Translate

Thursday, May 27, 2021

लॉकडाउन होने के बावजूद भी थाने के नजदीक अत्यधिक मात्रा में भीड़ एकत्र


कानपुर। नगर में कुछ दिन पहले कमिश्नरी लागू की गई थी जिससे कानपुर नगर को अच्छी पुलिस व्यवस्था मिले पर कानपुर प्रशासन अपनी सेवा देने में फेल नजर आ रहा है और क्षेत्राधिकारी अपना चार्ज सही तरीके से नहीं संभाल पा रहे हैं और थाना अध्यक्ष उसका फायदा उठा रहे हैं ऐसा ही एक मामला रामा देवी चौराहे के पास थाने को देखने को मिला जहां सुबह हद से भी ज्यादा भीड़ एकत्र रही। वही सबसे बड़ी बात तो यह रही के बगल में ही टेंपो का अंबार लगा हुआ मिला इससे यह पता चलता है थाना प्रभारी अपना कार्य सही तरीके से नहीं कर पा रहे हैं लॉक डाउन लगा होने के कारण भी इतनी भीड़ क्यों ? पुलिस प्रशासन कार्रवाई नहीं कर रहा है क्या कोरोना को दोबारा से दावत देना चाहता है ?

रिपोर्ट : विकास कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण

मोहम्मदी,लखीमपुर खीरी। खनन माफियाओं के बढ़ते प्रभाव और हौसले को देखते हुए जहां एक और खनन अधिकारी का खनन माफियाओं को पूर्ण रूप से संरक्षण प्राप्त है वही नदी किनारे उपजाऊ भूमि के मालिकों की जमीनों को खोदने का काम भी लगातार प्रकाश में आ रहा है ,जिस कारण गोमती नदी के किनारे जमीनों के मालिकों वो भी अपनी जमीन बचाने के लिए एडी चोटी का जोर लगाना पड़ रहा है ,प्राप्त जानकारी के अनुसार मोहम्मदी सराय के समीप ईटा रोड़ा जहां से गोमती नदी निकलती है उसके आस-पड़ोस सैकड़ों एकड़ जमीन खेती करने योग्य है और लगातार वहां से खनन माफियाओं के माध्यम से बालू निकालने का काम किया जाता रहा है ऐसा है एक जीता जागता उदाहरण आज देखने को मिला जब भारतीय जनता पार्टी के मोहम्मदी विधानसभा के पूर्व संयोजक अतुल कुमार रस्तोगी की जमीन से लगातार 1 माह से उनकी उपजाऊ भूमि से बालू निकालने का काम लगातार जारी है अतुल रसतोगी ने बताया कि लगभग 15 दिन से लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम किया रहा है मना करने के उपरांत भी ऐ खनन माफिया मानने को तैयार नही है, उन्होंने बताया कि 40 एकड़ जमीन एटा रोड़ा में खरीदी है वहां से बालू निकालने का काम लगातार किया जा रहा है मैं मौके पर जाकर कई बार मना भी किया परंतु जब उस पॉइंट पर बालू निकालने का ठेका नहीं है तब किस आधार पर पोकलेड और अन्य माध्यमों के माध्यम से बालू निकाली जा रही है आज मैंने प्रभारी निरीक्षक मोहम्मदी से इसकी शिकायत की है ,उन्होंने बताया कि लगातार मेरे खेत से बालू निकालने का काम जारी है जिस कारण मेरी उपजाऊ भूमि पर विपरीत असर पड़ रहा है कुल मिलाकर खनन माफियाओं के हौसले और हिम्मत को दाद देनी पड़ेगी परंतु यह भी सच है कि खनन अधिकारी के आंखों पर पट्टी बंधी है या हरे हरे नोटों की कोई मजबूरी जिस कारण अवैध खनन लगातार जारी है,देखना है शिकायत के बाद उस जगह से खनन बद होता है या जारी रहता है।

रिपोर्ट : दिनेश सिंह सोमवंशी
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

मिशन 296 वी देवी अहिल्या बाई होलकर जयंती समारोह नगला उदना जलेसर एटा में हुआ संपन्न

एटा। राष्ट्र निर्माण संघ के तत्वाधान में 296 वी माता अहिल्याबाई होलकर राष्ट्रीय जयंती उत्सव समारोह जलेसर एटा के ग्राम नगला उदना में मनाया गया। आरएसएस खंड कार्यवाह विनोद कुमार जी जलेसर , जीतू बघेल एक्टर और योगेश बघेल जलेसर , सोनू धनगर नोआबाद ,सोनू धनगर नगला उदना, नत्थू सिंह बघेल , प्रेम सिंह बघेल नगला उदना,सुनील बघेल व अन्य माता अहिल्याबाई होलकर की जयंती मनाते हुए और सभी देशवासियों से अपील है कि 31 मई को अपने अपने घर शाम को 21 दीपक अवश्य जलाएं। धनगर समाज के संगठन पर अधिक से अधिक बल दिया गया जब तक आपका संगठन मजबूत नहीं होगा तब तक आप राजनीति में या किसी भी स्तर पर पहुंचने में सक्षम नहीं हो पाएंगे बार-बार आपसे संगठन के लिए निवेदन के साथ राष्ट्र निर्माण संघ को मजबूत करने पर बल प्रदान किया गया और उस संगठन के द्वारा गरीब और बेसहारा कन्याओं के लिए मदद करने का भी आश्वासन दिया गया निकट भविष्य में ऐसी बहुत सारी क्रियाएं संगठन के द्वारा संचालित की जाती रहेंगी और आने वाले समय में बेसहारा गरीब शोषित मजदूर व्यक्तियों का सर्वांगीण विकास के लिए संगठन कार्य कर्ता रहेगा।

रिपोर्ट : बी एस बघेल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

आरएनए एकट्रैटर आने के उपरांत लैब टेक्सटिंग की पेंडेंसी शून्य रहती : संगीता अनेजा


फिरोजाबाद। मेडिकल कॉलेज की प्राचार्य डॉ संगीता अनेजा ने बताया है कि स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय फिरोजाबाद में बी एस एल-2 लैब का लोकार्पण मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा 11 सितंबर 2020 को संपन्न हुआ है 211000 से अधिक आर टी पी सी आर जांच की जा चुकी हैं। वर्तमान में न केवल फिरोजाबाद बल्कि आसपास के जनपदों कासगंज व मथुरा के भी रोगियों के टेस्ट किए जा रहे हैं।माइक्रोबायोलॉजी विभाग में तीन वरिष्ठ चिकित्सा शिक्षक दो माइक्रोबायोलॉजिस्ट तीन साइंटिस्ट 14 टेक्नीशियन एवं तीन डाटा एंट्री ऑपरेटर तैनात हैं, जो लगातार इस कार्य को को संपन्न कर रहे हैं। आर टी पी सी आर के अतिरिक्त रैपिड एंटीजन व टू नॉट टेस्ट की भी सुविधाएं निरंतर दी जा रही है। मेडिकल कॉलेज प्रधानाचार्य डॉ संगीता अनेजा के सुपर विजन में बीएसएल 2 लैब में आरएनए एक्ट्रेटर व 02 अतिरिक्त आर टी पी सी आर मशीनें शासन द्वारा प्राप्त कराई गई है एवं तददिनांक 25 मई 2021 को किसी भी रोगी की रिपोर्ट पेंडिंग नहीं है। आर एन ए एकट्रैटर आने के उपरांत लैब टेक्सटिंग की पेंडेंसी शून्य रहती है। डॉक्टर संगीता अनेजा ने बताया कि सभी अधिकारी व कर्मचारीगण नियमित रूप से कोविड महामारी से लड़ने हेतु तत्पर है जिससे आम जनमानस को इस महामारी से निजात मिल सके।

रिपोर्ट : सौरभ अग्रवाल
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

गेहूॅ खरीद में अवैध वसूली पाये जाने पर एफआईआर दर्ज हो- डीएम

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर व थाना का निरीक्षण किया।जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान दोस्तीनगर की राशन की दुकान का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान दुकान बन्द मिली। ऐसे महत्वपूर्ण समय में दुकान बन्द रखना अत्यन्त आपत्तिजनक है। उपजिलाधिकारी सदर को निर्देशित किया कि दुकान तत्काल निलम्बित कर अवगत करायें। उपस्थित ग्रामीण रामऔतार से राशन वितरण के सम्बंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा राशन वितरण समय से भंलीभांतिपूर्वक न करने की बात संज्ञान में लयी गयी। शासन द्वारा समस्त कार्ड धारकों को तीन माह तक निःशुल्क खाद्यान्न वितरित किये जाने के निर्देश दिये गये है। जिलाधिकारी ने उचित दर विक्रेता दुकान थाना का निरीक्षण किया। खाद्यान्न वितरित होना पाया गया। उपस्थित ग्रामीणों से बट रहे खाद्यान्न के संबंध में जानकारी करने पर कोटेदार द्वारा निःशुल्क वितरित किये जाने की जानकारी दी गयी। प्रति यूनिट दिये जाने वाले खाद्यान्न के सम्बंध में जानकारी करने पर 05 कि0ग्रा0 राशन (03 कि0ग्रा0 गेहूॅ व 02 कि0ग्रा0 चावल) दिये जाने की बात संज्ञान में लाई गयी। ई-पास मशीन की क्रियाशीलता को देखा गया। जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि गेहूॅ खरीद केन्द्र जहां पर बन्द पडे है उन्हें तत्काल चालू किया जाये। गेहूॅ खरीद पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाये, किसी तरह की हिलावहाली इसमें बर्दाशत नही की जायेंगी। उन्होंने कहा कि जहां-कहीं भी शिकायत अवैध वसूली पायी जाती है तो उनके खिलाफ तत्काल सम्बन्धित अधिकारी एफ0आई0आर0 दर्ज कराये।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में हुआ टीम-09 की बैठक का आयोजन

उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट स्थित कार्यालय कक्ष में टीम 09 की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में वर्तमान में कोविड-19 महामारी के प्रभावी नियंत्रण, चिकित्सालयों में आई0सी0यू0 व ऑक्सीजनयुक्त बेड्स की व्यवस्था, एंबुलेंस सेवाओं की सुचारू व्यवस्था, ऑक्सीजन की निर्बाध आपूर्ति, जीवन रक्षक दवाओं की उपलब्धता, चिकित्सा व्यवस्था, औद्योगिक इकाईयों में काम कर रहे मजदूरों की समस्याओं के समाधान तथा जनसामान्य से लगातार संवाद आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका को जनपद के सभी नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में स्वच्छता एवं सैनिटाइजेशन की व्यवस्था सुनिश्चित कराने एवं उसकी नियमित रूप से समीक्षा करने हेतु निर्देशित किया गया। अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं रा0) राकेश सिंह से जिलाधिकारी ने नगरीय एवं ग्रामीण क्षेत्रों में निगरानी समितियों को सक्रियता के बारे में जानकारी लेते हुये कहा कि निगरानी समितियों की नियमित समीक्षा करें।
जिलाधिकारी ने नगर मजिस्ट्रेट चंदन कुमार पटेल से जनपद में ऑक्सीजन की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देशित किया कि सम्बन्धितों से समन्वय स्थापित कर आक्सीजन की व्यवस्था सुनिश्चित करते रहें। इस बात का विशेष ध्यान दें कि जनपद में आक्सीजन की कमी न होने पाये। जिलाधिकारी ने डिप्टी कलेक्टर/प्रभारी कन्ट्रोल रूम, अंकित शुक्ला से इंटीग्रेटेड कमांड एवं कंट्रोल रूम की व्यवस्था के बारे में जानकारी प्राप्त करते हुये निर्देश दिये कि कंट्रोल रूम में आने वाली प्रत्येक व्यक्ति की समस्या/ अनुरोध को सही अधिकारी व विभाग तक अवश्य पहुंचाया जाए। साथ ही आवश्यक दवाओं की समुचित आपूर्ति सुनिश्चित करायी जाये। बैठक में मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 वी0वी0 भट्ट से जिलाधिकारी ने कोविड वार्ड, नाॅन कोविड वार्ड, पोस्ट कोविड वार्ड की जानकारी प्राप्त करते हुये अस्पताल में मरीजों हेतु समस्त आवश्यक सुविधायें उपलब्ध कराने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी सरनीत कौर ब्रोका, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) राकेश सिंह, नगर मजिस्ट्रेट श्री चंदन पटेल, डिप्टी कलेक्टर अंकित शुक्ला, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक सहित संबंधित विभागों के अधिकारीगण मौजूद रहे।

रिपोर्ट : अमित सिंह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

जिलाधिकारी स्थली जानकारी प्राप्त करने पहुंचे मगरवारा ग्राम पंचायत

निगरानी समितियों से स्थलीय जानकारी प्राप्त कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश
उन्नाव। जिलाधिकारी रवीन्द्र कुमार ने विकास खंड सिकन्दर पुर करण मगरवारा ग्राम पंचायत में निगरानी समिति से वार्ता करते हुए कहा कि कोरोनावायरस के मरीजों की पहचान कर  उन्हें दवा किट तत्काल उपलब्ध कराई जाए साथ ही जो लोग होमकोरोन्टाइन में रहने लायक हैं उन्हें तत्काल होमकोरोन्टाइन कराया जाए, और गंभीर लोगो को अस्पताल में भर्ती कराने की पूरी व्यवस्था की जाए। उन्होंने निगरानी समितियों को निर्देश देते हुए कहा कि यह मानवता का कार्य है इसमें किसी तरह की हीला हवाली नहीं की जानी चाहिए साथ ही जो ग्रामीण कोरोना की जांच कराने से बचते हैं उन्हें इसके फायदे बताए जाए ताकि कोई भी व्यक्ति दवा से  वंचित ना रहे और किसी तरह की उनके घर में आकस्मिक दुर्घटना  घटे । उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वैक्सीन के फायदे भी गांव वालों को निगरानी समितियां दें।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

20 लीटर अवैध कच्ची शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव। पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में शराब निष्कर्षण/ बिक्री/परिवहन रोकने हेतु निरन्तर अभियान चलाया जा रहा है । इसी क्रम में थाना मौरावां पुलिस व आबकारी टीम के संयुक्त अभियान के दौरान थाना मौरावां क्षेत्र के ग्राम बरेथा तिराहा से 01 अभियुक्ता को अवैध कच्ची शराब बिक्री/परिवहन करते समय गिरफ्तार किया गया । बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर नियमानुसार मु0अ0सं0 229/2021 धारा 60 आबकारी अधिनियम बनाम गुड्डू पुत्र पुतानी नि0 बरेथा थाना मौरावां उन्नाव पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही की गई । गिरफ्तार अभियुक्त व उनके कब्जे से बरामद शराब का विवरण निम्न है । गुड्डू पुत्र पुतानी नि0 बरेथा थाना मौरावां उन्नाव के कब्जे से 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की जिसमें गिरफ्तार शुदा अभियुक्त उपरोक्त के कब्जे से कुल 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई जिसको उ0नि0 श्री बजरंगी यादव , हेड का0 राम प्रकाश दीक्षित , का0 प्रवीण कुमार ने गिरफ्तार किया।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार 
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

असलहा दिखा धमकाने वाला अभियुक्त गिरफ्तार

उन्नाव। 26 मई को वादी महेन्द्र कुमार पुत्र राम सजीवन नि0 ग्राम पूराचाँद थाना औरास जनपद उन्नाव तहरीरी सूचना अंकित करायी थी कि प्रमोद सिंह नि0 उपरोक्त अपने साथी राम मिलन के कहने पर गन्दी गन्दी गालियां दी तथा बन्दूक लेकर जान से मारने की धमकी दी । सूचना पर थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0 119/2021 धारा 108/352/504/506 भादवि पंजीकृत किया गया । 26 मई को प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार मय हमराह फोर्स द्वारा सम्बन्धित वांछित अभियुक्त प्रमोद सिंह पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम पूराचाँद थाना औरास जनपद उन्नाव को गिरफ्तार कर कब्जे से 01 अदद अद्धी बन्दूक 12 बोर मय 02 अदद कारतूस 12 बोर बरामद किये गये । असलहा बरामदगी के सम्बन्ध में थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 136/2021 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया जिसमे 
प्रमोद सिंह पुत्र सुखवीर सिंह नि0 ग्राम पूराचाँद को प्रभारी निरीक्षक हरप्रसाद अहिरवार , का0 मुनीष कुमार , का0 प्रशान्त , म0का0 प्रीती चौहान ने गिरफ्तार कर जेल भेजा।

रिपोर्ट : कुंदन कुमार
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र

Wednesday, May 26, 2021

वातावरण को शुद्ध करने के लिए विश्व हिन्दू पारिषद की ओर से हुआ शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन

शंखनाद की आवाज से गूंज उठा वातावरण

शाहजहांपुर। नगर में कोरोना महामारी के चलते वातावरण को शुद्ध करने के लिए विश्व हिन्दू परिषद की ओर से घंटाघर चौराहे पर एक शंखनाद कार्यक्रम का आयोजन किया इसके अंतर्गत कोरोना महामारी के चलते लोगों को फेफड़ों में सांस लेने की समस्या हो रही है साथ ही आक्सीजन लेवल गिरता जा रहा है इसके उपलक्ष में सटीक जानकारियां दी गई साथ ही वातावरण को शुद्ध करने का प्रयास भी किया गया इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अंशु राजानी ने बताया कि हमें नियमित रूप से शंख बजाकर वातावरण को शुद्ध करना चाहिए जिससे हमें अनेकों रोगों से मुक्ति मिलती है उन्होंने बताया की नियमित रूप से शंख बजाने से हमारे फेफड़े भी मजबूर होते हैं जिससे ऑक्सिजन की कमी नहीं होती साथ ही हमारी सांस लेने की क्षमता भी बढ़ जाती है जिससे हमें सांस की कोई भी बीमारी नहीं हो सकती और स्वास्थ्य को मजबूत करने के लिए जो भी व्यक्ति प्रतिदिन शंख बजा कर ये प्रक्रिया पूरी करना चाहे वह नियमित रूप से अपने घर पर शंखनाद अवश्य करें मीनाक्षी समाजवादी ने बताया की शंख हमारे सनातन धर्म की पहचान ही नहीं युवा पीढ़ी के लिए अद्भुत ज्ञान भी है शंख के बारे में जितनी जानकारी मिले वो कम ही है युवा पीढ़ी को भी सनातन धर्म की जानकारी होनी चाहिए और हिन्दू रीति-रिवाजो का सटीक ज्ञान भी होना चाहिए। इस अवसर पर वीरेंद्र कुमार अनिल कुमार धर्मेंद्र वर्मा जितेंद्र कुमार कमलेश वाजपेई संतोष विश्वकर्मा चंदन वर्मा सोनू आशीष मंजुला बाथम मीनाक्षी अग्निवेश गुप्ता अंशु राजानी सुरेंद्र वर्मा पवन कुमार इत्यादि लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट : सुहेल शाह
अक्रॉस टाइम्स हिंदी समाचार पत्र