रायबरेली। प्रदेश में आज शिक्षक विधायक व स्नातक विधान परिषद का चुनाव आयोजित किया जा रहा है।इसी कड़ी में रायबरेली में भी जिला प्रशासन मतदान के लिए पूर्ण तैयारी के बाद आज इसे शुरू कराया गया है।जिले में 21 मतदान केंद्र बनाए गए हैं।जिनकी सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की गई है।साथ ही मतदान केंद्रों पर कोरोना की भी गाइडलाइन का पालन कराया जा रहा है।सुबह का समय होने के कारण अभी मतदाता मतदान केंद्रों पर इक्का दुक्का ही पहुच रहे है।लेकिन उम्मीद जताई जा रही है कि दोपहर के समय मे मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिये बड़ी संख्या में पहुचेंगे। बताते चले कि जिले में स्नातक मतदाताओ की संख्या 29933 है वही शिक्षक मतदाताओं की संख्या 3933 बताई जा रही है।दोनों पदों के लिए बैलेट पेपर से वोटिंग कराई जा रही है।जिले में कुल 21 मतदान केंद्र बनाए गए है।जिन्हें 6 जोनों में बांटा गया है और हर जोन के लिए एक जोनल मजिस्ट्रेट को तैनात किया गया है।वही 62 बूथों पर मतदान किया जाएगा जिसके लिए 62 माइक्रो आब्जर्बर तैनात किए गए है।हर मतदान केंद्र के बाहर खाकी का कड़ा पहरा लगाया गया है।जिससे कि किसी भी तरह का व्यवधान न उतपन्न हो सके।मतदान सुबह 8 बजे से शुरू कराया जा चुका है जोकि शाम 5 बजे तक जारी रहेगा।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment