कानपुर। मुकदमा में खेल करने वाले पनकी थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह की करतूत पनकी थाने में बैठा तानाशाही किमजोंग थानाध्यक्ष, सच से तिलमिलाए पनकी थानाध्यक्ष पहले वाट्सएप ग्रुप से हटाया बात में थाने से भगाया खबर की जानकारी करने गए पत्रकार के साथ अभद्रता कर थाने से भगाया बाहर, फर्जी मुकदमें में फ़साने की दी धमकी तानाशाह थानाध्यक्ष ने सिपाहियों को फरमान किया जारी थाने में पत्रकारो के प्रवेश पर बेन क्षेत्र में अपराधों पर अंकुश लगाने की वजाए पत्रकार की कलम को दबाने का प्रयास कर रहे थानाध्यक्ष की तानाशाही का वीडियो थाने में आए फरियादी के कैमरे में हुआ कैद, कानपुर के पनकी थाना का मामला कुछ समय पहले भी तानाशाह थाना प्रभारी शैलेन्द्र सिंह ने सजेती के मुकद्दमें को पनकी में लिखा ये किमजोंग ही तो हुआ।
विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment