Translate

Monday, August 31, 2020

ऐसे साहब जो क्षेत्र में निभा रहे रिस्तेदारी


रायबरेली । घुरवारा लगातार क्षेत्र में बढ़ते अपराध को रोकने में नाकामयाब घोरवारा चौकी इंचार्ज बढ़ रहे क्षेत्र में अपराध लगातार बढ़ता ही जा और साहब सबसे निभा रहे रिस्तेदारी हर मामले में साहब बटोरते है सुर्खिया चाहे मामला जो भी रहा हो साहब चर्चे में ही रहते है उच्च अधिकारी लगातार अधिकरियों को निर्देशित कर रहे है लेकिन घोरवारा चौकी इंचार्ज को उच्च अधिकारियों से  कोई मतलब ही नही है वो खुद में ये खुद उच्च अधिकारी है  सब के चाहते बनने को बेताब है चौकी इंचार्ज साहब को सुर्खियों में रहने का शौक है हर बार मामले को दबाने की कोशिश करते है मामला चाहे जो रहा हो साहब है की किसी को भनक नही लगने देते वो चाहे उच्च अधिकारी हो या कोई और हर मामले को साहब चुटकियो में रफा दफा कर देते है वो मामला चाहे अपराध से जुड़ा हो या कटान या फिर गोरखधंधो में हो या जमीनी विवाद हो हर बार साहब चर्चे में रहते है नही संभाल पा रहे चौकी साहब खास बात यह कि साहब के पास कोई भी आता है तो साहब इतने दयालु है की चाहे वो जो भी अपराध किये हो साहब सिस्टम से छोड़ ही देते है सूत्रों की माने तो छः महीनों में अपराध पर अंकुश नही लगा पा रहे है सूत्रों की माने तो क्षेत्र में तरह तरह अवैध धंधे फल फूल रहे युवाओ की ज़िंदगी के साथ खिलवाड़ हो रहा है युवाओ की ज़िन्दगी हो रही तबाह हर युवा नसे की लत का आदि हो गया है छः महीनों के कार्यकाल में साहब लेन देन करके हर मामला खत्म कर देते है उच्च अधिकारियों को इसकी भनक नही लग पाती है सबसे बड़ी बात जानकारी लेना चाहा तो साहब को कुछ पता ही नही है जबकि सब उन्ही की जानकारी में हुवा है आखिर साहब क्यों जानकारी देना मुनासिब नही समझते है क्यों हर बार मामले को दबाने की कोशिश करते है क्यों क्षेत्र में बढ़ रहा अपराध क्यों नही लगा पा रहे लगाम।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

No comments: