Translate

Saturday, August 29, 2020

सुरक्षा हेतु पत्रकारों ने तहसीलदार बांह को महामहिम राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन


आगरा। शुक्रवार दिन पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई निर्मम पत्रकार की हत्या की निंदा करते हुए बांह के गांधी चबूतरा पर केंडल मार्च कर दो मिनट का मौन धारण किया और कलम के सिपाही शहीद रत्न सिंह की आत्मा को शांति प्रदान करे भगवान और उनके परिवार को आत्म बल मिले जिससे रत्न सिंह को न्याय दिलाने में मददगार साबित हो सके सभी पत्रकारों ने एक जुट होकर बांह तहसील कार्यालय पर सोशल डिस्टेंसिग का पालन करते हुए महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा ज्ञापन कहा कानून व्यवस्था को सही नहीं हो ने के कारण आए दिन पत्रकारों एवं आम लोगों की हत्याएं बढ़ती जा रही है पत्रकारों को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कानून व्यवस्था को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी संभाल उठाते हुए कहा कि बीजेपी सरकार में पत्रकार सुरक्षित नहीं है इसी को लेकर ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन द्वारा  राज्यपाल के नाम ज्ञापन तहसीलदार हेमचंद्र शर्मा को सौंपा कर सुरक्षा गुहार लगाई है जब जब पत्रकारों ने सचाई छाप कर बड़े खुलासे किये है तब तब अपराधी तंतुओं द्वारा कानून व्यवस्था को ताक पर रख ते हुए घटनाओं अंजाम दिया गया है जब तक कानून व्यवस्था पर सरकार द्वारा  सख्ती नहीं बरती जा एगी तब तक कानून व्यवस्था को सही नहीं होसकेगी ग्रामीण पत्रकारों ने बलिया जिले में हुई हत्या के आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है और सरकार से पत्रकार के परिवार को 50 लाख रुपए की धनराशि और परिवार के एक सदस्य की सरकारी नोकरी की मांग की है इस मौके पर उपस्थित‌ पत्रकार सतेन्द्र दुवे लावकुश श्रीवास्तव पुनीत शर्मा नीरज यादव नीरज परिहार इंद्रश तोमर सोनू पत्रकार विष्णु परिहार एम चन्द्र शर्मा अबसेक नारायण दुबे पी एच तोमर श्यामवीर यादव घनश्याम भारतीय नीरज धनगर धुराव तोमर रणवीर सिंह सचिन राजपूत धर्मेद आदि लोग मौजूद रहे।


रिपोर्ट: विष्णु परिहार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: