रायबरेली। समाजवादी व्यापार सभा के जिलाध्यक्ष मुकेश रस्तोगी ने कहा कि सरकार अन्नदाताओं के धैर्य की परीक्ष न ले। किसानों के साथ इतना अन्याय आज तक कभी नहीं हुआ, अपनी जायज मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे किसानों पर आंसू गैस छोड़ना, वाटर कैनन से पानी की बौछार करना, लाठियाँ बरसाना कहां की सभ्यता है, श्री रस्तोगी ने इसे सरकार का आतंकी हमला बताया। जिलाध्यक्ष श्री रस्तोगी ने कहा कि किसानों से वादा किया गया था कि उनकी आय एवं लागत दोगुनी होगी। भाजपा राज में धान की लूट हुई, किसान को न्यूनतम समर्थन मूल्य भी नहीं मिला। पंजाब, हरियाणा ही नहीं उत्तर प्रदेश के अन्नदाता भी भाजपा की कुनीतियों से आंदोलित और आक्रोशित है, किसान की मदद करनी है तो सरकार उनको बाजार के भरोसे नहीं छोड़े, उससे किसानों की भलाई नहीं होने वाली, किसान का व्यापार से पुराना रिश्ता है। भाजपा ने खेती और व्यापार दोनों को बर्बाद किया है। श्री रस्तोगी ने मांग की है कि सरकार अविलम्ब किसानां के ऊपर थोपे गये काले कानून को वापस ले।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment