Translate

Tuesday, December 1, 2020

कैम्प लगा एड्स बीमारी से बचने के प्रति किया जागरूक

कानपुर । विश्व एड्स दिवस के अवसर पर एड्स बीमारी के प्रति जन सामान्य जागरूक करने के उद्देश्य से रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर व सुभाष चिल्ड्रन सोसायटी| के संयुक्त तत्वाधान में कानपुर सेंट्रल स्टेशन में हस्ताक्षर अभियान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हजारों लोगों व प्रतिष्ठित लोगों ने भी अपनी सक्रिय सहभागिता निभाई| कार्यक्रम में मुख्य रूप से आए विचारों में लिखे गए शब्दों में प्रमुख रूप से लिखा था कि विश्व एड्स दिवस मनाना है आपकी सुरक्षा परिवार की सुरक्षा एड्स पीड़ितों का रखो मान विश्व एड्स दिवस पर चलाओ जागरूकता अभियान हम सब का एक ही नारा दूर करो एड्स| सारा| कार्यक्रम के दौरान बताया गया कि| यूनिसेफ की रिपोर्ट के अनुसार प्रति घंटे 13 बच्चे और 320 बच्चे प्रतिदिन एड्स बीमारी के शिकार होते हैं| इस गंभीरता को देखते हुए लोगों को जागरूक एवं बच्चों का जीवन बचाने के उद्देश्य से यह हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया गया है और ज्यादातर इसका शिकार बिना माता-पिता के सड़कों पर रहने वाले एवं सामूहिक रूप से रहने वाले बच्चे हो रहे हैं| कार्यक्रम का उद्घाटन श्री आर एन पी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक रेलवे स्टेशन कानपुर| अपने हस्ताक्षर करके किया साथ ही उन्होंने बताया कि लोगों को एड्स के प्रति जागरूक करने के लिए हर वर्ष 1 दिसंबर को विश्व एड्स दिवस मनाया जाता है एक से एक ऐसी बीमारी है जिसका अभी तक कोई इलाज नहीं खोजा जा सका है हालांकि इस बीमारी से पीड़ित व्यक्ति दवाइयां और चिकित्सा की सहायता से अपना जीवन ठीक रूप से बिता सकता है वर्तमान में इस बीमारी के संक्रमण को रोकने के लिए कई सारे प्रयास किए जा रहे हैं लेकिन इसके साथ ही इस बीमारी को लेकर लोगों में कई तरह की भ्रांतियां भभी है| साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन कानपुर के निदेशक कमल कांत तिवारी जी ने बताया कि| एड्स के बारे में आज शायद ही कोई अनभिज्ञ| हो यह कैसे होता है इसकी भी जानकारी लगभग सभी को है इसके बावजूद लोग सावधानी बरतते हैं जागरूकता से ही इस बीमारी से जान बच सकती है और बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा है और इसमें सैकड़ों लोगों ने अपनी सहभागिता निभाई| साथ ही रेलवे चाइल्ड लाइन समन्वय गौरव सचान ने बताया कि| हमारी जागरूकता ही हमारा बचाओ है| साथ ही लोगों से अपील की कि अगर आपको कोई भी मुसीबत में फंसा बच्चा दिखाई दे| तो उसकी मदद हेतु| चाइल्डलाइन के निशुल्क नंबर 1098 पर सूचना दें ताकि बच्चे की समय रहते मदद की जा सके| साथ ही बताया कि विश्व एड्स दिवस पूरी दुनिया में हर साल 1 दिसंबर को लोगों को एड्स| एक्वायर्ड इम्यूनो| डिफरेंस इन सी सिंड्रोम| के बारे में जागरूक करने के लिए मनाया जाता है| इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से| मुख्य अतिथि श्री आर एन पी त्रिवेदी स्टेशन अधीक्षक श्री दिवाकर तिवारी टीटी निरीक्षक| टीटी स्टाफ| कुली स्टाफ| सफाई कर्मचारी| जीआरपी आरपीएफ| पुलिस| वेंडर| रेलवे चाइल्ड लाइन निदेशक| कमल कांत तिवारी समन्वय गौरव सचान| काउंसलर मंजू लता दुबे| रीता सचान संगीता सचान| अमिता तिवारी दिनेश सिंह अनामिका मिश्रा| आदि लोगों सहित 500 से अधिक यात्री वह बच्चे भी उपस्थित रहे|      

मधुकर राव मोघे मंडल ब्यूरो कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: