Translate

Tuesday, May 9, 2017

साइकिल स्टैंड के ठेके को लेकर दो पक्षों में हुयी तनातनी। निकले असलाह

फ़िरोज़ाबाद में थाना उत्तर क्षेत्र के जिला अस्पताल में साइकिल स्टैंड के ठेके को लेकर दो पक्षों में हुयी तनातनी। निकले असलाह। मौके पर पहुँची पुलिस। असलाह लाने वाले हुए फरार। काफी देर तक रही हंगामे की स्थिति।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

थाना रामगढ़ में उड़ाई जा रही है मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां

थाना रामगढ़ में उड़ाई जा रही है मुख्यमंत्री के आदेश की धज्जियां

फ़िरोज़ाबाद:-मुख्यमंत्री के आदेशानुसार जनसुनवाई टेबल तत्काल सुनवाई के लिए सभी थानों मेंअतिरिक्त व्यवस्था कराइ गई है लेकिन थाना रामगढ़ में जनसुनवाई टेबल पर कोई भी पटल अधिकारी मौजूद नही है कुर्सियां खाली पड़ी हुई है
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईवोल्टेज विद्युत पोल से निकली चिंगारी से छप्पर में लगी आग दो मवेशी बुरी तरह जल कर हुआ खाक़

हाईवोल्टेज विद्युत पोल से निकली चिंगारी से छप्पर में लगी आग दो मवेशी बुरी तरह जल कर हुआ खाक़                                                

रायबरेली नगर क्षेत्र थाना इंडस्ट्रियल एरिया वार्ड न.03के अंतर्गत देवानन्द पुर गांव में राम सागर पुत्र स्व. जियालाल के जानवरों के बाँधने के छप्पर के ऊपर से गयी हाईवोल्टेज लाइन के तारों से रात लगभग12बजे तेज आयी आंधी की वजह से निकली चिंगारी के कारण लगी आग की वजह से जहाँ दो भैसें जलकर मर गयी वही दो गाय बुरी तरह से झुलस गयी, सूचना पर पहुँची 100 न.,स्थानीय पुलिस ,फायर ब्रिगेड व स्थानीय गांव वालों के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

हाईवोल्टेज विद्युत पोल से निकली चिंगारी से छप्पर में लगी आग दो मवेशी बुरी तरह जल कर हुआ खाक़

हाईवोल्टेज विद्युत पोल से निकली चिंगारी से छप्पर में लगी आग दो मवेशी बुरी तरह जल कर हुआ खाक़                                                

रायबरेली नगर क्षेत्र थाना इंडस्ट्रियल एरिया वार्ड न.03के अंतर्गत देवानन्द पुर गांव में राम सागर पुत्र स्व. जियालाल के जानवरों के बाँधने के छप्पर के ऊपर से गयी हाईवोल्टेज लाइन के तारों से रात लगभग12बजे तेज आयी आंधी की वजह से निकली चिंगारी के कारण लगी आग की वजह से जहाँ दो भैसें जलकर मर गयी वही दो गाय बुरी तरह से झुलस गयी, सूचना पर पहुँची 100 न.,स्थानीय पुलिस ,फायर ब्रिगेड व स्थानीय गांव वालों के द्वारा कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया गया।
जावेद आरिफ
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पीड़ित ने दिया थाना प्रभारी को दिया शिकायती पत्र

रायबरेली थाना गुरूबक्शगंज छेत्र के सुशीला यादव पत्नी शिवबालक यादव निवासी    चंदाई रघुनाथपुर थाना गरूबक्शगंज रायबरेली ने एक प्रथॉनापत्र थाना प्रभारी को दिया और बताया कि मेरा बेटा अजय कुमार पुत्र शिवबालक मेरे पिता का देहान्त हो गया था और तेरही होनी थी उसी  समान की खरीदारी करने   रायबरेली जा रहा था जैसे घर से निकला उसी समय अपने घर के व रामू बानिया की दुकान के पास महेन्द्र कुमार.पप्पू.अाशु.विटाना.निमंला.गुडिया.लोगो ने आ कर मारा पीटा और कई वार कुल्डारी से किये व पीडित के पास 45 हजार रूपये व एक मोबाइल लगभग 12 हजार रूपये का छीन लिया और मेरा बेटे को लहूलूहान कर दिया तब मैंने100नं.कटोल रोम को सूचना दी पुलिस चौकी अटौरा थाना गुरूबक्शगंज रायबरेली मौके पर पहुची और रिपोट् लिख कर अं. स. ००56/17 धारा 147,148,149,323,504,506,308,392 का अभियोग दजं हुआ और जिसमे लूट की धारा हटा दिया गया पीडित ने बताया की 45 हजार रूपये व एक मोबाइल छीन लिया गया है ा  तब मै जतुआ अस्पताल लेकर गये वहॉ से रिफर कर दिया हालत नाजुक होने करण जिलाअस्पताल पहुचाया वहॉ से भी रिफर कर दिया गया डेढ माहिना बीत जाने के बाद आज तक किसी की गिरफतारी नही हुई है ा क्या बात है ा कि गुरूबक्शगंज पुलिस गिरफतार नही कर रही है  --------------------------------
-------------------------------------
(जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली )
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवक ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले किया

फ़िरोज़ाबाद में थाना रसूलपुर क्षेत्र के गाँव खंजापुर निवासी एक युवक ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग के हवाले कर दिया। परिजन उसे जिला अस्पताल में उपचार को लाये। जहाँ आज तड़के उसने दम तोड़ दिया। बताते चले थाना रसूलपुर क्षेत्र के गांव  खंजापुर निवासी 25 वर्षीय मालधनी पुत्र अमर सिंह ने बीती रात खुद को अकेला पाकर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा ली। जब परिजनों को जानकारी होने पर आनन्-फानन में उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। आज तड़के सुबह चार बजे करीब युवक ने दम तोड़ दिया।मृतक के शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवाया गया है। थाना रसूलपुर पुलिस ने कोई तहरीर आने से इनकार किया है।

कश्मीर सिंह व्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद

Monday, May 8, 2017

मक्खनपुर में स्मार्ट बिलिग शुरू

मक्खनपुर में स्मार्ट बिलिग शुरू

फ़िरोज़ाबाद के आज कस्बा मक्खनपुर मैं आज से आनलाइन बिल  चालू किये गये। जिसमे मक्खनपुर एसडीओ जौगेन्द्र सिंह ने बताया उपभोक्ता घर से बिल भर सकता है। जिसके लिऐ एटीएम, पेटीएम, क्रेडिट कार्ड से भर सकता है और बिल गलत आता है तो मक्खनपुर ऑफिस से ठीक किया जायेगा घर का बिल मक्खनपुर औफिस में सही किया जायेगा दुकान का बिल शिकोहाबाद कार्यालय पर किया जायेगा। इस मौके पर जेई सरदार सिहं, टैरा कम्पनी के प्रोजेक्ट मैनेजर संजीव बघेल मीटर रीडर मनोज राजपूत मीटर रीडर कुलदीप और समस्त स्टाफ था। एसडीओ ने बताया ग्रामीण में एक माह पहले चालू कर दी गई। आज सिटी में चालू की गई और न्यू विद्युत कनेक्शन साथ साथ मीटर लगाया जयेगा। उपभोक्ता को बिना मीटर विद्युत कनेक्शन नही दिया जायेगा।

कश्मीर सिंह ब्यूरो चीफ अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र फ़िरोज़ाबाद फोन नo, 9917086925
🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀🌷🥀

*फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने ज़िले में चलाया सघन चेकिंग अभियान*

*फ़िरोज़ाबाद-एसएसपी अजय कुमार पांडेय ने ज़िले में चलाया सघन चेकिंग अभियान*

फ़िरोज़ाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय कुमार पांडेय ने आज कई जगह पर सघन चेकिंग कराई जिसमें बिना हेलमेट वाले यात्रियों का चालान किया गया,इस अभियान में बिना हेलमेट के यात्रा कर रहे लोगों को जागरूक भी किया गया।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

किसानों ने नहरों में पानी छोड़ने की उठाई मांग

किसानों ने नहरों में पानी छोड़ने की उठाई मांग

बछरावाँ रायबरेली। नहरों व माइनरों मंे पानी न आने से किसानों मंे आक्रोश व्याप्त है। क्षेत्रीय किसान  अमित कुमार, आकाश कुमार, राहुल कुमार, अशोक कुमार, महेन्द्र सिंह, राम बहादुर यादव, ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर नहरो में पानी छोडने की मांग की है। विदित हो कि विकास खण्ड बछरावाँ का ज्यादातर क्षेत्र नहरों पर ही निर्भर करता है। गर्मी के दिनों में किसानों को अपने जानवरों को नहलाने व पानी पिलाने के लिए नहरो का सहारा लेना पड़ता है। यही नही नहर में पानी न आने से जंगलों में रहने वाले जानवर भी गाँवों की तरफ रूख कर रहे है। किसानों की मेन्था की फसल के लिए नहर सदैव वरदान का काम करता था। क्योंकि नहरों के पानी से सिचाई करने पर किसानों को कम लागत मंे फसल से अधिक लाभ मिलता था। क्योंकि मंहगाई के दौर मंे नलकूपों से सिचाई करना किसानों के लिए किसी चुनौती से कम नही है। किसानों की माने तो नहर की सफाई के नाम पर नहरों में पानी नही छोड़ा जा रहा है। जिससे नहरों से पानी पहुंचने वाले तालाब भी सूखे पडे़ है।

ब्यूरो चीफ रायबरेली
जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

युवती से प्रेम बना चर्चा का विषय

 युवती से प्रेम बना चर्चा का विषय

ऊंचाहार। ऊंचाहार नगर के एक बीजेपी नेता के एक दूसरी बिरादरी के युवती से प्रेम होने का मामला दिन प्रतिदिन चर्चा का विषय बना पडा हुआ है।हलाकि यहां के रहने वाले बीजेपी नेता इसी क्षेत्र से एक बार बीजेपी से प्रत्याशी के तौर पर किस्मत अजमाया था किन्तु उसमे उनको पराजय का सामना करना पडा है हलाकि वे दलबदलू नेता के नाम से चर्चित है।जिनकी प्रेम कहानी का मामला प्रकाश मे आया है जिसमे मामला कुछ यूं है कि कोतवाली के गांव पिपरहा निवासिनी एक युवती के पहले उसके परिवार को अपने बस मे लच्छे लच्छेदार बातों को करने के बाद लिया जिसके बाद उसको अपने पास शिक्षा ग्रहण करने के बहाने रखा जिसके बाद उसकी प्रेम कहानी शुरू हो गया और उसका खुलासा कई वर्ष बाद अब यूं हुआ कि युवती उस नेता से छुटकारा चाहती है और वह अपने बिरादरी के एक युवक से शादी करना चाहती है लेकिन ये बात नेता जी को गंवारा लगने पर वे विरोध निरंतर जारी करने पर मामला कोतवाली तक पहुंच गया है हलाकि हाईप्रोफाइल का मामला होने पर पुलिस ने युवती को डरवाकर वगैर प्रार्थना पत्र लिये वापस हो गये।हलाकि युवती इतनी सहमी है कि कुछ मीडिया कर्मियों के पहुंचने पर बताने से इंकार कर रही है। हलाकि ये प्रेम कहानी क्षेत्र मे होटल से लेकर चाय की चुस्की के साथ व पान की गुमटियों मे पान की पीच के साथ राहगीर से लेकर विपक्ष पार्टी के कुछ नेता मजा लेते हुए दिखे हलाकि मामला चर्चा का विषय है।यहां पर सवार ये उठता है कि क्या युवती के पिता के उम्र वाले नेता जी से युवती को छुटकारा मिलेगा या युवती होती रहेगी राजनितिक शिकार ये एक प्रश्न चिन्ह बनकर गूंज रहा है। हलाकि कोतवाल से पूंछा गया तो उन्होने साफ साफ इंकार कर दिया और कहने लगे कि फिलहाल जांच करवाया जायेगा।