Translate

Thursday, December 3, 2020

विश्व विकलांग दिवस मनाया

अमरपुर काशी, बिलारी। जन शिक्षा समिति ग्रामीण शिक्षा के अंतर्गत संचालित विद्यालय श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी में 3 दिसंबर 2020 दिन गुरुवार को वंदना सभा में प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र ने संयुक्त राष्ट्र संघ के द्वारा 3 दिसंबर को विश्व विकलांग दिवस घोषित किया गया इसके विषय में भैया बहनों को काफी विस्तार से बताया विकलांगों के लिए समाज के द्वारा दया नहीं सहयोग चाहिए ऐसी भावना से हाथ एवं पैर से विकलांग तथा मूक बधिर नेत्रहीन आदि विकलांगों को उनके खेलकूद कराना भजन कीर्तन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता जिससे वह भी समाज की मुख्यधारा से वंचित ना रहे देश एवं समाज की चर्चा परिचर्चा करना इस अवसर पर विद्यालय में निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें कन्या भारती की पदाधिकारी बहने एवं शिशु भारती के पदाधिकारी भैया ने भाग लिया सभी को मुख्य अतिथि पूज्य श्याम जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के द्वारा पुरस्कार देकर पुरस्कृत किया गया इससे पूर्व महाराज जी ने सभी को कोरोना वैश्विक महामारी के विषय में ढिलाई न बरतने को कहा और सभी को अपने पास से मास्क भी वितरित किया कार्यक्रम में राष्ट्रीय गौ रक्षक दल के मंडल प्रभारी मेरठ श्री विनय गुप्ता जी भी उपस्थित रहे कन्या भारती प्रमुख श्रीमती मीनू यादव शिशु भारती प्रमुख राकेश कुमार प्रजापति विजेंद्र वर्मा बालभारती प्रमुख कुमारी माधुरी रमेश मौर्य ऋषि पाल सिंह यादव जसराम सागर किशन वीर सिंह सागर ने सहयोग किया निबंध प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विशेष यादव दीपक सागर अरुण सागर आशीष राघव सुरजीत यादव एवं बहनों में सलोनी यादव लक्ष्मी यादव चंचल सैनी अंजलि सागर ने भाग लिया प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्र कार्यक्रम में भाग लेने के लिए पूज्य महाराज जी का आभार व्यक्त किया।

राघवेंद्र सक्सेना बीनू ब्यूरो चीफ मुरादाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: