Translate

Monday, August 31, 2020

दबंगों के हौसले बुलंद घर में घुसकर भाई-बहन की बर्बरता पूर्वक की पिटाई आने पर नहीं हो रही सुनवाई


रायबरेली। गदागंज थाना क्षेत्र के जलालपुर धई में बीती रात को अज्ञात हमलावरों ने जहां एक घर में घुसकर बृद्ध भाई-बहन पर जानलेवा हमला कर मरणासन्न  कर दिया, वहीं एक अन्य घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया गया। पहली घटना में रियाज अपनी वृद्ध बहन खुशतरजहां के साथ रहते हैं। रियाज पैरालाइसिस के शिकार हैं उनकी देखभाल उनकी बहन  ही करती है बीती रात को चार से पांच अज्ञात हमलावरों ने उनके घर में पीछे से प्रवेश किया और चारपाई पर लेटे हुए रियाज के सर पर रॉड से हमला बोल दिया। चीख-पुकार सुनकर उनसे कुछ दूरी पर लेटी हुई उनकी बहन जग गई। हमलावरों ने उसके सर पर भी प्रहार कर दिया जिससे दोनों चीखने लगे चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग जब तक इकट्ठा होते तब तक हमलावर भाग निकले खुशतरजहां की मानें तो अब से लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व भी उनके घर पर दिन में चोरी की घटना को अंजाम दिया जा चुका है और तब से अब तक लगभग 4 बार चोरी की घटना हो चुकी है। रात में ही मामले की सूचना गदागंज थाने को दी गई मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र दीना  गौरा इलाज के लिए पहुंचाया। पीड़िता खुश्तर जहां ने गदागंज थाने में घटना संबंधित शिकायत की है। एक अन्य घटना में शिवपाल ने थाने में शिकायत की है कि वह रात में सोए हुए थे तभी गांव के एक व्यक्ति व अन्य कुछ लोग उसके घर में घुसकर चोरी की घटना को अंजाम दिया है। जब उसकी नींद खुली तो देखा लेकिन तब तक चोर भाग निकले एक ही रात में एक ही गांव में दो अलग-अलग घटना पुलिस की नाकामी को साबित करती है जहां 1 दिन पूर्व ही मोहर्रम के त्यौहार को लेकर पुलिस लगातार गश्त कर रही थी। क्षेत्राधिकारी डलमऊ व उप जिलाधिकारी ने गांव में डेरा डाल रखा था। वही बेखौफ होकर हमलावरों ने रात में इतनी बड़ी घटना को अंजाम दिया।

जावेद आरिफ ब्यूरो चीफ रायबरेली
अक्रॉस टाइम्स हिन्दी समाचार पत्र

No comments: