Translate

Saturday, August 29, 2020

रामलीला की 52बीघा की पवित्र भूमि को प्रशासन मुक्त कराएं : राजीव शर्मा


फिरोजाबाद।। जिला प्रमुख पंडित राजीव  शर्मा ने अपने जारी बयान में कहा कि तत्काल प्रभाव से फ़िरोज़ाबाद रामलीला की 52बीघा की पवित्र भूमि को  प्रशासन मुक्त कराएं क्योंकि सभी जांच रिपोर्ट चाहें जिलाधिकारी की हो नगर आयुक्त की हो या नगर मजिस्ट्रेट  की है अन्य किसी की किसी भी अधिकारी उन  सभी से स्पष्ट होता है कि उक्त भूमि पर भूमाफिया द्वारा अवैध रूप से अवैध कब्जा किया गया है अवैध अतिक्रमण किया और इसके साथ ही हमारे द्वारा कई शासन प्रशासन को दिए गए हैं और कई ट्वीट भी किए गए हैं और कई आरटीआई भी डाली गई हैं लेकिन अभी तक कोई ऐसा मामला संज्ञान  नहीं आया कि  जिससे कि यह तय हो सके कि प्रशासन कार्रवाई कर रहा है और श्री राम की लीला की भूमि को मुक्त कराना प्रशासन का वैधानिक कार्य है उसको उसको मुक्त कराकर श्री हनुमान जी महाराज विराजमान के नाम में भूमि दर्ज करके उसकी देखभाल स्वयं शासन प्रशासन को करनी चाहिए सर्वविदित है कि डिप्टी रजिस्ट्रार फर्म्स सोसायटीज एवं चिट्स  आगरा मंडल आगरा के द्वारा रामलीला के पंजीकरण को रद्द कर दिया गया है जिससे यह तय होता है कि रामलीला ने कई गलत कार्य किए उपरोक्त  भूमि को मुक्त कराकर उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करना ही प्रशासन का नैतिक कर्तव्य रह गया है श्री शर्मा ने आगे बताया कि डीएम चंद्र विजय सिंह के अलावा अन्य अधिकारी इस विषय में डॉक्टर दिलीप यादव और भूतपूर्व  रामलीला कमेटी के पदाधिकारियों का सहयोग  करने पर उतारू  हैं और जातिवाद को निभाते हैं  जिसके कारण आज कई तरह की कार्यवाही अधर  में डाली हुई है लेकिन शिवसेना ऐसे अधिकारियों का विरोध करेगी जो अपने कर्तव्य को ना निभा कर केवल नौकरी कर रहे हैं और भ्रष्टाचार पर उतारू हैं और सही कार्य को ना कर के आरोपियों का समर्थन कर रहे हैं जो श्री राम का कार्य सही रूप से नहीं करेगा उसका विरोध सड़कों पर आकर किया जाएगा और शिवसेना डीएम चंद्र विजय सिंह का समर्थन करती  है।

सौरभ अग्रवाल ब्यूरो चीफ फिरोजाबाद
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र