रायबरेली। सेन्ट्रल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष ओ.पी.यादव ने मतदाता सूची में भारी गड़बड़ी का आरोप लगाया है। श्री यादव ने कहा कि लगभग 60 प्रतिशत लोगों द्वारा मतदाता के बनने के लिए भरे गये आवेदन-पत्रों को रद्दी की टोकरी में फेंक दिया गया तो दूसरी ओर एक-एक मतदाता का मतदाता सूची में दो-दो, तीन-तीन बार नाम रखा गया। मतदाता अपने मतदान का प्रयोग सुचारू रूप से न कर सकें, इस कारण मतदाताओं के मतदान केन्द्र पांच-दस किमी0 की दूरी में रखे गये, उदाहरण के लिए इन्दिरा नगर के पास मतदेय स्थल जिला पंचायत हाल व राही ब्लाक मतदेय स्थल लेकिन इन्दिरा नगर के मतदाताओं को केन्द्रीय विद्यालय दूरभाष नगर से जोड़ा गया, जिससे अधिकांश मतदाताओं ने सीधे साधन न होने के कारण अपने मतदान का प्रयोग करने से मायूस हुए। अपने मतदान का प्रयोग कर बाहर निकलते हुए मतदाताओं से अपील की कि अधिक से अधिक शीघ्र मतदान करें। इस अवसर पर श्री यादव के साथ मतदान करने वालों में मुख्य रूप से युवा सपा नेता सुशील मौर्या, धर्मेन्द्र दरियाबादी, के.के. शुक्ला, डी.पी. सिंह आदि लोग रहे।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment