कानपुर। नौबस्ता आवास विकास निवासी युवक कठेरुआ गांव के पास केमिकल फैक्ट्री का संचालन करीब पांच वर्षों से कर रहे हैं। फैक्ट्री में आसपास के गांवों में रहने वाले दर्जनों मजदूर काम करते हैं। गुरुवार सुबह मजदूर ब्वायलर में केमिकल भरकर ब्वॉयल कर रहे थे। तभी अचानक ब्वायलर का फार्मा फट गया, जिससे ब्वायलर से केमिकल धार बनाकर बहने लगा। जिसकी चपेट में कठेरुआ गांव निवासी मजदूर कमलेश पासवान, रामचन्दर प्रजापति, हड़हा निवासी मुकेश सिंह, शेखर सिंह, निर्भय यादव, जामू निवासी अजय समेत छह मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए।केमिकल की चपेट में आकर फर्स पर तड़पते मजदूरों को देख फैक्ट्री मैनेजर ने मालिक को घटना की जानकारी दी। मालिक के कहने पर मैनेजर ने निजी वाहन से घायल मजदूरों को किदवई नगर स्थित एक नर्सिंगहोम में भर्ती कराया। जहां अजय समेत तीन मजदूरों की हालत नाजुक बताई जा रही है। थाना प्रभारी पुष्पराज सिंह ने बताया कि किसी मजदूर के परिवार वाले ने घटना की जानकारी नहीं दी है, मामले की पड़ताल की जा रही है।
विकास कुमार क्राइम संवाददाता कानपुर
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र
No comments:
Post a Comment