो फुटपाथ के साथ-साथ सड़क ही विलुप्त हो गई। यह वह सड़क है जिस पर आएदिन पैदल यात्रियों को दुकानदारों द्वारा बेइज्जत भी किया जाता है। जरा सा सामान में वाहन लग भर जाने से लोग एक जुट हो पैदल यात्रियों की धुनाई तक कर डालते है। यह सड़क कस्बे को एक छोर से दूसरे छोर को जोड़ती है। इस लिय भी इस सड़क का महत्वपूर्ण रोड में शुमार होता है। नगर की उत्तर दिशा में पडने वाले दर्जनों गांव व मुहल्लों के लोग जरूरी कामों से इस रोड पर आना जाना बना रहता हैं छात्र छात्राओं का निकलना होता हैं फुटपाथ पर ग्रामीणों द्वारा अपने वाहन आड़े तिरछे कर खड़े कर समस्या को और भी बढ़ा दिया जाता है जिससे जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। वहीं अधिकारियों को भी जाम की समस्या से दो चार होना पड जाता है, लेकिन फुटपाथ पर कब्जा जमाए लोगों की सेहत पर कोई भी फर्क नहीं पड़ता है  जैसे अतिक्रमणकारी आला अफसरों को चैलेंज दे रहे हो, लेकिन जिम्मेदार अधिकारी मौन धारण किए हुए है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

राष्ट्ररक्षक दल के पदाधिकारियो द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणो को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गयी

राष्ट्ररक्षक दल के पदाधिकारियो द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणो को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गयी ।

मोहम्मदी  -विकास खण्ड क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम भोगियापुर सहित न्याय पंचायत के कई ग्रामो मे जाकर  राष्ट्ररक्षक दल के पदाधिकारियो द्वारा जन जागरूकता अभियान के तहत ग्रामीणो को केन्द्र सरकार एवं राज्य सरकार की योजनाओ की जानकारी दी गयी ।ग्रामीणी ने अपनी समस्याओ को भी बताया। शौचालय , आवास, नल ,तालाब,खाघानं की समस्या मुख्य रही ।  ग्रामीणो ने बताया कि उचितदर विक्रेता द्वारा राशन ,मिट्टी का तेल आदि मानक के अनुरूप नही दिया जाता है ।अधिक पैसे भी लिए जाते है ।   राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक/सचिव बी .एल.द्विवेदी ने बताया कि यह संगठन समाज मे जागरूकता पैदा कर रहा है ।जो योजनाए सरकार द्वारा गरीबो को दी जा रही है उन योजनाओ का लाभ ग्रामीणो को मिले इसके संगठन की ओर प्रयास किया जा रहा है ।संगठन के पदाधिकारी अपनी पैनी नजर वनाए हुए ताकि पात्रो को उस योजना का लाभ मिल सके । सैकडो ग्रामीणो ने एकजुट होकर अपनी ग्रामीण समस्याओ से अवगत कराया एवं पात्रो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिया जाए ।राष्टरक्षक दल की ओर से ग्रामीणो को सरकारी योजनाओ का लाभ दिलाए जाने की बात कही गयी ।इस जन सभा मे राष्ट्र रक्षक दल के संस्थापक/सचिव वी.एल.द्विवेदी ,जिला मीडिया प्रभारी दिनेश सिहॅ सोमवंशी, महेश श्रीवास्तव, तहसील उपाध्यक्ष अमित मिश्रा एडवोकेट,गोपेश मिश्रा नगर महा सचिव अवनीश श्रीवास्तव , ब्लाक अध्यक्ष शिवेन्द्र सिहॅ सोमवंशी ,ऊषा देवी,राजवती,लक्ष्मी देवी राम प्रताप सहित सैकडो ग्रामण व कार्यकर्ता मौजूद रहे ।
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

एक नजर फिरोजाबाद की खबर

एक नजर फिरोजाबाद की खबर

1- किसी ट्रेन से देर रात्रि गिरी महिला-मौत।
फिरोजाबाद।जीआरपी क्षेत्र शिकोहाबाद वल्व स्टेशन के पास किसी ट्रेन से देर रात्रि अज्ञात 50 वर्षीय महिला की मौत हो गयी। शव की आज सुबह तक शिनाख्त नहीं हो सकी। पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल लाया गया।
2- ट्रेन से कटकर हुयी युवक की मौत।
फ़िरोज़ाबाद-थाना सिरसागज के ग्राम बूढ़ा भरथरा रेलवे स्टेशन के पास फाटक पार करते समय कालिन्द्री एक्सप्रेस से मनोज पुत्र दीनदयाल की कटकर मौत। ग्रामीणों की भीड़ मौके पर एकत्रित।।
3- ट्रक और स्कोर्पियो की हुयी अभी कुछ देर पहले भिड़न्त
फ़िरोज़ाबाद-सिरसागंज थाना क्षेत्र एनएच2 हाइवे गुंजन होटल के पास ट्रक और स्कोर्पियो की हुयी अभी कुछ देर पहले भिड़न्त-मौके पर लगा जाम।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वन विभाग से मिलीभगत करके बिना अनुमति के तहसीलदार सिरसागंज पंकज वर्मा ने कटवाए हरे-भरे वृक्ष,मौके पर नही दिखा सके अनुमती पत्र और कहा कि व्हाट्सएप पर भेजेंगे अनुमति पत्र,प्रशासन और यूपीडा की कार्रवाई सवालों के घेरे में

वन विभाग से मिलीभगत करके बिना अनुमति के तहसीलदार सिरसागंज पंकज वर्मा ने कटवाए हरे-भरे वृक्ष,मौके पर नही दिखा सके अनुमती पत्र और कहा कि व्हाट्सएप पर भेजेंगे अनुमति पत्र,प्रशासन और यूपीडा की कार्रवाई सवालों के घेरे में

फ़िरोज़ाबाद-सिरसागंज निवासी बसपा नेता योगेश प्रताप सिंह बघेल के अनुसार उनके कठफोरी स्थित अपनी जमीन पर बाग़ में लगे पेड़ों का भुगतान प्रशासन द्वारा नही किया गया है जिसकी शिकायत योगेश प्रताप सिंह ने 29 मई को ज़िलाधिकारी फ़िरोज़ाबाद से की थी लेकिन आज तक  कोई भुगतान नही किया गया और आज सिरसागंज के तहसीलदार पंकज वर्मा ने जबरदस्ती वन विभाग से मिलीभगत करके बिना किसी स्वीकृति पत्र के पेड़ों की कटाई शुरू करा दी योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि उन्होंने कोई भी स्वीकृति पत्र पर हस्तक्षार कर वन विभाग या प्रशासन को नही दिया है जब मीडियाकर्मियों ने वन विभाग का स्वीकृति पत्र मांगा तो तहसीलदार सिरसागंज ने कहा कि योगेश प्रताप सिंह बघेल ने हस्तक्षार करके एक स्वीकृति पत्र दिया था लेकिन ऐसा कोई भी कागज़ात वो मौके पर नही दिखा सके इस पर प्रार्थी का कहना है कि भुगतान ना होने पर इसकी समस्त जिम्मेदारी प्रशासन और यूपीडा की होगी और न्याय ना मिल पाने की स्थिति में वो उच्च न्यायालय का दरवाज़ा खटखटाएंगे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मक्खनपुर में दो प्राथमिक कन्या विद्यालयो को खुद लिया गोद

मक्खनपुर में दो प्राथमिक कन्या विद्यालयो को खुद लिया गोद

प्रशासन की इस मुहिम से आमजन में जगी है आस

फिरोजाबाद।।डीएम नेहा शर्मा के प्रयासों से शिक्षा विभाग व उद्योग विभाग ने सामंजस्य बिठाते हुए 108 स्कूलो की तस्वीर संवारने को 54 उद्यमी पहले ही अपना हाथ आगे बढ़ा चुके है। सोमवार दोपहर को खुद डीएम नेहा शर्मा व एसएसपी अजय कुमार पांडे ने मक्खनपुर पहुँचकर वहां के दो कन्या प्राइमरी विद्यालयो को गोद लिया है। यहाँ की कमियां देखीं। ग्रामीणों की शिकायत की सड़के ठीक नहीं है पर दोनों अधिकारियों ने कहा पीडब्लूडी विभाग से बात कर सड़को को दुरुस्त कराया जायेगा। पानी की समस्या होने पर यहाँ के प्रधान को रिबोर के आदेश दिए। कहा सफाई व्यवस्था के लिए तीन दिन के अंदर टीम बनाकर यहाँ सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ बनाया जाएगा। स्कूल में ब्लैक बोर्ड को देखा। अन्य कमियो पर भी नजर मारी। दोनों अधिकारियों ने काफी समय यहाँ के ग्रामीणों को दिया और कहा जो भी समस्याएं आएँगी उन सबको दूर कराया जाएगा। ग्रामीणों ने डीएम एसएसपी के इस कदम की दिल से बहुत बहुत सराहना की। साथ ही देखा जाये अब यहाँ के इन गरीब बच्चों कुछ तो राहत मिलेगी और पढ़ने में भी रूचि बढ़ेगी।।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने 39 बीडीसी के समर्थन के साथ ब्लॉक प्रमुख जसराना को हटाने के लिए दिया अविश्वास प्रस्ताव

बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने 39 बीडीसी के समर्थन के साथ ब्लॉक प्रमुख जसराना को हटाने के लिए दिया अविश्वास प्रस्ताव

फ़िरोज़ाबाद।।जसराना से बीजेपी विधायक रामगोपाल उर्फ पप्पू लोधी ने 39 क्षेत्र पंचायत सदस्यों के समर्थन पत्र के साथ ब्लॉक प्रमुख जसराना को हटाने के लिए अविश्वास प्रस्ताव पारित करने के लिए आज जिलाधिकारी नेहा शर्मा को ज्ञापन सौंपा इस मौके पर शिकोहाबाद विधायक डॉ मुकेश वर्मा और समस्त बीडीसी मौजूद रहे,इस संबंध में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने बताया कि मुख्य विकास अधिकारी अंडर ट्रांसफर होने के कारण पीडी डीआरडीए को आवश्यक निर्देश दिए जाएंगे और नियमावली के आधार पर जांच कर प्रस्ताव के संबंध में अग्रिम कार्यवाई की जाएगी
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अज्ञात बदमाशों ने पिता पुत्र पर किया हमला

अज्ञात बदमाशों ने पिता पुत्र पर किया हमला

फिरोजाबाद ।। थाना नारखी क्षेत्र में अज्ञात बदमाशों ने ढाई बजे गांव नगला मवासी थाना नारखी गांव से कुछ दूरी पर सो रहे पिता-पुत्र रविंद्र पुत्र कायम सिंह उम्र 25 वर्ष सो रहे थे तभी 2:30 बजे अज्ञात 10 बदमाश आए और भैंस खोलने की कोशिश कर रहे तभी रविंद्र सिंह जग गए और  बदमाशों से कहा कौन हो भाई तभी अज्ञात बदमाशों ने रविंद्र सिंह को गोली मार दी और पेट से होकर निकल गई तब तक गांव वालों में जगार हो गई और पुलिस मौके पर पहुंची पुलिस ने कहा कि कोई गोली का निशान नहीं है रविंद्र सिंह पुत्र कायम सिंह नगला बीच पहुंचे वहां प्राइवेट चिकित्सक ने देखा भाई गोली लगी है सरकारी अस्पताल में इलाज कराएं तो जिला अस्पताल फिरोजाबाद ट्रामा सेंटर लाया गया वहां डॉक्टरों ने कहां के भाई गोरी लगी है मेडिकल कराना है तो खाने से मजबूर चिट्ठी ले आओ रविंद्र सिंह पुत्र कायम सिंह का कहना है की पुलिस आई और हमको रास्ते में नगला बीच छोड़ कर चली गई रविंद्र सिंह बहुत गरीब लोग हैं अपना मजबूरी करके पेट गुजारा कर रहे हैं जिला अस्पताल ट्रामा सेंटर मैं इधर-उधर चक्कर काट रहे हैं पर कोई सुनने वाला नहीं है भगवान भरोसे हैं
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र