Translate

Sunday, April 23, 2017

जिलाधिकारी ने शहीद पार्क में जाकर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण

 जिलाधिकारी ने शहीद पार्क में जाकर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का किया निरीक्षण 


  शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने आज शहीद पार्क में जाकर वहां की विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहीद पार्क की बाउन्ड्री की सफाई कराते हुये उसमे पेंटिग कराई जाये और जहां पर घास बड़ी है उस घास का कटवाकर बराबर किया जाये। शहीद पार्क में लगे विभिन्न फूल शोभादार आदि वृक्षों का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि जो पौधे सूख गये है उनके स्थान पर नये पौधे लगवाये और यह ध्यान रखे कि पौधे सूखने न पाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शहीद पार्क में आने वालो के लिये जो बेंच बनी है उनकी अच्छी तरह सफाई और रंगाई करा दी जाये। उन्होंने कहा कि शहीद पार्क साफ-सुथरा और स्वच्छ होना चाहिये चिड़िया का घोसला नही लगना चाहियें। बच्चों के खेलने वाले स्थान का निरीक्षण करते हुये जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि सभी झूले व उपकरण सही कराये और खेलने के उपकरण और लगवाये। उन्होंने यह भी निर्देश दिये कि शहीदों की लगी मूर्तियों पर स्टिक कलर लगाये जिससे वह साफ-सुथरी बनी रहें। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि शहीद पार्क साफ-सुथरा औ सुव्यवस्थित लगें। शोभादार वृक्षों की छटाई करके उन्हें सुन्दर और आकृषित बनाया जाये। शहीद पार्क में अनावश्यक वस्तुये कोई इधर उधर न फेके तथा कोई धूम्रपान, तम्बाकू आदि का सेवन न करे। इसपर शहीद पार्क के कर्मचारी विशेष निगाह रखेगें।अपने निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी नरेन्द्र कुमार सिंह ने विसरात घाट के पास बने हुये खन्नौत नदी पर बने नये पुल का निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि पुल के दोनो तरफ अभी अप्रोच रोड नही बना है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग को निर्देश दिये कि वह अप्रोच रोड शीघ्र बनवाये जिससे नगर के यातायात व्यवस्था को और सुचारू किया जा सके।  उन्होंने पुल की गुणवत्ता और निर्माण कार्यो के विषय में जानकारी की।इस अवसरो पर नगर मजिस्ट्रेट विजय शंकर दुबे, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका मुनेन्द्र सिंह राठौर, विनियमित क्षेत्र के जे0ई0 आदि उपस्थित रहें।

जिला अस्पताल को मिली दो आधुनिक जीवन प्रणाली युक्त एम्बुलेंस

जिला अस्पताल को मिली दो आधुनिक जीवन प्रणाली युक्त एम्बुलेंस 



शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उत्तर प्रदेश श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने आज प्रदेश सरकार द्वारा जनपद शाहजहाँपुर के जिला अस्पताल के लिये दी गई दो आधुनिक जीवन प्रणाली युक्त  एम्बुलेंस का हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। मा0 मंत्री जी श्री खन्ना ने कहा कि यह दो एम्बुलेंस समस्त चिकित्सीय आधुनिक उपकरण सुविधाओं से लेस है। यह एम्बुलेंस जिला अस्पताल पर तैनात रहेगी। जो मरीज गम्भीर स्थिति में होगें और जिस मरीज को बाहर रिफर किया जायेगा। ऐसे मरीजो को को निःशुल्क ले जानें में यह एम्बुलेंस प्रयोग में लाई जायेगी। इस एम्बुलेंस से बहुत ही मरीजो को इमरजंेसी सुविधायें मिल सकेगी। उक्त अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 अनिल गुप्ता आदि उपस्थित रहें।

गांधी भवन प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित भा0ज0पा0 विधायको के सम्मान समारोह का आयोजन

गांधी भवन प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित भा0ज0पा0 विधायको के सम्मान समारोह का आयोजन



शाहजहाँपुर। अखिल भारतीय प्रधान संगठन द्वारा गांधी भवन प्रेक्षागृह में नवनिर्वाचित भा0ज0पा0 विधायको के सम्मान समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उत्तर प्रदेश श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने जिले के विधायको का शाल उड़ाकर स्मृति चिन्ह देकर माला पहनाते हुये सम्मान किया। उक्त अवसर पर मा0 मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने अपने दल के राजनैतिक उतार चढ़ाव की जानकारी देते हुये कहा कि सभी लोगो को अपना आचरण और व्यवहार अच्छा रखना है। जनता का कार्य एवं उनकी बात बड़े ही शालीन ढ़ग से सुनना है और जिस व्यक्ति का जो कार्य हो उसे सही ढ़ग से करवायें। उन्होंने कहा कि जनता सब जानती है अगर कार्य और व्यवहार अच्छा रहा तो वह हमेशा याद रखती है। उन्होंने कहा कि ग्राम प्रधान गांव के विकास के लिये पारदर्शी ढ़ग से कार्य करे गंाव के विकास के लिये सरकार अच्छा खासा पैसा देती है। गांव में लगे कि फलहा प्रधान ने गांव का इतना अच्छा विकास किया है। निष्पक्ष होकर समान रूप से जो ग्राम प्रधान गांव का विकास करते है वह हमेशा याद रखे जाते है। मा0 मंत्री जी श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मा0 प्रधानमंत्री जी की सोच अच्छी है उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन का अभियान चलाया है। इस अभियान सभी ग्राम प्रधान अपना पूरा सहयोग दे और प्रत्येक माह के प्रथम शनिवार को प्रातः 7 से 9 बजे तक अपने-अपने गांव की सफाई का अभियान चलाये। उन्होंने कहा कि जब ग्राम प्रधान स्वंय सफाई कार्य करेगें तो उनके साथ गांव के लोग भी अनुसरण करते हुये सफाई कार्य करेगें। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री श्री आदित्यनाथ योगी जी ऐसे मुख्यमंत्री बने है जो जनता के विकास और भलाई के लिये लगातार सोचते है और उसको अमल में लाते है। उन्होंने कहा कि हमारा नारा था कि राज भी बदलेगें और समाज भी बदलेगे। हमारी प्राथमिकताए ऐसी है कि समाज के हर वर्ग को लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा  कि आम आदमी यह चाहता है कि उसका विकास हो। इसलिये सभी प्रधान भाई विकास के पथ को आगे बढ़ाने का कार्य करेगें। अखिल भारतीय प्रधान सगंठन की ओर से मंत्री जी श्री सुरेश कुमार खन्ना ने विधायक पुवायां श्री चेतराम, विघायक तिलहर श्री रोशनलाल वर्मा, विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह, विधायक कटरा, वीर विक्रम सिंह (पिं्रस), अध्यक्ष जिला पंचायत श्री अजय प्रताप सिंह यादव आदि को शाल उड़ाकर प्रतीक चिन्ह व माला पहनाकर सम्मानित किया। उक्त अवसर पर प्रधान संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष जितेन्द्र चैधरी, महासचिव नानकचंद, उपाध्यक्ष विपिन मिश्रा, जिलाध्यक्ष पवन सिंह, मुनेश्वर सिंह आदि ने मा0 मंत्री जी का फूलमाला पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया।

नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि गांव और नगरो की सभी सड़के 15 जून 2017 तक गढ्ढा मुक्त हो जायेगी

नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि गांव और नगरो की सभी सड़के 15 जून 2017 तक गढ्ढा मुक्त हो जायेगी


शाहजहाँपुर। मा0 मंत्री संसदीय कार्य, नगर विकास, शहरी समग्र विकास तथा नगरीय रोजगार एवं गरीबी उन्मूलन उत्तर प्रदेश श्री सुरेश कुमार खन्ना जी ने अपने भ्रमण के दौरान आज विकास खण्ड भावलखेड़ा में क्षेत्र पंचायत भावलखेड़ा की आयोजित बैठक में भाग लिया। मा0 मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना जी द्वारा प्रदेश सरकार में मंत्री बनकर पहली बार आने पर ब्लाक प्रमुख श्रीमती मनोरमा सिंह ने बुके देकर एवं शाल उड़ाकर स्वागत किया। उक्त अवसर पर क्षेत्र पंचायत के समस्त सदस्यों ने मंत्री जी को फूल माला पहनाकर स्वागत और अभिनन्दन किया। उक्त अवसर पर मंत्री जी ने कहा कि आज सरकार बनने के बाद इस विकास खण्ड के क्षेत्र पंचायत की पहली बैठक है मैं क्षेत्र पंचायत के सभी सदस्यों, ग्राम प्रधानों का स्वागत करता हूँ। उन्होंने कहा कि मैं क्षेत्र पंचायत समिति का पदेन सदस्य हूँ इसलिये इस क्षेत्र के विकास के लिये जो सहयोग होगा पूरा करूगाँ। उन्होंने कहा कि भावलखेड़ा क्षेत्र से हमारा 28 वर्षो से भावनात्मक रिश्ता है। मा0 मंत्री श्री खन्ना ने कहा कि यदि गांव का विकास होता है तो लोग शहरो की ओर पलायन नही करते। गांव मंे प्राथमिक आवश्यकताओं बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, चिकित्सा, सफाई, रोजगार आदि मूलभूत सुविधायें हो तो व्यक्ति शहर की ओर पलायन नही करता है। उन्होंने कहा कि हमारी सरकार का ध्येय है कि हम गांव का चैमुखी विकास करेगें। उन्होंने कहा कि गांव में सबसे पहली आवश्यकता शौचालय बनाने की है। उन्होंने सभी क्षेत्र पंचायत समिति के सदस्यों से कहा कि वह गांवांे में शौचालय अवश्य बनवाये इसके लिये 9000 रूपये भारत सरकार और 3000 रूपये राज्य सरकार देगी।नगर विकास मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री जी ने निर्देश दिये है कि गांव और नगरो की सभी सड़के 15 जून 2017 तक गढ्ढा मुक्त हो जायेगी। उन्होंने बताया कि इसके लिये सम्बन्धित सड़क निर्माण विभाग को तथा नगरो के अधिकारियों को अवगत करा दिया गया है। उन्होंने कहा कि सभी लोग सफाई पर ध्यान दें अपने घर आस-पास की सफाई स्वंय करें, गांव में नियुक्त सफाई कर्मी यदि नही जा रहा हो या न हो तो पंचायत राज विभाग व मुख्य विकास अधिकारी को अवगत कराकर तैनाती करा दें। उन्होंने कहा कि गांव में जो भी नाली निर्माण कार्य हो उसमें नाली ढकने की व्यवस्था अवश्य की जाये। उन्होंने बताया कि नगर के विकास के लिये रिंग रोड बनाने कार्ययोजना बन गई है आशा है कि इस वर्ष इसपर कार्य शुरू हो जायेगा। विसरात घाट का पुल बन जाने से नगर में जाम की समस्या काफी हद तक कम हो जायेगी। उन्होंने कहा कि इस विकास खण्ड के अन्र्तगत विकास कार्य कराये जायेगें।इस अवसर पर विधायक ददरौल श्री मानवेन्द्र सिंह ने मा0 मंत्री जी सहित समस्त ब्लाक के जनप्रतिनिधियों का स्वागत करते हुये कहा कि हमारा यह ध्येय है कि सरकार की योजनायें आम जनता तक पहुंचे और लोग उससे लाभान्वित होते हुये अपना विकास कर सके। उन्होंने कहा कि हम सभी को जनता की भावनाओं का आदर करते हुये उनके विकास में जुट जाना है।ब्लाक प्रमुख श्रीमती मनोरमा सिंह की अध्यक्षता में आयोजित क्षेत्र पंचायत की बैठक में पेयजल व्यवस्था, विद्युत सप्लाई, नलकूप व्यवस्था, लघु सिंचाई व नहर के संचालन, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास योजना जनकल्याणकारी योजनाओं आदि पर चर्चा की गई। उक्त अवसर पर बबलू सिंह, जिला विकास अधिकारी, जल निगम, सिंचाई, खण्ड विकास अधिकारी आदि विभागो के अधिकारी उपस्थित रहें।

ब्रैकिंग न्यूज़ फिरोजाबाद

**** फ़िरोज़ाबाद में नगरपालिका टूंडला द्वारा बनाए जा रहे नहर विभाग के नाले की खुदाई मैं से निकलने वाली मिट्टी का कुछ इस तरह से हो रहा दुरुपयोग। नगरपालिका की जेसीबी मशीन द्वारा मिट्टी को प्राइवेट तौर पर कॉलोनी मैं भर्त करने मैं प्रयोग हो रहा है। वीडियो मैं देखें किस तरह ट्रैक्टर मिट्टी को लेकर कॉलोनी मैं भर्त करने के लिए ले जा रहा है।*****

**** फिरोजाबाद के शिकोहाबाद में मोहल्ला शंकरपुरी में नाले की सफाई करते समय मिला 6 माह का नवजात भ्रूण, लोगों की लगी भीड़।***

**** फ़िरोज़ाबाद थाना नारखी के दौलतपुर में पैसे के लेन देन को लेकर हुई फायरिंग ,सतीश नाम का युवक घायल ,अस्पताल में भर्ती पुलिस जाँच में जुटी !!*****

***** फ़िरोज़ाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र  के मिश्राना मोहल्ला निवासी एक 35 वर्षीय विवाहिता ने लगायी कमरे में खुद को आग। पति ने बमुश्किल बुझाई। पति का हाथ भी झुलसा  55 प्रतिशत झुलसी महिला। फ़िरोज़ाबाद के ट्रॉमा सेंटर से आगरा किया गया रैफर।*****

**** फ़िरोज़ाबाद में थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के माधोगंज फीडर पर एसएचओ रमेश चन्द्र ने देर रात फीडर पर ब्रेक डाउन किया इसी दौरान जबरदस्त फाल्ट हुआ। जिससे रमेश का चेहरा बुरी तरह से झुलस गया। उसे आनन् फानन में जिला अस्पताल लाया गया। यहाँ से आगरा रैफर किया गया। जहाँ उसकी हालत नाजुक बनी हुयी है। ये जानकारी एसडीओ शशिकांत सिंह ने दी है।*****
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाइक की चाबी निकालना कानून के दायरे में नहीं- सगठन मंत्री

नगर के थाना गांधी पार्क चौराहे पर देर सायं चैकिंग अभियान के दौरान दक्षिण थाने के दारोगा भीम सिंह ने विद्यार्थी परिषद की संगठन मंत्री नीतू शर्मा जो कि अपने किसी साथी संग वहां से गुजर रही थी की बाइक की चाबी निकाल ली। जिस पर उनका कहना था बाइक की चाबी निकालना कानून के दायरे में नहीं है। आप रुकवा कर कागज चेक करें। इसी दौरान एक विशेष समुदाय के व्यक्ति से भी हॉट टॉक हो गयी। मौके पर भाजपा महानगर अध्यक्ष कन्हैयालाल गुप्ता संग काफी संख्या में भाजपाई पहुँच गए। वाहन जाम में फंस गए। जानकारी होने पर एसपी सिटी संजीव वाजपेयी ने मौके पर पहुँचकर दोनो पक्षों को समझा बुझाकर शान्त कराया, तब कहीं जाकर मामला शांत हुआ।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा

मोहम्मदी - तहसील क्षेत्र मे नगर से लेकर गाॅव तक घरेलू गैस का व्यवसायिक प्रयोग किया जा रहा है ।वैवाहिक सीजन में घरेलू गैस की माॅग बढ जाती है ।जिम्मेदारो की लापरवाही के चलते घरेलू गैस का व्यावसायिक उपयोग नही रूक पा रहा है ।वाहनो के साथ साथ होटलो मे भी घरेलू गैस धडल्ले से प्रयोग की जा रही है ।गाडियो मे भी घरेलू गैस का इस्तेमाल किया जा रहा है ।घरेलू गैस का प्रयोग होटलो , वाहनो आदि मे खुलेआम किया जा रहा है ।बडी मात्रा मे घरेलू गैस ऐसे ठिकानो पर खर्च हो जाती है , लेकिन इस स्थिति के बाद भी घरेलू गैस के दुरूपयोग को रोकने के लिए प्रशासन द्वारा कोई सख्त कदम नही उठाया जा रहा है ।नगर सहित क्षेत्र मे अनेक स्थानो पर वाहनो मे घरेलू गैस के सिलेण्डर भरने का कार्य अवैध रूप से किया जा रहा है ।चाट के ठेलो व खोमचे लगाने वाले भी घरेलू गैस का धडल्ले से प्रयोग किया जा रहा है ।जिम्मेदार अधिकारी / कर्मचारी ऑख बन्दकर चुपचाप बैठे है ।जनता की परेशानी उन्हे दिखाई नही दे रही है ।पूर्ति विभाग पूरी तरह से खामोशी साधे बैठा है। नगर निवासियो का कहना है कि निजी विघालयो की गाडियो मे ज्यादातर घरेलू गैस का उपयोग किया जा रहा है ।इस पर प्रतिबंध नही लगता दिखाई दे रहा है ।स्थनीय गैस एजेन्सी मालिको की मनमानी के चलते इस कालाबाजारी पर रोक नही लग पा रही है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला अध्यापिका को अपमानित करने जैसे गम्भीर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए रिपोर्ट दर्जकराने व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निलम्बित करने की माॅग

मोहम्मदी - राष्ट्र रक्षक दल की ओर से मुख्यमंत्री को सम्बोधित ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौपा गया ।ज्ञापन मे अपने बच्चे को दूध पिला रही अध्यापिका की फोटो सोशल मीडिया पर बायरल करने के मामले  मे बीएसए सहित सभी दोषियो पर रिपोर्ट दर्ज कर कार्यवाही  की माॅग की गई है । ज्ञापन मे कहा गया है कि जनपद खीरी के विकास खण्ड मितौली के एक प्राथमिक विघालय मे कार्यरत सहायक अध्यापिका की अपने बच्चे को दुग्धपान कराते हुए फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर अध्यापिका की निजता को भंग किया गया है ।ज्ञापन मे अध्यापिका की अस्मिता को ठेस पहुॅचायी गई है ।महिला अध्यापिका को अपमानित करने जैसे गम्भीर अपराध को दृष्टिगत रखते हुए रिपोर्ट दर्जकराने व बेसिक शिक्षा अधिकारी को निलम्बित करने की माॅग की है ।ज्ञापन पर बी.एल.द्विवेदी , रमाकान्त द्विवेदी , दिनेश सिहॅ सोमवंशी, महेश श्रीवास्तव, सुमित शुक्ला, गोपेश मिश्रा, अनुराग मिश्रा, अवनीश श्रीवास्तव, लालता प्रसाद एडवोकेट, अतुल त्रिवेदी एडवोकेट, मूलचन्द्र कनौजिया सहित तमाम लोगो के हस्ताक्षर है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बिना सुविधा शुल्क के कोई काम नही होता

मोहम्मदी - प्रदेश सरकार जहाॅ  गरीब ग्रामीणो को योजनाओ का लाभ देने की बात कर रही है वही विकास खण्ड मोहम्मदी सहित जिले की लगभग सभी ग्राम पंचायतो मे आवास , शौचालय ,  समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत मिलने  वाली पेंशन आदि योजनाओ का लाभ पात्रो को मिलने के लिए उसकी कीमत के हिसाब से सुविधा शुल्क देना होता है तब जाकर उस योजना का लाभ पात्र को मिल पाता है ।  ग्राम पंचायतो मे विकास के नाम पर की जा रही मनमानी पर अधिकारियो ने सख्त प्रतिक्रिया दी है ।एक वर्क आइडी पर कई काम कराने ,टेंडर शर्तो का पालन किए विना काम कराने जैसी शिकायतो के बाद सीडीओ ने जाॅच के निर्देश दिए थे ।जाॅच के नाम खानापूर्ति की गयी ।इस बीच अब पंचायतो मे सोलर लाइट  लगाना सवालो के घेरे मे आगया है ।दरअसल इसबार 14 वें और राज्य वित्त दोनो के तहत मिली धनराशि से पंचायतो मे काम कराने के निर्देश दिए गए थे ।14 वें वित्त के तहत खडंजा ,नाली निर्माण, कराया जा सकता है साथ ही साथ सोलर लाइट के रखरखाव और उसकी मरम्मत पर धनराशि खर्च करने के निर्देश थे , लेकिन कुछ पंचायत अधिकारियो ने इन निर्देशो की अवहेलना करते हुए नई लाइटो पर धनराशि खर्च करना शुरू कर दिया ।इस तरह की शिकायत विकास खण्ड मोहम्मदी व पसगवाॅ की कई ग्रामपंचायतो से ग्रामीणो द्वारा की गयी पर अभी तक न तो कोई जाॅच की गयी न तो कोई कार्यवाही ही की गयी । ग्रामपंचायत असौवा ,  रामपुर मिश्र बहादुर नगर , अली नगर  , भोगियापुर, बरखेरा कला, मोहम्मदी सराय, साहबगंज ग्रन्ट सहित तमाम ग्रामपंचायतो मे चर्चा का विषय बना हुआ है ।इन जगहो पर नई लाइटे किसके आदेश पर लगी है यह जाॅच का बिषय हो सकता है ।ग्रामीणो ने जिला प्रशासन से जाॅच की माॅग की है ।
दिनेश सिंह सोमवंशी
ब्यूरो चीफ लखीमपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 22, 2017

सफाई को लेकर फिर उठ रहे है सवाल

सफाई को लेकर फिर उठ रहे है सवाल
____________________
रायबरेली नगरपालिका परिषद की अव्यवस्था एवं लापरवाही से जल्द ही वार्ड संख्या 19 गांधीनगर रायबरेली में बीमारी का जन्म
(जावेद आरिफ )
ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
_______________________
रायबरेली के मनिका रोड पर स्थित गांधी नगर वार्ड संख्या 19 नगर पालिका परिषद में जलभराव वह गंदगी से पटी नालियों से क्षेत्रीय लोगों का जनजीवन खतरे में दिखाई पड़ रहा है तथा यही स्थिति रही तो जल्द ही जानलेवा बीमारियों का जन्म होना तय माना जाता है  कई बार क्षेत्रीय लोगों ने इसकी शिकायत अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष नगर पालिका परिषद रायबरेली को लिखित प्रार्थना पत्र देकर उपरोक्त वार्ड संख्या में उत्पन्न समस्या से निजात दिलाए जाने व सफाई कर्मी नियुक्त कर गंदगी से पटी नालियों को साफ कराए जाने का अनुरोध किया किंतु आज तक कोई तवज्जो नहीं दिया गया और ना ही सफाई कराई गई परिणाम 0 रहा मोहम्मद अकील  पुत्र सत्तार  निवासी बड़ा घोसियाना ने आज लोगों के साथ श्रीमान जिलाधिकारी को  ज्ञापन दिया और यह अवगत कराया गया कि इस बजबजाती नालियों का वह गंदगी जलभराव से निजात मिलने की मांग की