Translate

Friday, June 11, 2021

पुलिस अधीक्षक द्वारा सुरक्षा व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त रखने के लिए पैदल गस्त कर चलाया चेकिंग अभियान

रायबरेली। देर रात्रि पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार द्वारा पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत व शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु रायबरेली से थाना बछरावां तक जाने वाले सड़क मार्ग के होटल ढाबों की चेकिंग की गई तथा थाना बछरावां परिसर में बने महिला हेल्प डेस्क का निरीक्षण कर नियुक्ति महिला आरक्षण को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कार्यालय के अभिलेखों के रखरखाव व आगंतुक रजिस्टर कोविड-19 हेल्पडेस्क माल खाना रजिस्टर व माल के रखरखाव का निरीक्षण किया गया तथा रात्रि गश्त पिकेट में लगे ईयूटीरत पुलिस कर्मियोंसंबंधित थाना थाने से ड्यूटी चार्ट लेकर बिंदु आर चेकिंग किया गया इसी क्रम में थाने में पवन मोबाइल पीआरबी यूपी 112 की भी चेकिंग करते हुए तो आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

बरगादाही अमावस्या में सुहागिन महिलाओं ने सलोन में भी की वट वृक्ष की पूजा

सलोन, रायबरेली । ज्येष्ट मास में सुहागिन महिलाओं ने अपने पति कि लम्बी आयु सुख समृद्धि कि कामना के लिए वट वृक्ष कि पूजा करने  में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया सुबह से ही गांव के बाहर काफी संख्या में महिलाएं वट वृक्ष की पूजा कर परिक्रमा करती दिखी पौराणिकरचलित मान्यताओं के अनुसार वट सावित्री व्रत बहुत महत्वपूर्ण व्रत में से एक है इस दिन सभी सुहागिन स्त्रियां पौराणिक मान्यता के अनुसार कहा जाता है कि इस दिन सावित्री यमराज से अपने पति सत्यवान के प्राण वापस लेकर आई थी तभी से इस व्रत को विशेष मान्यता मिली और इसीलिए इस व्रत को बेहद खास माना जाता है और सभी सुहागिन महिलाएं अपनी पति की दीर्घायु के लिए सावित्री जैसा अखंड सौभाग्य प्राप्त करने के लिए इस व्रत को पूरी श्रद्धा और आस्था से करती हैं इस तिथि को बरगद आही अमावस्या के नाम से जाना जाता है सभी महिलाएं कामना करते हुए विधि विधान से सुहागिन महिलाएं बरगद वृक्ष की परिक्रमा करके विधि विधान से पूजा करती हैं और अपने पति के दीर्घायु की कामना करते हुए अखंड सौभाग्य प्राप्त करने के लिए व्रत रखती है।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कोरोना महामारी को रोकने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी व प्रदेश कमेटी की ओर से आइसोलेशन किट वितरण किए

बंडा, शाहजहाँपुर। कोरोना महामारी को रोकने के लिए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गाँधी व प्रदेश कमेटी की ओर से सेवा सत्याग्रह कार्यकम के तहत आईशोलेशन उपचार किट का वितरण किया जा रहा है। बुधवार को किसान कांग्रेस के जिलाअध्यक्ष सरदार गुरजीत सिंह ने गांव नटिउरा व मकसूदापुर में मेडिकल किट बांटी और लोगों को कोरोना महामारी से बचाव के बारे में जागरूक किया । इधर अलीगढ़ में जहरीली शराब का सेवन करने से हुई करीब 100 लोगों की मौत का जिम्मेदार सरकार को ठहराते हुए कांग्रेस के जिलाध्यक्ष सहित ब्लॉक अध्यक्ष विकास शर्मा, संजीव त्रिवेदी, रामसनेही, रामप्रकाश सिंह, दिलीप मिश्रा, धर्मवीर सिंह, मोइनुद्दीन, विनीत कुमार, अजय कुमार आदि लोगों ने प्रदेश कमेटी के अध्यक्ष के आवाहन पर गांव खखरा बुजुर्ग में धरना प्रदर्शन करते हुए पीड़ित परिवारों के लिए न्याय मांगा ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Thursday, June 10, 2021

अज्ञात वाहन की टक्कर से बाइक सवार युवक बुरी तरह से घायल, 108 एंबुलेंस ने सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया

बंडा,शाहजहाँपुर। बंडा बिलसंडा मार्ग पर दुर्घटना में एक बाइक सवार युवक की बाइक में किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों ने घटना की सूचना 108 एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एंबुलेंस ने बंडा के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां हालत गंभीर होने पर डॉक्टर ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बंडा के गांव बिराहिमपुर झंझरिया निवासी रामभजन का 25 वर्षीय पुत्र रोहित किसी काम से बिलसंडा की तरफ जा रहा था । तभी बंडा बिलसंडा मार्ग पर गांव पिपरिया हरिश्चंद्र के पास किसी अज्ञात वाहन ने उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । राहगीरों ने जिसकी सूचना 108 एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस में उसे बंडा सीएचसी पर भर्ती कराया, जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर किया गया है ।

रिपोर्ट : राजीव कुमार कुशवाहा
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

लऊसर पैच बनने के कारण एवं सुधार

कानपुर। किसान भाइयों जैसा कि आप जानते हैं कि ऊसर एक समस्या ग्रस्त भूमि है  जिसमें उत्पादन के सभी घटकों का सही प्रबंधन करके अच्छा उत्पादन किया जा सकता है। *पैच बनने के कारण* :- १. जलभराव एवं जल निकास की समुचित व्यवस्था ना होना। २. वर्षा कम तापमान अधिक होना। ३.ऊसर खेत की मेड़बंदी एवं समतलीकरण ठीक ढंग से ना होना। ४. समतल करते समय बड़े-बड़े पैचो को छोटे-छोटे टुकड़ों में  विभक्त करना।५. दो टुकड़ों के बीच में मेड़बंदी करते समय नमक की बहने के लिए खेत नाली का निर्माण ना करना। ६. लवण युक्त जल से सिंचाई करना तथा नहरी क्षेत्रों जल रिसाव होना। ७. भूमि को पर्ती छोड़े रहना।८. भूमि में आवश्यकता से अधिक रसायनों का प्रयोग करना। ९. जिप्सम एवं लीचिंग प्रक्रिया ठीक ढंग से ना करना। १०. उसर भूमि में जैविक खाद कंपोस्ट खाद तथा साड़ी गोबर की खाद ,ढैचा की हरी खाद का प्रयोग ना करना। *पैच ट्रीटमेंट कैसे करें?*:- १. यदि खेत में उसरीले पैच को धान की खड़ी फसल में जिप्सम से उपचारित नहीं किया गया है तो धान की कटाई के बाद ऐसे  ऊसरिले पैच को चिन्हित कर खेत की जुताई के पूर्व 4 किलोग्राम जिप्सम प्रति वर्ग मीटर की दर से उपचारित कर लें। २. पैच को जिप्सम से उपचारित करने के बाद बिना जोते खेत में हल्का पलेवा कर दें। ३. पलेवा करने के दूसरे या तीसरे दिन खेत से फालतू पानी निकाल दें। पलेवा करते समय खेत के समतलीकरण का भी पता लग जाएगा। ऊंचे स्थान से मिट्टी काटकर निचले स्थान पर डाल दें।४. पानी निकालने के बाद धान के  ठूठे को गलने और सड़ने के लिए ठूठो के ऊपर 40 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर की दर से यूरिया बिखेर दें। ५.ओट आने पर तवेदार हल या डिस्क हैरो से खेत की जुताई कर दें ताकि ठूठ कट पिट कर मिट्टी में मिल जाए।६. पैच के नमक को खुरच कर फेंक दें तथा मेड़बंदी करके धान का पुआल, जलकुंभी, ढैचा की हरी खाद ,धान की भूसी को डालकर पानी भर दे। *डॉ अरविंद कुमार, वैज्ञानिक एवं डॉ अशोक कुमार ,अध्यक्ष केवीके दिलीप नगर कानपुर देहात।मौके पर मंजूर रहे।

रिपोर्ट : मधुकर राव मोघे
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

कंटेनर और बस की टक्कर में 4 की मृत्यु , 10 घायल

आगरा। थाना एत्मादपुर गुरुवार की सुबह को कानपुर से आगरा आ रही रोडवेज बस छलेसर फ्लाइओवर पर खड़े कैंटर से टकराकर डिवाइडर पर चढ़ गई। हादसे में चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि 10 यात्री घायल हो गए। सभी को एसएन इमरजेंसी में भर्ती कराया गया है।हादसा गुरुवार तड़के चार बजे हुआ। नेशनल हाईवे 19 के छलेसर फ्लाइओवर पर तरबूज से भरा कैंटर रात को खराब हो गया था। कैंटर चालक ने उसे डिवाइडर की साइड में ही खड़ा कर दिया था।तड़के कानपुर से आगरा आ रही फोर्ट डिपो की रोडवेज बस के चालक को कैंटर दूर से दिखाई नहीं दिया। पास आने पर कैंटर दिखाई दिया तो उसने बचाने की कोशिश की। तब तक चालक की साइड से रोडवेज बस कैंटर से टकरा गई। इसके बाद बस डिवाइडर पर चढ़कर रुक गई। बस में सवार अधिकतर यात्री सो रहे थे। टक्कर के बाद चीख पुकार मच गई। बस में सकुशल बचे यात्री किसी तरह बाहर आ गए। हादसे की जानकारी होने पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। बस में फंसे घायलों को बाहर निकाला गया। इनमें से चार की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। 10 घायलों को पुलिस ने एंबुलेंस से एसएन इमरजेंसी भेज दिया। घायलों में से कुछ की हालत गंभीर बनी हुई है। पुलिस मृत यात्रियों की शिनाख्त के प्रयास कर रही है। और घायलों के बारे में भी जानकारी कर रही है। मृतकों में दो महिलाएं और दो पुरुष शामिल हैं।

रिपोर्ट : सोनू सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

महिला आयोग की सदस्य ने जिला व महिला अस्पताल, जिला कारागार, वृद्धाश्रम का किया निरीक्षण

राज्य महिला आयोग की सदस्य ने महिला उत्पीड़न की सुनवाई को जन-जन तक पहुचाने के लिए दिये निर्देश: अंजू प्रजापति
रायबरेली। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने पी0डब्ल्यू0डी0 गेस्ट हाउस में महिलाओं से महिलाओं की चिकित्सीय स्थिति की जमीनी हकीकत जाने, महिलाओं को शासन द्वारा प्रदत्त सुविधाओं की स्थिति का अवलोकन एवं कोविड काल में गर्भवती महिलाओं तथा अन्य गम्भीर रोगों से पीड़ित महिलाओं को उपलब्ध कराये जा रहे उपचार व्यवस्था का अनुश्रवण करने तथा कोवडि-19 से बचाव हेतु टीकाकरण (महिला) की वस्तुस्थिति की जानकारी हेतु तथा महिला उत्पीड़न व उनकी समस्याओं से जुड़े कई मुद्दो के बारे में जिले के अधिकारियों से समीक्षा की। महिला जन सुनवाई करते हुए फरियादियों को कोविड-19 संक्रमण से बचाव व उपचार एवं टीकाकरण वैक्सीनेशन आदि पर विशेष जोर दिया। महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने फरियादी महिलाओं की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सूना तथा निर्देश दिये कि आई हुए शिकातयों को तत्काल नियमानुसार निराकरण करे। महिला आयोग की सदस्य ने कहा कि महिला उत्पीड़न रोकने के लिए अधिकारियों को पीड़ित महिलाओं की समस्याओं का निराकरण कराया सुनिश्चित करें और कोई भी महिला उत्पीड़न की शिकार हो तो तत्काल उनके महिला आयोग को शिकायती प्रार्थना पत्र और एक आईडी के साथ भेज दे जिससे उसकी शिकायत महिला आयोग में दर्ज करके निराकरण किया जा सके। उन्होंने बाल संरक्षण अधिकारी को को निर्देश दिये कि बाल कल्याण से जुड़ी योजनाओं को आमजन को पहुचाएं। सदस्य ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बेला-भेला व हरचंदपुर, जिला कारागार, वृद्धाश्रम आदि का निरीक्षण किया। उन्होंने महिलाओं की समस्याओं की जमीनी हकीकत को परखा तथा सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिये कि जिला प्रोबेशन अधिकारी कमलाकान्त सहित बाल संरक्षण अधिकारी वीरेन्द्र पाल, पूजा शुक्ला, महिला थाना अध्यक्ष उमा अग्रवाल आदि को उचित दिशा निर्देश दिये। महिला आयोग की सदस्य अंजू प्रजापति ने पुराना/नवीन महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान महिला सीएमएस सहित अन्य स्टाफ को निर्देश दिये कि जो महिलाएं गर्भवती है उनका विशेष ध्यान दिया जाए तथा उनके उपचार में किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाए।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

शहर में आए दिन हो रही चोरी,लूट की घटनाएं, प्रशासन मौन

टूंडला,फिरोजाबाद। शहर में दिन पर दिन चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं।आए दिन लूटपाट की घटनाओं को अंजाम दे रहे है। स्टेशन रोड पर आए दिन फोन छीने जा रहे हैं।ऐसा ही एक मामला आज सामने आया जहाँ बाइक सवार युवकों ने  साइकिल सवार युवक का फोन छीना।साइकिल सवार युवक टूंडला न्यू कॉलोनी का रहने वाला है। वही पीड़ित विष्णु विकलांग है साथ ही वह गरीब भी है। वह अपना पालन पोषण करने के लिए मजदूरी करके अपना पालन पोषण करता है। विष्णु अपने मोबाईल से बात कर रहा था तभी पीछे से आये दो बाईक सवार युवकों ने मोबाईल छीन कर घटना को अंजाम दिया। बताये चले कि बाइक सवारों युवकों का हौसला इस कदर बुलंद रहे कि चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों के बावजूद भी  चौराहे से चंद कदम की दूरी पर श्मशान घाट वाला मोड़ से  कुछ दूरी पर छीन ले गए फोन ना ही पकड़े जाने का खौफ ना ही पुलिस का डर रहा। घटना की जानकारी पीड़ित ने चौराहे पर तैनात पुलिस कर्मियों को दी। वही चौराहे पर तैनात पुलिसकर्मियों ने पीड़ित को थाने जाकर तहीर लिखने को कहा आख़िरकार क्या चोरों के अंदर से टूंडला पुलिस का खौफ खत्म होता जा रहा है।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

ग्राम सभा लोहड़ा मनरेगा का कार्य चल रहा था बिना मास्क के मजदूर कर रहे थे कार्य पूर्व प्रधान प्रत्याशी इबरार अली के द्वारा वितरण कराए गए मास्क

रायबरेली। ब्लॉक स्ताव ग्राम सभा लोहड़ा पूरे लाल बहादुर का पुरवा में तालाब की खुदाई का कार्य चल रहा है जिसमें 40 से 45 लोग कार्य कर रहे थे जहां इक तरफ सरकार पूरी तरह से मेहनत कर रही है कि कोरों ना महामारी बीमारी से छुटकारा मिल सके वहीं ग्राम सभा लोहड़ा के प्रधान बिना मास्क के लगवा दिया कार्य पूरे लाल बहादुर पुरवा के नवयुवक शाथी नीरज गौतम ने सबको मास्क वितरण कराने का फैसला लिया और पूर्व प्रधान प्रत्याशी इबरार अली को फोन किया की भैया जी हमारे गांव में मनरेगा का कार्य चल रहा है जो बिना मास्क के लोग कार्य कर रहे हैं कुछ मास्क उबलब्ध करा दो  इबरार पूर्व प्रधान प्रत्याशी दैनिक पब्लिक पावर 24 न्यूज के पत्रकार ने नीरज गौतम को मास्क उपलब्ध कराएं और कहा कि सभी लोगों को मास्क वितरण करें कोरौना को हराना जरूरी है तो मास्क पहनना जरूरी है बिना मास्क के भीड़ भाड़ में ना जाए जिसमें नीरज गौतम ने और पंचायत मित्र पति पन्नालाल गौतम मेवा लाल आदि  सभी लोगों काफी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।

रिपोर्ट : जावेद आरिफ 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, June 9, 2021

अवैध गांजे के साथ अभियुक्ता गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक के  नेतृत्व व अपर पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी नगर के  पर्यवेक्षण में मादक पदार्थों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन में थाना गंगाघाट पुलिस द्वारा 09 जून 2021 को रेलवे क्रासिंग के आगे सब्जी मण्डी ढाल के पास से एक अभियुक्ता काजल पुत्री रामसजीवन पत्नी शानू निवासी द्वारिका मोहनी गेट के सामनें निकट रेलवे क्रासिंग शुक्लागंज थाना गंगाघाट को मय 01 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मु0अ0सं0 216/2021 धारा  8/20 एनडीपीएस एक्ट थाना गंगाघाट जनपद उन्नाव बनाम काजल उपरोक्त पंजीकृत किया गया । अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । जिसमे काजल पुत्री रामसजीवन पत्नी शानू निवासी द्वारिका मोहनी गेट के सामनें निकट रेलवे क्रासिंग शुक्लागंज थाना गंगाघाट (बरामदगी 01 किलो 250 ग्राम गांजा के साथ उ0नि0 श्री विष्णू दत्त, का0 कृष्ण कान्त ,का0 शेर सिंह , म0का0 दीपिका गुप्ता ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र