Translate

Friday, June 11, 2021

सरकारी उचित दर राशन विक्रेताओं की दुकाने समय अनुसार नहीं खुलती जिसके चलते जनता परेशान

लखीमपुर खीरी। जनपद की तहसील मोहम्मदी क्षेत्र के अंतर्गत उचित दर विक्रेताओं की दुकानें समयानुसार खुलती नजर नहीं आ रही है कार्डधारक दर-दर की ठोकरें खाने को विवश है उचित दर विक्रेताओं की मनमानी के चलते गरीब कार्ड धारको का राशन समय से नहीं मिल पा रहा है आम चर्चा का विषय बना हुआ है जो राशन यूनिट के हिसाब से निर्धारित है वह कार्ड धारक को नहीं मिल पा रहा है गतौली का खेल लगातार बेखौफ जारी है जिसके चलते ग्रामीण कार्ड धारकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इस लॉक डाउन के समय में कार्ड धारकों की भीड़ राशन की दुकानों पर देखी जा सकती है कोरोना गाइडलाइन का पालन होता नहीं दिख रहा है ।सूत्रों की माने तो कुछ उचित दर विक्रेताओं की दुकाने ठेके पर दूसरे व्यक्तियों के द्वारा संचालित की जा रही है ।मौके पर उचित दर विक्रेता उपस्थित नही होता है ।इस संबंध में उच्च अधिकारियों का कहना है कि इस समस्या को दूर करने के लिए उच्च स्तरीय टीम का गठन कर जांच कराई जाएगी जांच में दोषी पाए जाने पर विधिक कार्रवाई की जाएगी ।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरसात व बाढ़ सम्बन्धित मौसम विभाग की जानकारियों को रखे ध्यान में आपदा सम्बन्धित व्यवस्थाओं को रखे दुरूस्त: डीएम

गंगा नदी सहित अन्य नदी के पानी के बहाव पर निरन्तर नजर रखने के साथ ही बाढ़ चैकियां रखे सक्रिय: डीएम

रायबरेली। जिलाधिकारी वैभव श्रीवास्तव ने मौसम की चेतावनी व सलाह को अधिकारी नजरअंदाज न करे। बरसात के मौसम व बाढ आदि से संबंधित सभी आवश्यक तैयारियां को पूरी व दुरूस्त रखे। अधिशाषी अधिकारी नगर पंचायत/नगर पालिका, समस्त एसडीएम जलभराव जल जमाव आदि के प्रति सतर्क व संवे.दनशील रहकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए आमजन को राहत दे। बाढ़ व जल भराव, सुखे तालाब आदि पर नजर रखते हुए नियमानुसार कार्यवाही करे। तालाबों व पोखरों को साफ-सुथरा करवा ले ताकि बरसात के पानी से तालाब भी भरजाए तथा पानी साफ-सुथरा रहे। जिलाधिकारी ने निर्देश दिये कि गंगा व नदियों आदि के किनारे गांव के लोगों की जानकारियां व सम्पर्क में रहे। बाढ़ चौकियों को पूरी तरह से सक्रिय रखें नाव व नाविक आदि की व्यवस्था को रखे। जो तालाब सुखे हो जलभराव करवा दें ताकि पशु पक्षी आदि को पीने का पानी मिलता रहे। नदियों व नहरो के निकट गांव व निचले स्तरो पर रहने वालों की सूची बना ले ताकि राहत सामग्री आदि को उपलब्ध कराई जा सके। पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिये कि पशुओं हेतु चारे आदि की भी व्यवस्थाए दुरूस्त रखने के साथ ही पशुओं की गौशालाओं में सभी व्यवस्थाए भी दुरूस्त रखे। इसके अलावा कोविड-19 संक्रमण व स्वास्थ्य प्रोटोकाल का कड़ाई से अनुपालन करे मास्क व सेनेटाईजर एवं सोशल डिस्टेसिंग का पालन किया जाए। आमजनमानस को कोविड-19 के संक्रमण के द्वारा जागरूक किया जाये अपने-अपने घरों में सोशल डिस्टेसिंग के माध्यम व मास्क लगाकर पर्वो को मनाये। किसी भी प्रकार की भीड़.भाड़ उत्पन्न न की जाए। जनपद में कानून व्यवस्था एवं शांति व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाये। साफ-सुथरा रखने के साथ ही सुरक्षा के पुख्ता इंतेजाम रहें। यातायात बाधित न हो ट्रेफिक आदि की भी व्यवस्था पूरी तरह से दुरुस्त रखी जाये। इसके अल.ावा आपदा प्रबंधन की दृष्टि से सक्रिय रखा जाये। समस्त अधिकारी आपदा प्रबन्धन पूरी तरह से सक्रिय रहने के साथ ही असामजिक तत्वों अफवाह फैलाने वालो पर भी कड़ी नजर रखी जाये। कही पर जलभराव की स्थिति उत्पन्न होने पर जलभराव से लोगों को निजात दिलाये। पीडब्ल्यूडीए नगर पालिका जहां-जहां गढ्ढे है उनमें कही पानी भरा हो तो उन गढ्ढों को भरवा दें तथा जल भराव कि समस्या से लोगों को निजात दिलायें। पशु चिकित्साधिकारी गौ-आश्रय स्थलों की व्यवस्था को सुदृढ़ रखते हुए गौवंश के चारे की व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाए। सीएमओ को निर्देश दिये है कि बरसात के संक्रमण आदि कोई बीमारियों का फैलाव न हो इसके लिए जीवन रक्षक दवाओं के साथ ही सभी स्वास्थ्य संबंधी व्यवस्थाओं को दुरूस्त रखे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

इतरेन्द्र साहू को भारतीय तैलिक साहू राठौर महासभा ने युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर किया मनोनीत


रायबरेली। तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश के संस्थापक राष्ट्रीय अध्यक्ष राम नारायण साहू पूर्व सांसद की प्रेरणा और राष्ट्रीय अध्यक्ष उमेश नंदलाल साहू ने रायबरेली के इतरेन्द्र साहू की सामाजिक सेवाओ को देखते हुये युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है। इतरेन्द्र साहू ने हमारे संवाददाता को बताया कि तैलिक साहू राठौर महासभा उत्तर प्रदेश ने हमको युवा प्रदेश उपाध्यक्ष पद पर मनोनीत किया है । हम महासभा की उम्मीदों पर पूरा खरा उतरने का प्रयास करूंगा। श्री साहू ने बताया कि रायबरेली जनपद के सभी क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर जिला कार्यकारिणी का गठन करके प्रांतीय कार्यालय को बहुत जल्दी भेज दूँगा।संगठन विस्तार में अहम योगदान देकर संस्था को नई ऊंचाई पर पहुचाने का काम करूंगा। साथ ही तन मन धन से अपनी भूमिका का निर्वहन करता रहूंगा। आपको बता दू कि इतरेन्द्र साहू समाज सेवी है । अपनी समाज सेवा के दम पर ही राही चतुर्थ से उनकी पत्नी रेखा साहू ने जिला पंचायत सदस्य पद का चुनाव जीता है ।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

डॉक्टर और स्टाफ नर्स के अमान्निया व्यवहार से बिन मां बाप की बच्ची हुई परेशान

फिरोजाबाद के मेडिकल कॉलेज में नहीं होता दिखाई दे रहा सुधार

फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज के महिला अस्पताल के गाईनिक विभाग के लेबर रूम में कल दिनांक 9 जून 2021 को एक  बिना मां बाप की लड़की और पति द्वारा ठुकराई गरीब  गर्भवती महिला श्रीमती मिनी निवासी महावीर नगर  गली न. 4 फिरोजाबाद इंफेक्शन व अन्य कोई बीमारी के कारण भर्ती थी , गाईनिक विभाग के डॉ कनुप्रिया द्वारा व यहां के स्टाप नर्स द्वारा इस महिला के बहुत ही अमानवीय व्यवहार किया गया है , उचित इलाज ना देने की शिकायत इसकी मुँह बोली माँ श्रीमती सुनीता कश्यप द्वारा cms सर श्रीमान आलोक कुमार जी व cms महिला अस्पताल श्रीमती साधना राठौर जी से करने व पैसे न देने की वजह से ये डॉ कनुप्रिया व यहां की स्टाफ नर्स आगबबूला हो गई उसको इस वजह इस गर्भवती महिला को यहां इलाज नही दिया है और कहा गया है कि ऑक्सीजन गैस है नही है और इंफेक्शन का यहां कोई इलाज नही है या तो प्राइवेट अस्पताल में इलाज करवाओ या यहां से आगरा ले जाओ ।।जबरन छुट्टी कर दी है । जब  इस प्रकरण की जानकारी अमित गुप्ता को हुई कि  गर्भवती महिला के लिए B पॉजिटिव रक्त की आवश्यकता है  जिला अस्पताल ब्लड बैंक फ़िरो. में B पॉजिटिव रक्त ना उपलब्ध होने पर अमित गुप्ता के द्वारा  प्राइवेट ब्लड बैंक से खून उपलब्ध करवा गया ।लेकिन रक्त उपलब्ध कराने के बाद भी । इस महिला के रक्त नहीं चढ़ाया गया ।अमित गुप्ता द्वारा cms आलोक शर्मा व cms महिला श्रीमति साधना राठौर  को अवगत करवाने पर भी उनके आदेश को भी अनसुना कर दिया गया। और महिला की हॉस्पिटल से छुट्टी कर भगा दिया गर्भवती महिला मिनी की मुंह बोली माँ सुनीता कश्यप  अपने घर पर ले आई देखना है कि गरीब व बेसहारा गर्भवती महिला  मिनी का ईलाज न करने व दोषी डॉ व स्टाफ नर्स के। खिलाफ क्या कार्रवाई होती है।
 C Ms महिला साधना राठौड़
मरीज को बुखार होने की वजह से ब्लड नहीं चढ़ाया जा सका और डॉक्टर कनुप्रिया और स्टाफ नर्स के बारे में प्रिंसिपल मैडम को अवगत करा दिया गया है मामले की जानकारी अमित गुप्ता के द्वारा होने पर एम्बुलेंस महिला मरीज के घर भेज कर बुलाया गया और h o d की देखरेख में इलाज चल रहा है नर्स की पहचान होते ही तुरंत कार्रवाई की जाएगी।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज के शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र बहादुर का किया गया विदाई समारोह नम हुई आंखे

महराजगंज, रायबरेली। भारतीय स्टेट बैंक महराजगंज के शाखा प्रबंधक वीरेन्द्र बहादुर का किया गया विदाई समारोह नम हुई आंखे। बताते चलें शाखा प्रबंधक का स्थानांतरण होने के बाद विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमे सभी ने नम आंखो से विदाई दी। वहीं नवागंतुक शाखा प्रबंधक शशांक शुक्ला का स्वागत किया गया। विदाई समारोह में सभी की आंखे नम हो गई सभी लोगों ने कहा वीरेन्द्र बहादुर शाखा प्रबंधक का कार्यकाल याद रहेगा सरल व हंसमुख स्वभाव कभी भी भुलाया नही जा सकता है। माल्यार्पण कर व अंग वस्त्र भेंट कर तथा गिफ्ट देकर दर्जनों लोगों ने विदाई किया। इस दौरान मुख्य प्रबंधक देवेंद्र सचान, शाखा प्रबंधक शशांक शुक्ला, बृजेश सिंह, निखिल सिंह, शाश्वत मिश्रा, लक्ष्मी वर्मा, अनिल पाल, राम नरेश, शिव आधार यादव, राम नारायण सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा। इस मौके पर अतिथिगण राजेश कुमार यादव एडवोकेट, उमेश कुमार प्रधान, राजन प्रजापति (पत्रकार) अध्यक्ष तहसील प्रेस क्लब महराजगंज, इमरानुल हक कुरैशी, अवधेश मिश्रा, नेहा मिश्रा पत्रकार, अभिषेक यादव, राजेश मौर्य एडवोकेट, पिंटू सिंह, ऐनुल हक सहित अन्य दर्जनों लोग मौजूद रहें।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मेडी केयर सेंटर का फीता काटकर जिला पंचायत सदस्य संत राम पासी, व समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी सदस्य इरफान सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया

सलोन, रायबरेली। विकास खण्ड सलोन अंतर्गत ग्राम सभा धरई में इलाहाबाद में  मेडी केयर सेंटर का फीता काटकर सपा नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य संत राम पासी, व समाजवादी पार्टी के जिला कार्यकारिणी के सदस्य इरफान सिद्दीकी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया  इस सेंटर के खुलने से आसपास के तमाम ग्राम सभाओं के मरीजों को अच्छी और सस्ती स्वास्थ्य सेवाएं सुलभ होंगी। सपा नेता संत रामपासी  ने कहा कि आज के दौर में मरीजों को यथाशीघ्र उपचार हेतु अच्छे चिकित्सक मिल जाए तो लोगों की जान बचाई जा सकती है। स्वास्थ्य केंद्र दूर होने पर मरीज उपचार के अभाव में दम तोड़ देता है। इस अवसर पर प्रमुख रूप से डॉ एके यादव, डॉक्टर केजी सिंह, सभासद इसरार हैदर, दयाशंकर, शिव कुमार, अमरनाथ, प्रदीप यादव ,अनूप यादव ,समेत तमाम गणमान्य नागरिक व ग्रामीण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोविड-19 से प्रभावित बच्चों को उ0प्र0 मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से मिलेगी सहायता

रायबरेली। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के निर्देश पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के अध्यक्ष/जनपद न्यायाधीश ने कोरोना के कारण अनाथ हुए बच्चों को मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का लाभ दिलाने के निर्देश दिए है। इसी क्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव सतीश कुमार मगन ने बताया कि कोविड-19 में जो बच्चे अपने माता-पिता को खो चुके हैं, उनके जीवन को संवारने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार की तरफ से मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना का शुभारम्भ किया गया है। सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि इस तत्परता का मूल उद्देश्य परेशान बच्चों को तत्काल मदद पहुँचाना है और उनको गलत हाथों में जाने से बचाना है। इस योजना के तहत अनाथ हुए बच्चों के भरण पोषण, शिक्षा, चिकित्सा आदि की व्यवस्थाओं का पूरा ध्यान शासन द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना से जिन बच्चों को लाभान्वित किया जाना है, उनकी श्रेणी तय कर दी गई है। योजना में 0 से 18 साल के ऐसे बच्चे शामिल किये जाएंगे, जिनके माता-पिता दोनों की मृत्यु कोविड-19 से हो गई है या माता-पिता में से एक की मृत्यु एक मार्च 2020 से पहले हो गई थी और दूसरे की मृत्यु कोविड काल में हो गई अथवा दोनो की मौत एक मार्च 2020 से पहले हो गई थी और वैध संरक्षक की मृत्यु कोविड काल में हो गई। इसके अलावा 0 से 18 साल से ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता में से किसी एक की मृत्यु कोविड काल में हो गई हो और वह प.िरवार का मुख्य कर्ता-धर्ता हो और वर्तमान में जीवित माता-पिता सहित परिवार की आय 2,00,000 रुपये प्रति वर्ष से अधिक न हो। ऐसे लोगों को योजना में शामिल किया गया है।
सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा बताया गया कि योजना की श्रेणी में आने वाले 0 से 10 साल के बच्चों के वैध संरक्षक के बैंक खाते में 4,000 रुपये प्रतिमाह दिए जाएंगे। इसके साथ यह शर्त होगी कि औपचारिक शिक्षा के लिए बच्चे का पंजीयन किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में कराया गया हो, समय से टीकाकरण कराया गया हो और बच्चे के स्वास्थ्य व पोषण का पूरा ध्यान रखा जा रहा हो। इसके अलावा जो बच्चे पूरी तरह अनाथ हो गए हो और बाल कल्याण समिति के आदेश से विभाग के तहत संचालित बाल्य देखभाल संस्थाओं में आवासित कराए गए हो, उनके कक्षा 6 से 12वी तक की शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों व कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में प्रवेश कराया जाएगा। 11 से 18 साल के बच्चों की कक्षा 12वी तक की मुफ्त शिक्षा के लिए अटल आवासीय विद्यालयों तथा कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में भी प्रवेश कराया जा सकेगा। ऐसे वैध संरक्षक को विद्यालयों को 3 माह की अवकाश अवधि के लिए बच्चे की देखभाल के लिए प्रतिमाह 4,000 रुपये की दर से 12,000 रुपये प्रतिवर्ष खाते में दिए जाएगे। यह राशि कक्षा 12 तक या 18 साल की उम्र जो भी पहले पूर्ण होने तक दी जाएगी, यदि बच्चे के संरक्षक इन विद्यालयों में प्रवेश नहीं दिलाना चाहते हो तो बच्चों की देखरेख और पढ़ाई के लिए उनको 18 साल का होने तक यह कक्षा 12 की शिक्षा पूरी होने तक 4,000 रुपये की धनराशि दी जाएगी। बशर्ते बच्चे का किसी मान्यता प्राप्त विद्यालय में प्रवेश दिलाया गया हो। योजना के तहत चिन्हित बालिकाओं के शादी के योग्य होने पर शादी के लिए 1,01,000 रुपये दिये जाएगे। कक्षा 9 या इससे ऊपर की कक्षा में अथवा व्यावसायिक शिक्षा प्राप्त कर रहे 18 साल तक के बच्चों को टेबलेट, लैपटॉप की सुविधा दी जाएगी। ऐसे बच्चों की चल अचल संपत्तियों की सुरक्षा के प्रबंध होगे। जिला बाल संरक्षण इकाई व बाल कल्याण समिति द्वारा चिन्हांकन के 15 के भीतर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। निर्धारित प्रारूप पूर्ण रूप से भरकर ऑनलाइन तरीके से ग्रामीण क्षेत्रों में ग्राम विकास पंचायत अधिकारी, विकासखंड या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय पर जमा करना होगा। शहरी क्षेत्रों में लेखपाल, तहसील या जिला प्रोबेशन अधिकारी कार्यालय में जमा किए जा सकते हैं। माता-पिता की मृत्यु से दो वर्ष के भीतर आवेदन या अनुमोदन की तिथि से लाभ अनुमन्य होगा।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

सूचना विभाग में कार्यरत महिला कर्मी को पुलिस ने बुरी तरह पीटा

पारिवारिक विवाद में शहर कोतवाली पुलिस का थर्ड डिग्री
रायबरेली। जनपद के जिला सूचना विभाग में कार्यरत महिला कर्मी से पुलिस की मारपीट का एक नया मामला सामने आया है। जिसमें परिवारिक विवाद को लेकर शहर कोतवाल अतुल सिंह और महिला थाने के पुलिसकर्मियों पर मारपीट का आरोप लगाते हुए पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की है। जानकारी के अनुसार यह मामला शहर के रतापुर स्थित सैयद नगर बरईपुर मोहल्ले का है। जहां एक विवाहिता की शिकायत पर पुलिस उसे गृह प्रवेश कराने पहुंची थी। पीड़िता आरफा बेगम का आरोप है कि उसके बेटे और बहू के बीच विवाद न्यायालय में विचाराधीन है। उसके बाद भी उनकी बहू मकान पर कब्जा करने के लिए लगातार साजिशें कर रही है। इसी क्रम में बुधवार को देर शाम शहर कोतवाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और उन्होंने बिना किसी आदेश के महिला को जबरदस्ती घर में प्रवेश करा दिया। साथ ही मकान मालकिन महिला की जमकर पिटाई भी की। जिसे लेकर उसे गंभीर चोटें आई हैं और गंभीर अवस्था में पीड़िता को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहां आपातकालीन चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अतुल पांडेय ने बताया कि महिला के साथ काफी मारपीट की गई है जिससे उसे कई जगह चोटें आई हैं। उन्होंने बताया कि महिला का प्राथमिक उपचार करके आर्थो ओपीडी में बुलाया गया है। वहां चिकित्सीय परीक्षण के बाद सही स्थिति मालूम होगी। उधर पुलिस द्वारा महिला कर्मी के साथ अमानवीय कृत्य को लेकर जब क्षेत्राधिकारी नगर महिपाल पाठक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि महिला आयोग की सदस्य के निर्देश पर विवाहिता को उसके घर में प्रवेश दिलाने पुलिस गई थी। पुलिस द्वारा मारपीट की घटना उनके संज्ञान में नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि शिकायत मिलती है तो मामले की जांच कराकर विधिक कार्यवाही की जायेगी।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

10000 रुपये का इनमियाँ चोरी की योजना बनाते हुए अवैध शस्त्र व स्मैक के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्ववाह क्षेत्र अधिकारी महाराजगंज के निकट सर्वेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई के अंतर्गत दिनांक 10 जून 2021 को थाना बछरांवा पुलिस टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना अभियुक्त शोभनाथ उर्फ गुल्ली पुत्र जियालाल निवासी कासो खास थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली व मो0 रियाज पुत्र मो0 नियाज निवासी कासोखास थाना हरचंदपुर जनपद रायबरेली को चोरी की योजना बनाते हुए अवैध शस्त्र वॉइस माइक के साथ थाना क्षेत्र के शारदा नहर पुल वह आज ग्राम महाराणा से पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया है जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा बरामद सेंट्रो कार यूपी 32 ए एस 8021 को धारा 207 मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत सीज किया गया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

30 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार तथा मौके पर एक कुंतल लहन किया गया नष्ट

रायबरेली। पुलिस अधीक्षक के निर्देश में तथा अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल नेतृत्व व क्षेत्राधिकारी डलमऊ के निकट पर्यवेक्षण में अवैध मादक द्रव्यों के निर्माण व बिक्री एवं से संबंधित अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध कृत कार्यवाही के अंतर्गत 9 जून 2021 को थाना गदागंज पुलिस तथा आबकारी पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त कलावती पत्नी हरिलाल निवासिनी पंपापुर कुरौली बुधकर थाना गदागंज जनपद रायबरेली रामवती पत्नी स्व0 राजेश निवासी ग्राम पोस्ट कुरौली बुधकर थाना गदागंज रायबरेली को पुलिस टीम द्वारा नियमानुसार गिरफ्तार किया गया जिसके कब्जे से 30 लीटर अवैध कच्ची शराब बरामद कर थाना स्थानीय पर संबंधित धाराओं में व आबकारी अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रहे हैं।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र