Translate

Tuesday, December 1, 2020

स्वास्थ्य कर्मियों के साथ मारपीट करने के मामले में वांछित तीन आरोपी गिरफ्तार

एटा।  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक  सुनील कुमार सिंह के निर्देशन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाए गए अभियान के तहत थाना जलेसर पुलिस द्वारा थाना जलेसर पर पंजीकृत मुअसं- 491/20 धारा 147, 332, 353, 504, 356, 506 भादंवि की घटना में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गई है। प्राप्त विवरण के अनुसार 28 नवम्बर को सीएचसी जलेसर के डाॅ. अजेन्द्र प्रताप एवं समस्त स्वास्थ्यकर्मियों द्वारा थाना जलेसर पर इस आशय की सूचना दी गई कि दोपहर के समय कुछ लड़के स्वास्थ्य केंद्र में घुसकर वीडियो सूट कर रहे थे जब वहां उपस्थित कर्मियों ने इसका विरोध किया तो उक्त लड़कों ने स्वास्थ्य केंद्र स्टाफ के साथ अभद्रता एवं मारपीट की। इस सूचना पर थाना जलेसर पर मुअसं- 491/20 धारा 147, 332, 353, 504, 356, 506 भादंवि बनाम 8 नफर नामजद एवं 40-50 अज्ञात युवकों के पंजीकृत किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना में फरार चल रहे अभियुक्तों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु जलेसर के थाना प्रभारी निरीक्षक के पी सिंह को निर्देशित किया गया। आज मंगलवार को थाना जलेसर पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर उक्त घटना में फरार चल रहे तीन आरोपियों अदनान उर्फ गदर व हैदरअली पुत्रगमण मुहम्मद अनवर एवं इमरान पुत्र नासिर निवासी मुहल्ला सादात को पत्थर की सराय पेट्रोल पंप के सामने से समय करीब 7:45 बजे गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध थाना जलेसर से आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुये जेल भेजा जा रहा है तथा घटना में फरार चल रहे अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु सार्थक प्रयास किए जा रहे हैं।
नोट- घटना से संबंधित पांच अभियुक्तों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

बी एस बघेल ब्यूरो चीफ एटा 
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र 

No comments: