Translate

Sunday, August 23, 2020

गंगा घाट युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी (25) हत्या कांड मामला


उन्नाव। इनामी अभियुक्त को गंगा घाट पुलिस ने गिरफ्तार किया।अमित निषाद को पोनी गाँव तिराहे से पुलिस ने दबोचा युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की भूमाफिया लेडी डॉन दिव्या अवस्थी पति कन्हैया अवस्थी द्वारा सुपाड़ी देकर करवाई गई थी युवा पत्रकार शुभम मणि त्रिपाठी की हत्या उन्नाव पुलिस द्वारा अन्य नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जा चुका जेल, और नामजद कुछ अभियुक्त की गिरफ्तारी अभी बाकी युवा पत्रकार शुभम मणि की भूमाफिया लेडी डॉन ने गंगा घाट में शूटरों द्वारा सहजनी मोड़ पर करवाई थी हत्या गंगा घाट कोतवाली अंतर्गत पोनी रोड का पूरा मामला ।          

कुन्दन कुमार ब्यूरो चीफ उन्नाव
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: