Translate

Tuesday, December 1, 2020

वार्ड नंबर 9 के सभासद की हर और हो रही प्रशंसा बिजली विभाग की लापरवाही को लिया गंभीरता से

रायबरेली । ऊंचाहार। नगर के वार्ड नम्बर 09 में विगत दिनों से मोहल्ले में बिजली के तारों के बेतरतीब बँधे होने से मोहल्ले वालों को निजात मिल गई है जिससे उनके चेहरे खुल उठे। लोगों का हालचाल जानने पहुँचे सभासद प्रतिनधि को शुक्रिया से नवाजा गया। जानकरी के मुताबिक नगर के वार्ड नम्बर 09 मोहल्ला फाटक भीतर में विगत दिनों से बिजली के तार बेतरतीब बँधे थे जो इधर उधर लटक रहे थे जो मोहल्ले वालों के लिए कहीं न कहीं मौत का सबब साबित हो सकती थी मोहल्ले वालों की सूचना पर वार्ड के सभासद ने कई बार नगर पंचायत से बिजली के तारों सलीके से बंधवाने का अनुरोध किया था साथ ही सम्बंधित अधिकारियों से भी बात की थी किन्तु उस वक़्त उन्हें लटके तारों की समस्या का समाधान नही मिला था तब सभासद प्रतिनिधि मोहम्मद शाहिद (राजू) ने क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय से अपने वार्ड में बँधे बेतरतीब तारों को लेकर चिन्ता जताया था जिसपर क्षेत्रीय विधायक ने संज्ञान लेकर जटिल समस्या पर  विद्युत पोल मुहैय्या करवाया और जानलेवा तारों को बंधवाकर मोहल्ले वासियों को राहत की सांस दी। मंगलवार को अपने वार्ड का भ्रमण करने पहुँचे मोहम्मद शाहिद (राजू) को मोहम्मद सलीम, मोहम्मद यासीन, हैदर, मुन्ना राईनी मुरसलीन अंसारी, व हारून रियाज ने जहाँ धन्यवाद दिया वहीं खुशी भी ज़ाहिर की है। इस बावत नगर की सभासद तबस्सुम खातून व उनके पति मोहम्मद शाहिद (राजू) ने बताया कि मोहल्ले में विगत दिनों लोगों के लिए मौत बनकर बिजली के तार उधर में लटक रहे थे जिसको लेकर कई बार सम्बन्धित लोगों से बात कर समस्या का समाधान हेतु अनुरोध किया गया था किसी तरह का संतोषजनक जवाब न मिलने पर क्षेत्रीय विधायक मनोज कुमार पाण्डेय से इसपर चिंता जताया गया था जिसपर उन्होने संज्ञान लेकर विद्युत पोल उपलब्ध करवाकर लोगों की समस्या का समाधान किया है। सभासद तबस्सुम खातून व उनके पति ने विधायक मनोज कुमार पाण्डेय व नगर पंचायत अध्यक्षा का आभार व्यक्त किया साथ ही समस्या का समाधान में विलम्ब होने पर मोहल्ले वालों से माफी माँगी और आश्वासन दिया कि भविष्य में उनको कोशिश होगी सभी समस्या का समाधान समय सीमा के अंदर हो जाये।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: