Translate

Sunday, June 13, 2021

जितिन प्रसाद के सम्मान में सभी कांग्रेसियों ने छोड़ी कांग्रेस

प्रदेश, जिले, ब्लॉक, नगर से लेकर बूथ कमेटी तक के लोगों ने छोड़ी कांग्रेस

सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने व्हाट्सअप पर भेजे इस्तीफे

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। मोहम्मदी विधानसभा ने दोनों ब्लॉक मोहम्मदी तथा पसगवां के सभी वरिष्ठ तथा युवा कोंग्रेस जनों ने आज पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद के सम्मान में नगर के उमा देवी चिल्ड्रेन्स एकेडमी में एकत्र होकर सामूहिक त्यागपत्र दिया। पूर्व नगर पंचायत बरबर चेयरमैन तथा मोहम्मदी विधानसभा से कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी श्री संजय शर्मा, उनके छोटे भाई धर्मेश शर्मा, नगर महामंत्री सनी गुप्ता, युवक कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष शीबू सिददीकी, व्यापार सभा प्रदेश महासचिव लव गुप्ता, पूर्व जिला मीडिया प्रभारी रजत गुप्ता, कांग्रेस सेवा दल जिला संगठक अनुज पांडेय, जिला अध्यक्ष व्यापार सभा सचिन गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस छोड़ने का निर्णय बहुत ही हृदय विदारक तथा मुश्किल था लगभग सभी लोग तीन पीढ़ियों से कांग्रेस पार्टी से जुड़े हैं किसी अन्य पार्टी में जाने के प्रश्न पर सभी ने एक स्वर में कहा कि हम एक परिवार हैं और जहाँ जाएंगे एक साथ जायेंगें। अचानक बारिश होने के चलते कई कार्यकर्ता नहीं आ सके जिसके चलते सैकङों त्यागपत्र व्हाट्सप पर आए। विनोद सिंह, शैंकी गुप्ता, भगवानदीन, अतुल मिश्र, लल्ला सिंह , अश्वनी शर्मा, राहुल कुमार, कृष्ण पाल सिंह, राम जी गुप्ता, सौरभ सिंह, कुलदीप सिंह, अतुल गुप्ता, चंद्रशेखर, कल्लू मिश्र, मुनेश सिंह, लालबहादुर अवस्थी, रजत गुप्ता, अच्छन, आकाश त्रिपाठी, दिलीप वर्मा, विभव श्रीवास्तव, मासूम गाँधी, रामसरन मिश्र, गोपाल तिवारी, राशिद अहमद, अतुल कुमार,  अयाज सिददीकी, वकार खान, प्रेमसागर, निसार सिंह, गुरसेवक सिंह, शाबान खान, सुशील कन्नौजिया, लेखपाल यादव, शाहिद अली सहित सैकड़ों कार्यकर्ताओं तथा पदाधिकारियों ने त्यागपत्र दिए।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को आम जनता तक पहुंचाना हमारी प्राथमिकता : डीएम

लखीमपुर-खीरी। शासन की योजनाओं और कार्यक्रमों को बेहतर ढंग से क्रियान्वित कराने और उनका लाभ आम जनता तक पहुंचाना मेरी प्रथमिकता होगी यह बात नवागत जिला अधिकारी अरविंद चौरसिया ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित अपनी पहली प्रेस वार्ता में कही। डीएम ने पत्रकारों द्वारा पूंछे गए सवालों का उत्तर देते हुए कहा कि प्रेस और प्रशासन के बीच वार्ताएं जारी रहनी चाहिए जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम पायदान पे बैठे व्यक्ति तक पहुंच सके। जनपद में गन्ना किसानों का मिलों पर बकाया भुगतान के सम्बंध में पत्रकारों द्वारा पूंछे गये सवाल पर डीएम ने आस्वाशन देते हुए कहा कि जल्द होगा भुगतान। इस मौके पर एडीआईओ विपिन कुमार, लोकेश गुप्ता, सहित भारी संख्या में पत्रकार गण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिला एवम महानगर अध्यक्ष का हुआ जोरदार स्वागत

फिरोजाबाद। ब्राह्मण महासभा उ प्र इकाई के जिलाध्यक्ष संतोष शर्मा उजीरपुर  तथा प्रदीप शर्मा गुड्डा पहलवान एवम युवा जिलाध्यक्ष अनुराग रावत एवम महानगर अध्यक्ष हर्षित नगायच का जम्मू कश्मीर ट्रांसपोर्ट पर हरिशंकर एवम प्रशांत तिवारी के नेतृत्व में स्वागत किया गया। सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों का साफा बांधकर तथा मलाए पहनाकर स्वागत किया गया संस्था के संरक्षक पंडित बनारशी दास शर्मा एवम राकेश तिवारी रवि शर्मा  का भी स्वागत किया गया। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष पंडित अखिलेश शर्मा ने बताया कि हम लोगो का उद्देष्य समाज को एकजुट करके समाज के सर्वांगीण विकाश हेतु कार्य करना हर पीड़ित को न्याय दिलाना और बिखरे हुए समाज। को एक साथ लाना है जो भी लोग साथ मे जुड़ना चाहें उनका स्वागत है संगठन का कार्यक्षेत्र पूरा उत्तर प्रदेश है और संगठन को मजबूत करने हेतु हर जिले में विस्तार किया जा रहा है। जितेंद शर्मा कन्हैया तिवारी नीरू पहलवान बिनायक तैलंग सोनी भारद्वाज मुकेश पलिया आदि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

पंचायत उपचुनाव : 14 जून को होगी मतगणना, डीएम ने ब्लाक बार बनाए जोनल मजिस्ट्रेट

स्वतंत्र, निष्पक्ष, पारदर्शी व शांतिपूर्ण मतगणना संपन्न कराने के लिए उत्तरदाई होंगे जोनल मजिस्ट्रेट : डीएम
लखीमपुर खीरी। राज्य निर्वाचन आयोग उप्र की अधिसूचना के अनुपालन में जनपद लखीमपुर-खीरी में सदस्य-जिला पंचायत, सदस्य-क्षेत्र पंचायत, प्रधान-ग्राम पंचायत व सदस्य-ग्राम पंचायत के रिक्त पदों पर 14 जून को प्रातः 8:00 से कार्य की समाप्ति तक होने वाली मतगणना को स्वतंत्र निष्पक्ष पारदर्शी एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने हेतु जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत)/जिला मजिस्ट्रेट डॉ अरविंद कुमार चौरसिया ने आठ विकास खंडों में जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किए।डीएम ने ब्लाक लखीमपुर में एसडीएम सदर डॉ अरुण कुमार सिंह, ब्लाक फूलबेहड़ में अपर उपजिलाधिकारी पूजा यादव, ब्लॉक नकहा में बंदोबस्त अधिकारी चकबंदी ओमप्रकाश अंजोर, ब्लॉक बांकेगंज में एसडीएम गोला अखिलेश यादव, ब्लॉक मोहम्मदी में एसडीएम मोहम्मदी स्वाति शुक्ला, ब्लाक पसगवां में एसडीएम मितौली दिग्विजय कुमार सिंह, ब्लाक मितौली में तहसीलदार मितौली अवधेश कुमार, ब्लॉक पलिया में एसडीएम पलिया डॉ अमरेश कुमार को जोनल मजिस्ट्रेट नियुक्त किया। उन्होंने बताया कि सभी जोनल मजिस्ट्रेट आवंटित विकासखंड में मतगणना स्थल पर शांति व्यवस्था, प्रशासनिक व्यवस्था व कानून व्यवस्था सुनिश्चित किए जाने हेतु पूर्ण उत्तरदाई होंगे। उन्होंने निर्देश दिए कि समस्त जोनल मजिस्ट्रेट मतगणना से एक दिन पूर्व 13 जून को आवंटित विकासखंड हेतु निर्धारित मतगणना केंद्र का भ्रमण कर सभी जरूरी व्यवस्थाओं की समीक्षा कर ले।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बाल श्रम रोकने में अभिभावक करें सहयोग

बिलारी,मुरादाबाद। नगर के प्रेम शांति सदन में समाजसेवी व प्रेम शांति इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने विश्व बाल श्रम निषेध दिवस पर अभिभावकों तथा  समाजसेवियों से  आग्रह किया कि वह  बच्चों को बाल मजदूरी  कराने से रोकें  और उन्हें  अच्छी शिक्षा  देने की ओर प्रेरित करें।  सरकार ने भी  बाल श्रम रोकने के लिए  काफी प्रयास किए हैं  और सामाजिक संस्थाएं भी इस ओर अग्रसर हैं। शनिवार को विश्व बाल दिवस पर बोलते हुए प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि हम संकल्प लें कि अपने आसपास बाल मजदूरी नहीं होने देंगे, तथा बाल श्रम करने वाले बच्चों के अभिभावकों से संपर्क कर उन्हें शिक्षा की ओर प्रेरित करेंगे। आगे कहा कि बाल दिवस मजदूरी रोकने के लिए विश्व बाल श्रम निषेध दिवस की शुरुआत 12 जून 2002 को अंतरराष्ट्रीय श्रम संघ ने की थी, इसका मुख्य उद्देश्य लोगों को 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों से श्रम न करा कर उन्हें शिक्षा दिलाने के लिए जागरूक करना है। केंद्र और राज्य सरकारें ऐसे परिवारों को आर्थिक मदद देकर बच्चों को शिक्षा के लिए प्रेरित करें ।इस अवसर पर  आदित्य राघव,  भानु प्रताप , मनोज सागर, आबिद हुसैन, शंकरलाल आदि मौजूद  रहे।

रिपोर्ट : राघवेंद्र सक्सेना बीनू
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शनिवार को जिले भर में चलाया विशेष प्रवर्तन अभियान

लखीमपुर खीरी । अपर मुख्य सचिव गृह, उप्र शासन के अनुपालन में जनपद खीरी में अवैध मदिरा के निर्माण एवं बिक्री, अवैध अल्कोहल के परिवहन पर अंकुश लगाये जाने हेतु प्रशासन, पुलिस, आबकारी विभाग की संयुक्त टीम द्वारा विशेष प्रवर्तन अभियान चलाये जाने के क्रम में डीएम डॉ. अरविंद कुमार चौरसिया व एसपी विजय दुल के दिशा निर्देश व जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर के नेतृत्व में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के तहत शनिवार को पूरे जिले में अभियान चला। जिला आबकारी अधिकारी कुलदीप दिनकर ने बताया कि आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-3 गिरीश कुमार व थाना सिंगाही एसएचओ भानुप्रताप ने संयुक्त दबिश ग्राम लालापुर थाना सिंगाही में दबिश, आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-4 केपी सिंह  ने ग्राम थारूपुरवा थाना पलिया में दबिश,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-5 पंकज विवेक ने ग्राम जुगुलपुरवा बमखरी व महराजनगर थाना गोला तथा भगौनापुर थाना हैदराबाद में दबिश,आबकारी निरीक्षक क्षेत्र-7 संजय कुमार ने ग्राम देहुवा कलां थाना धौरहरा में दबिश दी। उन्होंने बताया कि जनपद में कुल 85 लीटर अवैध कच्ची शराब और 500 किग्रा लहन बरामद किया। लहन मौके पर बरामद कर नष्ट कर दिया गया। कुल 08 अभियोग पकड़े गए। जिनमे से 06 गिरफ्तार किया। जिसमे से एक अभियुक्त को जेल भेजा गया। साथ ही साथ जनपद में स्थित आबकारी दुकानों का क्षेत्र में स्थित आबकारी निरीक्षको व  जिला आबकारी अधिकारी, खीरी ने औचक निरीक्षण किया।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

अपर पुलिस महानिदेशक द्वारा थाना साढ का किया औचक निरीक्षण

कानपुर। पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन, कानपुर द्वारा जनपद कानपुर आउटर थाना साढ का औचक निरीक्षण कर थाना कार्यालय, सीसीटीएनएस, हवालात, भोजनालय, आरक्षी बैरक, महिला हेल्प डेस्क, थाना परिसर की साफ-सफाई व अभिलेखों के रख-रखाव का अवलोकन किया गया तथा सम्बन्धित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। 

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Saturday, June 12, 2021

अवैध शराब के विरूद्ध कार्यवाही, विगत 24 घंटे में 166 लीटर अवैध शराब, बरामद कर 11 अभियुक्त गिरफ्तार

लखीमपुर। पुलिस अधीक्षक खीरी विजय ढुल के निर्देशन में जनपद खीरी में अवैध शराब के निष्कर्षण व बिक्री के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अंतर्गत विगत 24 घंटों में जनपद खीरी के विभिन्न थानों द्वारा कार्यवाही करते हुए 166 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर 11 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर आबकारी अधिनियम के अंतर्गत 11 अभियोग पंजीकृत किए गए। आगे भी अवैध शराब के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर गिरफ्तारी एवं बरामदगी निरन्तर प्रचलित रहेगीं।

रिपोर्ट : शिवेंद्र सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बचपन बचाएं बाल मजदूरी हटाएं हस्ताक्षर अभियान चलाया

कानपुर । बाल मजदूर विरोध दिवस के अवसर पर मुसीबत में फंसे बच्चों की मदद के लिए संचालित रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर नगर व बाल सेवी संस्था सुभाष चिल्ड्रेन सोसाइटी के संयुक्त तत्वाधान में बाल श्रम विरोध में हस्ताक्षर अभियान कार्य्रकम का आयोजन कानपुर सेन्ट्रल स्टेशन परिसर में किया गया जिसका मुख्य उददेश्य जनसामान्य को बच्चों कों बाल मजदूरी में लिप्त कर उनका भविष्य न बर्वाद करने बल्कि उन्हं स्कूल भेजने का संदेश देना था। कार्यक्रम में नंन्हे मुन्ने बच्चों को गुब्बारे व टाॅफिया बांटी गई। जिसकंे साथ ही कार्यक्रम के माध्यम से 1000 से अधिक यात्रियों ने बाल मजदूरी न कराने व बाल मजदूर बच्चों की सूचना रेलवे चाइल्डलाइन को देने का संकल्प लिया। कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय निदेशक रेलवे स्टेशन कानपुर स्टेशन का माल्यार्पण कर व मुख्य अतिथि द्वारा अपने हस्ताक्षर करके किया। जिसके साथ ही मुख्य अतिथि द्वारा जनसामान्य को यह संदेश दिया कि बच्चों की सही जगह स्कूल है न की कारखाना व ढाबा। बच्चों को बाल मजदूरी जैसे दलदल में न फंसाये, उन्हें शिक्षा से जोडे। बाल मजदूरी के कारण बच्चों का शारीरिक और मानसिक विकास नहीं हो पाता है और वह अपने जीवन में कुछ नहीं कर पातें।  साथ ही उन्होने बताया कि शिक्षा से मजबूत कोई हथियार नही है और शिक्षित होकर हम अपने पैरों में खडे होकर अपना जीवनयापन कर सकते है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से आये विचारों एवं बाल मजदूरी के विरोध में लिखे गये शब्दों मंे प्रमुख रूप से लिखा था कि बाल मजदूरी हटांए बचपन बचांए, आधी रोटी खायेगे स्कूल पढ़ने जायेगें, हम सब बच्चों का है अधिकार पूर्ण सुरक्षा पोषण प्यार बाल मजूदरी हमारे देष में एक कलंक की तरह है जिसे जड़ से समाप्त करना चाहिए’’,बच्चे हमारे देष का भविष्य है इन्हें मजदूर बनाकर देष का भविष्य न बिगाड़े,  बाल मजदूरी कराना सबसे बड़ा पाप है, सेव अवर कन्ट्री फ्यूचर, बच्चो को न समझे शैतान बच्चे है भारत की शान, वी मस्ट सेव चाइल्ड, बच्चो से बाल श्रम कराना नरक जाने का रास्ता बनाने के समान है आदि।
रेलवे चाइल्डलाइन कानपुर के निदेशक कमल कान्त तिवारी ने बताया कि बाल मजदूर विरोध दिवस पर लोगों में बाल मजदूरी न कराने की जागरूकता हेतु इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। साथ ही उन्होने जनसामान्य से अपील की कि वह बाल मजदूरी को खत्म करके अपने बच्चों को शिक्षा से जोडे। शिक्षा का अधिकार कानून के तहत बच्चों को निशुल्क शिक्षा का प्रावधान है, इसलिए अपने बच्चों को काम पर न भेजे। 
रेलवे चाइल्डलाइन के समन्वयक गौरव सचान ने बताया कि कार्यक्रम का आयोजन सफल रहा और इसमें लगभग 1000 से अधिक लोगों ने सहभागिता निभाई जबकि 5000 से अधिक से अधिक लोगों को चाइल्डलाइन की इस मुहिम से जुड़ने के लिए जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि मुख्य अतिथि स्टेशन निदेशक श्री हिमांशु शेखर उपाध्याय, निदेशक आरपीएफ प्रभारी प्रधुम्न कुमार  ओझा,  स्टेशन अधीक्षक अनिल कुमार तिवारी , मुख्य टिकट निरीक्षक विजय किशोर तिवार ,बाल संरक्षण अधिकारी धर्मेन्द्र कुमार ओझा, रामानंद पाठक, लखन सिंह रेलवे चाइल्ड लाइन  आर0पी0 एन0 त्रिवेदी, जी0आर0पी0 व आर0पी0एफ0 कर्मी, संस्था के अध्यक्ष कमल कान्त तिवारी, रेलवे चाइल्ड लाइन के समन्वयक गौरव सचान, संगीता सचानए रीता सचानए प्रदीप पाठकएउमाशंकर नारायण दत्तए मंजू लता दूबेए आदि लोग सहित रेलवे प्लेटफार्म की पाठशाला के बच्चे भी उपस्थित रहें।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

दबंग अल्पसंख्यकों ने दलित की पिटाई करने के बाद पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए सिपाही पर लगाया रिश्वत लेने का झूठा आरोप

सीतापुर। जनपद के थाना महोली के अन्तर्गत एक गांव में एक मुस्लिम परिवार के द्वारा दलित परिवार पर हमला करने के बाद पुलिसिया कार्यवाही से बचने के लिए पुलिस के एक सिपाही पर रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाया जा रहा है । आरोप लगाने वाले व्यक्ति ने वीडियो में स्वयं स्वीकार किया है कि पुलिस को अपने अर्दब में लेने के लिए मेरे द्वारा झूठा आरोप लगाया गया है मुझसे किसी ने कोई पैसा नहीं लिया है। पैसा मेरे भतीजे के पास ही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महोली थाना क्षेत्र के सपाट पुर गांव में दबंग मुस्लिम परिवार के द्वारा दलित परिवार पर उस समय लाठी-डंडों से हमला कर दिया गया जब वह बिजली के खंभे से तार जुड़वा रहे थे।
सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार बरकत अली के भाई से किरण पत्नी सुनील बिजली के खंभे से अपने घर के लिए बिजली के तार जुड़वा रही थी तभी शराब के नशे में धुत होकर बरकत अली वहां पर आ धमका और किरण के साथ गाली गलौज कर अभद्रता करने लगा जिसका विरोध किरण के द्वारा किया गया। तेज आवाज सुनकर रेखा देवी पत्नी जितेंद्र कुमार भी आ गई और उनके द्वारा अभद्रता का विरोध किया गया जिस पर अकबर अली ने लाठी-डंडों से दोनों महिलाओं पर हमला कर दिया। मारपीट होता देख बचाने दौड़े कमलेश पर सहसवान ने गड्ढा खोदने वाली बरमा से सिर पर वार कर दिया जिससे कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गया घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस ने घायलों को एम्बुलेन्स के माध्यम से महोली के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया जहां से घायलों की गंभीर हालत देखते हुए घायलों को बेहतर इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया उधर घायल परिवार के द्वारा चार लोगों के विरुद्ध महोली कोतवाली में नामजद तहरीर दी गई। कोतवाली पुलिस की कार्यवाही से बचने के उद्देश्य से दबंग बरकत अली ने कोतवाली महोली में तैनात रोहित नामक सिपाही पर 12000 रुपए रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगा डाला। बरकत अली अपने वायरल वीडियो में स्पष्ट रूप से कह रहा है यह आरोप मैंने पुलिसिया कार्यवाही से बचने और पुलिस को अपने दबाव में लेने के उद्देश्य से लगाया है। अब समझ में यह नहीं आ रहा है कि किन परिस्थितियों में महोली कोतवाल दबंग बरकत अली के विरुद्ध कार्यवाही नहीं कर पा रहे हैं, जबकि घायल दलित की हालत गंभीर बनी हुई है।अब  देखना यह है कि तेजतर्रार कहे जाने वाले महोली कोतवाल संजय कुमार पाण्डेय  दलितों की पिटाई कर पुलिस पर रिश्वत लेने का झूठा आरोप लगाने वाले बरकत अली पर क्या कोई कार्यवाही करने में सक्षम हो पाएंगे या यूं ही दलित इनके कोप भाजन का शिकार होते रहेंगे।

रिपोर्ट : अजय सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र