Translate

Thursday, December 3, 2020

मोहम्मदी खीरी मे हुई केला गोष्टी एवं कृषक सम्मान समारोह

लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी पुवायां रोडपर लकी धर्म काटा के पास एक किसान गोष्टी का आयोजन किया गया जिस मे जिलाधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि केले की खेती कर के किसान अच्छी पैदावार कर सकते हैं 80हजार से 1लाख तक कि लागत तो आती है लेकिन किसानो की इस के अच्छी बचत होती है आम के बाद केला ही अच्छा फल है जिस की खेती किसानो को करना चाहिए साथ मे उपजिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाती शुक्ला मौजूद रहीं।

लखीमपुर खीरी से शिवेंद्र सिंह सोमवंशी की रिपोर्ट
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: