Translate

Saturday, August 29, 2020

भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारियों ने किया बिजलीघर का घेराब

समस्याओं के जल्द समाधान हेतु एसडीओ पिनाहट को सौपा ज्ञापन   


पिनाहट, आगरा। क्षेत्र मे चल रही भीषण विद्युत समस्या व बिजली विभाग के कर्मचारियों की लापरवाही को लेकर विद्युत कार्यालय पर  शुक्रवार को भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ताओं ने धरना प्रदर्शन कर घेराब किया।इस दौरान किसानों ने अपनी समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौपा। करकौली में कुछ दिन पूर्व  किसान छोटे सिंह परमार के मकान पर बिजली का मीटर लगा था।जिसको लेकर 17 अगस्त 2020 को बिजली के मीटर में आग लग गई थी ।विद्युत विभाग की घोर लापरवाही को लेकर आज सभी कार्यकर्ता व पदाधिकारी इकट्ठे हुए। जिसमें  से पिनाहट ब्लॉक के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद सिंह परिहार के नेतृत्व में ज्ञापन दिया गया .और मुआवजे की मांग की । और ब्लॉक क्षेत्र में जर्जर विद्युत तारो को जल्द ही सही करवाने व अघोषित विद्युत कटोती से फसलों मे हो रहे भारी नुकसान को रोकने के लिये भरपूर बिजली देने की  मांग की एसडीओ पिनाहट द्वारा समस्याओं के निस्तारण का भरोसा दिलाया गया।इस दौरान तहसील अध्यक्ष घूरे लाल शर्मा ब्लॉक संघठन मंत्री पप्पू रामकेश कंसाना तेजवीर सिंह राम वकील सिंह ,मनोज सिंह परिहार ,रंजीत वर्मा ,मनीष वर्मा ,सुरेंद्र सिंह, बाल किशोर गोस्वामी ,डॉक्टर जयप्रकाश शर्मा ,राममूर्ति सिंह रमेश सिंह अरब सिंह सिकरवार वीरेंद्र सिंह पूरन सिंह रामेश्वर सिंह तोमर राम पुत्र वर्मा सूरज सिंह राजावत कुमार पाल सिंह तोमर आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : विष्णु परिहार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: