मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। नगर मोहम्मदी खीरी में गुरेला चौराहे पर तेज गति से आ रही थी मोहम्मदी निवासी मां दुर्गा टेन्ट हाउस के प्रोपाइटर कांग्रेस नेता अनिल गुप्ता व टेन्ट हाउस पर काम कर रहे वेदपाल वर्मा का एक्सीडेंट तेज रफ्तार से चार पहिया गाड़ी UP AM 0460 आ रही गाड़ी चालक ने अपना नाम अकरम बताया साथ में बताया मैं नौसेमियां का पौत्र हूं अनिल गुप्ता वेदपाल वर्मा के काफी चोटे आई मौके पर मौजूद भीड़ आक्रोशित हो गई आक्रोशित लोग गाली गलौज करने लगे मौके पर खड़े सम्भ्रांत लोगों ने भीड को समझाया बुझाया साथ में लोगों ने चौराहे पर ब्रेकर बनवाने की मांग की। लोगों ने संजीवनी हास्पटिल मैं भर्ती कराया संजीवनी हॉस्पिटल में कांग्रेस जनों का तांता लग गया मौके पर पहुंचे कांग्रेस जिला अध्यक्ष प्रह्लाद पटेल ब्लॉक अध्यक्ष सत्य बंधु गौड़ नगर अध्यक्ष बलराम वरुण कल्लू मिश्रा गोपाल तिवारी पुलिस कार्रवाई करने में जुटी है समाचार लिखे जाने तक परिवार जनों ने रिपोर्ट नहीं लिखाई थी।
शिवेंद्र सिंह सोमवंशी क्राइम संवाददाता लखीमपुर खीरी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment