Translate

Monday, August 31, 2020

लालगंज में पुलिस कस्टडी में युवक की मौत पर राजनीति की सियासत तेज


लालगंज,रायबरेली । लालगंज पुलिस की अभिरक्षा में युवक की मृत्यु होने पर लालगंज में राजनीति की सियासत बहुत गर्म होती दिख रही है । आपको बताते चलें कि लालगंज में पुलिस द्वारा पकड़े गए एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी । वही  परिवार जनों ने पुलिस द्वारा पिटाई से युवक की मौत का आरोप लगाकर कोतवाली में जमकर हंगामा काटा था । पूरे बैजू मजरे बेहटा कला गांव निवासी सोनू तथा उसके भाई मोहित को लालगंज पुलिस ने 26 अगस्त को बाइक चोरी के आरोप में पकड़ा था । सोनू ने बताया कि पुलिस ने पिटाई करने के बाद उसे तो छोड़ दिया जबकि उसके भाई मोहित की लगातार पिटाई करते रहें , जिसके चलते मोहित की तबीयत खराब हो गई । रविवार की सुबह उसकी ज्यादा हालत खराब होने पर पुलिस इलाज के लिए जिला अस्पताल लेकर पहुंची जहां उसकी मौत हो गयी । दोपहर तक तो पुलिस किसी प्रकार इस घटना को दबाये रही लेकिन जैसे ही ग्रामीणों व परिजनों को मामले की जानकारी मिली वह सब कोतवाली पहुंच गए और पुलिस पर गंभीर आरोप लगाकर हंगामा काटने लगे । वही परिजनों से पुलिस ने रुपयों की मांग कर रही थी रुपयों की मांग पूरी न कर पाने के कारण ही मोहित को छोड़ा नहीं गया और लगातार उसकी पिटाई की गई । जिसके चलते उसे गंभीर चोटे आई और उसकी मौत हो गई । कोतवाली पहुंचे ग्रामीणों ने कई बार पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए सड़क भी जाम किया । जिससे रविवार देर शाम को पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर ग्रामीणों को भगाया । वही सोमवार को यह सब कारनामा देखकर लालगंज की सड़कों पर राजनीति की सियासत गर्म होती दिखी । वहीं कोतवाली के गेट पर सुबह से ही रायबरेली कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष सहित सभी पदाधिकारी ने कोतवाली गेट पर सुबह से धरना दिया । वही दोपहर बीते 2:00 बजे करीब उपजिलाधिकारी जीत लाल सैनी को ज्ञापन देकर अपनी पांच सूत्री मांगो को रखा । जिसमे युवा के परिवार जनों को न्याय की गुहार लगाई और युवक के   परिवार वालों को पच्चीस लाख का मुआवजा दिलाये जाने की मांग की । वहीं कोतवाली में सत्ता पक्ष के विधायक धीरेंद्र बहादुर सिंह ने बताया की एसपी को सख्त से सख्त कार्रवाई का आदेश दिया गया है और लालगंज  कोतवाली प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है और दोषी उपनिरीक्षकों के खिलाफ जांच के उपरांत एफआईआर दर्ज की जाएगी ।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: