Translate

Sunday, April 2, 2017

जिलाधिकारी द्वारा पोलियो बूथ का उदघाटन

फ़िरोज़ाबाद में आज दिनांक 2अप्रैल को जिलाधिकारी महोदया द्वारा पोलियो बूथ का उदघाटन दबरई केम्प कार्यालय पर करते हुए,उदघाटन के  दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के दीक्षित,अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस0के0राणा,जिला कम्युनिटी प्रोसेस प्रबंधक रवि कुमार,DUC मोहम्मद सदाव, SMO डॉ जैशीलन, डीएमसी वीरेंद्र आदि मौजूद रहे।
कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पुलिस की छापेमारी से सट्टा व जुआ संचालकों में मची भगदड

*** पुलिस की छापेमारी से सट्टा व जुआ संचालकों में मची भगदड़****

उन्नाव. विगत दिवस गंगाघाट थाना प्रभारी नें सट्टा संचालक कथित आतंकवादी व जुआ/बुक संचालक मिन्टू निषाद को पकड़नें के लिये कई संभावित जगहों पर छापेमारी की, लेकिन थानें के कुछ कर्णधारों द्वारा सूचना पाकर अपराधी मौके से फरार हो गये, प्राप्त सूचनानुसार दोनों अवैध धंधों के संचालक शुक्लागंज में ही कही छिपे हुऐ है, विश्वस्त सूत्रों के अनुसार पिछले 3 दिनों से कथित सट्टा संचालक "आतंकवादी" शुक्लागंज में ही कही छिपकर अवैध सट्टा व्यापार को अपनें सहकर्मी व सबसे करीबी लाला सैनी के माध्यम से लगातार बेखौफ संचालित करवा रहा है, लाला सैनी तथा कथित आतंकवादी वर्षों से साथ मिलकर गंगाघाट से सट्टा चलवा रहे है, इधर कथित आतंकवादी उन्नाव मुख्यालय में कुछ सेटिंग में लगा हुआ है, उधर लाला सैनी बेखौफ दर्जनों अड्डों से विधिवत सट्टा संचालन कर रहा है.जुआ संचालक कथित मिन्टू निषाद भी गंगाघाट के सपा नेता बडक्के निषाद के घर के छिप छिप कर चक्कर लगा रहा है, दरअसल विगत सपा सरकार के असल गुंडाराज व अपराधियों के संरक्झण वाली कार्यशैली के चलते मिन्टू निषाद सपा नेता बडक्के निषाद की छत्रछाया में अपहरण फिरौती हत्या (गंगाघाट थानें में आदर्श नगर के अपहत बच्चे की फिरौती व हत्या में नामजद) व कछुवा तस्करी के अपराध में लिप्त रहा है, आजकल मिन्टू अपनें गुर्गो मुख्यत: बोधी, पहलवान आदि दर्जन भर साथियों के साथ मिलकर करीब एक दर्जन अाधुनिक फड़ों से लाखों का जुआ संचालित कर रहा है. उक्त प्रकरण पर सी० ओ सिटी हृदेश कठेरिया नें गंभीरता से कार्यवाही की बात कही है साथ ही थानाप्रभारी गंगाघाट नें कहा कि ऐसे अवैध संचालकों को पकडनें के लिये छापेमारी की जा रही है जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे. सूत्रों के अनुसार गंगाघाट पुलिस नें धोबिन पुलिया समेत कई जगहों पर अपराधियों के लिये छापेमारी की है. उम्मीद है योगी शुशासन के चलते सपा के गुंडानेटवर्क व अवैध व्यापार के नेक्सस को पुलिस द्वारा जल्द ही खत्म कर दिया जायेगा.
कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

साठ फूटा ऱोड पर लोगों की नारेबाज़ी

***साठ फूटा ऱोड पर लोगों की नारेबाज़ी ****

फिरोजाबाद।। शराब का ठेका खुल रहा था। लोगों का कहना हैं कि हमारे घर में बहन बेटियां है। लोग नशा कर किसी भी हद तक जा सकते है।  जहाँ दुकान खुल रही है। उनकी कुछ ही दूरी पर स्कूल भी है। जिससे बच्चो पर बुरा असर पड़ेगा। थाना रामगढ़ की पुलिस मौके पर ।
लोगों की समस्या को सुना।

कश्मीर सिंह
ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, April 1, 2017

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पोलियो रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर रबना किया

फ़िरोज़ाबाद में आज 1 फरवरी को गांधी पार्क में जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने पोलियो रैली का शुभारंभ हरी झंडी दिखा कर रबना किया इस मोके पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एस के दीक्षित बी एस ए डॉ सचितानंद यादब तथा ए बी एस ए तरुण कुमार,सेक्टर 2 के प्रभारी डॉ नागेंद्र माहेश्वरी व् शहर की सभी anm व् शहर की सभी आशाएं मौजूद रही ।

       कश्मीर सिंह  फ़िरोज़ाबाद
        फोन 9917086925

सवालो के घेरे में एम् एल सी दिनेश प्रताप सिंह

सवालो के घेरे में एम् एल सी दिनेश प्रताप सिंह   -------------------------------------------------------------  रायबरेली। कई चुनावो मे गंभीर सवालो से घिरने वाले व पत्रकारो को अर्दब मे लेने वाले कांग्रेस एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह एक बार फिर सुखिर्यो मे है अबकी बार भी इन पर बंधक बना कर एक महिला जिला पंचायत सदस्य समेत उसके पति के साथ जबरन मारपीट व जान से मार दिये जाने का मामला प्रकाश मे आया है हाला कि पति किसी तरह कपडे़ लाने के बहाने इनकी चंगुल से बाहर आ गया है जिसने पूरी घटना की जानकारी थाना डीह पुलिस को दिया है,जानकारी के मुताबिक थाना डीह क्षेत्र के बंगला गांव निवासी शोभनाथ कोरी ने पुलिस को बताया है कि उसकी पत्नी गीता देबी जिला पंचायत सदस्य है हम दोनो पति पत्नी को एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाईयो ने अगवा कर मारपीट की तथा कहा कि तुम्हे काट कर बोरे मे फेंक देगे,मामला आप्रस्ताव से जुड़ा बताया जा रहा है, पीडित के मुताबिक एमएलसी का दावा है कि उन्होने सभी जिला पंचायत सदस्यों को खरीदा है फिर भी लोगो ने मेरे भाई के खिलाफ आप्रस्ताव दे रहे हैं,इस घटना की एक वीडियो वायरल होते ही एमएलसी व उनके भाईयो की करतूत जग जाहिर हो गई,वही डीह थाना अध्यक्ष जीडी शुक्ला ने बताया कि कुछ एेसा मामला प्रकाश मे आया जिसके बाद पुलिस जांच कर रही है बता दें कि इसके पूर्व भी एमएलसी दिनेश प्रताप सिंह व उनके भाईयो पर अपहरण किये जाने जैसे मामले प्रकाश मे आ चुके हैं, अब देखना है कि योगी सरकार की पुलिस किस नतीजे पर पहुंचती है या फिर मामला जांच के नाम दफन हो जायगी।

(जावेद आरिफ  ब्यूरो चीफ रायबरेली )
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मण्डी समिति रौेजा में आड़तियों द्वारा बने सभी छः प्लेटफार्मो पर कब्जा होने का पुलिस अधीक्षक के0बी0ंिसंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट के साथ जाकर निरीक्षण किया


मण्डी समिति रौेजा में आड़तियों द्वारा बने सभी छः प्लेटफार्मो पर कब्जा होने का पुलिस अधीक्षक के0बी0ंिसंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट के साथ जाकर निरीक्षण किया


 शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने मण्डी समिति रौेजा में आड़तियों द्वारा बने सभी छः प्लेटफार्मो पर कब्जा होने का पुलिस अधीक्षक के0बी0ंिसंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, नगर मजिस्ट्रेट के साथ जाकर निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने प्लेटफार्म सं0-6 का निरीक्षण करते हुये कहा कि मण्डी समिति के प्लेटफार्म किसानो को उनकी उपज रखने के लिये बनाया जाता है। यह किसी आड़ती या व्यापारी के लिये नही होता है। उन्होंने समस्त आड़तियों से अपील की कि वह अपना जो भी सामान रखे है वह हटा लें और किसानो को उनकी उपज रखने के लिये खाली कर दें। उन्होंने कहा कि मण्डी समिति का प्लेटफार्म किसानो को उनकी उपज गेहूँ/धान रखने के लिये बनाया जाता है। उन्होंने प्लेटफार्म नं0-5,4,3, 2 एवं 1 का निरीक्षण करते हुये सभी से अपील की वह किसानो को गेहूँ रखने के लिये खाली कर दें। उन्होंने सचिव मण्डी को निर्देश दिये कि सभी प्लेटफार्मो पर बड़े बड़े अक्षरों में उनका नम्बर लिखवायें। मण्डी समिति में मण्डी के व्यापारी संगठन के श्री बाबूराम गुप्ता, उमाशंकर, अजय कुमार गुप्ता, हरकरन नाथ मिश्रा, दयाशंकर रामप्रकाश पाल, आदि के साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मण्डी निरीक्षण गृह में बैठक करते हुये विचार विमर्श किया। जिलाधिकारी ने कहा कि मण्डी व्यापारियों की तीन सदस्यी समिति बना ली जाये और वह लोग आपस में विचार विमर्श कर एक लिखित सुझाव दे दें। जिसपर जिला प्रशासन द्वारा विचार करते हुये निर्णय लिया जायेगा।


ठेकेदार को तीन हजार रूपये देकर लगाते है दुकाने

   

ठेकेदार को तीन हजार रूपये देकर लगाते है दुकाने


जिलाधिकारी ने शहीद पार्क के सामने लगी दुकानो का निरीक्षण करते हुये दुकानदारो से पूछा कि किसकी अनुमति से यहां पर दुकान लगाते है। तो दुकानदारो ने बताया कि उनके द्वारा किसी ठेकेदार को रूपये 3000 देकर दुकाने लगाई जाती है। जिसपर जिलाधिकारी तथा पुलिस अधीक्षक ने ठेकेदार का नाम पूछा तो दुकानदारो द्वारा सन्तोषजनक उत्तर नही दिया गया। इसपर उक्त दोनो अधिकारियों ने नाराजगी व्यक्त करते हुये निर्देश दिये कि यह सभी दुकाने तत्काल आज ही हटाये अन्यथा अतिक्रमित लगाई गई समस्त दुकानदारो के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराकर कार्यवाही की जायेगी। उन्होंने अधिशासी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये कि शहीद पार्क के सामने एवं रोड पर कोई भी किसी भी तरह की दुकान न लगने पाये और रोड की नालियों को अच्छी तरह साफ करवाये। उन्होंने कहा कि जो पार्क के सामने जो नोटिस व जानकारी पेंन्ट कराई गई है। वह पुनः साफ एवं स्वच्छ स्थलों में पेंन्ट करायें। तिराहे पर मन्दिर के पास होम्योपैथिक की अवैध दुकान को सहायक अभियन्ता विनियमित क्षेत्र को निर्देश दिये कि चेक करें और यह दुकान है तो इसे हटवायें। उक्त दोनो अधिकारियों ने लाल इमली चैहारे पर अवैध कब्जेदारों को कड़े निर्देश दिये कि वह आज ही सड़क से खोखे आदि हटा लें। लाल इमली चैहारे से तेल की टंकी रोड पर निरीक्षण करते हुये अवैध कब्जा किये हुये दुकानदारो को निर्देश दिये कि वह आज ही अपनी दुकान हटा लें अन्यथा प्रशासन द्वारा  हटाने पर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी। जिलाधिकारी ने लकड़ी एवं कोयले के दुकानदार को निर्देश दिये कि वह नाली के पीछे अपनी दुकान करें। तेल टंकी गुरद्वारा के पास नाले का पानी, रेलवे की जगह में निकास न होने पर पानी रूका रहता है। पानी रूका होने से पीछे के बड़े नालो में गन्दगी भरी रहती है। जिलाधिकारी ने अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को निर्देश दिये कि वह अवैध निर्माण को चिन्हित कर लाल रंग से क्रास लगायें।जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने टाउनहाल रोड पर लगी रूई, रजाई, गन्ना जूस आदि तमाम दुकाने के लगने पर नाराजगी व्यक्त करते हुये अधिशासी अधिकारी नगर पालिका को कड़े निर्देश दिये सारे अवैध दुकाने आज ही शाम तक हट जाये। यह उनकी जिम्मेदारी है।

पोलियों प्रतिरोधक दवा की जनजागृति हेतु निकाली गई रैली

पोलियों प्रतिरोधक दवा की जनजागृति हेतु निकाली गई रैली 

शाहजहाँपुर। जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने 2 अप्रैल को वाली 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को पिलाई जाने वाली पोलियों प्रतिरोधक दवा की जनजागृति हेतु निकाली गई रैली का कलेक्ट्रेट से हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।जिलाधिकारी ने कहा कि पोलियों रोग हमारे देश में गत कई वर्षो से नही पाया गया है, फिर भी हमारे पड़ोसी देश पाकिस्तान, अफगानिस्तान में अभी भी पोलियों का वायरस मौजूद है। इसलिये हमे भी सावधानी बरतनी है। उन्होंने कहा कि पोलियों एक ऐसा रोग जिससे बच्चें के पूरे जीवन को बर्वाद कर देता है। उसका भविष्य अधंकारमय हो जाता है। उन्होंने कहा कि बच्चें हमारे देश के कर्णधार है। इसलिये प्रत्येक माता पिता को उनके भविष्य के विषय में सोचना चाहिये। उन्होंने कहा कि जिले के 0 से 5 वर्ष तक के सभी बच्चों के माता पिता से अपील है कि वह अपने घर के नजदीक बने पोलियों बूथ पर दिनांक 02 अप्रैल को पोलियों प्रतिरोधक दवा अवश्य पिलायें। उक्त अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी टी0के0शिबु ने कहा कि पोलियों की दवा पिलाने के लिये लोगो में जनजागृति तो आ गई है फिर भी माता पिता का यह नैतिक जिम्मेदारी है कि वह अपने बच्चों को दवा पिलाकर पोलियों रोग से बचने का प्रयास अवश्य करें।इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 कमल कुमार ने कहा कि 2 अप्रैल 2017 को जिले के बने सभी बूथों पर पोलियों की दवा पिलाई जायेगी। उसके बाद छूटे हुये बच्चों को घर-घर जाकर टीम द्वारा दवा पिलाई जायेगी। उक्त अवसर पर उवैस हसन खां, महेन्द्र चावला, सचिन बाथम सहित चिकित्सा विभाग के डाक्टर लक्ष्मण, स्कूली बच्चें, पैरा मेेडिकल स्टाफ आदि उपस्थित रहें।



सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वेच्छा से श्रमदान कर - जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान


सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वेच्छा से श्रमदान कर - जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान

शाहजहाँपुर।प्रति सप्ताह मात्र दो घण्टो श्रमदान कर यदि सफाई कार्य अधिकारी एवं कर्मचारी अपनी स्वेच्छा से करें तो स्वच्छता अभियान की सफलता स्वतः नजर आयेगी।उक्त विचार जिलाधिकारी कर्ण सिंह चैहान ने आज कलेक्ट्रेट प्रांगण में प्रातः 7 बजे से 9 बजे तक चलाये गये श्रमदान से सफाई अभियान में शामिल होते हुये व्यक्त किये। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर अपने आप नजर आयेगा कि यहां पर सफाई हुई है। इसके लिये यह जरूरी है कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी स्वेच्छा से श्रमदान करें। उन्होंने कलेक्ट्रेट प्रांगण में कार्मिको के साथ विकास भवन की कैंटीन के पीछे पीपल के पेड़ के आस-पास तमाम गन्दगी को साथ में लगकर सफाई कार्य किया। जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट के परिसर में चारो ओर घूमकर प्रत्येक स्थलों का निरीक्षण किया। उन्होंने चकबन्दी कार्यालय एवं जिला पंचायत कार्यालय के आस-पास में भरी नालियों और कूूड़े  की सफाई कराने के निर्देश दिये। उसी तरह मनोंरजन कर विभाग तथा विनियमित क्षेत्र व निर्वाचन कार्यालय के पीछे काफी गन्दगी पाने पर नाराजगी व्यक्त की और कहा इसे अच्छी तरह से साफ कराया जाये और वहां जो टूटे फूटे शौचालय है उनको साफ-सुथरा करके अधिशासी अधिकारी नगर पालिका अच्छी तरह से बनवायें। निर्वाचन कार्यालय के सामने भरी हुई नाली में ककड़ पत्थर निकालकर सफाई कराने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने पाया कि आज के श्रमदान में कई विभागो के अधिकारी कर्मचारी नही आये है, जिनमें मनोरंजन कर अधिकारी, कर्मचारी कल्याण निगम, एन0आई0सी0, डी0आई0शिक्षा, प्रोबेशन, निर्वाचन, अपर जिला विकास अधिकारी समाज कल्याण, विनियमित क्षेत्र के कर्मचारी सफाई कार्य में प्रतिभाग करने नही आये और न ही कार्यालय खुला। जिसपर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुये सम्बन्धितों से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये। जिला पंचायत के कर्मचारी ब्रजेश प्रातः 8 मोटरसाईकिल से जा रहा था। जिसपर उन्होंने कर्मचारी के देरी से उपस्थित होने पर नाराजगी व्यक्त की। जिलाधिकारी कलेक्ट्रेट की छत पर चड़कर सफाई कार्य को देखा और वहां नीचे की छत पर घास-फूस पाये जाने पर तत्काल सफाई करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन), नगर मजिस्ट्रेट सहित आदि कर्मचारी उपस्थित रहें।



Friday, March 31, 2017

सट्टा तथा जुआ संचालकों के मकड़जाल में फसा गंगाघाट.

सट्टा तथा जुआ संचालकों के मकड़जाल में फसा गंगाघाट.

उन्नाव. गंगाघाट थाना झेत्र में थानाप्रभारी की अगुवाई में विगत दिनों बेकाबू हो पहे सट्टा संचालकों पर नकेल कसनें के लिये पुलिस ने छापेमारी की, जिसमें पुलिस नें सट्टा खिलाते दो लोगों को मै पर्ची व रजिस्टर के साथ गिरफ्तार कर जेल भेज दिया,  सूत्रों कि मानें बढ़ते दबाव के चलते गंगाघाट के सट्टा किंग उर्फ आतंकवादी नें ही अपनें गुर्गों को गिरफ्तार करवाया जबकि आतंकवादी अभी भी पुलिस पकड़ से दूर है, शुक्लागंज लंबे समय से जुआ संचालकों तथा सट्टा व्यापारियों का गढ़ बना हुआ है, शायद इसीलिये यहा लगभग हर किस्म का अवैध व्यापार होता है, गंगाघाट झेत्र में जुआ तथा सट्टा संचालकों का मकड़जाल बहुत मजबूती से फैला हुआ है, लगभग 12 स्थाई ठिकानों से बकायदा दुकान व शोरूम बनाकर सट्टा लिखा जाता है, सट्टा संचालक या कहे तथाकथित सट्टा किंग पोनी रोड़ से लेकर मरहला चौराहे तक अपनें स्थाई 12 अड्डों से सट्टा संचालन करता है, अकेले गंगाघाट में रोजाना लगभग 2 से 2.5 लाख रूपये तक का सट्टा खेला जाता है, क्रिकेट हो या सेंन्सेक्स का भाव चौबिस घंटे इन सट्टा संचालकों द्वारा सट्टा खिलाया जाता है. गंगाघाट घाट के इस सट्टा किंग को "आतंकवादी" के नाम से जाना जाता है, कानून व्यवस्था का माखौल बनाकर सट्टे से कमाये रोजाना लाखों रूपयों से कथित "आतंकवादी" के तार जिला पुलिस के कुछ कर्णधारों तक है जो इसके सट्टा को कानून की नजरों से बचानें का काम कर खुलेआम संचालन करवाते है.
यही हाल जुआ संचालको का भी है, गंगाघाट के अलग अलग झेत्रों में अनेंकों अड्डों से गंगाघाट व बाहर से आये बड़े जुआरी इन जुआ संचालकों द्वारा सजाई आधुनिक फड़ों से लाखों का दांव लगाकर पुलिस व कानून व्यवस्था को लगातार खुली चुनौती देकर बौना साबित कर रहे है, धोबिन पुलिया के निकट स्थित रोड पर एक कार्यालय से लंबे समय से जुआ संचालन कराया जाता है, गंगाघाट थाना अन्तर्गत आदर्श नगर निवासी कथित अपराधी द्वारा लंबे समय से पूरे गंगाघाट थानाझेत्र में जुआ संचालन किया जा रहा है, गंगाघाट थाना के पूर्व थानाअध्यक्झ अरविन्द सिंह नें आदर्श नगर निवासी तथाकथित अपराधी व प्रमुख जुआ संचालक द्वारा लाखों रूपये के जुआ की फड़ पर मौजूद होनें की सूचना पर धरपकड़ की थी, जिसमें इसका परम सहयोगी ढाचा मौके से जुआ खेलते पकड़ा गया था, जिसे पुलिस थाने लाकर पूछताछ भी की गई थी, आजकल उसी ढाचा के धोबिन पुलिया स्थित कार्यालय पर धनिया के व्यापार की आड़ में जुआ खिलाया जाता है, गौरतलब है कि थानें में लंबे समय से तैनात सिपाहियों को सट्टा तथा जुआ संचालकों की अक एक जानकारी है प्रमाण स्वरूप गंगाघाट थाना के सिपाही अक्सर इन अपराधियो/जुआ तथा सट्टा/बुक संचालकों के साथ गलबहियां करते देखे जाते है...........

कृष्ण कान्त तिवारी
ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र