अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Translate
Wednesday, June 7, 2017
नोटिस करवाये चस्पा-अवैध रूप से कब्ज़ा करने वाले एक माह में करें खाली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
ट्रेन में यात्री की हालत बिगड़ी
ट्रेन में यात्री की हालत बिगड़ी
जिला अस्पताल लाने के दौरान हुयी मौत
जीआरपी टूण्डला पुलिस को आज तड़के रेलवे स्टेशन पर किसी ट्रेन में आये 50 वर्षीय व्यक्ति की हालत बिगड़ने की सूचना मिली। आनन फानन में मौके पर पहुँची पुलिस जिला अस्पताल लाने लगी। रास्ते में उसकी मौत हो गयी। शव को पोस्टमार्टम के लिया जिला अस्पताल के शव विच्छेदन गृह में रखवाया गया है। साथ ही मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
4 दिन से क्षेत्र पानी नहीं ,क्षेत्रीय जनों ने पानी को लेकर काफी आक्रोश
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Add caption |
जिन किसानों की ऋण माफी की गयी है और उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा-जिलाधिकारी
जिन किसानों की ऋण माफी की गयी है और उन्हें ऋण माफी का प्रमाण पत्र दिया जायेगा-जिलाधिकारी
70 युवतियाँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं
70 युवतियाँ सिलाई, ड्रेस डिजाइनिंग बड़ौदा स्वरोजगार विकास संस्थान से सीखकर आत्मनिर्भर बनीं
तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही
तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही
मोहम्मदी - तहसील के आला अधिकारी जहाॅ एक ओर अतिक्रमण हटाने के लिए अभियान चलाकर अतिक्रमण हटाने का प्रयास कर रहे है ।वहीं तहसील मुख्यालय का सबसे निकटतम तालिबअली चौराहा अतिक्रमण की चपेट से मुक्त नही हो पा रहा है ।रोड तक दुकाने लगी रहती है जिसके चलते वाहन खडा करना तथा वाहन से चलना परेशानी का सबब बना हुआ है ।आए दिन कुछ न कुछ घटित होता रहता है ।आस पास के ग्रामीणो , स्कूली बच्चो तथा नगर के नागरिको का आना जाना इसी चौराहे से होता है ।मन्दिर ,मस्जिद, गुरूद्वारा तथा कई बैंके इसी चौराहे के आस पास ही है ।इस लिए यहाॅ पर लोगो का आना जाना ज्यादा रहता है ।इस अतिक्रमण की विषम समस्या से नागरिको को राहत नही मिल पा रही है जबकि प्रशासन कई बार अपना प्रयास कर चुका है ।नागरिको ने अतिक्रमण की इस समस्या को लेकर जिलाप्रशासन से अतिक्रमण मुक्त कराने की बात कही है ।दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
चालक व परिचाको द्वारा कई बार उच्चाधिकरियो को अवगत भी कराया जा चुका है लेकिन अभी तक कोई सुधार नही
दिनेश सिंह सोमवंशी ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
जनता ने जिला प्रशासन से जाॅच की माॅग
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
Tuesday, June 6, 2017
तहसील दिवस छाई कब्जे की शिकायतें
तहसील दिवस छाई कब्जे की शिकायतें
टूंडला।। मंगलवार को मंडलायुक्त और आइजी की मौजूदगी में लगे तहसील दिवस में अवैध कब्जों की शिकायतें छाई रहीं। किसी के खेत पर दबंगों का कब्जा है जो किसी का प्लॉट कब्जे में है। पुलिस से संबंधित शिकायतें भी आईं।डीएम नेहा शर्मा की अध्यक्षता में लगे तहसील दिवस में मंडलायुक्त के राममोहन राव और आइजी मुथा अशोक जैन भी पहुंचे। उन्होंने कई जनशिकायतें सुनीं। पचोखरा क्षेत्र से आए ग्रामीणों ने अधैत भवन निवासी शिवशंकर कौशल पर खेत की जमीन पर कब्जे और गुड्डी बेगम पत्नी स्व. इसरार खान ने पैतृक जमीन को ग्राम सभा की आबादी घोषित करने और थाना नारखी के गांव पिपरौली निवासी परमानंद शर्मा पुत्र चोखेलाल ने गांव के ही लोगों पर प्लॉट पर अवैध कब्जा करने की शिकायत की। कमिश्नर ने निस्तारण के लिए टीमें बना कार्रवाई के निर्देश दिए।कच्चा टूंडला निवासी महिला ने बेटी के लापता होने और टूंडला के राजीव कुमार ने नौकरी के नाम पर लाखों रुपए की ठगी होने की जानकारी दी। नगला तुलसी निवासी विद्यावती ने पति पर हमला करने वाले आरोपियों के विरुद्ध कार्रवाई न होने की शिकायत की। भाजपा के मंडल अध्यक्ष ने थाना नगला सिंघी पुलिस पर गलत व्यवहार का आरोप लगाया। शिकायतें सुनने के बाद मंडलायुक्त और आइजी ने अपराध को लेकर समीक्षा भी की। तहसील दिवस में 265 शिकायतें आईं। उनमें से 42 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया। एसएसपी अजय कुमार पांडे, एसडीएम संगीता देवी, सीएमओ डॉ. एसके दीक्षित, सीओ प्रेमप्रकाश यादव एवं अन्य अधिकारी मौजूद थे।
डीएम से सीखें:* तहसील दिवस में मंडलायुक्त ने डीएम की डायरी लहराते हुए कहा कि अधिकारियों को डीएम से सीखना चाहिए। दरअसल शिकायतें सुनने के बाद कमिश्नर ने अधिकारियों की डायरियां चेक कीं। डीएम ने डायरी में निरीक्षण समेत अन्य कार्य भी अंकित किए थे।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा हरि के घर चौकी इंचार्ज नितिन त्यागी138 के मामले को लेकर उन्हें एसएचओ के आदेश पर हिरासत में लेने गये तो भड़क गये भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा
भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा हरि के घर चौकी इंचार्ज नितिन त्यागी138 के मामले को लेकर उन्हें एसएचओ के आदेश पर हिरासत में लेने गये तो भड़क गये भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा
फिरोजाबाद।।आर्यनगर निवासी भाजपा के पूर्व महानगर अध्यक्ष अशोक शर्मा हरि के घर गाँधी पार्क चौकी इंचार्ज नितिन त्यागी गए थे। जहाँ 138 के मामले को लेकर उन्हें एसएचओ के आदेश पर हिरासत में लेने आये थे। इस पर उन्होंने भाजपा महानगर अध्यक्ष को अवगत कराया। जिस पर उनकी फोन पर बात हुयी तो कुछ देर बाद भाजपा महानगर अध्यक्ष वहां पहुँच गए। वे उन्हें लेकर थाने आ गए। यहाँ काफी देर तक आपस में हॉट टॉक होती रही। इस मामले में भाजपा महानगर अध्यक्ष का कहना था। दारोगा की भाषा शैली ठीक नहीं थी। उनसे कहा गया था वे सुबह अशोक शर्मा जी को लेकर आ जायेंगे फिर भी उनका अभद्रतापूर्ण व्यवहार देख आना पड़ा। बाकी क़ानूनी जो भी प्रक्रिया है उसका पालन कराया जा रहा है। 138 का भाई बहन का मामला है। कोई बड़ी बात नहीं है।जिसपर तिल का ताड और रहि का पहाड़ बना दिया ।
कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र