रायबरेली। जनपद के भदोखर थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बेला बेला उत्तरपारा में अपनी ही भूमि पर मालिकाना कमल कुमार अपने घर का निर्माण (दीवर)बनवा रहा था तभी पड़ोस के रहने वाले दबंग लोग सुरेश कुमार, कमलेश कुमार, दिलीप कुमार (गुड्डू) व धनराज ने मिलकर जबरियन बलपूर्वक आकर उसकी दीवार को गिरा दी उक्त गांव के रहने वाले कमल का आरोप है कि जब वह अपने घर की दीवार बनवा रहा था तभी पड़ोस के ही रहने वाले सुरेश, कमलेश, धनराज उत्तेजना के रूप में आए और एका-एक गाली-गलौज करते हुए लाठी डंडों व कुल्हाड़ी से मारने पीटने लगे जिससे गंभीर रूप से घायल हो गए इस संबंध में कमल ने इन लोगों के विरुद्ध स्थानी थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है कमल का आरोप है कि इस समय विपक्षी गढ़ खुलेआम असलहा लेकर घूम रहा है और जान से मारने की धमकी दी है इस संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रायबरेली को एक लिखित प्रार्थना पत्र देकर अपनी व परिवार की जान मान की सुरक्षा की मांग की है।
जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment